सोमवार, 5 अक्तूबर 2015

लोकायुक्त कोठारी मंगलवार को लेंगे गैर सरकारी संगठनों व अधिकारियों की बैठक



लोकायुक्त कोठारी मंगलवार को लेंगे गैर सरकारी संगठनों व अधिकारियों की बैठक


जालोर 5 अक्टूम्बर - राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी 6 अक्टूम्बर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगें।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि 6 अक्टूम्बर मंगलवार को प्रातः 10.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा जन साधारण से शिकायतें प्राप्त की जायेगी। उन्होंने बताया कि राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक करेंगे वही दोपहर 1.00 बजे सर्किट हाउस जालोर में प्रेस काॅन्फे्रन्स करेंगे तथा दोपहर 3.00 बजे से सांयकाल 4.00 बजे तक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैंठक लेंगे ।

शिकायत के लिए स्टाम्प व शिकायत पत्रा का प्रारूप स्टाम्प वेण्डरों के पास उपलब्घ रहेगा
जिला मुख्यालय पर 6 अक्टूम्बर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा लोक सेवक के विरूद्ध जन साधारण से शिकायतें प्राप्त की जायेगी जिसके लिए शिकायत पत्रा का प्रारूप व नाॅन ज्यूडिशियल स्टाम्प कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित स्टाम्प वेण्डरों के पास उपलब्ध रहेंगे।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले का कोई भी व्यक्ति लोक सेवक के विरूद्ध लोकायुक्त अधिनियम के अधीन अपनी शिकायत निर्धारित प्रारूप में 6 अक्टूम्बर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक प्रस्तुत कर सकेगें। शिकायत पर पचास पैसे का कोर्ट फीस स्टाम्प चस्पा करना होगा व शिकायत के समर्थन में नाॅन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर तस्दीकशुदा शपथ पत्रा प्रस्तुत करना आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत पत्रा का प्रारूप मय पचास पैसे का स्टाम्प व नाॅन ज्यूडिशियल स्टाम्प कलेक्ट्रेट स्थित स्टाम्प वेण्डरों के पास उपलब्ध रहेगा।

---000---

समाज कल्याण सप्ताह के तहत महिला एवं बालिका दिवस का आयोजन

जालोर 5 अक्टूम्बर - समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत सोमवार को डाॅ भीमराव अम्बेडकर आवासीय बालिका छात्रावास भैसवाडा में महिला एवं बालिका दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आहोर विधायक शंकरसिह राजपुरोहित ने कहा कि भारतीय नारी हमेशा ही शक्ति रूप में रही है तथा उन्होने बालिकाओं को पन्नाधाय, रानी पद्मिनी के प्रसंगोें के माध्यम से प्रेरणा लेने की बात कही । उन्होनें इस बात की खुशी जाहिर की कि इस संस्थान से निकलकर छात्राएं शिक्षा, राजनीतिक सहित अन्य क्षेत्रों में आगे बढ रही है। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर ने बालिकाओं को हमेशा कार्य में लगन लगाकर आगे बढने की बात कही जिससे समाज यह माने की नारी किसी भी क्षेत्रा में पुरूषों से पीछे नहीं हैं।

इस अवसर आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने बालिकाओं को महिला कानूनों व योजनाओं की जानकारी देते हुए बालिकाओं को सम्मान पूर्वक जीवन जीने की सलाह दी। जिला परिवीक्षा अधिकारी राजेन्द्र्र पुरोहित ने बालिकाओं को मेहनत के बल पर आगे बढने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने बालिकाओं द्वारा बनाई गई पेटिंग, रंगोली आदि की सराहना की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ज्योति प्रकाश अरोड़ा ने बालिकाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष ईश्वरसिंह ने एक अनाथ बालिका की देखरेख की जिम्मेदारी ली।

कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं द्वारा रंगोली, पोस्टर, भजन, गीत आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हिमताराम, मेघवाल, नेमाराम चैधरी, मुकेश राठी, ईश्वर सिंह सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम के अन्त में संस्था प्रधान भंवरलाल परमार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया।

