बुधवार, 15 अप्रैल 2015

बाड़मेर जल अपव्यय पर सख्त हुआ जलदाय विभाग ,अब कटेंगे जल कनेक्शन

जल अपव्यय पर सख्त हुआ जलदाय विभाग ,उपभोक्ताओं को थमाए नोटिस
- अब कटेंगे जल कनेक्शन  
बाड़मेर 

पानी की एक एक बूंद को तरसने वाले बाड़मेर में पानी की बेचारगी बरसो तक रही लेकिन सरकार  द्वारा हिमालय का मीठा  पानी पहुचाक्ने के बाद बाड़मेर के कई इलाको में इस पानी की कद्र तक लोग भूल गये है और यही वजह है की आज हर रोज पानी खुद को बेचारा महसूस कर रहा है . शहर में बढ़ रही पानी की बेकद्री से परेशां होने के बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने अब सख्त रुख अपना लिया है।  इसी क्रम में बीते सप्ताह भर में कई उपभोक्ताओं को नोटिस थमाए है।  नोटिस में उपभोक्ताओं द्वारा पानी को व्यर्थ भने के कारणों को पूछने के साथ साथ उनके नल कनेक्शन काटने तक की बात को शामिल किया है।  इस तरह के नोटिस जिन जिन उपभोक्ताओ  को मिले है उन्हें सात दिन के भीतर भीतर जवाब देणो को भी कहा गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया की बाड़मेर में पानी हमेसा से लोगो के लिए चुनोती रहा है लेकिन सरकार  द्वारा बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना के प्रथम  चरण के पूरा होने के बाद शहर में शुरूकिये गए नहरी पानी के वितरण के बाद कई जगहों पर लोगो ने इस पानी को व्यर्थ बहाना  शुरू कर दिया है जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को इस बात की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर शहर खण्ड द्वारा कई उपभोक्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किये है। परिहार ने बताया कि खगाल मोहल्ला , जीनगर  मोहल्ला , नाईयो  का वास , अग्रवाल मोह्हला , महेश्वरी भवन की गली में करवाए गये इस निरक्षण में कई जगहों पर लोगो द्वारा घरेलू कनेक्सनो के पानी को बेवजह बहाने की चोकने वाली स्थिति देखने को मिली थी  इन इलाको के अस्सी फीसदी उपभोक्ताओ ने अपने कनेक्सनो के नल तक नही लगा रखे है . और यह पर हर रोज हजारो लीटर पानी को बर्बाद किया जा सकता है जिसे बेहद आसानी से बचाया जा सकता है  ऐसे में कई उपभोक्ताओं को पहले समझाईस की गई लेकिन जब उन लोगो की आदत में सुधार नजर नही आया तब इन उपभोक्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किये।   यह नोटिस उनके लिए आखिरी चेतावनी के रूप  भी इनकी आदत में सुधार नजर नही आया तो इनके जल कनेक्सन काटने की कार्यवाही को अंजाम दिया जायेगा।  
मीठा  पानी गाड़ी से गटर तक - खारे  पानी से अपना हलक बरसो तक टार करने वाले बाड़मेर के कई इलाको के बाशिंदे इन दिनों हिमालय के मीठे पानी से अपने गाड़िया धो रहे है इतना ही नहीं कई घरो के रहवासी इस पानी की सप्लाई शुरू होते ही पाईप  गटर में दाल कर उसे व्यर्थ भ रहे है . मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग विभाग के निरक्षण में यह बाद सामने आई की लोगो अपने घरो में टांके  भरे होने के बावजूद पानी को व्यर्थ बहा रहे है .कई जगहों पर लोगो को इस पानी से मकान की तराई करते तो कुछ जगहों पर अपने आम रास्ते झाड़ू के बजाये पानी साफ़ करते हुए पाया गया . 
काटे जाएँगे कई कनेक्सन - बाड़मेर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भी पानी बचने के नारे को बुलन्द कर रहा है और इस बात के खिलाफ चल रहे कई उपभोगताओ के नल कनेक्सन काटे  जा सकते . जानकरी के मुताबित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के इन ओचक निराक्षणो के दोरान पहले लोगो को जुर्माने भरवाए जाएँगे  और पानी को सबसे ज्यादा बेकद्री का शिकार बना रहे उपभोगताओ के कनेक्सन हमेशा हमेसा के लिए काटे जाएंगे  . इस कार्यवाही के पीछे पानी के महत्व को बरकरार रखने के साथ साथ उसकी दुनिया में सिमित उपलबध्ता बताया जा रहा है .
सो रूपये के नल के पीछे हजारों की बर्बादी - बाड़मेर के कई वार्डों  और इलाको में लोग पानी को व्यर्थ महज इस लिए बहा रहे है क्युकी वे लोगो सो रुपये का नल खरीदना नही चाहते . जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओचक निरक्षण  के दोरान अस्सी फीसदी उपभोक्ताओ के नल नही लगे हुए थे और यही कारण  था की उन्होंने अपने कनेक्सन के पाइप  को नाली , सड़क और अपने स्नान घर में लगा रखा था जिससे हर रोज हजरों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है . 
दी जल बचत की जानकारी - जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के इस अभियान के दोरान सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा लोगो को जल बचत की जानकारी भी प्रदान की गयी . लोगो को पानी की कीमत को समझाने के लिए उनसे विचार विमर्श भी किया गया . लोगो को इस बात पर तफसील से जानकारी प्रदान की गई हिमालय के इस पानी ने बाड़मेर तक जितना लम्बा सफ़र तय किया है उतना की पानी के लिए यह के बाशिंदे तरसे है . इसे में पानी के थार की धरा पर पहुचने के बाद पानी की इसे बेकद्री बाड़मेर के बाशिंदों के लिए ही आने वाले कल में चुनोती बन सकता है .

मंगलवार, 14 अप्रैल 2015

अक्षय तृतीया 21 अप्रैल को, इस बार है काफी दुर्लभ योग



नई दिल्‍ली : पुरातन परंपराओं के अनुसार, विवाह के लिए अक्षय तृतीया को सबसे शुभ दिन माना जाता है। इस दिन शुभ मुहूर्त में हजारों वर-वधू फेरा लेते हैं। इस बार अक्षय तृतीया 21 अप्रैल को है और वैवाहिक एवं अन्य मांगलिक कार्यों के लिए इस दिन किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं है। 21 अप्रैल को सुबह 11. 37 बजे से दूसरे दिन ब्रह्ममुहूर्त तड़के चार बजे तक है। छत्तीसगढ़ के पंडितों के अनुसार, प्रदेश में इस दिन 5000 से अधिक मंडप सजेंगे। संबंधित परिवार भी इसकी तैयारी में जुट गए हैं।

अक्षय तृतीया 21 अप्रैल को, इस बार है काफी दुर्लभ योग




राजधानी रायपुर के पंडित मनोज शर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीया विवाह का प्रमुख लग्न होता है। लोग इसी दिन फेरे लेने की इच्छा रखते हैं। इस साल तो दिनभर शुभ योग है, इसलिए लोगों को शुभ मुहूर्त के लिए परेशान भी नहीं होना प़डेगा। 21 अप्रैल को 11.37 बजे से रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ होगा। इस समय से दूसरे दिन अलसुबह तक शुभ मुहूर्त है। बेमेतरा के आचार्य झम्मन शास्त्री के मुताबिक, विवाह के लिए यह दिन अत्यंत शुभ माना जाता है।




इस दिन बेमेतरा शहरी क्षेत्र में ही 15 से अधिक शादियां हैं और पूरे जिले में 200 शादियां होने का अनुमान है। गांव-गांव में शादी होने से इस दिन पंडित भी व्यस्त रहेंगे। पूरे प्रदेश में अनुमानत: 5000 से ज्यादा विवाह संपन्न होंगे। विवाह का सीजन आने से दुकानों में अच्छी भी़ड देखी जा रही है। पर्रा-बिजना, झांपी से लेकर सोने-चांदी की अच्छी बिक्री हो रही है। कप़डा दुकानों में भी भारी भी़ड लग रही है। रेडिमेड के साथ टेलरों को भी भारी ऑर्डर मिले हैं। कारीगर सिलाई कार्य में व्यस्त हैं। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक सामान, बर्तन व गिफ्ट दुकानों में भी इन दिनों अच्छी ग्राहकी है। कस्बों के साप्ताहिक बाजारों में भी भी़ड-भ़ाड देखी जा रही है। छत्तीसगढ़ में अक्षय तृतीया के दिन किसान देवी-देवताओं को दोना में भरकर धान चढ़ाते हैं। घरों में पूजा-अर्चना की जाती है। अच्छी फसल की कामना की जाती है।

