बाड़मेर। श्रमिक पंजीयन कराकर योजनाओं का लाभ उठावें - बडेरा
बाड़मेर। श्रमिक पंजीयन कराकर योजनाओं का लाभ उठावें यह बात लूणकला गांव में कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने मजदूरों की सभा में कही। बडेरा ने कहा कि भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान ने कमठा मजदूरों व कारीगरों, नरेगा श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं से श्रमिक परिवार की बेहतरी हेतू आर्थिक सहायता देती हैं। महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता पर बीस हजार तथा कक्षा छः में छात्रों को नौ हजार तथा नौ से 12 वीं तक प्रति वर्ष पन्द्रह हजार की षिक्षा सहायता छात्रवृति योजना से श्रमिक को षिक्षा पर खर्चे के लिये हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा, मजदूर नेता ने कहा कि जो श्रमिक की पुत्री व पुत्र कक्षा आठ में 75 प्रतिषत अंक लायेंगें उसे चार हजार का व बाहरवीं में छः हजार रूप्ये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। मजदूर नेता बडेरा ने कहा कि मजदूर अपनी बेटी को बोझ नहीं समझे और बोर्ड ने बेटी के विवाह पर इक्यावन हजार की सहायता के साथ मजदूर को खाद्य सुरक्षा से जोड़कर दो रूपये किलो गेहूं मिलेगें। साथ ही राज्य सरकार की महत्वपूर्ण भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़कर मजदूर को 30 हजार से तीन लाख तक बिमारी के इलाज की सुरक्षा कवच दिया। मजदूर नेता ने कहा मजदूर को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान की है। मजदूर नेता ने कहा कि इसके अलावा भी मजदूर की दुर्घटना में मृत्यु पर पांच लाख व सामान्य मृत्यु पर पचहतर हजार की सहायता देकर मजदूर परिवार को मण्डल मदद करता है।
कार्यक्रम को प्रचारमंत्री श्यामलाल सुवासिया ने कहा कि यूनियन मजदूरों की भलाई के लिये काम करती है सभी मजदूर भेदभाव भुलाकर गरीबी से छुटकारा दिलाने में सहयोग करें, संगठन मंत्री लाधुराम माली ने कहा कि यूनियन मजदूरों को मजबूती देने व आर्थिक सहायता देने में रिकार्ड कायम किया है। मजदूर अपने बच्चों को पढाकर षिक्षित समाज बनावें, चुणाई वर्ग के अध्यक्ष रहमान खां ने कहा कि मजदूरों की समस्या का समाधान यूनियन करेगी तथा मजदूर पंजीयन कराकर लाभ उठावें दुर्जनसिंह ने कहा कि अमावस को ज्यादा मिटिंग में आकर लाभ उठावें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सरपंच खमीषा खान ने कहा कि मजदूरों को संगठित होकर रहना चाहिये। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय अध्यक्ष हसन खां, सुमार खां, वली मोहमद, आचार खां, तमाची, अमीन खां, रहमतुला, एलियास ने सरपंच इब्राहीम खां ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया, यूनियन के नेताओं का माला पहनाकर स्वागत किया।