गुरुवार, 23 अप्रैल 2015

प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

Loving couple committed suicide by jumping in front of the train

राजस्थान में दौसा जिले के भांडारेज रेलवे स्टेशन के पास एक प्रेमी युगल के रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया हैं।

पुलिस के अनुसार जिले के सदर थाना क्षेत्र के खिलवाड़ा का मोहर ङ्क्षसह (19) एवं एक नाबालिग (16) मंगलवार रात रेलगाड़ी के आगे कूद गए।

इस घटना का पता सुबह उस समय चला जब रेल पटरी के पास उनके क्षत विक्षत शव मिले। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच कर रही हैं। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चलना बताया जा रहा है।

बुधवार, 22 अप्रैल 2015

जोधपुर 38 साल पुरानी लूट के मामले में फिर से भेजा जेल

जोधपुर 38 साल पुरानी लूट के मामले में फिर से भेजा जेल
accused again sent to jail In 38 year old robbery case
राजस्थान उच्च न्यायालय ने 38 वर्ष पूर्व लूट के एक मामले के आरोपी की सम्पूर्ण सजा माफ करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि अभियुक्तों के प्रति अपराध पुराना होने के आधार पर सहानुभूति बरतना अपराधों को बढ़ावा देना है। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बनवारीलाल शर्मा ने पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन निवासी सोहनलाल माली की पुनरीक्षण याचिका खारिज करते हुए उसे न्यायालय से ही सजा काटने के लिए हिरासत में भेज दिया।
उच्च न्यायालय ने अभियुक्त को 38 वर्ष पूर्व की लूट के लिए दोषी मानते हुए अधीनस्थ न्यायालय व अपीलीय न्यायालय द्वारा दोषी ठहराए जाने को सही माना, लेकिन उसे दी गई दो वर्ष की सजा को घटाकर एक वर्ष कर दिया। पुनरीक्षणकर्ता की ओर से कहा गया कि प्रार्थी पिछले 38 वर्षों से मामले में विचारण भुगत रहा है और उस पर मात्र आठ सौ रुपए की लूट का आरोप है। उनका यह भी कहना था कि सहअभियुक्त सोहनसिंह को अधीनस्थ न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया है। प्रार्थी की ओर से भुगती सजा में छोडऩे का अनुरोध किया गया।
राज्य सरकार की ओर से लोक अभियोजक एल.आर. उपाध्याय व परिवादी अधिवक्ता सुनील बेनीवाल ने पक्ष रखा। सभी पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश बनवारीलाल शर्मा ने प्रार्थी को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 392 के तहत दोषी ठहराए जाने के अधीनस्थ न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया, लेकिन सजा के मामले में उसे भुगती सजा में छोडऩे के स्थान पर दो वर्ष के स्थान पर एक वर्ष की सजा और दो सौ रुपए जुर्माने की सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया।

जोधपुर महिला ने चुन्नी से फंदा लगाया

जोधपुर महिला ने चुन्नी से फंदा लगाया
woman suicide by hanging
शहर के निकटवर्ती कटारड़ा भाण्डू गांव स्थित एक मकान में महिला ने चुन्नी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। कारणों का पता नहीं लग पाया है। बोरानाडा थाना पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
एएसआई महावीर सिंह के अनुसार कटारड़ा भाण्डू निवासी सुखीदेवी (32) पत्नी भोमाराम मेघवाल दोपहर में अपने घर पर अकेली थी। उसने खुद को कमरे में बंद किया और चुन्नी से फंदा लगाकर पंखे पर झूल गई। पड़ोस में रहने वाली एक बालिका ने उसे देखा और परिजनों को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। कार्रवाई के बाद शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया।
घटना के समय घरवाले थाने में
पुलिस का कहना है कि मृतका के रिश्ते में लगने वाली एक युवती कुछ दिन पहले गायब हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज है। इस संबंध में घरवाले पुलिस से बातचीत के लिए बोरानाडा थाने आए हुए थे। इसी दौरान सुखीदेवी ने आत्महत्या कर ली। पता लगने पर घरवालों के साथ ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थी।

जोधपुर फंदा लगाकर नौकर ने की आत्महत्या



जोधपुर  फंदा लगाकर नौकर ने की आत्महत्या
servant suicide by hanging

महामंदिर की दूसरी पोल के भीतर स्थित मकान के ऊपरी मंजिल स्थित कमरे में बुधवार को एक घरेलू नौकर ने चुनड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। हालांकि बताया जा रहा है कि उसने सुबह ही पत्नी से मोबाइल पर बात की थी, संभवत: आत्महत्या के पीछे कोई पारिवारिक कारण हो सकता है।

महामंदिर थाने के उप निरीक्षक बुद्धाराम के अनुसार बिहार के मधुबनी जिले में फिरोजगढ़ निवासी शिवजी मुखिया (22) पुत्र बनथू यहां दूसरी पोल के अंदर रहने वाले रमेश मूंदड़ा के घर में चार माह से घरेलू नौकर था। वह ऊपर बने कमरे में ही रहता था। दोपहर में शिव अपने कमरे में चला गया। काम के लिए घरवालों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। तब घरवाले ऊपर कमरे तक पहुंचे, लेकिन वह अंदर से बंद था। खिड़की से अंदर देखने पर वह फंदे से लटका दिखाई दिया। पुलिस भी वहां पहुंची। किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

पुलिस का कहना है कि मृतक अकेला ही यहां रहता था। सुबह उसने मोबाइल पर पत्नी से बात की थी। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। आशंका है कि पत्नी से विवाद या घरेलू परेशानी के चलते उसने खुदकुशी की है।

जोधपुर सीबीआई ने छापेमारी में 11 टीटीई पकड़े, दो निलंबित



जोधपुर सीबीआई ने छापेमारी में 11 टीटीई पकड़े, दो निलंबित

cbi raid at jodhpur railway station 11 tte caught
सीबीआई ने ट्रेनों के आरक्षित सीटों में होने वाले भ्रष्टाचार की शिकायत पर बुधवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर 11 टीटीई की जांच की। जांच में सीबीआई को इनके पास से 4500 रुपए की अधिक राशि मिली, जिसके बाद इनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, सीबीआई कार्रवाई की भनक लगने पर बीच रास्ते में उतरने वाले एक सीटीआई और एक टीटीई को रेलवे ने निलंबित कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार ट्रेनों में आरक्षित सीटों पर यात्री द्वारा यात्रा नहीं करने पर खाली रहने वाली सीटों को संबंधित टीटीई पैसे लेकर किसी भी यात्री को दे देता है, जबकि नियमानुसार उक्त सीट आरएसी या वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को मिलनी चाहिए। पिछले काफी समय से सीबीआई को एेसे भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी।

शिकायतें मिलने पर सीबीआई ने जोधपुर आने वाली मंडोर एक्सपे्रस, सूर्यनगरी एक्सप्रेस और बीकानेर-दादर एक्सपे्रस में कार्रवाई की। कार्रवाई में 11 टीटीई के पास से कुल 4500 रुपए अधिक मिले। वहीं, सीबीआई द्वारा छापा मारे जाने की सूचना मिलने पर मंडोर एक्सपे्रस में तैनात सीटीआई ओपी मीणा जयपुर में और एक अन्य ट्रेन का टीटीई ठाकराराम लूणी में ट्रेन से उतर गया। सीबीआई ने इसकी सूचना रेलवे को दी, जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया। दूसरी ओर, जिनके पास राशि मिली है उन्हें और उनसे संबंधित डॉक्यूमेंट सीबीआई मंडोर, लालसागर स्थित अपने कार्यालय ले गई, जहां उनसे पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।

दौसा।गजेंद्र की खुदकुशी से हिला पूरा देश, उधर घर में बज रही थी शहनाई

farmer suicide in aap rally gajendra family shocked

दौसा।

दौसा जिले के बांदीकुई बिवाई के पास नांगलझापरवाड़ा गांव के किसान ने दिल्ली में जंतर-मंतर में चल रही आप पार्टी की किसान रैली में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे दिल्ली के राममनोहरलोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पेड़ पर फंदा लगाते वक्त उसने हस्तलिखित एक पर्ची नीचे गिरा दी, जिसमें उसने फसल में खराबा होने से खुद को आहत होना बताया है। इधर सूचना के बाद घर में मृतक की भतीजी की शादी होने को लेकर प्रशासन व मीडियाकर्मियों को गांव के बाहर ही रोक दिया गया।

घर में शहनाई बज रही थी, महिलाएं मंगलगीत गा रही थी। बारात स्वागत की तैयारियों में सब लगे हुए थे। उन्हें शाम तक सूचना नहीं दी गई कि उनके घर का गजेन्द्रसिंह अब इस दुनिया में नहीं रहा।

ग्रामीणों के अनुसार सूचना मिलने के तुरंत बाद मृतक के चाचा सरपंच गोपाल सिंह नांगल, छोटा भाई श्याम सिंह व अन्य परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

ग्रामीणों के अनुसार गजेन्द्रसिंह (42) करीबन आठ दस दिन से दिल्ली में ही था। उसके गांव में ही 9 बीघा कृषि भूमि है।

इसमें इस बार ओलावृष्टि से करीबन 40 फीसदी फसल खराब हो गई थी। वह बेरोजगार भी था। उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। तीन संतानें अभी पढ़ाई कर रहे हैं। बड़ी बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ रही है।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात

शिव विधायक  मानवेन्द्र सिंह ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात 

जनसमस्याओं और कानून व्यवस्था पर की चर्चा 

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने बुधवार को जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा और पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख से मुलाकात कर क्षेत्र की जनसमस्याओं और कानून व्यबस्था पर चर्चा की। 

मानवेन्द्र सिंह ने जिला कलेक्टर को  शिव विधानसभा क्षेत्र में अकाल की स्थति से निपटने के लिए विभिन मुद्दो पर चर्चा की।  जिसमे क्षेत्र में प्रस्तावित चार सौ पशु शिविर शघर आरम्भ करने ,अकाल प्रभावित गांव ढाणियों  में टेंकरों से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पर खास टूर  चर्चा की ,मानवेन्द्र सिंह ने शिव में कमीशंड और नॉन कमीशंड गांव धनियो में पेयजल की सुचारू व्यस्था पर चर्चा की वाही पशु शिविरो के स्वीकृति में नियमो में सरलीकरण की बात राखी ताकि अधिक से अधिक पशुधन को अकाल के हालत से बचाया जा सके। उन्होंने शिव क्षेत्र में सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के  तहत स्वीकृत कार्यो को शीघ्र आरम्भ करने की बात कही वाही क्षेत्र में जान  शीघ्र समाधान करने पर जोर दिया ,उन्होंने जिला कलेक्टर को विभिन समस्याओ से रूबरू कराया ,बाद उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख से मुलाकात कर कानून व्यवस्था पर चर्चा की। 


मानवेन्द्र सिंह ने चौहटन के विभिन गाँवो का दौरा कर जन समस्याएं सुनी 

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने बुधवार को शिव  क्षेत्र  बिजराड़ सर्किल के विभिन गाँवो सैलाऊ चौहटन आर बी की गफन ,बावड़ी ,   सहित कई गाँवो का दौरा कर जन समस्याए सुनी तथा कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की ,मानवेन्द्र सिंह ने ग्रामीणो की समस्याओं के शीघ्र समाधान का विश्वास दिलाया साथ ही क्षेत्र में शीघ्र पशु शिविर और पेयजल के पुख्ता प्रबंध का आश्वाशन दिया। 

महात्मा गांधी नरेगा योजना के प्रस्ताव मांगे विभिन विभागों से


महात्मा गांधी नरेगा योजना के प्रस्ताव मांगे विभिन विभागों से


हर हाथ को मजदूरी मिले। जिला कलेक्टर

बाड़मेर महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत बुधवार को जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में विभागों की अहम बैठक आयोजित की गयी जिसमे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच सहित जलग्रहण विभाग ,वन विभाग ,कृषि विभाग ,शिक्षा विभाग सार्वजनिक निर्माण विभाग ,सहित कई विभाग के अधिकारी शामिल हुए ,बैठक में जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियो को निर्देश दिए की नरेगा मिलकर कार्य करे इन कार्यो के प्रस्ताव तीन दिन के भीतर पहुँच जाए सुनिश्चिंत किया जाए ,उन्होंने शिक्षा विभाग को चयनित विद्यालयों में खेल मैदान बनाने के प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए वाही कृषि विभाग वन विभाग को सार्वजनिक टांको सहित अन्य उपयोगी कार्यो के प्रस्ताव सार्वजानिक निर्माण विभाग को ग्रेवल सड़को के प्रस्ताव तीन दिन के भीतर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की कार्य जन उपयोगी हो ,हर हाथ को काम मिलना सुनिश्चिंत किया जाये ,उन्होंने कहा की प्रस्ताव इस तरह बनाये की अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मिले। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच ने कहा की बजट नरेगा से भी उपलब्ध कराया जा सकता हनन,समस्त कार्यो के प्रस्ताव तीन दिन के भीतर भिजवाए जाए ताकि लोगो को काम शीघ्र मिल सके ,


सामाजिक अंकेक्षण के लिए प्रशिक्षण शुरू


सामाजिक अंकेक्षण के लिए चयनित ग्राम पंचायतो की ऑडिट के लिए प्रशिक्षण


बाड़मेर महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत गत दिनों सामाजिक अंकेक्षण के लिए चयनित सौलह ग्राम पंचायतो में अंकेक्षण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में आठ आठ कार्मिको का दल नियुक्त किया हे जो सामाजिक अंकेक्षण करेंगे ,चयनित कार्मिको को उच्च स्तरीय और पारदर्शी अंकेक्षण करने के उदेश्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिला परिषद के हाल में आरम्भ किया जिसमे नरेगा अधिशाषी अभियंता बाबू लाल सेठिया द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं उनके साथ लेखाकार और अन्य अधिकारी भी प्रशिक्षण दे रहे हैं ,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच ने बताया की चयनित ग्राम पंचायतो में अब तक हुए कार्यो का अंकेक्षण चयनित दल द्वारा पारदर्शिता और निष्पक्ष रूप से कैसे किया जाए इसका प्रशिक्षण आज शुरू किया गया जिसमे आठो पंचायत समिति से चयनित कार्मिक शामिल हुए ,शिविर में नरेगा अधिशासी अभियंता बाबू लाल सेठिया द्वारा बारीकी से हर पहलु पर प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। प्रशिक्षण तीन दिन चलेगा।




मंगलवार, 21 अप्रैल 2015

जोधपुर जुआ खेलते चार गिरफ्तार, 32 हजार बरामद

Four arrested for gambling 32 thousand recovered

जोधपुर जुआ खेलते चार गिरफ्तार, 32 हजार बरामद


मण्डोर थाना पुलिस ने बालसमन्द रॉयल्टी नाके से ऊपर जाने वाली रोड पर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे चार युवकों को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर 32 हजार रुपए बरामद किए।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कैलाश सिंह सांदू के अनुसार नाके से ऊपरी की तरफ जाने वाली रोड पर कुछ व्यक्तियों के जुआ खेलने की सूचना मिली। थानाधिकारी मोहम्मद अनवर खान ने शाम को जाब्ते के साथ वहां दबिश देकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे मदेरणा कॉलोनी निवासी फिरोज खान, इंजमाम खान, कृषि मण्डी निवासी इरफान तथा कीर्ति नगर भदवासिया निवासी दिलीप सिंधी को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से दांव पर लगे 31930 रुपए भी जब्त किए गए।