ब्लैकबोर्ड का काम करती है इस महिला टीचर की बॉडी



लंदन। कोई सा भी अध्यापक हो उसे स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए ब्लैकबोर्ड की जरूरत होती है, लेकिन इस दुनिया में एक ऎसी महिला टीचर है जिसें इसकी जरूरत ही नही पड़ती। क्योंकि इसका शरीर ही�ब्लैकबोर्ड�का काम कर देता है। यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंजिला में फार्मेसी लेक्चरर के रूपए में काम करने वाली 31 वर्षीय लेक्चर डॉ. जॉय वाल्लेर अपने स्टूडेंट्स को इसी तरह पढ़ा रही है। अपनी इस खूबी के चलते वह सभी स्टूडेंट्स की चहेती भी बन चुकी है।
Meet the lecturer who teaches students using her Skin
अजीब तरह की है स्किन-

दरअसल वाल्लेर को डेरमाटोग्राफिया नाम की बीमारी है जिसकी वजह से वह अपनी बॉडी पर दबाव बनाकर जो भी लिखती है वह तुरंत ऊभर आता है। फार्मेसी सब्जेक्ट की लेक्चरर वाल्लेर ने अपनी इस बीमारी का अजीब ही उपयोग खोज निकाला और अपनी बॉडी को ही ब्लैकबोर्ड के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।

100 से ज्यादा डायग्राम बना देती है-

वाल्लेर बॉडी की स्किन ऎसी है कि उस पर लकड़ी की एक पेन्सिल जैसी छड़ी से कुछ भी लिखती है तो वह साफतौर पर दिखने लग जाता है। इसके चलते क्लास में वह स्टूडेंट्स को कई सवालों से लेकर डायग्राम तक अपनी बॉडी पर बनाकर बता देती है। सब्जेक्ट के अनुसार स्टूडेंट्स को रोज 100 से ज्यादा डायग्राम बनाकर समझाने होते हैं जिसमे से ज्यादातर को यह महिला टीचर अपनी बॉडी पर ही बनाकर समझा देती है।

क्या होता है डेरमाटोग्राफिया-

इस बीमारी वाले व्यक्ति के शरीर पर प्रेशर के साथ कुछ ही उकेरा जाता है वह तुंरत ऊभर कर सामने आ जाता है। इस बीमारी वाले व्यक्ति के शरीर की चमड़ी के नीचे की कोशिकाएं विशेष प्रकार की होती है जो दबाव पड़ने वाली जगह पर हिस्टामाइन इकट्ठा कर देती है जिससें वह जगह रंग के साथ स्पष्टतौर पर ऊभर आती है।

बीएसएनएल का तोफा, लैंडलाइन फोन पर 10 घंटे कॉल मुफ्तf



रायपुर। बीएसएनएल के लैंडलाइन ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ग्राहकों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। ग्राहकों की घटती संख्या से जूझ रही बीएसएनएल लैंडलाइन उपभोक्ताओं को अब 1 मई से देश के किसी भी राज्य में रात 9 से सुबह 7 बजे तक फोन कॉल मुफ्त में कर सकेंगे। कंपनी के कारपोरेट ऑफिस ने इस आशय का आदेश जारी किया है।
Good news, BSNL offering 10 hours free calling for landline customers
बीएसएनएल इंप्लाइज यूनियन के परिमंडल सचिव आर.एस. भट्ट ने बताया कि बीएसएनएल की सेवा का उपयोग लोग केवल ब्रॉड बैंड कनेक्शन के लिए ही कर रहे थे। जिन्हें इंटरनेट की जरूरत नहीं है, वे लोग लगातार फोन कटवा रहे थे। इसके अलावा जिनके पास लैंडलाइन फोन है वे उससे कॉल भी कम कर रहे थे।

