बाड़मेर। महावीर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। भगवान महावीर की जयंती पर मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गई। भीषण गर्मी के बावजूद जोश और भक्ति से महावीर के उद्घोष पर भक्तों की श्रद्धा झूम उठी।हर कोई भगवान महावीर को श्रद्धा से बारंबार नमन कर रहा था। सुबह से ही जैन न्याति नोहरे में महिलाओं की टोली महोत्सव में भागीदारी के लिए श्रद्धा से पहुंची। जिनशासन की जयघोष के साथ भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर, ऊंटों एवं घोड़ों पर सवार जैन ध्वज लिए श्रावक थे।बैंड पर महावीर के भजनों का गुणगान गूंज रहा था। ढोल पार्टी के आगे युवक जोश से नृत्य करते हुए चल रहे थे।
फूलों से सजे रथ में भगवान महावीर विराजे जिन्हें हर कोई श्रद्धा से नमन कर रहा था। नासिक ढोल पार्टी, नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं के हाथों में जैन ध्वज एवं भगवान महावीर के संदेश लिखी तख्तियां थीं।भगवान महावीर के जीवन चरित्र से जुड़ी झांकियों से पूरा वातावरण भगवान महावीर के जयकारों से गूंज उठा। जुलूस में सबसे आगे जैन ध्वज लेकर चल रहे थे। भगवान महावीर के जीवन दर्शन एवं सिद्धांतों तथा जैन संस्कृति को दर्शाती झांकियां, महिला एवं युवामंडल के सदस्य, स्वर्ण मंडित रथ पर भगवान महावीर का चित्र, तथा बड़ी संख्या में भक्तगण नाचते गाते सम्मिलित हुए।शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर व आरती उतारकर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के स्वागत में जगह-जगह तोरणद्वार सजाए गए।शोभायात्रा शहर के ढाणी बाजार ,लक्ष्मी बाजार ,गांधी चौक ,स्टेशन रोड ,शुभाष चौक ,कल्याणपूरा से होते हुये प्रताप जी की प्रोल से आराधन भवन पहुंची।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें