जालोर सर्वे कार्य में अनियमितता बरतने पर जाखडी पटवारी व ग्राम सेवक निलम्बितजालोर 4 अक्टूम्बर - रानीवाडा क्षेत्रा की जाखडी ग्राम पंचायत में अतिवृष्टि के पश्चात् किये गये नुकसान के सर्वे कार्य में अनियमितता बरतने पर जाखडी पटवारी सांवलाराम व ग्राम सेवक रामाराम को निलम्बित किया गया हैं तथा अन्य के विरूद्ध कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया हैं। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि रानीवाडा उपखण्ड क्षेत्रा की जाखडी ग्राम पंचायत में जुलाई में हुई अतिवृष्टि के पश्चात् कच्चे-पक्के मकानों में नुकसान का सर्वे करने के लिए ग्राम स्तरीय कमेटी द्वारा सर्वे किया गया तथा सर्वे सूचियों के आधार पर वित्तीय स्वीकृति जारी की गई किन्तु इन सर्वे सुदा सूचियों में अपात्रा व्यक्तियों को सर्वे में शामिल करने एवं पात्रा व्यक्तियों को सर्वे से वंचित रखने की शिकायते प्राप्त होने पर रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां, रानीवाडा विकास अधिकारी कुन्दनमल दवे, रानीवाडा नायब तहसीलदार व रानीवाडा पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता को दल प्रभारी बनाते हुए प्रत्येक दल में दो-दो आई एल आर को सदस्य में रूप सम्मिलित कर सत्यापन कार्य किया गया। सत्यापन के दौरान विकास अधिकारी कुन्दनमल दवे द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर जाखडी ग्राम में क्षतिग्रस्त मकानों का सत्यापन किया गया जिसके दौरान प्रथम दृष्टया सर्वे दल द्वारा गंभीर अनियमितता किया जाना पाया गया तथा जाखडी ग्राम पंचायत की सर्वे सूची पर ग्राम स्तरीय सर्वे दल के सदस्यों पटवारी सांवलाराम, ग्राम सेवक रामाराम, वरिष्ठ अध्यापक (का.प्र.) हिन्दूराम, जाखडी सरपंच श्रीमती मनीषा कंवर व जाखडी निरीक्षक बगदाराम के हस्ताक्षर पाये गये। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान प्रथम दृष्टया अनियमितता पाये जाने पर रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां द्वारा पटवारी सांवलाराम को तथा रानीवाडा विकास अधिकारी कुन्दनमल दवे द्वारा ग्रामसेवक रामाराम को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया हैं तथा सरपंच श्रीमती मनीषा कंवर, निरीक्षक बगदाराम, वरिष्ठ अध्यापक (कार्यवाहक प्रधानाचार्य) के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया हैं वही सर्वे में साजिश कर राजकीय राशि को प्राप्त करने वाले व्यक्तियों व परिवारों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही हैं।
बाड़मेर। मोहनपूरी जी महाराज को कल दी जायेगी श्रद्धांजलि
बाड़मेर । मालाणी के महान संत तारातरा मठ के महंत श्री श्री 1008 श्री मोहनपुरी जी महाराज के देवलोक गमन होने पर हमीरपुरा मंठ प्रांगण में 04 अक्टुम्बर रविवार को शाम 6 बजे कैलाशवासी श्री मोहनपूरी जी महाराज को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सभी भक्तो से निवेदन है की समय का ध्यान रखे ।
बाड़मेर। निःषक्तजनों के स्वाभीमान को कायम रखेगें - डाॅ. चौधरी बाड़मेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक की अकर्मण्यता तथा विषेष योग्यजनों को अपमानित व प्रताडि़त करने के विरोध में विषेषयोग्यजनों द्वारा धरना छठे दिन भी जारी रहा। विकलांग षिक्षा एवं कल्याण संस्थान बाड़मेर के सचिव कलाराम चौधरी ने बताया कि धरनास्थल पर भाजपा प्रदेष प्रवक्ता डाॅ.प्रियंका चौधरी ने षिरकत कर निःषक्तजन धरणार्थीयों की सुध एवं उनकी मांगों की जानकारी लेकर जल्द समाधान करवाने का आष्वासन दिया। उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य में सुषासन चल रहा है। निषक्तजनो के स्वाभीमान को कायम रखेगें, जो ठेस पहुंचायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
