बुधवार, 1 जून 2011

हिन्दुस्तान जिंक संयंत्र में श्रमिक की मौत

हिन्दुस्तान जिंक संयंत्र में श्रमिक की मौत
 

चितौड़गढ़। वेदांता समूह के नियंत्रण वाले हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड संयंत्र में बुधवार को यहां लोहे की प्लेट के नीचे दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार श्रमिक सुबह के समय ट्रक से हाईड्रो क्रेन के जरिए लोहे की प्लेटें उतार रहे थे कि हुक से एक प्लेटें खिसक गई जिसके नीचे दबने से ग्राम झाडोली निवासी भगवती लाल जाट की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में जिंक प्रबंधन शव को यहां राजकीय चिकित्सालय में आया।

गौरतलब है कि इस संयंत्र के निजी हाथों में जाने के बाद से अब तक एक महिला इंजीनियर सहित नौ कामगारों की मौत हो चुकी है। उधर, कांग्रेसी नेता राधेश्याम उर्फ मुन्ना वैष्णव तथा अन्य ने श्रमिक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग को लेकर पुढोली स्थित जिंक संयंत्र के बाहर हंगामा शुरू कर दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल ने पहले प्रदर्शनकारियों को समझाया और उनके नहीं मानने पर लाठियां फटकार कर सभी को तितर बितर कर दिया। इधर जिंक प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को अस्पताल बुलवाकर उन्हें बीस लाख रूपए की मुआवजा राशि का चैक दे दिया। 

रामदेव का ऐलान: 4 जून को 1 करोड़ लोगों के साथ करेंगे अनशन

नई दिल्‍ली. बाबा रामदेव को मनाने के लिए आज सरकार ने पूरी ताकत लगा दी (विस्‍तार से पढ़ने के लिए रिलेटेड आर्टिकल लिंक www.bmrnewstrack.blogspot.com पर क्लिक करें), पर बाबा ने ऐलान कर दिया कि वह 4 जून से अनशन शुरू करेंगे। उन्‍होंने कहा कि जब तक सरकार के साथ सभी मुद्दों पर सहमति नहीं बन जाती तब तक सत्‍याग्रह तोड़ने का सवाल ही नहीं है। 

उन्‍हें मनाने के लिए गए केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों के साथ एयरपोर्ट पर हुई बातचीत पर रामदेव ने कहा, 'मुझे सरकार की तरफ से आंशिक सहमति मिली है। लेकिन इस देश को व्यवस्था में निर्णायक बदलाव का इंतजार है और जब तक सभी मुद्दों पर सहमति नहीं बनेगी, हमारा सत्‍याग्रह जारी रहेगा।' एयरपोर्ट पर बाबा को मनाने के लिए प्रणव मुखर्जी सहित सरकार के कई मंत्री पहुंचे थे। करीब दो से ढाई घंटे तक चली बातचीत के बाद भी सरकार बाबा को अनशन टालने के लिए राजी नहीं करा सकी।

शाम को बाबा ने दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में संवाददाता सम्‍मेलन किया। उन्‍होंने कहा कि लोकपाल के मुद्दे पर वह अन्ना हजारे के साथ हैं और सत्याग्रह के दौरान अन्ना हजारे भी उनके साथ होंगे। उन्‍होंने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री और मुख्‍य न्‍यायाधीश को लाए जाने का उन्‍होंने विरोध नहीं किया था, बल्कि इस पर बहस की जरूरत बताई थी।

योग गुरु ने कहा कि उनकी लड़ाई ऐसे भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ है जो काला धन पैदा कर रहा है। भोपाल से दिल्‍ली पहुंचे बाबा ने पत्रकारों से कहा, 'चार जून से होने वाला अनशन और सत्‍याग्रह दिल्‍ली के रामलीला ग्राउंड में शुरू होगा। यह देश के सभी 624 जिलों में होगा और पहले ही दिन करीब एक करोड़ से ज्‍यादा लोग इस अनशन का हिस्‍सा बनेंगे। करोड़ों लोग जो इस देश को भ्रष्‍टाचार से मुक्‍त देखना चाहते हैं। व्‍यवस्‍था में पक्षपात और अन्‍याय के खिलाफ हैं, सभी लोग इस सत्‍याग्रह में हिस्‍सा लेंगे।'

