शुक्रवार, 4 मार्च 2016

नई दिल्ली।आपके पास है फेसबुक अकाउंट तो 10 मिनट में मिलेंगे 1 लाख



नई दिल्ली।आपके पास है फेसबुक अकाउंट तो 10 मिनट में मिलेंगे 1 लाख


लोन के लिए बैंक के चक्कर काटते काटते अगर हो गए परेशान तो अपने फेसबुक अकाउंट से लोन ले सकते हैं। अब आप सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबक के जरिए 1 लाख तक का लोन चंद मिनटों में ले सकते हैं। पुणे की एक कंपनी ने अर्ली सैलरी नाम से एक ऐप तैयार किया है, जिसके जरिए आप कुछ बेसिक जानकारी देकर एक महीने के लिए 10 हजार से एक लाख तक का लोन ले सकते हैं। हालांकि लोन के लिए कंपनी की कुछ शर्तें हैं।

फेसबुक अकाउंट होना जरुरी

जानकारी के मुताबिक लोन के लिए सबसे जरूरी है आपका फेसबुक अकाउंट होना और स्मार्टफोन होना है। एप डाउनलोड करने के बाद आपको फेसबुक के जरिए इस ऐप पर रेजिस्ट्रेशन कराना होगा।

20 हजार रुपए हो सैलरी

एप से लोन लेने की दूसरी शर्त है आपकी न्यूनतम सैलरी 20 हजार रुपए महीने होनी चाहिए। साथ ही लोन के लिए अप्लाई करते समय अमाउंट और लोन की अवधि का चुनाव करना होगा। आप इस एप की मदद से न्यूनतम 10 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक लिए जा सकते हैं।

कैसे तय होगी लोन की राशि?

आपको कितना लोन मिलेगा इस बात की निर्णय भी आपका फेसबुक अकाउंट की करेगा। फेसबुक पर आपकी एक्टिविटी ही लोन एलिजिबिलटी तय करेगा। यानि आपको इतना लोन मिलेगा, इसकी सीमा तय करेगी।

बाड़मेर-जैसलमेर में 700 गांवों में बिछाई जाने वाली पाइप लाइन का रास्ता साफ

बाड़मेर-जैसलमेर में 700 गांवों में बिछाई जाने वाली पाइप लाइन का रास्ता साफ 

राजस्थानहाईकोर्ट के न्यायाधीश गोविंद माथुर निर्मलजीत कौर की खंडपीठ ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए बाड़मेर-जैसलमेर में 962 करोड़ के पेयजल प्रोजेक्ट के मामले में जीवीपीआर कंपनी को राहत देने से इनकार कर दिया। खंडपीठ ने अपील याचिका को खारिज करते हुए एकलपीठ के आदेश को यथावत रखा है। इससे 700 गांवों में बिछाई जाने वाली पाइप लाइन का रास्ता साफ हो गया है।

बाड़मेर के शिव क्षेत्र जैसलमेर के फतेहगढ़ क्षेत्र के 700 गांवों में पाइपलान बिछाने, ओवरहेड टैंक तथा ग्राउंड टैंक बनाने के लिए जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता स्तर पर टेंडर आमंत्रित किए थे। कुल पांच फर्म या एजेंसी ने टेंडर दाखिल किए थे। अपीलकर्ता जीवीपीआर डारा संयुक्त उपक्रम सहित तीन फर्मों की बिड को शर्तें पूरी नहीं करने के कारण खारिज कर दिया गया। एल एंड टी मेगा इंजीनियरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की बिड को स्वीकृति दी गई। इस मामले में एकलपीठ ने इसे उचित बताते हुए याचिकाकर्ता की याचिका को खारिज कर दी थी। इसे खंडपीठ में चुनौती दी गई। सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता पीएस भाटी ने तथा एल एंड टी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्रसिंह सिंघवी अधिवक्ता विनीत माथुर ने पैरवी की। कोर्ट ने सभी पक्ष सुनने के बाद गत 25 फरवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था। खंडपीठ ने फैसला सुनाते हुए अपील याचिका खारिज करते हुए एकलपीठ के फैसले को यथावत रखा।

गुरुवार, 3 मार्च 2016

बाड़मेर। श्रमिक पंजीयन कराकर योजनाओं का लाभ उठावें - बडेरा

बाड़मेर। श्रमिक पंजीयन कराकर योजनाओं का लाभ उठावें - बडेरा


बाड़मेर। श्रमिक पंजीयन कराकर योजनाओं का लाभ उठावें यह बात लूणकला गांव में कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने मजदूरों की सभा में कही। बडेरा ने कहा कि भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान ने कमठा मजदूरों व कारीगरों, नरेगा श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं से श्रमिक परिवार की बेहतरी हेतू आर्थिक सहायता देती हैं। महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता पर बीस हजार तथा कक्षा छः में छात्रों को नौ हजार तथा नौ से 12 वीं तक प्रति वर्ष पन्द्रह हजार की षिक्षा सहायता छात्रवृति योजना से श्रमिक को षिक्षा पर खर्चे के लिये हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा, मजदूर नेता ने कहा कि जो श्रमिक की पुत्री व पुत्र कक्षा आठ में 75 प्रतिषत अंक लायेंगें उसे चार हजार का व बाहरवीं में छः हजार रूप्ये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। मजदूर नेता बडेरा ने कहा कि मजदूर अपनी बेटी को बोझ नहीं समझे और बोर्ड ने बेटी के विवाह पर इक्यावन हजार की सहायता के साथ मजदूर को खाद्य सुरक्षा से जोड़कर दो रूपये किलो गेहूं मिलेगें। साथ ही राज्य सरकार की महत्वपूर्ण भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़कर मजदूर को 30 हजार से तीन लाख तक बिमारी के इलाज की सुरक्षा कवच दिया। मजदूर नेता ने कहा मजदूर को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान की है। मजदूर नेता ने कहा कि इसके अलावा भी मजदूर की दुर्घटना में मृत्यु पर पांच लाख व सामान्य मृत्यु पर पचहतर हजार की सहायता देकर मजदूर परिवार को मण्डल मदद करता है। 


कार्यक्रम को प्रचारमंत्री श्यामलाल सुवासिया ने कहा कि यूनियन मजदूरों की भलाई के लिये काम करती है सभी मजदूर भेदभाव भुलाकर गरीबी से छुटकारा दिलाने में सहयोग करें, संगठन मंत्री लाधुराम माली ने कहा कि यूनियन मजदूरों को मजबूती देने व आर्थिक सहायता देने में रिकार्ड कायम किया है। मजदूर अपने बच्चों को पढाकर षिक्षित समाज बनावें, चुणाई वर्ग के अध्यक्ष रहमान खां ने कहा कि मजदूरों की समस्या का समाधान यूनियन करेगी तथा मजदूर पंजीयन कराकर लाभ उठावें दुर्जनसिंह ने कहा कि अमावस को ज्यादा मिटिंग में आकर लाभ उठावें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सरपंच खमीषा खान ने कहा कि मजदूरों को संगठित होकर रहना चाहिये। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय अध्यक्ष हसन खां, सुमार खां, वली मोहमद, आचार खां, तमाची, अमीन खां, रहमतुला, एलियास ने सरपंच इब्राहीम खां ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया, यूनियन के नेताओं का माला पहनाकर स्वागत किया।

बाडमेंर। अखिल भारतीय मालू (जैन) भाईपा का आठवां सम्मेलन मई में

बाडमेंर। अखिल भारतीय मालू (जैन) भाईपा का आठवां सम्मेलन मई में 

रिपोर्ट :- कपिल मालू / बाड़मेर 


बाडमेंर। अखिल भारतीय मालू (जैन) भाईपा का आठवां सम्मेलन 28-29 मई मेडतारोड होगा।अखिल भारतीय मालू भाईपा समाज संस्थान के अध्यक्ष हुकमचन्द मालू ने बताया कि अखिल भारतीय मालू भाईपा का आठवां सम्मेलन 28 व 29 मई को श्री फलवृद्वि पाष्र्वनाथ तीर्थ मेडतारोड में होगा। मालू ने बताया कि मालू भाईपा सम्मेलन में मालू भाइयों के सुदृढ संगठन उनके उत्थान व विकास से सम्बन्धित विषयों पर गहन विचार-विमर्ष किया जायेगा व जिन मालू छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा आंठवी,दसवीं,बारहवीं,एवं युनिर्वसिटी की स्नातक या स्नाकोतर,मेडीकल, सी.ए. की अन्तिम परीक्षा 2014-15 में प्रथम श्रेणी 80 प्रतिषत से उपर अंक प्राप्त करने वाले मेघावी विधार्थीयों का बहुमान किया जायेगा।

भाईपा का सम्मेलन के लिए चित्र परिणाम

सिणधरी (बाड़मेर) -नाबािलग के अपहरण का मामला हुआ दर्ज

सिणधरी (बाड़मेर) -नाबािलग के अपहरण का मामला हुआ दर्ज




सिणधरी । नाबािलग के अपहरण का मामला हुआ दर्ज। सिणधरी थाने में दर्ज हुआ नाबालिग को भगाने का मामला । जूनामीठाखेड़ा गांव की एक बालिका का हुआ अपहरण । बुधवार रात की बताई जा रही घटना ।परिजनों ने सिणधरी थाने में दी रिपोर्ट। दो नामजद युवकों के विरूद्ध दर्ज हुआ प्रकरण ।

बाड़मेर विधानसभा में गरजे विधायक मेवाराम जैन ,रखी जिले की ज्वलंत समस्याएं

बाड़मेर विधानसभा में गरजे विधायक मेवाराम जैन ,रखी जिले की ज्वलंत समस्याएं 
बाड़मेर की पेयजल योजनाओं को जानबूझकर बंद कर रही है सरकार-मेवाराम जैन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा में सरकार की कार्यशैली पर उठाये सवाल।



जयपुर 3 मार्च 2016

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाये ।ढाई साल पहले जिस तरीके से लोगों से झूठे वादे कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है ।विधानसभा में 6 एवम् लोकसभा की सीट देने वाली बाड़मेर की जनता आज खुद को ठगा महसूस कर रही है।बाड़मेर में पेयजल हेतु पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय स्वीकृत योजनाओ को निरस्त किया जा रहा है गुड़ामालानी और चोह्टन क्षेत्र में नर्मदा से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु स्वीकृत योजनाओ को इस सरकार ने बन्द कर दिया है ।बाड़मेर चवा पेयजल योजना जिसका कार्य पूर्ववर्ती सरकार के समय शुरू हो गया था लेकिन आज स्थिति यह है कि वो कार्य बजट के अभाव में बन्द पड़ा है।इसी तरह बाड़मेर लिफ्ट द्वितीय चरण भाग स जो कि 286 गाँवो हेतु लगभग 700 करोड़ की योजना थी हमने स्वीकृत करवाई थी लेकिन अभी तक उसका टेंडर भी नहीं किया गया।सरकार बाड़मेर के साथ राजनीतिक भेदभाव कर रही है।

सरकार को रिफाइनरी लगाने से कौन रोक रहा है-जैन ने बाड़मेर में रिफाइनरी का कार्य अटकाने पर सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि सरकार यह तो बताये कि आखिर उन्हें कौंन रोक रहा है रिफाइनरी लगाने से।जब केंद्र में आपकी सरकार है आप चाहो तो ओएमयू बदल दो आखिर आपकी मंशा ही गलत है इसका जनता आपसे जवाब मांगेगी।

15 लाख युवाओं को रोजगार देना तो दूर विद्यार्थी मित्र सहित लाखो सविंदकर्मियो को सरकार ने नोकरी से निकाल दिया है।

बाड़मेर में वाटर लॉगिंग गंभीर समस्या-जैन ने बाड़मेर शहर में सीवरेज सिस्टम पूरा नहीं होने एवम् पाइपलाइन के जगह जगह टूटने से लाखो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है जिससे लोगो के घरो में पानी आ गया है डेढ़ फीट गढ़ा खोदने से भी नीचे पानी आ रहा है सरकार जलस्वावलम्बन की बात करती है अगर सरकार वास्तव में जल को व्यर्थ बहने से रोकना चाहती है तो ग्रामीण इलाको में टूटी जीएलआर को ठीक करे,टूटी लाइनो को ठीक करे ताकि जल का अप्पव्य रोक सके।

महानरेगा में ठेका है यहाँ बंद कर दिया स्पष्ट करे सरकार- जैन ने सरकार पर पंचायतीराज को पंगु बना दिया है चुने हुए जनप्रतिनिधियो से सरकार ने अधिकार ले लिया है ।उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री महानरेगा में ठेका बंद करने को लेकर सरपंचो से स्वागत करवा रहे है वही दूसरी और महानरेगा आयुक्त द्वारा ठेका जारी रखने के आदेश दिए जा रहे है जो कि हास्यपद है सरकार स्थिति स्पष्ट करे।