फोन लगवाने के लिए होंगे उत्साहित

उन्होंने कहा कि लोग ज्यादातर कॉल मोबाइल से कर रहे थे। इस वजह से बीएसएनएल ने बीते शुक्रवार को यह नई स्कीम शुरू की है। कंपनी को उम्मीद है कि नई स्कीम के तहत 10 घंटे मुफ्त कॉल के ऑफर से लोग न केवल लैंडलाइन फोन लगवाने के लिए उत्साहित होंगे।

पुलिस पर हमला करने के जुर्म में चार साल की जेल



चंडीगढ़। पुलिस पर हमला करने के आरोप में जिला अदालत ने रामदरबार निवसी दो युवकों को चार-चार साल की कैद व एक-एक हजार रुपए जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है। उन्हें यह सजा बिना हेल्मेट ड्राइविंग करने और चेकिंग के दौरान उन्हें रोकने पर पुलिस पर हमला करने के आरोप में सुनाई गई है।�
Chandigarh: 4 year jail for attacking over police officer
मिली जानकारी के अनुसार अदालत ने दीपक उर्फ दीपा (25) और आकाश उर्फ सुक्खा (21) को पुलिसकर्मी को चोट पहुंचाने व सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने में सजा सुनाई है। थाना-31 में 19 अगस्त 2014 को दर्ज किए गए इस केस में हवलदार रमेश तिवारी शिकायतकर्ता थे।�

शिकायत में उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को वह जन्माष्टमी के अवसर पर विश्वकर्मा मंदिर के पास रामदरबार फेज-2 में तैनात थे। यहां वह भारी भीड़ को लेकर ट्रैफिक नियंत्रित कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाईकिल पर दो युवक बिना हेल्मेट आए। रोकने पर दोनों ने एएसआई वलबिंद्र ¨सह से हाथापाई की। बाइक के दस्तावेज मांगने पर दोनों धक्का देकर भाग निकले। हमले में रमेश बुरी तरह घायल हो गए थे। इसे लेकर दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर 22 अगस्त, 2014 को दोनों को गिरफ्तारी कर लिया था।

हरियाणा के IAS अधिकारी की सेक्स CD हुई सार्वजनिक

हरियाणा के IAS अधिकारी की सेक्स CD हुई सार्वजनिक


चंडीगढ़। हरियाणा कैडर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर एक महिला ने कथित तौर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उक्त अधिकारी इस समय पंचकूला में तैनात हैं। पीडि़त महिला ने उक्त अधिकारी पर शादी का झांसा देकर दो बार गर्भपात का भी आरोप लगाया है। उक्त अधिकारी की महिला के साथ आपत्तिजनक सीडी भी सार्वजनिक हो गई है। महिला का आरोप है कि उसने कुछ दिन पहले पुलिस महानिदेशक को इस बारे में शिकायत दी थी जिसे दबा दिया गया। इस मामले को लेकर पीडि़ता ने मंगलवार को मीडिया में आ गई है वहीं उसने दोबारा अंबाला के आईजी से भी मुलाकात की है।
Sex cd of Haryana IAS officer gets public
शादी का झांसा देकर कर रहा था गुमराह

पंचकूला निवासी एक महिला ने हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एस.एन.राय पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह उक्त अधिकारी के संपर्क पिछले लंबे अरसे से है। आरोपी अधिकारी लंबे समय से उसे शादी का झांसा देकर गुमराह कर रहा है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि राय ने उन्हें कहा था कि वह तलाकशुदा हैं, इसलिए महिला के साथ शादी करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

दो बार कराया गर्भपात

पीडि़त महिला का आरोप है कि उनका दो बार गर्भपात हो चुका है। पीडि़त महिला के हवाले एक वीडियो रिकार्डिंग भी सार्वजनिक हुई है। इस सीडी में रॉय को एक महिला के साथ डांस करते हुए दिखाया गया है। इसी सीडी के दूसरे हिस्सेे में राय एक सोफे पर बैठते हैं जबकि महिला उनके पास खड़ी होती है। यह रिकार्डिंग 27 फरवरी 2015 की है।

