रविवार, 8 मार्च 2015

राजे के पिटारे से निकलेंगी लोक-लुभावन घोषणाएं



जयपुर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आगामी वित्तीय वर्ष का प्रदेश का बजट सोमवार प्रात:11 बजे विधानसभा में पेश करेंगी। राजे ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर स्थित कार्यालय में ही वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बजट को अंतिम रूप दिया।



प्रदेश की माली हालत सुधारने और निवेश को बढ़ावा देने के बजट में उपाय किए जाने की उम्मीद है।




चौदहवें वित्त आयोग की सिफारिशों की के मुताबिक केन्द्र की हिस्सेदारी बंद होने के कारण अब तक केन्द्र की सहायता से चलने वाली योजनाओं के लिए धन का वितरण भी राजे के लिए चुनौती होगा।




सूत्रों के मुताबिक अपनी सरकार के दूसरे बजट में राजे सरकार निचले तबके को राहत देने वाली घोषणाएं कर सकती हैं। राजे अपने पिटारे से चिकित्सा सेवाओं को और सुलभ बनाने के लिए राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई बड़े शहरों को सैटेलाइट हॉस्पिटल की सौगात दे सकती हैं।




वहीं ऐसा संभावना भी जा रही है कि राजे विलासिता पूर्ण और हाई प्रोफाइल जिंदगी जीने वाले उच्च आय वर्ग को झटका देते हुए इन चीजों को महंगा कर सकती है।




अर्थ शास्त्रियों की माने तो इस बार राजे सरकार के बजट पिटारे से उद्योग जगत के लिए बड़ी राहत बाहर सकती है। और प्रदेश में कई औद्योगिक ईकाईयों के निर्माण की घोषणा संभव है।




वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने बजट भाषण में निवेशकों के लिए भी कई राहत भरी घोषणाएं कर सकता हैं।




वैसे भी मुख्यमंत्री कई बार अप्रवासी राजस्थानियों से मुलाकात कर उन्हें राजस्थान में निवेश का निमंत्रण दे चुकी हैं। हाल ही में कई बड़े विश्वविख्यात राजस्थानी उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की है।




वहीं विश्लेषकों का मानना है कि वसुंधरा सरकार राज्य में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने जैसी घोषणाएं कर सकती हैं। इसमें लघु उद्योग के




लिए कम ब्याज दर पर लॉन देने और कई मामलों में छूट देने जैसी घोषणाएं भी हो सकती है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से पेश किए जाने वाले बजट से सबसे ज्यादा उम्मीद युवा बेरोजगारों को है।




युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के अलावा अन्य कई विभागों में भर्तियों की घोषणा कर सकती है।







वहीं भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर मोदी सरकार से खफा किसानों के लिए भी मुख्यमंत्री अपने बजट में लोक लुभावन घोषणा कर सकती है। इसके अलावा ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा देने जैसी घोषणाएं कर सकती है।

पाकिस्तानी पीर ताज मोहम्मद के बाड़मेर दौरे की रिपोर्ट मांगी गृह मंत्री ने


पाकिस्तानी पीर ताज मोहम्मद के बाड़मेर दौरे की रिपोर्ट मांगी गृह मंत्री ने



राजस्थान सरकार के गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया ने पाकिस्तान से आये मुस्लिम पीर ताज मोहम्मद के सरहदी इलाको में धर्म सभाए करने और नाज़रनेवके नाम पैसा वसूली को गंभीर मामला मानते हुए रिपोर्ट मांगी हैं ।कटारिया ने कहा की एक शादी में भाग लेने आये पाकिस्तान के धार्मिक नेता का सरहदी इलाके में दौरा ठीक नही था। होम मिनिस्टर कटारिया ने पाकिस्तान से आये पिरफकिर जो जयपुर में शादी में आया था और वो बाड़मेर में धर्म सभा भी कर् चूका अब वो वहाँ पर धर्म के नाम पर चन्दा ( रूपये ) कलेक्ट कर रहा है जो सही नही है। होम मिनिस्टर ने बाड़मेर पुलिस अधिकारियो को नजर रखने के दिए आदेश। बाइट हुई उदयपुर में। गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया

गाजियाबाद में कार में विस्फोट, 4 बच्चे जिंदा जले



गाजियाबाद ! गाजियाबाद में रविवार अपराह्न् एक कार में रखे पटाखे में विस्फोट हो जाने से उसमें बैठे चार बच्चों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना साहिबाबाद में फारुखनगर इलाके में घटी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि पटाखों को किसी शादी समारोह के लिए एक कार में रखा गया था। इसी दौरान कार में विस्फोट हो गया।

कार मालिक मोहम्मद रिजवान की अनुमति से उसके परिवार के और पड़ोसियों के पांच बच्चे कार में संगीत सुनने गए थे।

जैसे ही एक बच्चे ने म्युजिक सिस्टम चालू किया, वहां विस्फोट हो गया, जिसमें चार बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक अन्य बुरी तरह झुलस गया।

मृत बच्चों की पहचान रिजवान की बेटी अक्शा (छह), और बेटे फरहान (आठ), फुरकान की बेटी सारिका (तीन), और मोहम्मद साजिद के बेटे फरहान (आठ) के रूप में हुई है।

