मंगलवार, 19 अप्रैल 2016

बाड़मेर 19 अप्रैल शिक्षक जागृति यात्रा का बाड़मेर आगमन



बाड़मेर 19 अप्रैल शिक्षक जागृति यात्रा का बाड़मेर आगमन



राजस्थान षिक्षक संघ सियाराम द्वारा प्रदेष के षिक्षकों की समस्याएं एवं उनके समाधान हेतू सम्पूर्ण राजस्थान में 2 अप्रैल से 9 मई के मध्य से षिक्षक जागृति यात्रा चलाई जा रही है। इसी कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 19 अप्रैल 2016 को जिलाध्यक्ष छगनसिंह लूणू ने बताया कि षिक्षकों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रान्तीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी बाड़मेर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें षिक्षक षिक्षा और षिक्षार्थी के हित में मंथन किया गया तथा षिक्षा का हमारी सांस्कृतिक, सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक वातावरण पर गहरा प्रभाव पड़ता है। वर्तमान सरकार षिक्षा जागृति की अनदेखी कर रही है इस पर मंथन किया गया। कार्यक्रम के जिला मंत्री मुकेष व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं अध्यक्षता प्रदेष महामंत्री बृजेन्द्र शर्मा ने की। विषिष्ठ अतिथि बाड़मेर प्रधान पुष्पा चैधरी, षिक्षाविद् कमलसिंह राणीगांव, प्रदेष उपाध्यक्ष रमेष आचार्य, मानसिंह जिलाध्यक्ष जालौर थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के पुजन से किया गया। तत्पष्चात राजस्थानी संस्कृति के अनुसार स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुगम संस्थान की कलाकर वंदना गुप्ता ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। व्याख्याता चन्द्रवीर राव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मेवाराम जैन ने कहा सरकार बनाने में गुरूजनों की सम्मानजनक भूमिका रहती है। षिक्षकों का वास्तव में राजनीति से कोई लेना देना नहीं होना चाहिए। समाज में षिक्षकों का स्थान सर्वोपरि है। विधायक ने कहा कि मैं षिक्षक हित के लिए हमेषा तत्पर रहूंगा।

कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेष महामंत्री बृजेन्द्र शर्मा ने कहा कि राजस्थान भर में 54 षिक्षक संघ है कुछ सघों को छोड़कर अधिकांष राजनेताओं की देन है । षिक्षक हित कार्य के लिए संगठन हमेषा तत्पर है और तत्पर रहेगा। षिक्षक समस्याओं पर एनपीएस, केन्द्र के समान षिक्षकों को सुविधाएं, 2012 के षिक्षकों का एरियर भुगतान आदि की मांग सहित 21 सूत्रीय मांग पत्र के साथ सरकार को मांग पत्र प्रस्तुत किया जायेगा।

विषिष्ठ अतिथि षिक्षाविद् कमलसिंह राणीगांव ने कहा कि षिक्षा हमारी आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक पहचान है वर्तमान सरकार षिक्षा जगत की अनदेखी कर रही है। सरकार द्वारा नियम विरूद्ध लागू की गई अव्यवहारिक नीतियों का संगठन विरोध करता है तथा षिक्षक षिक्षा एवं षिक्षार्थी के हित में कार्य करने की पुरजोर मांग करता है। विषिष्ठ अतिथि के रूप में प्रधान पुष्पा चैधरी ने कहा जिस सरकार ने षिक्षकों का सम्मान किया है उसी सरकार ने राज किया है। जिन्होनें षिक्षक हित में सहयोग नहीं किया तो आने वाला समय उनके लिए अनूकूल नहीं रहेगा।

