सोमवार, 30 जनवरी 2012

सोमवार को किस वक्त, किस तरफ मुंह रख करें शिव पूजा?

शिव भक्ति के संयम व मर्यादा मन को पवित्र कर वैचारिक और व्यावहारिक रूप से बुरे कर्मों से दूर रख दु:ख-दरिद्रता से बचाते है। असल में शिव शब्द का मूल भाव भी होता है - कल्याण, सुख व आनंद। यही कारण है कि धार्मिक मान्यता व आस्था है कि शिव की भक्ति के बिना इंसान शव के समान हो जाता है।  
सुख की कामना से भगवान शिव की साधना के लिए तरह-तरह के मंत्र, स्त्रोत और स्तुतियां शास्त्रों में बताई गई है। किंतु इन सभी उपासना के तरीकों का फल तभी बताया गया है, जब उनको शिव भक्ति के लिए बताई मर्यादाओं के साथ किया जाए।

इसी कड़ी में शास्त्रों यह भी बताया गया है कि सोमवार या किसी भी शिव भक्ति के विशेष दिन कामनासिद्धि के लिए शिव की आराधना किस वक्त किस दिशा में बैठकर करना बहुत ही शुभ और प्रभावशाली होती है। जानते हैं -

- सुबह के समय शिव उपासना पूर्व दिशा की ओर मुंह रख करना चाहिए।

- वहीं शाम के समय शिव साधना पश्चिम दिशा की ओर मुंह रख करें।

- इसी तरह भगवान शिव की पूजा या आराधना रात में उत्तर दिशा की ओर मुंह रख करना कामना सिद्धि के लिए शुभ मानी जाती है।

रविवार, 29 जनवरी 2012

गर्लफ्रेंड की अश्लील फोटो अपलोड की, अरेस्ट

 
नागपुर।। गर्लफ्रेंड की अश्लील तस्वीरें खींचने और बाद में उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट पर डालने के आरोप में एक फार्मा कंपनी के एक्जीक्यूटिव को अरेस्ट किया गया।

पुलिस ने बताया कि अजय शालिक्रम गजभिये ने गर्लफ्रेंड की ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और मोबाइल से उसकी अश्लील तस्वीरें खींची।

बाद में गर्लफ्रेंड के सोशल नेटवर्किंग साइट के अकाउंट से ही उसने इन तस्वीरों को अपलोड कर दिया। पुलिस ने गजभिये पर महिला की मर्यादा का हनन करने और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

मध्य प्रदेश: रेप के बाद छात्रा को जिंदा जलाया

बड़वाह (मध्य प्रदेश)।। पश्चिमी निमाड़ जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के ग्राम सालाखेड़ी में दसवीं क्लास की 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा से रेप करने के बाद एक युवक ने उसे जिंदा जला दिया। लड़की ने रविवार की सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सालाखेड़ी गांव निवासी राजेन्द्र ने दसवीं क्लास में पढ़ने वाली अंजू कहार के साथ 27 जनवरी को पहले रेप किया और जब लड़की ने जब इस बात की जानकारी गांव वालों को देने की धमकी दी तो उस पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया। अंजू को गंभीर अवस्था में इंदौर के एम.वाई अस्पताल में भेजा गया जहां रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. चौहान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दल सालाखेड़ी गांव गया है।

इंटरनेट पर छाया देसी जलवा

इंटरनेट पर भी अब भारतीय भाषाओं की धूम मचने लगी है। तमाम वेबसाइट्स अब हिंदी, मराठी, तमिल, बांग्ला जैसी भारतीय भाषाएं सीख रही हैं क्योंकि वेब पर राज करना है तो कामयाबी की कहानी इन्हीं में लिखी जाएगी। कंटेंट भले ही देसी हो, अभी तक वेब अड्रेस अंग्रेजी में ही मिल रहे हैं। अप्रैल से यह भी बदल जाएगा। नैशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (निक्सी) डॉट भारत नाम से डोमेन नेम देगा। भारतीय भाषाओं में यह पता शुरुआत में हिंदी, उर्दू, तमिल, तेलुगू, बांग्ला, गुजराती और पंजाबी में मिलेगा।  
रेलवे टिकट रिजर्वेशन की साइट www.irctc.co . in का हिंदी में बीटा वर्जन पेश किया जा चुका है, जिसे उसके एक तिहाई यूजर इस्तेमाल कर रहे हैं। मोबाइल की वैल्यू एडेड सर्विस कंपनी आईएमआई मोबाइल भारतीय भाषाओं में अपने एप्लिकेशन डिवेलप करने जा रही है। अप्रैल से इंटरनेट पर डोमेन नेम 7 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होंगे। यानी कंटेंट पब्लिशिंग से लेकर ई-कॉमर्स और मोबाइल एप्स तक में देसी होने की होड़ मची हुई है।