बाबा ने भ्रष्‍टाचार और काला धन के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, ' अब केंद्र सरकार के ऊपर है कि वो भ्रष्‍टाचार, काले धन को लेकर जल्‍द से जल्‍द कोई कदम उठाए। सिस्‍टम में सुधार को लेकर सरकार की गंभीरता सभी को दिखनी चाहिए। हालांकि वर्षों से चले आ रहे मौजूदा सिस्‍टम में सुधार का काम आसान नहीं है लेकिन हम ऐसा सुधार कराएंगे।'

प्रधानमंत्री ने भी बाबा से अनशन तोड़ने की अपील की थी, इस सवाल पर रामदेव ने कहा, 'सरकार को डराना हमारा मकसद नहीं है। हमारी लड़ाई किसी व्‍यक्ति या पार्टी से नहीं बल्कि हम राष्‍ट्रहित और जनहित की लड़ाई लड़ रहे हैं। किसी की आलोचना हमारा मकसद नहीं है।' उन्‍होंने कहा कि सरकार ने पहली बार गंभीरता से बात की है लेकिन जब तक निर्णायक बात नहीं होगी तब तक हम नहीं मानेंगे। राष्‍ट्रहित और जनहित से जुड़े सभी मुद्दों पर पहली बार व्‍यापक चर्चा हुई है। पहले से भी आधिकारिक बातचीत होती रही है, प्रणव मुखर्जी हमारे संपर्क में थे। आगे भी बातचीत होती रहेगी।' 

लोकपाल के मुद्दे पर रामदेव ने कहा, 'मंगलवार को मीडिया ने मेरी बात को तोड़मरोड़ करके पेश किया था। मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि मैं जो कहता हूं, वही छापें। मैंने लोकपाल के दायरे में न्यायपालिका और प्रधानमंत्री को लाने की बात पर यह कहा था कि इस मुद्दे पर देश में बहस होनी चाहिए। लेकिन मीडिया ने मुझे लोकपाल के मुद्दे पर अन्ना का विरोधी बता दिया।' 

बाबा रामदेव की मांगें

काले धन की वापसी
रामदेव ने कहा कि मुख्‍य मुद्दा विदेशी बैंकों में जमा देश का काला धन है जिसे सरकार वापस लाकर राष्‍ट्रीय संपत्ति घोषित करे। उन्होंने कहा, 'सरकार हर हालत में काले धन को वापस लाए। योग गुरु ने कहा कि अगर सरकार काले धन को देश में लाने में कामयाब हो जाती है तो एक रुपये की कीमत 50 डॉलर के बराबर होगी।

भ्रष्टाचार
बाबा रामदेव ने कहा कि भ्रष्‍टाचार का मसला प्रमुख है। भ्रष्टाचार दीमक की तरह इस देश को खत्म कर रहा है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए सशक्‍त और समर्थ लोकपाल बिल पास हो और दूसरा पब्लिक सर्विस डिलिवरी गारंटी एक्‍ट पूरे देश में लागू हो। भ्रष्टाचारियों को साधारण सजा से लेकर मृत्‍युदंड का प्रावधान होना चाहिए। हर राज्य में ऐसी अदालतें गठित की जाएं जो सिर्फ भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की सुनवाई करें। रामदेव के मुताबिक ऐसा करने से भ्रष्टाचार पर काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा।
किसानों को न्यूनतम नहीं लागत का दाम मिले
योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को यह मांग भी उठाई कि किसानों को सरकार न्यूनतम मूल्य नहीं बल्कि लागत मूल्य दे। रामदेव ने किसानों को कुशल मजदूर (स्किल्ड लेबर) की श्रेणी में रखने की मांग करते हुए कहा कि किसान विश्वविद्यालयों में तैयार नहीं होते बल्कि कई सालों की मेहनत के बाद वह खेती का काम सीखता है। उन्होंने कहा कि किसान इस देश का पेट भरता है।

हिंदी समेत क्षेत्रीय भाषाओं में हो पढ़ाई
योग गुरु ने शिक्षा व्यवस्था में अंग्रेजी के बोलबाले पर कहा कि देश के सभी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में संबंधित प्रदेश की भाषा और संस्कृति के आधार पर शिक्षा दी जाए ताकि भारत में गरीब, किसान, मजदूर के बेटे-बेटियां ऊंचे ओहदों पर पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि इससे अवसर की समानता बढ़ेगी। 
सुधरे चुनावी तंत्र
बाबा रामदेव ने देश के चुनावी तंत्र में आमूलचूल बदलाव की वकालत करते हुए कहा कि चुनाव सुधार के जरिए कई मुश्किलों को हल किया जा सकता है।


अपने जिस्म का धंधा करने पहुंची अभिनेत्री गिरफ्तार

अपने जिस्म का धंधा करने पहुंची अभिनेत्री गिरफ्तार

बेंगलुरु. कर्नाटक पुलिस ने देहधंधे के आरोप में २९ साल की एक अभिनेत्री को एक दलाल महिला के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभी तक इस अभिनेत्री के नाम का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि इस अभिनेत्री ने अब तक दो टीवी सीरियल में अभिनय कर चुकी है।
बेंगलुरु पुलिस ने यह गिरफ्तारी मंगलवार को की है। अभिनेत्री के साथ ४क् साल की एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसे पुलिस ने दलाल बताया है। इन दोनों के अलावा दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये चारों को शहर के एक होटल में रुके हुए थे। पुलिस को जैसे ही वेश्यावृत्ति की भनक लगी, तुरंत छापामार सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

जहरीली शराब के तस्कर की जमानत खारिज


तस्कर से खरीदी गई जहरीली शराब पीने से हो गई थी दो लोगों की मौत 

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने बुधवार को जहरीली व अवैध शराब की तस्करी करने के आरोपी का जमानत खारिज कर दिया है। यह आदेश अवकाशकालीन न्यायाधीश कैलाश चन्द्र जोशी ने प्रार्थी आरोपी कानाराम के जमानत आवेदन की सुनवाई में दिया।

मामले के अनुसार 19 जनवरी 2011 को मथुरा दास माथुर अस्पताल में जहरीली शराब सेवन करने से शेषमल की मौत हो गई थी। शेषमल के भाई धर्माराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 जनवरी को उसके भाई शेषमल ने पड़ोसी अजय के साथ शराब पी थी। 18 जनवरी को शेषमल की तबीयत खराब होने से उसकी मौत हो गई। इसी तरह अजय की भी मौत हो गई। उसने कहा कि ये लोग सांगरिया क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाले हीराराम व कानाराम से खरीद कर शराब पीते थे। इसी शराब के सेवन से उनकी मौत हुई है।
इस पर बासनी थाना ने सीआर 32/11 धारा 328, 304, 201, 220 व 1654 के साथ दर्ज किया गया व आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने अनुसंधान करते हुए पुलिस खेजड़ली में शराब तस्कर कालूराम के अड्डे तक पहुंची जहां बड़ी मात्रा में स्पिरिट टैंकर, पाउच मशीनें व लाखों रुपए बरामद हुए।


अदालत में राजकीय अधिवक्ता अनिल जोशी ने तस्कर कानाराम के जमानत आवेदन का विरोध करते हुए कहा कि मामला अत्यंत गंभीर है और अवैध जहरीली शराब से जोधपुर व पाली जिलों में अनेक लोगों की अकाल मौत हुई है। एसओजी अनुसंधान जारी है तथा कईयों की गिरफ्तारी शेष है।

