मंगलवार, 31 जनवरी 2012

भंवरी मामला: सीबीआई ने पूर्व मंत्री की पत्नी को सर्किट हाउस में बैठाया


 
जोधपुर. भंवरी मामले में वांछित आरोपी इंद्रा विश्नोई की गिरफ्तारी का दबाव बनाने के लिए सीबीआई ने मंगलवार को उनकी मां और
मारवाड़ के दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे पूर्व मंत्री स्व. राम सिंह विश्नोई की पत्नी अमरी देवी को सर्किट हाउस बुला कर बैठा दिया है। अमरीदेवी से पूछताछ करने से इंद्रा पर सरेंडर का जर्बदस्त दबाव पड़ रहा है। सीबीआई अमरीदेवी से पहले घर जाकर पूछताछ कर चुकी
है।

मुख्‍य आरोपी सोहनलाल के भाई बाबूलाल के पूर्व में हुए बयान में सामने आया था कि 2 सितंबर की सुबह उनकी अमरीदेवी से फोन पर बात हुई थी और उन्होंने भंवरी की हत्या की बात कही थी। सीबीआई ने इस संबंध में पहले उनसे पूछताछ की थी जिसकी आपत्ति लूणी विधायक मलखानसिंह ने की थी। स्व. राम सिंह के पुत्र मलखान सिंह और परसराम जेल में है तथा बेटी इंद्रा तीन माह से फरार है।

इंद्रा सीबीआई के हाथ नहीं लग रही है। उस पर दबाव बनाने के लिए सोमवार को परसराम की पत्नी और बिलाड़ा प्रधान कुसुम विश्नोई, मलखान के बेटे महेंद्र, चचेरे भाई छोगाराम व ममेरे भाई बाबूलाल को पूरे दिन सर्किट हाउस बैठाए रखा था। मंगलवार को सीबीआई ने श्रीमती अमरीदेवी को भी बिलाड़ा से सर्किट हाउस बुला लिया। मलखान का बेटा महेंद्र अपनी दादी को लेकर सीबीआई के पास पहुंच गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें