गुरुवार, 2 अप्रैल 2015

विद्या के मंदिर में चल रही अश्लीलता की क्लास, छात्रा ने किया विरोध

विद्या के मंदिर में चल रही अश्लीलता की क्लास, छात्रा ने किया विरोध


सिरोही। जिले के खाखरवाड़ा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को एक नाबालिग छात्रा ने अपने प्रधानाध्यापक पर अश्लील हरकत करने व छेड़खानी का आरोप लगाया है। बच्ची ने इस बात की सूचना अपने परिजनों को दी तो परिवारजनों ने विद्यालय जाकर विरोध किया है।

this photo is police station in khakhrkhera of sirohi


बच्ची के परिजनों ने मामला संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस से आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। घटना की जानकारी ब्लॉक शिक्षाधिकारी को दी। यहां के शिक्षाधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी हैडमास्टर को एपीओ कर दिया है।

फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश भरा हुआ है। ग्रामीण मामले को लेकर हंगामा कर सकते हैं। ग्रामीण इस बात को लेकर थाने का भी घेराव कर सकते हैं गांव वोलों ने इसकी चेतावनी पुलिस को दी है।

सर पर मंडरा रहा है खतरा, पानी की टंकी में आई जगह-जगह दरारें

सर पर मंडरा रहा है खतरा, पानी की टंकी में आई जगह-जगह दरारें


नागौर| डीडवाना पंचायत समिति के ग्राम केराप में स्थित पानी की टंकी जलदाय विभाग की लापरवाही से जर्जर होने लगी है। टंकी में जगह-जगह दरारें आ गई हैं| वहीं बालकनी व सीढियां भी टूटने लगी है। टंकी से लटकते सरियों और पत्थरों के हारण हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है।

government-water-supply-tank-in-a-shabby-state-in-kerap-didwana-rajasthan-65464

गौरतलब है कि गांव की नाडी के पास वर्ष 1972 में 50 हजार गैलन क्षमता की इस टंकी का निर्माण हुआ था। लम्बा समय बीतने के बाद जलदाय विभाग ने इस टंकी की देखरेख और मरम्मत की ओर उचित ध्यान नहीं दिया, जिससे अब इस टंकी की हालत जर्जर हो चली है। टंकी के खम्भों सहित निचले हिस्से में अनेक पर दरारें आ चुकी है।



टंकी की आधी से ज्यादा छत टूट चुकी है। वहीं टंकी की बालकनी व सीढियां भी टूट चुकी है। बालकनी टूटने से टंकी के लोहे के सरिये व पत्थर हवा में झूल रहे हैं। इससे यहां से गुजरने वालों पर हर समय खतरा मंडराता रहता है। इसके अलावा लम्बे समय से टंकी की सफाई भी नहीं हो सकी है।

दुनिया का सबसे बड़ा 120 किलो चांदी का छत्र

दुनिया का सबसे बड़ा 120 किलो चांदी का छत्र


कोटा| कोटा में महावीर जयंती पर 120 किलो वजनी चांदी के छत्र की शोभायात्रा निकाली गई। छत्र को बनाने वाले ट्राफी मेकर का दावा है कि जैन समाज के मंदिर में लगे छत्रों में से यह दुनिया का सबसे बड़ा छत्र है।

the-worlds-largest-120-kg-silver-umbrella-65465

चांदी के इस छत्र को कोटा के दादाबाड़ी नसियां जी मंदिर में चढ़ाया जायेगा। छत्र बनाने वाले का दावा है कि अब तक चांदी का सबसे बड़ा कलश जयपुर के सिटी पैलेस में रखा है, जो 5 फीट 3 इंच का है। इस भव्य कलश को 20 कारीगरों द्वारा ढ़ाई महीने में बनाया गया है।छत्र की भव्यता और कलाकारी के चलते लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज करवाने की भी तयारी की गई है, जिसके लिए अगले महीने लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स की टीम कोटा आएगी।