रविवार, 31 जुलाई 2011

स्विस दंपती के बदले आफिया की मांग

स्विस दंपती के बदले आफिया की मांग 
 

पेशावर। तालिबान ने कहा है कि बलूचिस्तान में लापता हुए स्विट्जरलैंड के दंपती उसके कब्जे में है और अगर सरकार उन्हें छुडाना चाहती है तो वह अमेरिका की कैद में मौजूद पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी को रिहा करवाए।

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डेली टाइम्स ने पाकिस्तान में सक्रिय तालिबान की शाखा तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के नम्बर दो सरगना वलीउर रहमान के हवाले से कहा गया है कि स्विस पति पत्नी उनके पास हैं और उन्हें हिफाजत से रखा गया है। तालिबान इस दंपती को तभी मुक्त करेगा जब अमेरिका आफिया को रिहा कर देगा।

गौरतलब है कि पेशे से न्यूरो साइंटिस्ट डा आफिया सिद्दीकी को अमेरिका खतरनाक आतंकवादी मानता है। उस पर आरोप है कि वर्ष 2010 में उसने अफगानिस्तान में अमेरिकन एजेंटों की हत्या का प्रयास किया। तालिबान ने कहा कि वे चाहते हैं कि पश्चिमी देश अमेरिका पर दबाव डालें कि वह स्विस दंपती की सुरक्षित रिहाई के लिए आफिया को जेल से बाहर करे और अगर अमेरिका ऎसा नहीं करता है तो उनकी शूरा परिषद ही इस बारे में अंतिम फैसला करेगी। 

स्कूली छात्रा से शिक्षक ने की ज्यादती

जोधपुर। प्रताप नगर क्षेत्र में स्थित एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा से स्कूल के ही शारीरिक शिक्षक द्वारा ज्यादती किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की ओर से प्रताप नगर थाने में दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने ज्यादती का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर क्षेत्र में ही रहने वाली एक छात्रा की ओर से उसके परिजनों ने स्कूल के पीटीआई अश्विनी (58) के खिलाफ ज्यादती किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि ड्रॉइंग कांपिटीशन में भाग दिलाने के बहाने शनिवार सुबह आरोपी शिक्षक उसे अपनी गाड़ी पर साथ ले गया।
एक-दो स्कूलों में घुमाने के बाद आरोपी उसे कमला नेहरू नगर क्षेत्र में स्थित अपने एक परिचित के मकान पर ले गया। वहां उस सोलह वर्षीय छात्रा के साथ ज्यादती की और बाद में उसे घर छोड़ दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण की जांच एसीपी (प्रताप नगर) हरेंद्र कुमार कर रहे हैं।