जिलाध्यक्ष लूणू ने बताया कि बाड़मेर जिले के सभी ब्लाॅकों से सैकड़ों की संख्या में षिक्षकों ने षिरकत की। जिसमें बाबूराम बृजवाल, विश्राम मीणा, दामोदर आचार्य, हरीसिंह महेचा, महेन्द्र जैन, रषीद खां गौरी, अभयसिंह रेडाणा, सावंलसिंह भाटी, विषनसिंह राजपुरोहित, वनेसिंह आंटा, धाराराम, हमीराराम, विजयपालसिंह राजपुरोहित, अजय कुमार माड़ेचा, भागीरथसिंह, ओमप्रकाष लखारा, प्रषांत दवे, दिनेष कुमार, अचलसिंह दाखा, मेहरसिंह राजपुरोहित, देवेन्द्र अवस्थी, भंवरलाल चैहान, राजकमल सावंरिया, गिरधरसिंह गरल, निर्मल कुमार अवस्थी, नरेन्द्र सिंह आलोक, प्रषान्त व्यास, रायमलसिंह कोटड़ा, मगराज जांगिड़, उगमंिसह सुरा, सवाईसिंह,नाकेष व्यास,जगदीष सोनी,अम्बालाल शर्मा, महिपालसिंह चूली, मोहनसिंह सुथार, मीना मंसूरिया, मधूबाला आडा, लक्ष्मी जांगिड़, ममता डाभी, विजमा चैहान सहित सैकड़ों षिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेष व्यास ने किया। कार्यक्रम संयोजक रेवन्तदान चारण ने सभी आगन्तुकों एवं समस्त षिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

जैसलमेर इंजिनियर तनेराम मेघवाल की स्मृति मे स्वेच्छिक रक्तदान कल सुबह 9 बजे से :



जैसलमेर इंजिनियर तनेराम मेघवाल की स्मृति मे स्वेच्छिक रक्तदान कल सुबह 9 बजे से :



मेघवाल समाज नवयुवक मंडल संस्थान हमीरा के अध्यक्ष कूम्पाराम मेघवाल ने बताया कि कल 20 अप्रेल को स्व. इंजि.तनेराम मेघवाल की पंचम पुण्यतिथि का कार्यक्रम गाँव हमीरा मे रखा जायेगा । तत्पश्चात प्रात: 9 बजे स्थानीय जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर मे संस्थान के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे नवयुवक सदस्यों द्वारा रक्तदान किया जायेगा ।

बाड़मेर। महावीर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा



बाड़मेर। महावीर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा



छगनसिंह चौहान / बाड़मेर




बाड़मेर। भगवान महावीर की जयंती पर मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गई। भीषण गर्मी के बावजूद जोश और भक्ति से महावीर के उद्घोष पर भक्तों की श्रद्धा झूम उठी।हर कोई भगवान महावीर को श्रद्धा से बारंबार नमन कर रहा था। सुबह से ही जैन न्याति नोहरे में महिलाओं की टोली महोत्सव में भागीदारी के लिए श्रद्धा से पहुंची। जिनशासन की जयघोष के साथ भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर, ऊंटों एवं घोड़ों पर सवार जैन ध्वज लिए श्रावक थे।बैंड पर महावीर के भजनों का गुणगान गूंज रहा था। ढोल पार्टी के आगे युवक जोश से नृत्य करते हुए चल रहे थे।




फूलों से सजे रथ में भगवान महावीर विराजे जिन्हें हर कोई श्रद्धा से नमन कर रहा था। नासिक ढोल पार्टी, नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं के हाथों में जैन ध्वज एवं भगवान महावीर के संदेश लिखी तख्तियां थीं।भगवान महावीर के जीवन चरित्र से जुड़ी झांकियों से पूरा वातावरण भगवान महावीर के जयकारों से गूंज उठा। जुलूस में सबसे आगे जैन ध्वज लेकर चल रहे थे। भगवान महावीर के जीवन दर्शन एवं सिद्धांतों तथा जैन संस्कृति को दर्शाती झांकियां, महिला एवं युवामंडल के सदस्य, स्वर्ण मंडित रथ पर भगवान महावीर का चित्र, तथा बड़ी संख्या में भक्तगण नाचते गाते सम्मिलित हुए।शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर व आरती उतारकर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के स्वागत में जगह-जगह तोरणद्वार सजाए गए।शोभायात्रा शहर के ढाणी बाजार ,लक्ष्मी बाजार ,गांधी चौक ,स्टेशन रोड ,शुभाष चौक ,कल्याणपूरा से होते हुये प्रताप जी की प्रोल से आराधन भवन पहुंची।।

