रविवार, 31 जुलाई 2011

बेशर्मी मोर्चा: महिलाओं ने की आवाज़ बुलंद अब पूनम पांडेय करेंगी स्लट वॉक


नई दिल्ली. एक महीने की तैयारी के बाद दिल्ली के युवाओं ने जंतर मंतर से स्लट वॉक (बेशर्मी मोर्चा) निकालकर समाज को महिलाओं के प्रति अपनी सोच बदलने का संदेश दिया। रविवार की सुबह साढ़े दस बजे जंतर मंतर से शुरू हुआ यह मोर्चा वापस जंतर मंतर पर ही लौट आया। जंतर मंतर पर ही स्लट वॉक खत्म हो गया। यहां नुक्कड़ नाटक के जरिए महिलाओं को कपड़े पहनने और काम करने की आज़ादी की मांग की गई।

इस कार्यक्रम में शामिल महिलाओं और लड़कियों का कहना है कि जंतर मंतर से महिलाओं के हक और सम्मान के लिए आवाज बुलंद हुई है। उनके मुताबिक स्लट वॉक यानी बेशर्मी मोर्चा समाज की मानसिकता बदलने की लड़ाई की शुरूआत भर है।

दूसरी ओर, मॉडल पूनम पांडे ने ऐलान किया है कि वह भी मुंबई में स्लट वॉक करेंगी। पूनम ने दिल्ली में हुए वॉक पर टिप्पणी करते हुए सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर यह जानकारी दी है। पूनम पांडेय क्रिकेट विश्व कप के दौरान अपने उस बयान के चलते मशहूर हुई थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत विश्व कप जीतेगा तो वह टीम इंडिया के सामने अपने सारे कपड़े उतार देंगी। 

विपक्ष के बहुत से 'शर्मिंदगी भरे राज' हैं: मनमोहन

नई दिल्ली।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सेशन से ऐन पहले पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार को किसी भी मुद्दे पर चर्चा कराने का डर नहीं है क्योंकि विपक्ष के बहुत से 'शर्मिंदगी भरे राज' हैं।

सिंह ने कहा, 'हमें किसी मुद्दे पर चर्चा कराने का खौफ नहीं है। हम हर विषय पर बहस कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विपक्ष के खेमे में शर्मिंदा करने वाले बहुत सारे राज हैं।'

मॉनसून सत्र की पूर्व संध्या पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद सिंह ने 2जी स्पेक्ट्रम समेत भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार को घेरने की विपक्ष की रणनीति की काट में यह ललकार लगाई। सिंह की इस ललकार के फौरन बाद हालांकि विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने पलटवार करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री के तरकश में जितने तीर हैं, चला कर देख लें। कल देखेंगे कि कौन किस पर वार करता है।'

बैठक से इतर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम का मामला अदालत में है। अदालत ही इस पर निर्णय करेगी। संसद इस पर पूर्व निर्णय नहीं करे। लोकपाल विधेयक पर हजारे पक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि यह तैयार है। संसद एक संप्रभु संस्था है और वह ही इस विधेयक पर अंतिम निर्णय करेगी। गौरतलब है कि सरकार की ओर से तैयार लोकपाल विधेयक के मसौदे से नाखुश अन्ना हजारे ने 16 अगस्त से अनशन पर जाने की धमकी दी है। अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर कांग्रेस के कुछ सांसदों के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'इसके कारण कुछ परेशानी जरूर हुई है लेकिन हम इससे पार पा लेंगे।' बहरहाल, सिंह ने उम्मीद जाहिर की कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी।