बुधवार, 31 अगस्त 2011

साइड नहीं दिया तो बाइक सवार को गोली मारी

नई दिल्ली.बाहरी दिल्ली में ऑफिस जा रहे एक युवक को स्कॉर्पियो के ड्राईवर ने गोली मार दी। प्रदीप नाम का यह युवक बाइक पर अपने ऑफिस जा रहा था। इस बीच पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने आगे निकलने के लिए साइड मांगी।

साइड नहीं मिलने पर स्कॉर्पियो के ड्राईवर और प्रदीप में कहा सुनी हो गई जो बाद में हाथा-पाई में बदल गई। इसी बीच ड्राईवर ने प्रदीप पर गोली चला दी। गोली प्रदीप के जांघ में लगी।
प्रदीप भागते स्कॉर्पियो की सिर्फ नंबर नोट कर पाया। प्रदीप ने बताया की स्कॉर्पियो में कुछ और लोग भी थे। हालांकि स्कॉर्पियो में कुल कितने आदमी थे प्रदीप ये नहीं बता पाया।
घायल प्रदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रदीप की परिजनों ने बताया कि प्रदीप की किसी से रंजिश नहीं है।
पुलिस अब स्कॉर्पियो को नंबर के आधार पर तलाश कर रही है।

नर्मदा में डूबे राजस्थान के तीन तीर्थयात्री

नर्मदा में डूबे राजस्थान के तीन तीर्थयात्री
 

ओंकारेश्वर। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल ओंकारेश्वर में द्वादश ज्योतिर्लिगं ओंकारेश्वर के दर्शन करने राजस्थान से आए तीथयात्रियों के दल में से तीन यात्री बुधवार सुबह नर्मदा नदी में स्नान करने के दौरान डूब गए।

पुलिस के अनुसार राजस्थान के करोली जिले के ग्राम धनवान से आए हरिमोहन (32) उनकी पत्नी चाबूबाई (30)और उनका एक साथी नर्मदा नर्मदा नदी में स्नान करते समय डूब गया। एक अन्य घटना में यहां जूना अखाड़ा की एक सौ वर्ष पुरानी दीवार के वर्षा के दौरान गिर जाने से वहां दुकान चल रहे तीन दुकानदार दीवार के मलबे में दब कर घायल हो गए।

नाबालिग से पहले करा रेप, फिर जलाया

नाबालिग से पहले करा रेप, फिर जलाया
 

नासिक। महाराष्ट्र में नासिक के अरिंगाले माला इलाके में तीन नाबालिग स्कूली लड़कों ने मंगलवार को एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के बाद में उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। लड़की की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि नासिक रोड रेल स्टेशन के पास अरिंगाले माला इलाके में तीन नाबालिग लड़के 14 वर्षीय लड़की के घर में जबरन घुस गए और बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया। बाद में इन लड़कों ने लड़की पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। लड़की गंभीर रूप से झुलस गई है।

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त लड़की का छोटा भाई घर पर नहीं था जबकि उसके माता-पिता शहर से बाहर गए हुए थे। लड़की की चीख सुनकर पड़ोसी फौरन उसके घर पहुंच गए और उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत काफी नाजुक है। पुलिस ने तीनों लड़कों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तीनों लड़के 13 वर्ष के हैं।

असफल प्रेमी ने आत्महत्या की,सेकड़ो लोगो ने रेलवे ट्रेक जाम किया

असफल प्रेमी ने आत्महत्या की,सेकड़ो लोगो ने रेलवे ट्रेक जाम किया
  
बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर प्रेम में असफल एक युवक ने रेल के नीचे आकर आत्म ह्त्या कर ली .पुलिस सूत्रानुसार प्रातः ६ बजे बाड़मेर से जोधपुर जाने वाली रेल के आगे आकर २४ साल के मनोहर मेघवाल ने आत्महत्या कर ली .जी आर पी पुलिस को घटना की जानकारी मिलाने पर मौके पर पंहुंच शव बरामद किया .मृतक के पास से सुसाईड नोट मिला जिसमे प्रेम में असफल रहने पर आत्महत्या करने का लिखा था उसके पास से एक मोबाईल भी मिला जिसमे उसके प्रेमिका के साथ कई फोटो भी थे .पुलिस ने नोट और मोबाईल बरामद कर लिया .शव का पोस्ट मार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया इधर मृतक के परिजनों ने युवक की ह्त्या का अंदेशा जताया हें .पुलिस का कहना हें उनके पास लिखित शिकायत पेश नहीं हुई .परिजन आये थे उन्होंने बताया की युवक की ह्त्या की गयी हें पुलिस मामले की तफसीस कर रही हें इधर मृतक के परिजनों ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बाड़मेर से देहली जाने वाली मालानी एक्सप्रेस को रोकने के लिए बड़ी तादाद में मेघवाल समाज के लोगो ने रेल वे ट्रेक पर जाम लगा दिया समाचार लिखे जाने तक मेग्फ्ह्वाल समाज के सेकड़ो लोग रेल वे ट्रेक पर जाम लगाये हुए बैठे थे.लोगो ने मालानी एक्सप्रेस को करीब १५ मिनुत तक रोके रखा .परिजनों की मांग थी की ह्त्या का नामजद मामला दर्ज किया जाये

थार में भारी बरसात का कहर बिजली गिराने से चार की मौत

थार में भारी बरसात का कहर बिजली गिराने से चार की मौत

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में मंगलवार देर शाम शुरू हुई भरी बारिश ने थार वाशियों का बरसात का इन्तजार ख़त्म कर दिया वन्ही आकाशीय बिजली के कहर ने चार जानो की जान ले ली.बाड़मेर मुख्यालय सहित चौहटन,गडरा,हरसानी ,गिराब ,भिन्याद,ऊंडू,सहित अनेक स्थानों पर बेहतरीन बरसात ने किसानो के अरमानो को संजोया खेतो में खादी फसलों को इस बरसात से भरपूर फायदा हुआ वन्ही बरसात के साथ तेज गर्जना और आकाशीय बिजली के कहर ने चार जानो को मौत की नींद सुला दिया प्रसासनिक कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के बिजराड ,मिठाडाऊ,गुदिसर और बाखासर में एक एक जने की आकाशीय बिजली गिराने से मौत हो गयी.बाड़मेर जिले में भारी बरसात से बिजली के फीडर बड़ी तादाद में जल गए