बाड़मेर।भू माफिया के खौफ से संकट में आया एक परिवार।



बाड़मेर।भू माफिया के खौफ से संकट में आया एक परिवार।
-निर्माणाधीन मकान हथियाने के लिए भू माफिया ने तैयार करवाई कूटरचित रजिस्ट्री।

- कूटरचित दस्तावेज तैयार करवाने में उपपंजीयक कार्यालय के कार्मिकों की

भूमिका भी संदेहास्पद।





बाड़मेर।

बाड़मेर में भू माफियाओं का गिरोह एक बार फिर सक्रीय हो चुका हैं और इस

बार इन भूमाफियाओं ने अपना शिकार बनाया हैं श्रीयादे नगर कोजाणी ढ़ाणी

निवासी अशोक कुमार कुम्हार ओर उसके परिवार को।

दरअसल अशोक कुमार की आर्थिक स्थिति बहूत ही दयनीय हैं जिसके चलते अशोक

कुमार के दो भाईयों ने आर्थिक सहयोग देकर खाली पड़े प्लॉट में चार

दीवारी सहित आवास हेतु पक्का निर्माण करवा कर अशोक कुमार को रहने के लिए

दिया। जिससे कि अशोक कुमार की मालि हालत पर आर्थिक संकट न आए और वह अपने

परिवार का गुजारा आसानी से कर सके।

इस बीच भू माफिया की नजर अशोक कुमार की मालि हालत और उसके इस

निर्माणाधीन मकान पर पड़ गई और इन्होने अशोक कुमार को बैंक से ऋण दिलवाने

के बहाने भूखंड के पट्टे व रजिस्ट्री की फोटो कॉपी ले ली तथा कथित

भूमाफियाओं ने कूटरचित दस्तावेज तैयार करवाकर फर्जी बेचान बताकर उक्त

भूखण्ड की रजिस्ट्री अपने नाम से करवा ली। वहीं कूटरचित दस्तावेज तैयार

करवाने के बाद इन भू माफियाओं ने अशोक कुमार को उक्त निर्माणाधीन मकान

खाली करके चले जाने की धमकी दी जा रही हैं। तथा मकान खाली नहीं करने पर

अशोक कुमार व उसके परिवार के अन्य सदस्यों को अगवा करने व जान से मारने

की धमकी दे रहे हैं।

गौरतलब है कि नगर परिषद बाड़मेर ने 15 फरवरी 2013 को पत्रावली संख्या

161/2013 के मार्फत खसरा संख्या 1279 में स्थित 53&20 माप के भूखण्ड का

पट्टा अशोक कुमार पुत्र खेताराम निवासी श्रीयादे नगर दानजी की होदी के

नाम जारी किया था। जिसका पंजीयन दिनांक 16 मार्च 2013 को करवाया गया।

जिसके अनुसार इस भूखण्ड व इस पर निर्मित भवन पर नियमानुसार अशोक कुमार व

उसकी पत्नि व बच्चों का मालिकाना हक हैं। लेकिन तथाकथित भू माफिया

महिपालसिंह पुत्र दानसिंह व मोहनसिंह पुत्र दानसिंह निवासी गोरडिया ने

उक्त भूखण्ड के कूटरचित दस्तावेज बनवाकर भूखण्ड हथियाने के लिए अशोक

कुमार को धमकिया देकर डराना धमकाना शुरू कर दिया।

अशोक कुमार के अनुसार वह आरसीसी व कमठा मजदूरी करता हैं तथा मोहनसिंह

उसके पडौस में ही रहता हैं। जिसके कारण मोहनसिंह के यहां भी वह आरसीसी

मजदूरी के लिए गया था। यहीं पर मोहनसिंह व महिपालसिंह ने बैंक में पहचान

होने व ऋण दिलवाने के बहाने मकान के पट्टे की फोटो प्रति उससे ले ली। तथा

उपपंजीयक कार्यालय के कथित कार्मिकों के सहयोग व मिली भगत से ऋण

दस्तावेजों पर मेरे दस्तखत लेने के दरम्यान भूखण्ड बेचान के दस्तावेज

शामिल कर धोखे में रखते हुए दस्तखत करवा लिए ।

भू माफियाओं द्वारा लगातार मिल रही धमकीयों से डर कर अशोक कुमार ने

अपने परिजनों व समाज के मौजिज लोगो को मकान पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा

करने की बात बताई। इस पर अशोक कुमार के परिवार के सदस्य व समाज के अन्य

मौजिज लौगो के साथ मिलकर भू माफियाओं के खिलाफ एक लिखित शिकायत पुलिस

थाना कोतवाली में पेश कर भू माफियाओं के सम्भावित कातिलाना हमले से बचाव

व भूखण्ड के कूटरचित दस्तावेज जब्त कर भू माफियाओं के आतंक से बचाने व

परिवार की जानमाल की सुरक्षा की मांग की हैं।

दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट, 6 की मौत, 33 घायल

दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट, 6 की मौत, 33 घायल

दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट, 6 की मौत, 33 घायल
नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को दो अलग-अलग जगहों पर हुई सिलेंडर बलास्ट की घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई तथा 33 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आश्रम चौक के पास सनलाइट कॉलोनी इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 22 लोग घायल हो गए हैं।

घटना स्थल पर राहत और बचाव अभियान जारी है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया है।

दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट की दूसरी घटना गांधीनगर एक इमारत में हुई। इस हादसे में तीन लोग की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए।

पुलिस रिमाण्ड में बिगड़ी तबीयत और गई मौत

पुलिस रिमाण्ड में बिगड़ी तबीयत और गई मौत

श्रीमाधोपुर. चोरी के आरोप में पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे बलकेश मीणा की मंगलवार को जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। बलकेश नीमकाथाना के नयाबास का रहने वाला था। परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस रिमाण्ड के दौरान की गई मारपीट की वजह से हुई है। परिजन उसका शव लेने के लिए जयपुर रवाना हो गए हैं।

इधर, पुलिस के खिलाफ बलकेश के परिजनों और समाज के लोगों में गहरा रोष है। ये दोषी पुलिसकमिज़्यों के खिलाफ कारज़्वाई की मांग कर रहे हैं। मामले की गंभीरता व लोगों के रोष को देखते हुए नयाबास में भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। रींगस, श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़ समेत आस-पास के अन्य थानों के अलावा सीकर पुलिस लाइन से भी जाप्ता नयाबास भेजा गया है।

बाड़मेर-जैसलमेर सांसद को किसने और किस बात पर मारा थप्पड़?

बाड़मेर-जैसलमेर सांसद को किसने और किस बात पर मारा थप्पड़?
बाड़मेर-जैसलमेर सांसद को किसने और किस बात पर मारा थप्पड़?

बाड़मेर शहर से पांच किलोमीटर दूर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में सोमवार रात आयोजित शादी समारोह में शरीक होने पहुंचे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को यहां आए एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद समारोह में हंगामा मच गया। समारोह में कलक्टर सुधीरकुमार शर्मा भी मौजूद थे।







कलक्टर की सूचना पर तुरंत पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। कर्नल के होठ पर चोट आने के साथ उनके दांत में दर्द है। थप्पड़ जड़कर युवक मौके पर अपना वाहन छोड़कर भाग गया। उसकी तलाश में पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई। देर रात पुलिस ने इस मामले में दो जनों को गिरफ्तार कर लिया।







सोमवार रात करीब दस बजे कर्नल सोनाराम चौधरी यहां महेश शिक्षण संस्थान के निदेशक प्रदीप राठी के यहां उसकी बहिन के विवाह समारोह में शरीक होने पहुंचे थे। कर्नल और जिला कलक्टर सुधीरकुमार शर्मा एक ही टेबल पर खाना खा रहे थे। इस दौरान लवकुश कॉलेज का संचालक खरथाराम बाना निवासी बानो की ढाणी दूधू (धोरीमन्ना) ने कर्नल को दो बार नमस्कार किया।







कर्नल ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद वह शरारती हरकत करने लगा तो कर्नल के सुरक्षा गार्ड (कमांडो) ने उसको अलग किया। खाना खाने के बाद कर्नल व जिला कलक्टर यहां से रवाना हो गए। कलक्टर कुछ आगे निकल गए। पीछे आ रहे खरथाराम ने सांसद से कंधा टकराया। इसके बाद दोनों आमने-सामने हुए और खरथाराम ने कर्नल को थप्पड़ जड़ दी।