ऑनर किलिंग: नवविवाहित ने लगाई सुरक्षा की गुहार


हाईकोर्ट ने पुलिस को दिए नवविवाहित युगल के बयान रिकॉर्ड करने के आदेश


ऑनर किलिंग: नवविवाहित ने लगाई सुरक्षा की गुहार

जोधपुर। अंतरजातीय प्रेम विवाह करने वाले युगल ने बुधवार को हाईकोर्ट में पेश होकर ऑनर किलिंग से बचाने की गुहार लगाई। इस पर अदालत ने संबंधित थाने के एसएचओ को निर्देश जारी करते हुए शुक्रवार को लड़की व लड़के के बयान लेने की आदेश जारी किए हैं। यह आदेश अवकाशकालीन न्यायाधीश कैलाश चन्द्र जोशी ने प्रार्थी गंगानगर निवासी हरबिंदर कुमार व कविता की ओर से दायर याचिका की सुनवाई में दिए।

याचिका कर्ताओं की ओर से अधिवक्ता त्रिलोक जोशी ने कहा कि हरबिंदर व कविता दोनों ही एक ही संस्थान में कार्यरत थे तथा दोनों ने 27 मई 2011 को प्रेम विवाह कर लिया है। चूंकि लड़का जाति से खत्री है व लड़की ब्राह्मण है।

दोनों के ही घरवाले इनके पीछे पड़े हुए है जब कि नवविवाहित युगल छुपते छुपाते फिर रहे हैं। इनको अदालत पुलिस सुरक्षा प्रदान करें। जिससे ये अपना सामान्य जीवन व नौकरी फिर शुरू कर सकें।

इस पर न्यायाधीश जोशी ने गंगानगर के सदर थाना एसएचओ से युगल के बयान 3 जून को दर्ज करने के आदेश दिए। साथ ही तब तक लड़का लड़की के परिजनों को भी नवविवाहितों को परेशान नहीं करने की चेतावनी दी है।

दम मारो दम पर आपत्ति, दीपिका सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज


फिल्म दम मारो दम के थीम सॉग पर आपत्ति जताते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला

जोधपुर। जोधपुर की एक अदालत में निर्माता निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म दम मारो दम के गीतकार जयदीप, निर्देशक रोहन सिप्पी व कलाकार दीपिका पादुकोण व अन्य पर धारा 200 सपठित 202 के तहत बुधवार को एक मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा परिवादी जोधपुर निवासी मुकेश पंवार ने फिल्म के थीम सॉग में हरे कृष्ण हरे राम के नाम के साथ अश्लील व आपत्तिजनक भाषा व दृश्यों का प्रयोग करने से आहत होकर दर्ज करवाया है।

परिवादी की ओर से न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 7 जोधपुर महानगर में अधिवक्ता फिरोज खान व गौतम भार्गव ने कहा कि प्रार्थी मुकेश के अनुसार यह सॉग धार्मिक आस्था पर प्रहार है। गीत के बोलो में धर्म के नाम पर अश्लीलता परोसी गई है।

गीत के बोलों में जहां भगवान श्रीकृष्ण व राम के नाम के साथ गाली नुमा व अश्लील अर्थ वाले शब्दों का प्रयोग किया गया है। वहीं इसकी प्रस्तुति करने वाली कलाकार दीपिका पादुकोण कुछ अन्य सह कलाकारों के साथ अत्यंत ही कम वस्त्रों में भड़काऊ नृत्य कर रहे थे।

अधिवक्ता ने प्रार्थनापत्र व गाने की वीसीडी प्रस्तुत कर कहा कि आरोपी निर्माता निर्देशक ने बदनीयती पूर्वक षडय़ंत्र रचकर लोगों की धार्मिक भावनाओं व संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने के उद्देश्य से ऐसे गीत व दृश्य का निर्माण किया है। ऐसे निर्माता निर्देशक व कलाकारों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाही करें। साथ ही फिल्म के प्रचार प्रसार पर रोक लगाएं।