सीएम ने दिए जांच के आदेश

मीडिया से बातचीत में महिला ने बताया कि उसने इस बारे में एक शिकायत हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को दी थी जिन्होंने जांच किए बगैर ही उसे मुख्य सचिव को भेज दिया। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर महिला ने मुख्य सचिव से मुलाकात की। जिन्होंने अब इस मामले की जांच एडीजीपी के.पी. सिंह को सौंप दी है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि उन्हें इस घटनाक्रम के बारे में आज ही जानकारी मिली है। नियमानुसार पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी। अगर अधिकारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ� कार्रवाई की जाएगी।

बाड़मेर मलेरिया रोकथाम हेतु टीम गठित की गई

बाड़मेर मलेरिया रोकथाम हेतु टीम गठित की गई

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के सिहं बिस्ट ने बताया की स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया रोकथाम हेतु टीम गठित की गई, इस टीम में डॉ मुकेश गर्ग नोडल अधिकारी, ओमप्रकाश, डालुराम एवं कुंदन सोनी सदस्य है, डॉ बिस्ट ने बताया की यह टीम समय समय पर बाड़मेर शहर के पास एकत्रित पानी में लार्वा है या नही का निरिक्षण करेंगे एवं जिन जगह पर बीमारी फेलाने वाले लार्वा पाए जायेंगे वहा पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी | टीम द्वारा मंगलवार को कुडला गाँव के पास एकत्रित हुये शहर के गंदे पानी में मच्छरों को रोकने के लिए पानी में एमएलओ (जला हुआ तेल) एवं बीटीआई डाला गया | डॉ मुकेश गर्ग ने बताया की इस पानी में बिमारी नही फेलाने वाले मच्छरो के लार्वा पाए गये है, इस तरह टीम ने कुडला से शिवकर रोड के पास 8 से 10 गड्डो में एकत्रित पानी में एमएलओ एवं बीटीआई डाला गया |

अंबेडकर के आदर्शों को करें आत्मसात-चैधरी

अंबेडकर के आदर्शों को करें आत्मसात-चैधरी
अंबेडकर जंयती पर निकाली जन जागरण रैली, हुआ प्रतिभाओं का सम्मान
डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मंगलवार को जिले भर मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन हुआ। जिला स्तर पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित मुख्य समारोह मंे प्रतिभाआंे को सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न वक्ताआंे ने बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शाें पर प्रकाश डालते हुए इनको आत्मसात करने की जरूरत जताई।