इससे कर्नल का चश्मा नीचे गिर गया। शादी के पाण्डाल में हंगामा मच गया। लोग खरथाराम को पकड़ते इससे पहले वह यहां से अपने साथ आए एक मित्र के साथ भाग छूटा। देर रात पुलिस ने उसे और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया।







कलक्टर ने बुलाया एसपी को

दस कदम दूर खड़े जिला कलक्टर ने पीछे हंगामे की आवाज सुनी तो उन्होंने तुरंत घटना का पता किया। जैसे ही पता चला कि सांसद के थप्पड़ मार दी है तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख को सूचित किया। मौके पर तुरंत पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल, थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई पहुंचे। मौके पर चिकित्सक लोकेन्द्रसिंह भी पहुंचे जिन्होंने कर्नल की मेडिकल जांच की।







पुलिस अधीक्षक को बताई घटना

जिला कलक्टर, सांसद और पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारी कॉलेज के भवन में गए। यहां पर सांसद ने पुलिस अधीक्षक को पूरी घटना की जानकारी दी। युवक लवकुश कॉलेज का संचालक खरथाराम बाना निवासी बानो की ढाणी दूधू बताया गया है।







सकते में आ गए शादी में आए लोग

घटना के करीब बीस मिनट तक कर्नल व कलक्टर यहां रुके और इसके बाद सभी यहां से रवाना हो गए। शादी समारोह में आए लोग इस पूरे घटनाक्रम से सकते में आ गए और समारोह में इसी बात की चर्चा होती रही। देर रात शहर में भी यह बात फैल गई।







क्यों मारी थप्पड़?

सांसद कर्नल सोनाराम ने पत्रिका को बताया कि खरथाराम धोरीमन्ना क्षेत्र में निजी कॉलेज संचालित करता है। वह कई लोगों के साथ मारपीट कर चुका है। पिछले वर्ष एक बैंक कर्मचारी के साथ भी उसने मारपीट की थी। जिसके बाद कुछ लोग मेरे पास खरथाराम की शिकायत लेकर आए थे। इस पर मैंने पुलिस को इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा था। वह कुछ दिन जेल में भी रहा है। खरथाराम को यह बात पता चलने के बाद से वह मुझसे खफा था। शादी समारोह में भी उसने इस संबंध में मुझसे शिकायत करते हुए बात शुरू की थी और आखिर में मेरे थप्पड़ ही जड़ दिया। मेरे होठ में चोट के साथ दांत में दर्द है।







देर रात दो गिरफ्तार

देर रात पुलिस ने बताया कि कर्नल के कमांडो पुरखाराम ने रिपोर्ट दी कि वह सांसद के साथ राठी परिवार के शादी समारोह में महेश शिक्षण संस्थान लंगेरा रोड बाड़मेर गया था। जहां पर खाना खाने के बाद रवानगी के दौरान सांसद के साथ खरथाराम, अचलाराम और प्रेमाराम भादु ने थापामुक्की की। जिस पर पुरखाराम द्वारा बीच-बचाव करने पर तीनों ने उसके साथ भी मारपीट की। मामला पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण में दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी परिस देशमुख ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा व वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश उज्ज्वल के नेतृत्व में पांच टीमें गठित की। घटना के दो घंटे में आरोपित खरथाराम निवासी दुधू व पे्रमाराम भादु निवासी रामनगर बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस देर रात तक तीसरे आरोपित की तलाश में जुटी थी। अचलाराम निजी कॉलेज और प्रेमाराम निजी स्कूल चलाता है।

इस्लामाबाद।इस लड़की का सिर इंसानी और धड़ लोमड़ी का



इस्लामाबाद।इस लड़की का सिर इंसानी और धड़ लोमड़ी काइस लड़की का सिर इंसानी और धड़ लोमड़ी का, देखें VIDEO
पाकिस्तान की एक लड़की की फोटोज और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। लड़की का नाम मुमताज है। कराची के जू में रहने वाली इस लड़की का आधा शरीर इंसान का और आधा शरीर लोमड़ी का है।

जू में इस लड़की को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है। जो भी इस लड़की को देखता है वो दंग रह जाता है। कई लोग इस लड़की से सवाल करते हैं, तस्वीरें लेते हैं और बेहद खुश होते हैं। हर कोई लड़की के बारे में जानना चाहता है। आप भी ये वीडियो देखिए और खुद जानिए कराची के जू में मौजूद इस लड़की के बारे में।




ये है सच्चाई...