बाड़मेर। साप्ताहिक समीक्षा दीपावली से पूर्व होगी सड़कों की मरम्मत

बाड़मेर। साप्ताहिक समीक्षा दीपावली से पूर्व होगी सड़कों की मरम्मत



बाडमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने जिले में दीपावली से पूर्व सभी सडकों की मरम्मत के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को साप्ताहिक बैठक में जिले की पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।


इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में वर्षा के दौरान अधिकांश सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है। अतः दीपावली से पूर्व सभी सडकों की पेचवर्क तथा मरम्मत की जाए एवं नोन पेचेबल सडकों को नया बनाया जाए। इसके लिए उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग को विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य आरम्भ करने को कहा। साथ ही जिला मुख्यालय पर स्थित सडकों के लिए नगर परिषद को मरम्मत करवाने को कहा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले में मलेरिया तथा डेंगू की आशंका को समाप्त करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर रोकथाम के उपाय करने को कहा। उन्होने शहर तथा अन्य क्षेत्रों में गन्दे पानी के ठहराव के स्थानों पर जला हुआ तेल डालने तथा एन्टी लार्वा एक्टीविटी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डिस्काॅम के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने तथा जिले में विद्युत लाईन के ढीले तारों को सही करने के निर्देश दिए ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होने नये विद्युत तथा जल कनेक्शन देते समय संबंधित विभागों को सम्पति का मालिकाना स्वत्व सही हो यह सुनिश्चित करने के पश्चात् ही कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होने पानी की पाईप लाईनों से अवैध जल कनेक्शन हटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समाचार पत्रों के प्रकाशित समाचार के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए तत्काल जवाब प्रस्तुत करने तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का गम्भीरता पूर्वक प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने एवं प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। 

बैठक में नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.के.एस. बिष्ट, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम जी.आर. सिरवी, पीएचईडी नेमाराम परिहार, अधिशाषी अभियन्ता मुरलीधर खत्री समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थें।

बाडमेर।सांसद की सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 7 को

बाडमेर।सांसद की सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 7 को


बाडमेर। जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता में 7 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर। शिक्षक संघ के शैक्षिक सम्मेलन का हुआ उद्घाटन,पुलिस लाईन मे जुटे शिक्षक

बाड़मेर। शिक्षक संघ के शैक्षिक सम्मेलन का हुआ उद्घाटन,पुलिस लाईन मे जुटे शिक्षक


बाड़मेर। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन का उदघाटन शहीद मगनाराम राउप्रावि. पुलिस लाईन में बाडमेर विद्यायक मेवाराम जैन ने मुख्य आतिथ्य एवं बीईईओ कृष्णसिंह राणीगांव की अध्यक्षता मे संचालित अतिथियों की ओर से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया, सम्मेलन के उद्घाटन मे जिले भर से सैकडो शिक्षक ने शिरकत की स्वागत भाषण की प्रस्तुति जिलामंत्री दीपक ठक्कर ने की ।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए विद्यायक मेवाराम जैन ने शैक्षिक सम्मेलन मे शिक्षक,शिक्षा,शिक्षर्थी विषय पर चिंतन करते हुए शिक्षा मे गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा व वर्तमान शिक्षा पद्यति पर बोलते हुए अपने उद्बोधन मे शिक्षा व शिक्षक को पूर्ण रूपेण राजनीति से मुक्त रखने की बात कही ।
अध्यक्षता कर रहे जिला सरंक्षक एवं बीईईओ कृष्णसिंह राणीगांव ने सरकारी विद्यालयो मे संसाधन उपलब्धता की बात कही ।


मुख्य वक्ता के रूप मे सेवा निवृत उपनिदेशक पृथ्वीराज दवे ने वर्तमान शिक्षा व शिक्षक हालातो पर चिन्ता व्यक्त की और शिक्षा मे चलने वाले प्रयोगो को बंद करने की बात कही
सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप मे पदेश संयुक्त मंत्री राधेश्याम रामावत अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री डॉक्टर मांगीलाल चौधरी,प्रधानाचार्य लंगेरा -डॉक्टर लक्ष्मीनारायण जोशी,प्रधानाचार्य खारा -रामचन्द्र बामणिया ने शिरकत की ।