संस्थान अध्यक्ष मिश्रसिंह भाटी ने चौधरी को बताया कि सहायक निदेषक संजय सावलानी निषक्जनों की वाजिब समस्याओं की समय पर सुनवाई नहीं करता है कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते है कभी मिलने पर विषेषयोग्यजनों को भ्रष्टाचारी, घाटालेबाज व अन्य अपमानजनक शब्दावली से प्रताडि़त करके अपना महिमा मण्उल करता है। दो वर्ष में सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विती करने में कोताई बरती जा रही है। धरना स्थल पर दलित अधिकार अभियान कमेटी संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया ने कहा कि सहायक निदेषक अपनी ऊॅंची प्रषासनिक पहुंच के कारण जिला प्रषासन व जनप्रतिनिधियांे को झूठ बोलकर निषक्तजन धरणार्थीयों को भ्रष्टाचारी व घोटालेबाज बताकर गुमराह कर रहा है यदि किसी ने घोटाला किया है तो इसके प्रमाण देवे अन्यथा निषक्तजनो के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने के लिए सार्वजनिक माफी याचना करे। धरणार्थीयों को पूर्व सरपंच नाथूसिंह आगौर, भाजपा नेता बलवन्तसिंह भार्टी, पार्षद अमरसिंह भाटी, भाजपा युवा नेता रमेषसिंह ईन्दा, कल्याणसिंह विदावत ने सम्बोधित करते हुए निःषक्तजनों की वाजिब मांगों का समर्थन करते हुए दोषी अधिकारी को हटाने की पुरजोर मांग की।
धरने को राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ षिक्षा विभाग, बाड़मेर व राष्ट्रीय दलित अधिकार सोसायटी बाड़मेर गाडि़़या लुहार विकास संस्थान, बाड़मेर , दलित अधिकार अभियान कमेटी, बाड़मेर ने लिखित में समर्थन दिया। धरने पर कोषाध्यक्ष खेताराम माली, पपूकंवर, किरण जीनगर, मंजू कंवर, मीरा जीनगर, शांति सारण, जमना मेघवाल, अनाराम चैधरी, भेराराम चैखला, रामसिंह राजपुरोहित कल्याणपुर, चंदणाराम मेघवाल धोरीमन्ना, जगमालसिंह फोगेरा, हेमदास, बालाराम पदमसिंह चैहटन, केषाराम डूडी, बंजरंग, पूनमाराम जालीपा, अचलाराम बोथिया जागीर, मनोहरसिंह भमरलाई, अणदाराम धणाऊ, अमीन खां, ओमप्रकाष सहित कई निःषक्तजन धरने पर उपस्थित रहे।
बाड़मेर। भारतीय विधार्थी मोर्चा की बैठक कल बाड़मेर। भारतीय विधार्थी मोर्चा की बैठक रविवार दोपहर 12 बजे महावीर पार्क में बामसेफ के प्रदेश कोषाध्यक्ष नरसाराम पंवार की अध्यक्षता में आयोजित होगी।जिला संयोजक जोगाराम मंगल ने बताया कि बैठक में कालेज इकाई और ब्लाक इकाईयों का गठन किया जायेगा। और आगामी 11 अक्टूबर को बीवीएम के अजमेर में होने वाले प्रथम राज्य अधिवेशन को लेकर चर्चा की जायेगी। उपाध्यक्ष थानाराम लोहिया ने बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से अनिवार्य रुप से भाग लेने की अपील की।
नई दिल्ली।सोने की कीमतों में 18 साल की सबसे बड़ी गिरावटसोने के सिक्के या ज्वैलरी खरीदने की सोच रहे हैं, तो दिवाली तक इंतजार कर सकते हैं। दिवाली तक सोने के भाव 25,500 रुपए प्रति दस ग्राम तक आ सकते हैं। इसकी वजह यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में 18 साल की सबसे बड़ी गिरावट आई है, जिससे घरेलू बाजार में भी दाम लुढ़क रहे हैं।लगातार नरमीबीते चार दिन में घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 750 रुपए सस्ता हो चुका है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लगातार पांचवे सप्ताह सस्ता हुआ है। यह 1997 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। जानकार सूत्रों के मुताबिक इस साल कीमतों में बड़ी रिकवरी की उम्मीद नहीं है। इस दिवाली तक सोने की कीमतें 25,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ सकती हैं।पिछले साल दिवाली पर सोने के दाम 27,000 रुपए प्रति दस ग्राम के पास थे। लग्न की तिथियां कम होने से मांग में कमी रहेगी। गोल्डमैन सॉक्स के अनुसार अमरीका में ब्याज दरें बढ़ती है, तो वैश्विक बाजार में सोना 1000 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसल सकता है।
अजमेर।हो जाएं पीटीआई बनने को तैयार..रिजल्ट अगले सप्ताह
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर तृतीय और द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक अनुदेशक (पीटीआई) भर्ती का परिणाम अगले सप्ताह जारी किया जाएगा। पीटीआई भर्ती में राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश से शामिल ओवरएज अभ्यर्थियों को परिणाम में शामिल किया जाएगा। लेकिन उनकी पात्रता की जांच परिणाम के बाद की जाएगी।
शारीरिक शिक्षक अनुदेशक द्वितीय और तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2013 का 21 फरवरी 2014 को सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी। इसमें 7 हजार 847 अभ्यर्थियों को अस्थायी रूप से सफल घोषित किया जा चुका है। इसमें 2 हजार 172 द्वितीय श्रेणी और 5 हजार 675 तृतीय श्रेणी अभ्यर्थी हैं।
