रविवार, 15 मार्च 2015

मिसकॉल से हुई दोस्ती, शादी का झांसा और फिर हत्या



आमेर के मावठे में गत सप्ताह मिली मृत युवती की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवती की हत्या आमेर निवासी युवक ने की थी। गलती से हुए मिसकॉल पर दोनों में सम्पर्क हुआ, जो कुछ ही दिन बाद दोस्ती में बदल गया।



युवक शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ भगा ले गया। पांच दिन साथ रहने के बाद युवक ने शादी से इनकार कर दिया। युवती अपने घर जाने के लिए तैयार नहीं हुई तो युवक ने गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव पानी में फेंक दिया। आमेर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।




पुलिस कमिश्नर श्रीनिवास राव जंगा ने बताया कि मावठे में मृत मिली युवती की पहचान खोनागोरियान स्थित पालड़ी मीणा निवासी आशा वर्मा (20) के रूप में हुई थी। उसकी हत्या के आरोप में आमेर के मेहंदी का वास निवासी अमित कुमार जांगिड़ उर्फ गोलू (31) को गिरफ्तार किया है। वह मूलत: कटरा (नदवई) निवासी है।




जनवरी में आशा के मोबाइल से गलती से अमित के मोबाइल नम्बर पर कॉल चली गई थी। मिस कॉल देख अमित ने कॉल किया। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। हालांकि दोनों मिल नहीं पाते थे। अमित ने शादी का झांसा देकर उसे साथ भागने के लिए राजी कर लिया। दोनों एक मार्च को ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा पर मिले।




वह आशा को सिंधी कैम्प स्थित एक होटल में ले गया। एक रात वहां ठहने के बाद वह आशा को बयाना, भरतपुर, मथुरा, गिरिराज धाम, काशगंज व पटियाला लेकर गया। इस दौरान अमित ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए।




शादी के लिए कहा तो लगाया ठिकाने

वे कुछ दिन घूमे और धूलंडी के दिन दोनों जयपुर आ गए। अमित ने आशा को घर जाने के लिए कहा, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुई। वह शादी करना चाहती थी, लेकिन अमित उससे छुटकारा चाहता था। अमित का प्यार मात्र दिखावा था। कोई रास्ता नहीं दिखा तो अमित ने उसे ठिकाने लगाने की ठान ली।




अमित ने पहले उसे रामगढ़ मोड़ स्थित रेस्टोरेंट में खाना खिलाया और रात को मोटर साइकिल से मावठे पर ले गया। मावठे की पाल पर छतरी के नीचे दोनों बैठ गए। रात करीब ग्यारह बजे अमित ने आशा का मुंह व गला दबाकर उसकी सांस रोक दी। कुछ ही पल में आशा ने दम तोड़ दिया। अमित ने शव को पानी में फेंक दिया और घर चला गया।




मोबाइल ने पकड़वाया

पुलिस को 8 मार्च को आशा का शव मिला। मामला प्रकाश में आते ही खोह नागोरियान थाना पुलिस आमेर पहुंच गई। वहां पहले ही आशा के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा रखी थी।




एसीपी (आमेर) अनिल सिंह चौहान ने बताया कि अमित और आशा की आपस में कई कॉल पाई गई। इस पर अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने वारदात कबूल ली।

बार में छापा मार कर 7 लड़कियां छुड़ाई गई



मुंबई से सटे ठाणे जिला के माशीमीरा इलाके के एक बार में छापा मार कर पुलिस ने वेश्यावृत्ति में धकेली गई 7 लड़कियों को छुडा लिया और बार मालिक को गिरफ्तार कर लिया।





पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने माशीमीरा के नाइट लवर बार एंड रेस्टोरेंट में शुक्रवार रात छापा मार सात लड़कियों को छुड़ा लिया।




इस मामले में पुलिस ने बार मालिक सुधाकर अनंत शेट्टी, बार कर्मचारी रवी अन्ना शेट्टी, हरीश शेट्टी और सुधाकर ङ्क्षलगायत के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बार मालिक सुधाकर अनंत शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया।

20 मार्च से डेजर्ट नेशनल पार्क में वन्यजीवों की गिनती



विश्व में तेजी से लुप्त होते जा रहे पक्षी 'द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड' (गोंडावण) और अन्य दुलर्भ वन्यजीवों की गणना का काम जैसलमेर-बाड़मेर के डेजर्ट नेशनल पार्क में आगामी 20 मार्च से शुरु होगा।



डेजर्ट नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर अनूप के आर ने शुक्रवार को यहां बताया कि जैसलमेर बाड़मेर में फैले डेजर्ट नेशनल पार्क के साथ पोकरण फील्ड फायङ्क्षरग रेंज व ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के संभावित अन्य विचरण स्थलों पर आगामी 20 मार्च से गोडावण एवं अन्य वन्यजीव प्राणियों की गणना की जाएगी।




इस गणना के लिए करीब 25 हजार 500 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र चिह्नित किया गया है और कुल 118 ब्लॉक बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह पूरी गणना वैज्ञानिक ढंग से की जाएगी तथा भारतीय वन्यजीव प्राणी संस्थान के वैज्ञानिक वाई बी झाला की देखरेख में की जाएगी।




इस गणना के लिए कुल 18 दल बनाए गए हैं जिसमें भारतीय वन्यजीव प्राणी संस्थान के जैविक शोधकर्ता, विशेषज्ञ एवं वन विभाग के विशेषज्ञ भाग लेंगे।




मुख्य वनसंरक्षक गोविन्द सागर भारद्वाज ने बताया कि यह गणना इस मायने में काफी महत्वपूर्ण है कि गोडावण की 70 फीसदी संख्या जैसलमेर में ही हैं तथा यहां गोडावण को लुप्त होने से बचाने के लिए कई योजनाओं पर कार्य चल रहा हैं।




उसके अच्छे परिणाम भी सामने आए हैं। गत वर्ष दो अंडों से गोडावण के दो बच्चे भी बाहर आए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार वन्यजीव प्राणियों की गणना के खास इंतजाम किए हैं तथा योजनाबद्ध तरीके से इस गणना को अंजाम दिया जाएगा।




इस गणना में चिन्कारा, हिरण, काले खरगोश, जंगली बिल्ली, रेगिस्तानी लोमड़ी जैसे जीवों की गणना भी की जाएगी।

शनिवार, 14 मार्च 2015

राजस्थान आकाशीय बिजली गिरने से महिला सहित मौत की मौत

राजस्थान आकाशीय बिजली गिरने से महिला सहित  मौत की मौत
पाली, जालोर व बाड़मेर सिरोही में बारिश संग ओलावृष्टि
पाली के सियाट व रायराखुर्द गांव में तीन जनें झुलसेगुन्दोज के निकट एक भैंस की मौत
- सैकड़ों पक्षियों की मौत



पाली. मारवाड़-गोडवाड़ क्षेत्र में शनिवार को ओलो संग हुई बारिश आफत बनकर आई। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक महिला की मौत हो गई, वहीं तीन जने झुलस गए। बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी फसलों में भी काफी नुकसान हुआ। बायतु थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिराने से एक की मौत हो। गयी 


पाली जिले में सुबह से ही बादल छाए रहे। गोडवाड़ क्षेत्र में देर रात से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। शनिवार को बारिश संग पड़े ओळो से खेतों में फसलें तबाह हो गई।


सिरियारी थाना क्षेत्र में के बेरा छोटा पड़ासला में आकाशीय बिजली गिरने से निम्बली बेरा छोटा पड़ासला निवासी खमा कंवर राजपूत (32) की मौत हो गई।


सोजतरोड मार्ग स्थित सियाट पॉवर हाऊस के पास बाइक पर जा रहे पाचुंडा खुर्द निवासी सुनिल पुत्र मोहनलाल सीरवी (16) एवं वेनाराम पुत्र जोगाराम सीरवी (18) बिजली गिरने से झुलस गए। उनका सोजत रोड अस्पताल में उपचार कराया गया।


इधर, रायपुर मारवाड़ क्षेत्र के रायरा खुर्द में पशु चराने गई एक वृद्धा बिजली गिरने से झुलस गई और छह बकरियां मर गईं। गुन्दोज के निकट एक खेत में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में चर रही एक भैंस काल का ग्रास बन गई। ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बारिश से सैकड़ों पक्षी काल कवलित हो गए।


जालोर जिले में तेज बारिश से जीरे व ईसबगोल की फसल को नुकसान पहुंचा। सिरोही जिले में भी कुछ एेसे ही हालात रहे। जिले के पिण्डवाड़ा, सरूपगंज, शिवगंज, पालड़ी एम, जावाल, अनादरा, मंडार आदि जगहों पर ओलावृष्टि हुई। वहीं रोहिड़ा के समीप वासा गांव में बिजली गिरने से बकरी की मौत हो गई, जबकि भैंस का बछड़ा झुलस गया।

हनुमानगढ़ हनुमानगढ़ एडीएम 5 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार



हनुमानगढ़  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने हनुमानगढ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर के एम दूडिया को शनिवार को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि परिवादी रावतसर के पवन गोयल की 100 बीघा जमीन का आवंटन रद्द हो गया था जिसके लिए उसने अपील की थी।


यह मामला अतिरिक्त जिला कलेक्टर एडीएम के एम दूडिया के समक्ष विचाराधीन था। सूत्रों ने बताया कि इस मामले का पवन गोयल के पक्ष में निर्णय करने की एवज में दूडिया उससे प्रति बीघा 75 हजार रुपए के हिसाब से कुल 75 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था।

सूत्रों ने बताया कि गोयल ने साढे चार लाख रुपए उसे दे दिए और पांच लाख रुपए और देने का कहकर उसकी शिकायत ब्यूरो को कर दी।

सूत्रों ने बताया कि ब्यूरो ने सत्यापन कराया तो शिकायत की पुष्टि हो गई। तब अपना जाल बिछाते हुए अपराह्न करीब साढे चार बजे पवन को पांच लाख रुपए देकर दूडिया के हनुमानगढ जंक्शन में सिविल लाइन स्थित निवास पर भेजा।

गोयल ने दूडिया को रुपए देकर ब्यूरो के दल को इशारा कर दिया जिस पर दल ने तुरंत कार्रवाई करके दूडिया को दबोच लिया और उससे पांच लाख रुपए बरामद कर लिए। सूत्रों ने बताया कि दूडिया के आवास की तलाशी में साढे आठ लाख रुपए और बरामद हुए। उसके बारे में उससे पूछताछ की जा रही हैंं। ब्यूरो की आगे की कार्रवाई जारी है।

बालोतरा। शीतला सप्तमी को कनाना में मेला हुआ आयोजित , गैर नृत्य रहा आर्कषण का केंद्र

बालोतरा। शीतला सप्तमी को कनाना में मेला हुआ आयोजित , गैर नृत्य रहा आर्कषण का केंद्र 


रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 

बालोतरा के निकटवर्ती कनाना गांव में आज शीतला माता का मेला आयोजित हुआ। प्रतिवर्ष की तरह ही ग्राम पंचायत के तत्वावधान में मेले का आयोजन मेला मेदान में हुआ। दिन निकलने के साथ ही मेले में श्रद्धालुओ के आने का क्रम शुरू हुआ जो पुरे दिन भर जारी रहा। दोपहर के समय लंबे चोड़े मेला मेदान में चारो ओर ग्रामीणो की भारी भीड़ से विहंगम दृष्य नजर आ रहा था। मेले में बालोतरा उपखंड के ग्रामीण अंचल से आये लोक कलाकारो में परम्परागत गैर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। ढोल ओर थाली की टंकार पर लयबद्ध होकर नाचते गेरियो से मानो मरू प्रदेष की कला ओर संस्कृति सिमट कर मेले में उतर गइ थी। 


मेले के दोरान समारोह का भी आयोजन हुआ। समारोह में राजस्व मंत्री अमराराम चोधरी, जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल, कल्याणपुर प्रधान हरीसिंह,बालोतरा प्रधान ओमप्रकाष भील,पुर्व विधायक मदन प्रजापत, नगरपरिषद सभापती रतन खत्री सहित अनेक नेताओ ने षिरकत की। गेर मेले के दोरान कला का प्रदर्षन करने वाले कलाकारो को मेला आयोजन समिति द्वारा पुरूस्कृत भी किय गया। मेले में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये राजस्व मंत्री अमराराम चोधरी ने कहां कि मंदिर,मस्जिद, गिरजाघर आदि हृदय के द्वार होते है ओर हृदय में आत्मा का वास होता है तथा आत्मा में परमात्मा का वास होता है।

ब्रेकिंग न्यूज़ :- कल्याणपुर। 24 घण्टे बाद कुँए मिले दो शव ,पुलिस जुटी मामले की जाँच में

ब्रेकिंग न्यूज़ :- कल्याणपुर। 24 घण्टे बाद कुँए मिले दो शव ,पुलिस जुटी मामले की जाँच में 


रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 


बालोतरा। बालोतरा उपखंड के मंडली थाना हल्के के नागाणा गांव में शुक्रवार की सुबह एक खूले कुए के पास मे ओरत के कपड़े ओर चप्पल मिलने के बाद प्रशाशन  द्वारा ओरत तथा युवती की तलाश में कुए के पानी को खाली करने के लिये शुरू किया गया सर्च अभियान शनिवार सुबह तक चला। ग्रामीणो ने अपने स्तर पर कुए से पानी को बाहर निकालने के लिये अंदर मोटरे डाली ओर 250 फीट तक पानी से भरे कुए को खाली किया। 


