बुधवार, 31 अगस्त 2011

असफल प्रेमी ने आत्महत्या की,सेकड़ो लोगो ने रेलवे ट्रेक जाम किया

असफल प्रेमी ने आत्महत्या की,सेकड़ो लोगो ने रेलवे ट्रेक जाम किया
  
बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर प्रेम में असफल एक युवक ने रेल के नीचे आकर आत्म ह्त्या कर ली .पुलिस सूत्रानुसार प्रातः ६ बजे बाड़मेर से जोधपुर जाने वाली रेल के आगे आकर २४ साल के मनोहर मेघवाल ने आत्महत्या कर ली .जी आर पी पुलिस को घटना की जानकारी मिलाने पर मौके पर पंहुंच शव बरामद किया .मृतक के पास से सुसाईड नोट मिला जिसमे प्रेम में असफल रहने पर आत्महत्या करने का लिखा था उसके पास से एक मोबाईल भी मिला जिसमे उसके प्रेमिका के साथ कई फोटो भी थे .पुलिस ने नोट और मोबाईल बरामद कर लिया .शव का पोस्ट मार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया इधर मृतक के परिजनों ने युवक की ह्त्या का अंदेशा जताया हें .पुलिस का कहना हें उनके पास लिखित शिकायत पेश नहीं हुई .परिजन आये थे उन्होंने बताया की युवक की ह्त्या की गयी हें पुलिस मामले की तफसीस कर रही हें इधर मृतक के परिजनों ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बाड़मेर से देहली जाने वाली मालानी एक्सप्रेस को रोकने के लिए बड़ी तादाद में मेघवाल समाज के लोगो ने रेल वे ट्रेक पर जाम लगा दिया समाचार लिखे जाने तक मेग्फ्ह्वाल समाज के सेकड़ो लोग रेल वे ट्रेक पर जाम लगाये हुए बैठे थे.लोगो ने मालानी एक्सप्रेस को करीब १५ मिनुत तक रोके रखा .परिजनों की मांग थी की ह्त्या का नामजद मामला दर्ज किया जाये

थार में भारी बरसात का कहर बिजली गिराने से चार की मौत

थार में भारी बरसात का कहर बिजली गिराने से चार की मौत

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में मंगलवार देर शाम शुरू हुई भरी बारिश ने थार वाशियों का बरसात का इन्तजार ख़त्म कर दिया वन्ही आकाशीय बिजली के कहर ने चार जानो की जान ले ली.बाड़मेर मुख्यालय सहित चौहटन,गडरा,हरसानी ,गिराब ,भिन्याद,ऊंडू,सहित अनेक स्थानों पर बेहतरीन बरसात ने किसानो के अरमानो को संजोया खेतो में खादी फसलों को इस बरसात से भरपूर फायदा हुआ वन्ही बरसात के साथ तेज गर्जना और आकाशीय बिजली के कहर ने चार जानो को मौत की नींद सुला दिया प्रसासनिक कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के बिजराड ,मिठाडाऊ,गुदिसर और बाखासर में एक एक जने की आकाशीय बिजली गिराने से मौत हो गयी.बाड़मेर जिले में भारी बरसात से बिजली के फीडर बड़ी तादाद में जल गए