दरअसल, न यहां कोई लोमड़ी है और न ही कोई लड़की। मामला आधी लड़की और आधी लोमड़ी का भी नहीं है, बल्कि ये मुमताज एक किरदार है जो बरसों से मुराद अली निभा रहे हैं। वे पिंजरे के अंदर करीब 12 घंटों तक छुपकर बैठते हैं। इस दौरान उनका सिर लोमड़ी के धड़ के पास होता है और बाकी का शरीर टेबल के नीचे। मुराद से पहले ये किरदार उनके पिता निभाते थे। उनकी मौत के बाद मुराद ये किरदार निभाने लगे।

मुंबई।प्रत्यूषा थी प्रेग्नेंट, सुसाइड से पहले कराया गया अबॉर्शन



मुंबई।प्रत्यूषा थी प्रेग्नेंट, सुसाइड से पहले कराया गया अबॉर्शन
प्रत्यूषा थी प्रेग्नेंट, सुसाइड से पहले कराया गया अबॉर्शन

मुंबई के जेजे हॉस्पिटल की रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है कि प्रत्यूषा बनर्जी प्रेग्नेंट थी। डॉक्टरों का कहना है कि सुसाइड से कुछ ही दिन पहले ही प्रत्यूषा ने अबॉर्शन कराया था। गौरतलब है कि 'बालिका वधू' की 'आनंदी' प्रत्यूषा बनर्जी ने अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। उस समय कहा गया था कि प्रत्यूषा प्रेग्नेंट थीं।

मौत के कुछ दिन पहले कराया अबॉर्शन

एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यूषा के यूट्रस के टिश्यूज का हिस्टोपैथालॉजिकल एग्जामिनेशन किया गया, जिसके बाद इस बात खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि प्रत्यूषा कुछ दिन पहले या करीब महीने भर पहले प्रेग्नेंट हुई थी। प्रत्यूषा के यूट्रस में सेकेंड्री इन्फेक्शन और इन्जरी मिली है जो मिसकैरिज या गर्भपात कराते वक्त होती है।

बच्चे के पिता का पता लगाना मुश्किल

विशेषज्ञों का कहना है कि इस बच्चे के पिता का पता लगाना पुलिस के लिए कठिन होगा। क्योंकि कोई भी टिश्यू बचे नहीं हैं या फिर जो टिश्यूज हटाए गए हैं वो मौजूद नहीं है। ऐसे में डीएनए टेस्ट करके बच्चे के पितृत्व का पता लगाना चुनौती है।

राहुल से रिलेशनशिप को लेकर टेंशन में थी प्रत्यूषा

अभी तक की जांच से पता चलता है कि प्रत्यूषा, एक्टर-प्रोड्यूसर राहुल राज से अपने रिश्ते को लेकर परेशानियों का सामना कर रहीं थी। दोनों एक साथ उसी फ्लैट में रहते थे, जहां प्रत्यूषा ने सुसाइड किया था।

पुलिस सर्जन ने भी किया था प्रेग्नेंट होने का दावा

प्रत्यूषा की मौत के बाद रिपोर्ट्स से पता चला था कि वह प्रेग्नेंट थीं। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी थी। पुलिस सर्जन ने इस बात का दावा किया था कि प्रत्यूषा के यूट्रस में सफेद रंग का थिक फ्लूड (Thick Fluid) मिला है, जो प्रेग्नेंसी के शुरुआती स्टेज की तरफ इशारा करता है। इस फ्लूड को स्टोर कर लिया गया था और हिस्टोपैथॉलजी टेस्ट के लिए भेजा गया।