शनिवार की सुबह दोनो के शव कुए में तेरते दिखे।ग्रामीणो ने दोनो शवो को रस्सो की मदद से शवो को बाहर निकलवाया ।शवो के पोस्ट मार्टम के लिये मोके पर ही चिकित्सको को बूलाया गया है।  गोरतलब है कि मंडली गांव की निवासी एक विवाहिता जिसकी तीन दिन पहले ही शादि हुई थी वो ओर उसकी एक सहेली युवती शुक्रवार की सुबह से लापता थी। बाद में गांव के पास स्थित एक कुए के पास में विवाहिता के कपड़े मिलने पर प्रशाशन ने दोनो की तलाषी के लिये कुए के पानी को खाली करवाया। बहराल मंडली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शुक्रवार, 13 मार्च 2015

ब्रेकिंग न्यूज़ - कल्याणपुर। खुले कुएँ में गिरी एक महिला और युवती , सर्च ऑपरेशन जारी

ब्रेकिंग न्यूज़ - कल्याणपुर। खुले कुएँ में गिरी एक महिला और युवती , सर्च ऑपरेशन जारी

रिपोर्ट - ओमप्रकाश सोनी
बाड़मेर जिले के कल्याणपुर क्षेत्र के नागाणा गाँव में शुक्रवार को दो लडकिया कुएँ में गिर गई। मिली जानकारी अनुसार नागाणा गाँव के स्कुल पास बने खुले कुएँ के पास शुक्रवार सुबह एक महिला और एक युवती के कपड़े मिले जिसके बाद ग्रामीणो ने जताई महिला और एक युवती के कुएँ कूदने की आशंका। घटना की जानकारी मिलने पर पुसिल ने मोके पहुँच सर्च ऑपरेशन किया। सैकड़ों ग्रामीण कुएं के पास हुऐ जमा। समाचार लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन जारी



45 बार हुआ दसवीं में फेल, आज भी कर रहा है परीक्षा की तैयारी, उम्र 72 साल

45 बार हुआ दसवीं में फेल, आज भी कर रहा है परीक्षा की तैयारी, उम्र 72 साल


बहरोड़। उम्र 72 साल, न आशियाना है न सर पर साया है, जूनून है दसवीं पास करने का, बस दो जून की रोटी मंदिर के कोने में खाकर 72 साल गुजार दिए, लेकिन आज भी 45 बार दसवीं में फेल होने के बाद खाई कसम पर कायाम है शिवचरण यादव।

behror-72-year-old-man-appears-for-10th-board-exams-45-times-65652

दरअसल कहानी फिल्म की स्क्रप्ट की तरह है, लेकिन ये फिल्माई गई कहानी नहीं है। ये सच्चाई है बहरोड़ के खोहरी गांव के 72 वर्षीय बुजुर्ग शिमचरण यादव की। आज भी यह बुजुर्ग जवानी जैसे जूनून में मग्न है और जुटा हुआ है दसवीं परीक्षा की तैयारी में।



उम्र के तकाज़े के अनुसार शिवचरण की आंख और कान भी अब कुछ खाश साथ नहीं निभा पाते। आंखों से टपकता पानी और कानों से कम सुनता शिवचरण सफलता की चाबी के पीछे दौड़ रहा है। इस अजुबे के हाथ भी थर-थर झूमते हैं, लेकिन फिर भी गांव में बने हनुमानजी के मंदिर के कोने में हाथों में किताब थामे परीक्षा की तैयारी करता रहता है।



शिवचरण ने वर्षों पहले दसवीं कक्षा पास करने के बाद शादी करने की कसम खाई थी, लेकिन यह कसम उसकी आज तक पूरी नहीं हुई। शिवचरण के परिजनों ने शादी कराने के बेहद प्रयास किए, लेकिन वह अपनी जिद पर अमादा रहा। इस तरह उम्र बढ़ती चली गई और शादी की ख्वाहीशें उम्र के ढेर के तले दबती चली गई। फिर भी दसवीं पास करने का जूनून बरकरार है।



परीक्षार्थियों के लिए अचंभा है शिवचरण



शिवचरण का परीक्षा केंद्र पिछले दो साल से बहरोड़ स्थित राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल रहा है। दूर-दराज से आए परीक्षार्थी भी आश्चर्यचकित रह जाते हैं। वह हमेशा परीक्षा देने के लिए समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँच जाता है। शिवचरण का मानना है कि प्रयास में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। कभी तो सफलता मिलेगी।