गाय को लेकर बड़ी बड़ी बाते करने वाली सरकार के समय गाय दयनीय स्थिति में है।सरकार गोवंश को बचाने के लिए गोशालाओं को आर्थिक अनुदान दे।हमारी कांग्रेस सरकार के समय गायो के लिए करोडो रुपए का अनुदान देकर गोधन को बचाया था।

सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा की योजनाओ को अघोषित बंद करने पर भी जैन ने सरकार को घेरा।

परमारवंशी कृषक राजपूत आरक्षण का मुद्दा उठा सदन में -विधायक जैन ने नियम 295 के तहत प्रदेश में परमारवंशी कृषक राजपूतो को ओबीसी में आरक्षण दिया था लेकिन इस समाज के छात्रो के ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने को लेकर समस्या आ रही है।परमारवंशी कृषक राजपूत जो मूलतः खेती का धंधा करते है ।इसको लेकर प्रदेश में जगह जगह आंदोलन हो रहे है युवा सड़को पर आ रहा है सरकार को चाहिये कि इस समस्या का हल निकालकर इस वर्ग के युवाओ को राहत दी जाये।

बाड़मेर। जलदाय विभाग की लापरवाही कई गांवों में पेयजल संकट

बाड़मेर। जलदाय विभाग की लापरवाही कई गांवों में पेयजल संकट


बाड़मेर।जलदाय विभाग की अनदेखी के चलते कई जगह पानी व्यर्थ बह रहा है तो कई जीएलार तक पानी नहीं पहुंचने से ग्रामीण प्यास बुझाने को तरस गए हैं। कई क्षतिग्रस्त टंकियों में पानी की आपूर्ति होने से वह कुछ ही देर में खाली हो जाती है और पानी तालाब के रूप में उसके आस-पास एकत्रित हो जाता है।



क्षेत्र के नेड़ीनाडी स्थित जीएलआर बीते कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। सियाकों का वास कोजा में भी जल संकट गहराया हुआ है। यहां लम्बे समय से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से टंकी तक पानी नहीं पहुंच पाता। गडरा गांव के ढाकों कि ढाणी में बने जीएलआर की लम्बे समय से सफाई भी नहीं हो पाई।



इसकी छत भी टूट कर अंदर गिर चुकी है। वहीं जीएलआर में एक खड़ी दरार आई हुई है। इसमें से लगातार पानी बहता रहता है और आपूर्ति बंद होने तक उसके आस-पास तालाब बन जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई टंकियों में नियमित जलापूर्ति नहीं होने से दर्जनों इलाकों में पेयजल संकट गहराया हुआ है।

बालोतरा। आसमान में छाएं बादल, किसानों की बढ़ी चिंता

बालोतरा। आसमान में छाएं बादल, किसानों की बढ़ी चिंता


बालोतरा। मौसम में बदलाव से बुधवार शाम आसमान में बादल छा गए। इससे किसानों के चेहरों की हवाइयां उड़ गई। शहर में बुधवार दोपहर तल्ख गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। शाम पांच बचे आसमान के एक छोर पर हल्के बादल छाने से किसान चिंतित नजर आए।

बाड़मेर! मार्च की शुरुआत में ही तपने लगा थार

बाड़मेर! मार्च की शुरुआत में ही तपने लगा थार


बाड़मेर! गर्मी का असर धीरे-धीरे बढऩे लगा है। गुरुवार को दोपहर और गर्म हुई, वहीं सुबह से ही सूरज तपने लगा है। अब तीखी धूप चुभने लगी है। वहीं छांव सुहाने के दिन आ गए हैं।



मार्च के पहले हफ्ते में ही मौसम का मिजाज बदल गया है।
बुधवार को अधिकतम तापमान 37.7 एवं न्यूनतम 19.4 डिग्री रहा। लगातार बढ़ रहे तापमान से थारवासी बेहाल हो रहे हैं। सुबह नौ बजे ही सूरज की तीखी धूप चुभने लगी। भरी दुपहरी में तो पसीने छूटने लगे। इस दौरान लोग छांव की तलाश में दिखे। पंखे व कूलर भी अब पूरी गति से चलने लगे हैं। सरकारी कार्यालयों में दोपहर में पहुंचने वालों की संख्या कम हो गई है।