इंटरनेट ऐंड मोबाइल असोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेजिडेंट शुभो रे कहते हैं कि अगर आपको विस्तार करना है तो आप जाएंगे कहां? भारत में इंटरनेट सब्सक्राइबर बेस 2011 में 12 करोड़ को पार कर गया। अंग्रेजी बोलने वाली आबादी इसमें आ चुकी है और अब जो भी विस्तार होगा, वह स्थानीय भाषाओं में होने जा रहा है। आपको अगर अपना यूजर बेस बढ़ाना है तो ज्यादा से ज्यादा भारतीय भाषाएं सीखनी होंगी।

एक इंटरनेट कंपनी के मार्केटिंग से जुड़े अधिकारी ने बताया कि इंटरनेट पर 85-90 फीसदी लोग कंटेंट पढ़ने के लिए आते हैं, फिर चाहे वह न्यूज हो, प्रॉडक्ट रिव्यू हो या सोशल नेटवर्किंग साइट्स। खासकर न्यूज में लोग अपनी ही भाषा में कंटेंट चाहते हैं।

टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड के सीईओ ऋषि खियानी कहते हैं कि स्थानीय भाषाएं तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे नेटवर्क पर ज्यादा लोग नवभारत टाइम्स और महाराष्ट्र टाइम्स की वेबसाइट्स पर लॉग कर रहे हैं।

गूगल इंडिया का आकलन है कि अंग्रेजी के अलावा 7 से 8 भारतीय भाषाओं के लिए इंटरनेट पर 35 करोड़ लोगों का यूजर बेस है। इनमें मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और बांग्ला शामिल हैं।

गूगल ने बेंगलुरु में 150 इंजीनियरों की टीम रखी है, जो दुनिया भर के उभरते देशों में लोगों की इंटरनेट जरूरतों का आकलन करती है, भारत इसमें टॉप पर है। 14 भारतीय भाषाओं में वह ट्रांसलिटरेशन पेश कर रही है, 4 में गूगल न्यूज है, 6 के लिए मशीन ट्रांसलेशन उपलब्ध है और लगभग हर भारतीय भाषा के लिए वर्चुअल की-पैड वह पेश कर चुकी है। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की साइट भाषाइंडिया.कॉम पर भी फॉन्ट कनवर्टर और वर्चुअल की-पैड जैसे टूल हैं। नोकिया के मोबाइल फोन 11 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करते हैं। दिल्ली की कंपनी हेजल मीडिया स्मार्टफोन और टैबलेट्स के लिए 5 भारतीय भाषाओं में एप्स पेश कर चुकी है। एमपुस्तक के तहत हिंदी, मराठी, बांग्ला, तमिल और तेलुगू में वह अपने एप्स ला रही है।

गोल्ड सुख कंपनी का एमडी नरेंद्र गिरफ्तार

गोल्ड सुख कंपनी का एमडी नरेंद्र गिरफ्तार

नई दिल्ली। धोखाधड़ी के आरोपी गोल्ड सुख के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को जयपुर पुलिस ने गोल्ड सुख के एमडी नरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी सरोज कंवर को गिरफ्तार किया।

दोनों को विधायक पुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। जयपुर पुलिस काफी दिनों से गोल्ड सुख के एमडी को तलाश रही थी। इसके लिए पुलिस ने इंटरपोल की भी मदद ले रखी थी। कहा जा रहा है कि बैंकॉक से दिल्ली आने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वहीं इस मामले के तीन अन्य आरोपी थाइलैंड में ही रूके हुए है। उनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।