घुटनों के बल झुकी सरकार, 'सत्‍याग्रह' पर अटल बाबा रामदेव


घुटनों के बल झुकी सरकार, 'सत्‍याग्रह' पर अटल बाबा रामदेव

नई दिल्‍ली भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठने को तैयार योग गुरू बाबा रामदेव को मनाने के लिए केंद्र सरकार ने एड़ी- चोटी का जोर लगा दिया है। रामदेव पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उस अपील का भी असर नहीं पड़ा है, जिसमें बाबा से 4 जून से प्रस्‍तावित अनशन की जिद छोड़ने को कहा गया था। सरकार की ओर से बुधवार को बाबा रामदेव को मनाने की कोशिश एक बार फिर की जा रही है।

बाबा आज मध्य प्रदेश से दिल्ली लौटे। उनके पहुंचने से काफी पहले ही सरकार के कई कद्दावर मंत्री और अफसर हवाई अड्डे पर उनकी अगुवानी के लिए पहुंच गए थे। योग गुरु से केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी अन्‍य मंत्रियों सहित रामदेव से एयरपोर्ट पर मुलाकात की।

सरकार किस कदर रामदेव को मनाने में लगी हुई है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हवाई अड्डे पर रामदेव की अगुवानी करने के लिए केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल और  विज्ञान मंत्री कपिल सिब्‍बल काफी पहले ही पहुंच चुके थे।

हवाई अड्डे पर ही बाबा से बात कर उन्‍हें अनशन नहीं करने के लिए मनाने की सरकार की कोशिश है। बाबा की ओर से कहा गया है कि बातचीत की पहल सरकार की है। बाबा का दिल्‍ली आने का कार्यक्रम पहले से तय था। रामदेव 4 जून से अनशन करने वाले हैं। उनकी मांग है कि विदेश में जमा भारतीयों का काला धन वापस मंगाया जाए।

वित्‍त मंत्री प्रणव मुखर्जी सहित कई मंत्रियों ने भोपाल से दिल्‍ली पहुंचे रामदेव से एयरपोर्ट पर ही मुलाकात की। मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्‍बल ने पत्रकारों से कहा, 'उन्‍होंने कई मुद्दे हमारे सामने रखे। ये मुद्दे राष्‍ट्र से जुडे़ हैं, गंभीर मुद्दे हैं। आने वाले दिनों में भी हमारी उनके साथ बातचीत होती रहेगी।' हालांकि सिब्‍बल ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि बाबा अनशन करेंगे या नहीं।

बाबा रामदेव के खेमे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बाबा के अनशन का कार्यक्रम तय है और अभी तक उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रामदेव को चिट्ठी लिखकर यह बताने की कोशिश कर चुके हैं कि सरकार भ्रष्‍टाचार से निपटने को लेकर गंभीर है। लेकिन योग गुरू ने पीएम की अपील को ठुकराते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि काले धन और भ्रष्‍टाचार से निपटने के लिए सरकार विशेष कानून बनाए। अब वित्‍त मंत्री और सरकार के संकटमोचक समझे जाने वाले प्रणव मुखर्जी को बाबा को मनाने की जिम्‍मेदारी दी गई है।

प्रधानमंत्री ने रामदेव से मंगलवार को अपील की कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ उपवास का रास्ता नहीं अपनाएं। उन्होंने बाबा को लिखे पत्र में कहा कि यूपीए सरकार ने भ्रष्टाचार के मुद्दे से निपटने के लिए संकल्प ले रखा है। डॉ. सिंह ने दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में आशा जताई कि बाबा रामदेव आंदोलन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव को उपवास नहीं करने पर राजी करने के लिए एक और कोशिश होगी।

उन्होंने कहा, 'हमें बाबा रामदेव के साथ मिलकर समाधान निकालना होगा। मैं सभी संबंधितों से अपील करता हूं कि वे सहयोग करें।' प्रधानमंत्री ने सोमवार रात मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की थी।