बाड़मेर। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। उनके मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो,के रास्ते पर चलते हुए सब मिलकर समाज एवं राष्ट्र के विकास मंे भागीदारी निभाएं। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने यह बात भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित डा.अंबेडकर जयंती समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही।
उन्हांेने कहा कि अंबेडकर ने दलित समाज मंे पैदा होेने के उपरांत भी दुनिया मंे अपना एवं देश का नाम रोशन करते हुए मिसाल कायम की। उन्हांेने कहा कि अंबेडकर महज दलित समाज के नेता नहीं थे, उन्हांेने प्रत्येक तबके के उत्थान के लिए प्रयास किए। संविधान निर्माण के जरिए प्रत्येक समाज को नई दिशा देने के साथ सामाजिक उत्थान का कीर्तिमान स्थापित किया। चैधरी ने कहा कि सामाजिक कुरीतियांे को छोड़कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलें। समाज को संगठित करने के साथ शिक्षा से जुड़े। सब मिलकर राष्ट्र के विकास मंे भागीदारी निभाएं।
अध्यक्षीय उदबोधन मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े संविधान की सौगात देकर अंबेडकर ने भारत को विश्व पटल पर गौरवांवित किया। उन्हांेने कहा कि अंबेडकर के अधूरे सपनांे को पूरा करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्हांेने अंध विश्वास एवं सामाजिक कुरीतियां छोड़ने का आग्रह करते हुए भरोसा दिलाया कि वे बाड़मेर के विकास के लिए यथा संभव प्रयास करेंगी।
समारोह के दौरान विशिष्ठ अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान के जरिए सबको सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार देकर पूरे विश्व के सामने मिसाल पेश की। अंबेडकर जयंती पर पूरे देश मंे विभिन्न आयोजन हो रहे है। उनका जन्म दिन किसी त्यौहार से कम नहीं है। उन्हांेने कहा कि बाबा साहेब के सपने साकार करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने हांेगे। मौजूदा समय मंे बाड़मेर विकास की ऊंचाइयांे को छू रहा है। स्थानीय लोगांे को इसका फायदा तभी मिल पाएगा, जब वे शिक्षित होने के साथ जरूरत के मुताबिक विभिन्न टेªडस के प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विधायक जैन ने कहा कि नशा छोड़ने के साथ शिक्षित होकर अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने इस दौरान अंबेडकर सर्किल के जीर्णाेद्वार एवं विकास के लिए विधायक कोष से 5 लाख रूपए देने की घोषणा की।विशिष्ठ अतिथि बाड़मेर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती पुष्पा बेनिवाल ने कहा कि अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित किया। मौजूदा दौर मंे उनके आदर्शाें को आत्मसात करने की जरूरत है।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती विमला आर्य ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा मंे लगाया। उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। उन्हांेने कहा कि स्वाभिवान एवं आत्म सम्मान से जीने का अधिकार अंबेडकर की देन है। उनसे प्रेरणा लेते हुए समाज संगठित होने के साथ अपने अधिकारांे के लिए संघर्ष करें तो लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता।विशिष्ठ अतिथिडा.बी.एल.मंसूरिया ने कहा कि पहली मर्तबा सोशियल मीडिया ने भी डा.अंबेडकर के विचारांे के आदान-प्रदान मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाड़मेर जिले मंे वृहद पैमाने पर आयोजन हुए। इससे निसंदेह अंबेडकर की शिक्षा के प्रचार-प्रसार के साथ समाज को नई दिशा मिलेगी। साथ ही कमजोर तबका अपने अधिकारांे के प्रति जागरूक होगा।विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी मूलाराम मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब के तीन सूत्री मंत्र के मुताबिक शिक्षा मौजूदा दौर की पहली जरूरत है। इसके बिना कोई भी तबका विकास नहीं कर सकता। उन्हांेने बालक-बालिकाआंे को अधिकाधिक शिक्षा से जोड़ने पर जोर देते हुए कहा कि समाज में फैली सामाजिक कुरीतियांे पर अंकुश लगाने के साथ संगठित होने की जरूरत है।
अंबेडकर जयंती समारोह के संयोजक तिलाराम पन्नू ने तीन दिवसीय जयंती समारोह के दौरान हुए आयोजनांे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनांे से अंबेडकर के आदर्शाें के प्रचार के साथ समाज को नई दिशा मिलेगी। साथ ही प्रतिभाआंे का उत्साह वर्धन होगा।
इस दौरान मुख्य वक्ता रामचन्द्र गढ़वीर ने बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन वृतांत पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हांेने शैक्षिक क्रांति पर जोर देते हुए समाज को नई दिशा दिखाई। भारत के इतिहास को गहनता से समझने की जरूरत जताते हुए गढ़वीर ने कहा कि अंबेडकर ने तर्क आधारित बात पर जोर दिया। उन्हांेने विभिन्न स्तर पर असहयोग के बावजूद कई आंदोलनांे का नेतृत्व करने के साथ उनको सफलता की परिणिति पर पहुंचाते हुए गरीब तबके को न्याय दिलाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह के दौरान शैक्षणिक परीक्षाआंे मंे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाआंे एवं पत्रकारांे का डा.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह एवं अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी की ओर से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालनबाबूलाल कोडेचा ने किया। वहीं धन्यवाद कार्यक्रम प्रभारी चंदन जाटोल व्यक्त किया।
ये रहे उपस्थित-समारोह के दौरान पूर्व संयोजक छगनलाल जाटव, केवलचंद बृजवाल,हजारी राम बालवा,घनश्याम चैहान, जयरामदास वणल, डाॅ. राहुल बामणिया, भैरूसिंह फुलवारिया, हरखाराम सेजू, तगाराम खती, श्रवणकुमार लहुआ, सुरेश जाटोल, पुरखाराम वणल, बाबूलाल गर्ग, डाॅ.मोहनलाल मौर्य, खेतेश कोचरा, मदन मेघवाल, बाबूलाल धनदे, चोखाराम बारूपाल,अमृतलाल जाटोल, प्रेम परिहार, एडवोकेट पदमाराम, समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सब वर्गाें के मसीहा थे अंबेडकर-डा.भीमराव अंबेडकर सभी वर्गाें के मसीहा थे। उनके अधूरे सपनो को साकार करने की जरूरत है। यह बात जिला जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने मंगलवार सुबह अंबेडकर सर्किल पर रैली को हरी झंडी दिखाते समय कही। इस दौरान जिला प्र्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि अंबेडकर के अधूरे सपने तभी साकार हो पाएंगे, जब हम सब मिलकर उनके आदर्शाें को आत्मसात करेंगे। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल ने कहा कि अंबेडकर के तीन सूत्री मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो पर चलना होगा। प्रत्येक तबका शिक्षित होकर समाज के विकास मंे भागीदार बने। इससे पहले चैहटन रोड़ स्थित डा.अंबेडकर सर्किल से रैली को जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, समिति संयोजक तिलाराम मेघवाल, कार्यक्रम प्रभारी चंदन जाटोल, पूर्व संयोजक जाटोल, केवलचंद बृजवाल, श्रवण चंदेल, मोहनलाल कुर्डिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अतिथियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने अंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर उनके आदर्शाें पर चलने का संकल्प लिया। यह रैली अंबेडकर सर्किल से रवाना होकर विभिन्न मार्गाें से होती हुई भगवान महावीर टाउन हाल पहुंचकर विसर्जित हुई। इस अवसर पर जटिया समाज के अध्यक्ष भोमाराम गोंसाई, गोरधनसिंह, चैनसिंह भाटी, दमाराम माली, तगाराम खती, मोहनलाल गोंसाई, फूलाराम खन्ना, डाॅ. बीएल मंसुरिया, भैरूसिंह फुलवारिया, मदन बारूपाल, सुरेश जाटोल, प्रेम परिहार, भगवान आकोड़ा, बाबूलाल गर्ग, छगन मेघवाल, खेतेश कोचरा, जगदीश सिंहटा, मनोहर आसु, नरपत कुंकणा, जोगाराम मंगल, डाॅ. मोहन मौर्य, बंसत जोड़, तुलसीदास जाटोल, ओंकार पन्नु, हीरालाल खोरवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अधिकारी पैदल चले रैली में-पहली मर्तबा जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, पुंलिस अधीक्षक परिस अनिल देशमुख, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल समेत कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रैली के साथ पैदल चले।