सम्मेलन मे संगठन के वार्षिक प्रतिवेदन की प्रस्तुति सम्मेलन संयोजक व जिला प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी ने देते हुए संगठन के इतिहास व वार्षिक कार्य,गतिविधियो, सम्मेलन बिंदुओ की जानकारी दी।
समापन अवसर पर जिलाध्यक्ष शेरसिंह भुरटिया ने वर्तमान शिक्षा हालातो पर शिक्षको से एकजुट व संगठीत रहने की अपील कर धन्यवाद ज्ञापति किया ।


वर्तमान शिक्षा हालातो पर गरमाया मंच - सम्मेलन मे समय वृद्धि,स्टाफिंग पैटर्न, पीपीपी मोड को लेकर राज्य सरकार की नीतियो की कडी निंदा की गई, साथ ही 2012 वेतन स्तरीकरण ,बाल शिक्षा कानून, सरकारी विद्यालयो मे पूर्व प्राथमिक कक्षा संचालन, प्रबोधक स्थानान्तरण,शिक्षक स्थानान्तरणनीति,सर्व शिक्षा बजट, संस्कृत शिक्षा शिक्षक, पदोन्नति सहित शिक्षा शिक्षण -शिक्षार्थी जगत से जुडे बिन्दुओ पर चर्चा की गई । मंच का प्रभावी संचालन कमलशर्मा राही व अशोक सिंह राजपुरोहित ने किया ।

बाडमेर। कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेट नियुक्त

बाडमेर। कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेट नियुक्त

बाडमेर, 5 अक्टूबर। जिला मजिस्टेट मधुसूदन शर्मा ने एक आदेश जारी कर 13 अक्टूबर को नवरात्रा स्थापना, 21 को दुर्गाष्टमी, 22 को महानवमी व विजयादशमी, 24 को मोहर्रम (ताजिया) एवं 30 अक्टूबर को करवा चौथ के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्टेट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चोहटन को तहसील क्षेत्र 
चोहटन , उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्टेट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना एवं उपखण्ड मजिस्टेट शिव को तहसील क्षेत्र शिव के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण), पचपदरा (ग्रामीण), सिणधरी, सेडवा, समदडी, रामसर, गडरारोड एवं गिडा के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेटों को मजिस्टेट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेट्स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

बाड़मेर। जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को

बाड़मेर। जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को


बाड़मेर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन गुरूवार 8 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे से कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।  


मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशों की पालना में प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ ही जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं संभव होने पर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी। उन्होने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर। कल विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

बाड़मेर। कल विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी



बाडमेर, 5 अक्टूबर। मंगलवार 6 अक्टूबर को प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक 132 केवी जीएसएस बाडमेर से निकलने वाले 33 केवी आउटगोईंग फीडर राजवेस्ट, आडेल, बायतु, रीको एवं शिव की सप्लाई दीपावली रख रखाव कार्य हेतु बन्द रहेगी।

news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर । शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

बाड़मेर । शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार



बाड़मेर। सदर थानान्तर्गत पुलिस ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक राजुराम पुत्र गोरधनराम विश्नोई निवासी चाडी हाल विष्णु कालोनी, बाड़मेर पुलिस थाना सदर बाड़मेर को शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्टेट बाड़मेर के न्यायालय में पेश किया गया। जहां बाद सुनवाई आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागृह भेजा गया।

समदडी। जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल शुक्रवार को


समदडी। जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल शुक्रवार को

बाडमेर, 5 अक्टूबर। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा द्वारा समदडी में रात्रि चैपाल का आयोजन अब 9 अक्टूबर को किया जाएगा।अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि पूर्व में 9 अक्टूबर को कनाना में रात्रि चैपाल निर्धारित की गई थी जो अब 9 अक्टूबर को कनाना के स्थान पर समदडी में आयोजित की जाएगी।