अब नये अंदाज में फटाफट घर पर भेजिए मनीऑर्डर


अब नये अंदाज में फटाफट घर पर भेजिए मनीऑर्डर


नई दिल्ली ऐसे लोग जो अपने परिजनों को मनीआर्डर से पैसे भेजते हैं, उनके लिए खुशखबरी। डाक विभाग देश में मोबाइल से मनीआर्डर योजना शुरू कर रहा है। इसकी शुरुआत चंडीगढ़ से हो रही है।

ऐसे होगा मोबाइल मनीआर्डर : जिस व्यक्ति को मनीऑर्डर करना है, उसका नाम, पता और मोबाइल नंबर पोस्ट ऑफिस में देना होगा। इसके बाद रकम का भुगतान करते ही यह सूचना एसएमएस के माध्यम से मनीआर्डर प्राप्त करने वाले और संबंधित क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस को चली जाएगी।

मनीऑर्डर लेने वाला व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में जाकर रकम हासिल कर सकेगा। एक अधिकारी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसके घर पर ही मनीआर्डर डिलीवर हो तो डाकिया घर जाकर उसे पैसे देगा।

जल्द देशव्यापी सेवा : दूरसंचार राज्यमंत्री गुरूदास कामत ने कहा ‘अभी पंजाब और बिहार के कुल 20 पोस्ट ऑफिस में इसकी शुरुआत होगी। आने वाले दिनों में इसे उन सभी राज्यों में शुरू किया जाएगा, जहां से बड़ी संख्या में मनीआर्डर होते हैं।’

यह सेवा बुधवार से चंडीगढ़ जीपीओ के अलावा, पंजाब के रोपड़ हेड ऑफिस, सेक्टर 36 और 55 मोहाली, डेरा बस्सी में शुरू होगी। इसके अलावा इस सेवा को बिहार के पटना जीपीओ, पटना सिटी, पटना सचिवालय और गुलजार बाग में भी शुरू किया जाएगा।

इन जुड़वां बहनों की कहानी सुन उड़ जाएंगे आपके होश


इन जुड़वां बहनों की कहानी सुन उड़ जाएंगे आपके होश

 
एक जैसी शक्ल वाली जुड़वां बहनें कैरोलिन पैक्सटन और एलिजाबेथ कूके को किसी भी सूरत में अलग नहीं किया जा सकता। दोनों का जन्म सिर्फ चार मिनट के अंतर से हुआ था।

दोनों एक ही स्कूल और कॉलेज में पढ़ीं, जहां उन्हें ग्रेड भी एक जैसा मिलता था। एक ही यूनिवर्सिटी से दोनों ने एक जैसी डिग्री हासिल की। शादी की बात आई तो उनके पति भी एक ही कार्यक्रम में शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद दोनों ने एक ही जगह हनीमून पर जाने का फैसला किया।
स्टैफोर्ड की रहने वाली कैरोलिन और एलिजाबेथ दोनों पुलिसवुमन हैं। दोनों के पास स्कोडा कंपनी की एक जैसी कारें हैं। उनका दोस्तों का ग्रुप भी एक है। ये तो हो गई पसंद की बात, लेकिन ऐसा भी होता है कि दोनों जानकारी के बिना एक जैसे कपड़े पहनकर निकल पड़ती हैं। वे एक-दूसरे के लिए बर्थ-डे गिफ्ट और कार्ड भी एक जैसे खरीद लाती हैं। उनके पहले बच्चों का जन्म भी आसपास हुआ।
अब दोनों फिर से गर्भवती हैं। वे कहती हैं ये छठी इंद्री की समानता से होता है। कैरोलिन और एलिजाबेथ की शक्ल इतनी मिलती है कि उनके पति भी कई बार धोखा खा जाते हैं। फिलहाल उन्हें अलग-अलग हेयर स्टाइल की वजह से पहचाना जाता है। एलिजाबेथ बताती हैं कि एक बार कैरोलिन अपने बॉयफ्रेंड से संबंध तोड़ना नहीं चाहती थीं। इसलिए ये काम उन्होंने कर दिया। मजेदार बात ये है कि कैरोलिन का बॉयफ्रेंड भी उन्हें नहीं पहचान सका।