बाड़मेर मेरी मर्जी ने अब तक पांच सौ से अधिक परिण्डे लगाये


मेरी मर्जी ने अब तक पांच सौ से अधिक परिण्डे लगाये

'मूक पक्षियों की सेवा सबसे बड़ा धर्म'

सार्वजनिक निर्माण विभाग और डाक बंगलो में लगाये परिण्डे
बाड़मेर जीव दया अभियान   के तहत मंगलवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर ,टेक्सी स्टेण्ड ,विवेकानंद सर्किल और डाक बंगलो में सोसियल  मर्जी और मनरेगा की टीम ने परिंडे लगाए गए। इस अवसर पर टीम सदस्य बाबू भाई शेख ,ललित छाजेड़ ,रमेश सिंह इन्दा और मगाराम माली ने कार्यक्रम प्रभारी चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में परिंदे लगाये ,उन्होंने परिंडों में चुग्गा एवं पानी भी डाला।  चन्दन सिंह भाटी ने कहा की  मूक पक्षियों की सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। उन्होंने अभियान को बढ़ाने की भी बात कही।  सेवा के इस प्रकल्प से लोगों में जागरुकता आएगी। वहीं परिंडों से गर्मी के मौसम में मूक पक्षियों को राहत मिलेगी।  यह पहला मौका हे जब सोसियल वात्सप्प ग्रुप मेरी मर्जी के सदस्य परिण्डे लगा कर पक्षियों को राहत दे।  अब तक  ग्रुप द्वारा पांच सौ से अधिक  परिण्डे लगाये जा चुके हैं।