अन्तल्या, तुर्की।पीएम मोदी की Big Deal, भारत ने ऑस्ट्रेलिया से किया असैन्य परमाणु करार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच असैन्य परमाणु समझौते को लेकर बड़ा करार हुआ है। इस समझौते के लागू होने के साथ ही अब भारत को ऑस्ट्रेलिया से यूरेनियम मिल सकेगा।
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेलकॉम टर्नबुल ने तुर्की के अन्तल्या में इस बड़े समझौता पर आधिकारिक मुहर लगा दी।
दोनों देशों के बीच लागू हुए असैन्य परमाणु समझौते पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए इसे दोनों देशों के रिश्तों में एक मील का पत्थर करार दिया।
मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टर्नबुल मैल्कम से अपनी इस पहली मुलाकात में कहा, 'दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु समझौता एक मील के पत्थर के साथ ही भरोसे और विश्वास का परिचायक है।'
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि इस समझौते के प्रशासनिक व्यवस्था समेत सभी प्रकियाएं पूरी होना दोनों देशों की बढ़ती नजदीकियों को दर्शाता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी के हवाले से ट्वीट में दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर जारी की।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने भारत-ऑस्ट्रेलिया असैन्य परमाणु समझौते के लागू होने की प्रक्रिया पूरी होने की घोषणा की है। इसके साथ ही यह समझौता औपचारिक रूप से लागू हो गया है।