धौलपुर रिश्वत के आरोप में पकड़े लिपिक की मौतबसेड़ी में रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए कनिष्ठ लिपिक की गुरुवार रात्रि को मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार 17 सितम्बर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बसेड़ी पंचायत समिति कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक उमेश पचौरी को गिरफ्तार किया था। एसीबी कोर्ट ने लिपिक को भरतपुर स्थित सेवर जेल भेज दिया था। 25 सितम्बर को पैर में इन्फेक्शन होने पर लिपिक को आरबीएम अस्पताल भरतपुर में भर्ती कराया गया। यहां से 26 सितम्बर को उन्हें एसएमएस जयपुर रैफर कर दिया गया। यहां से छुट्टी मिलने के बाद लिपिक वापस 28 सितम्बर को सेवर जेल आ गया। तबियत खराब होने पर उसे 30 सितंबर को भरतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लिपिक को 30 सितम्बर को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई, लेकिन जेल प्रशासन के पास आदेश एक अक्टूबर को दोपहर बाद मिले। ऐसे में लिपिक को जेल प्रशासन ने गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे रिहा किया। परिजनों ने बताया कि उमेश को बेहोशी की हालत में गाड़ी में लिटाकर लाया गया। यहां रात्रि उनकी तबियत फिर से खराब हो गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम में मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग दर्ज कर ली है।परशुराम शर्मा, थाना प्रभारी निहालगंज
जोधपुर कोटा न होने पर भी दे सकते हैं परीक्षाराजस्थान हाईकोर्ट ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के एक कांस्टेबल को हैड पदोन्नति परीक्षा में अनुसूचित जनजाति वर्ग की सीटें नहीं होने के कारण वंचित किए जाने को अनुचित मानते हुए परीक्षा में शामिल करने के आदेश दिए हैं। डूंगरपुर जिले के निवासी लालशंकर की याचिका पर प्रारम्भिक सुनवाई के बाद न्यायाधीश संदीप मेहता ने यह आदेश पारित किया। हैड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति के लिए चार अक्टूबर को परीक्षा होनी है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अंकुर आनन्द शर्मा ने कोर्ट में कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग की सीटें नहीं होने कारण वह सामान्य वर्ग की सीटों के लिए दावेदारी करने का पात्र है। उसका आवेदन खारिज करना गलत है। प्रारम्भिक सुनवाई के बाद न्यायाधीश मेहता ने याचिकाकर्ता को सामान्य वर्ग की सीटों के लिए परीक्षा में शामिल करने के आदेश देते हुए राज्य सरकार के गृह विभाग के सचिव, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए।
उदयपुर ब्लू-टूथ से नकल कराने वाले चार और गिरफ्तारउदयपुर पुलिस ने राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित कनिष्ठ लेखाकर भर्ती परीक्षा में ब्लू-टूथ से नकल कराने वाले गिरोह के चार और आरोापित गिरफ्तार कर लिए। न्यायालय ने आरोपित पूछताछ के लिए 5 अक्टूबर तक रिमाण्ड पर पुलिस को सौंपे हैं। इधर, इस मामले में एसओजी अभी नकल गिरोह के जोधपुर मॉड्यूल के सरगना सहित 10 से अधिक आरोपित गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि 2 अगस्त को राजस्थान लोकसेवा आयोग की कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा में उदयपुर पुलिस ने हाईटेक नकल का भण्डाफोड़ कर मुन्नाभाई व एक सहयोगी को पकड़ा था। परीक्षा के दौरान ही राजसमंद, पाली, जालोर, बाड़मेर, जयपर में सात आरोपितों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार गायरियावास स्थित अभिनव स्कूल के प्राचार्य उपेन्द्र रावल की ओर से दर्ज कराए गए हाईटेक नकल के मामले में हिरणमगरी थाना पुलिस ने राजला लोहावट (जोधपुर) निवासी सुभाषचंद्र पुत्र सिद्धाराम विश्नोई, तेतरवालों की ढाणी सांचौर (जालौर) निवासी सोहनलाल पुत्र हरचंद विश्नोई, भादू जाप जालौर निवासी संजय कुमार पुत्र मांगीलाल विश्नोई एवं बीठाणी सांचौर (जालौर) निवासी महेश कुमार पुत्र नाथूराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें जयपुर में मौका तस्दीक करने के लिए 5 अक्टूबर तक रिमाण्ड पर सौंपा है।