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पांचवें बच्चे क्रिष (सात) को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। क्रिस प्रवीण का पुत्र है।

बच्चे का इलाज कर रहे चिकित्सक आर.के. भारद्वाज ने कहा कि उसकी हालत गंभीर है लेकिन हम बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि म्यूजिक सिस्टम में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।

गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक अजय पाल ने कहा कि रिजवान के खिलाफ साहिबाबाद पुलिस थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और उससे कहा गया है कि वह पटाखों से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज पेश करे।

बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

पुलिस ने कहा कि फारुखनगर इलाके में पटाखे की जांच के आदेश दिए हैं। यहां कुटीर उद्योग के रूप में पटाखे बनाए जाते हैं।

एवरेस्ट फतह 50 डिग्री में रक्षा ड्यूटी से आसान : बछेंद्री


एवरेस्ट फतह 50 डिग्री में रक्षा ड्यूटी से आसान : बछेंद्री


जैसलमेर ! पहली महिला एवरेस्ट पर्वतारोही बछेंद्री पाल ने कहा है कि रेगिस्तान में 50 डिग्री से भी अधिकतम तापमान में सीमा की रक्षा में ड्यूटी करने से आसान है एवरेस्ट पर चढ़ना। बछेंद्री पाल ने जैसलमेर पहुंचने पर रविवार सुबह संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि महिलाओं के लिए कोई भी कार्य कठिन नहीं है। किसी भी कार्य के लिए अगर कोई मेहनत करे तो उसे कोई रोक नहीं सकता। जब महिला एवरेस्ट पर पहुंच सकती है तो कोई भी लक्ष्य उसकी पहुंच से बाहर नहीं है।

सीमा सुरक्षा बल की स्थापना के 50वें वर्ष के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में महिला केमल सफारी जैसलमेर पहुंची है। 24 फरवरी को गुजरात के भुज से रवाना हुई ये केमल सफारी देश की सीमा से सटे गांवों से होती हुई जैसलमेर पहुंची। यह सफारी सीमा से लगे गांवों-शहरों से होती हुई अटारी बाघा बार्डर पर संपन्न होगी। यह यात्रा करीब 2,300 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी।

महिला केमल सफारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की 27 महिलाएं शामिल हैं, जिनका नेतृत्व भारत की पहली एवरेस्ट पर्वतारोही बछेंद्री पाल एवं पद्मश्री प्रेमलता अग्रवाल कर रही हैं।

महिला सशक्तीकरण का संदेश लिए भुज से रवाना हुई इस केमल सफारी ने बीएसएफ की रायथनवाला सीमा चौकी से जैसलमेर में प्रवेश किया। भुज से ऊंटों पर रवाना हुए महिलाओं के दल ने महिला सशक्तीकरण का अनुपम उदाहरण सबके सामने रखा है।

महिलाओं ने भुज से रवाना होकर जैसलमेर तक ऊंटों पर सफर किया। सीमा सुरक्षा बल से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की रक्षा भी कर रही हैं। एडवेंचर अभियानों में भी हिस्सा लेकर अपना जज्बा बता रही हैं।

सफारी का उद्देश्य सीमा क्षेत्र के लोगों के दिल में देश प्रेम की भावना का संचार करना और सीमा सुरक्षा बल के प्रति सद्भावना पैदा करना एवं नौजवानों को सीमा सुरक्षा बल के प्रति आकर्षित करना है। 24 फरवरी से शुरू हुई सफारी भुज से शुरू होकर पाकिस्तान के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा में भारत के सीमाई गांव से गुजरती हुई 22 मार्च को अटारी पर र्रिटीट के दौरान समाप्त होगी।

राजस्थान सीमा पर घुसपैठ करते एक दर्जन लोग गिरफ्तार



राजस्थान से लगती भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर वर्ष 2014 के दौरान घुसपैठ करते हुए 12 लोगों को पकड़ा गया।



राजस्थान पुलिस के वार्षिक प्रतिवेदन के अनुसार पकड़े गए व्यक्तियों में चार पाकिस्तानी एवं आठ बंगलादेशी शामिल है। इसके अलावा एक भारतीय को भी सीमा पार से तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।




प्रतिवेदन के अनुसार गत वर्ष के दौरान जासूसी करने के आरोप में प्रदेश के छह संयुक्त पूछताछ केन्द्रों पर कुल 51 लोगों से पूछताछ की गई।




इनमें सर्वाधिक 19 व्यक्तियों से पूछताछ बाड़मेर स्थित संयुक्त पूछताछ केन्द्र पर की गई। इसके अलावा जैसलमेर केन्द्र पर 11, श्रीगंगानगर में 10, जयपुर में आठ, बीकानेर में दो तथा जोधपुर केन्द्र पर एक व्यक्ति से पूछताछ हुई।




इसी प्रकार वर्ष के दौरान 2 लाख 47 हजार जाली मुद्रा तथा 93 कारतूस नबीया तस्कर के घर से बरामद किए। इसके अलावा 29 पाकिस्तानी राज्य की विभिन्न जलों में बंद बताए गए हैं तथा पांच पाकिस्तानी के नाम काली सूची में डलवाने की कार्यवाही की गई है।

रीट के माध्यम से होगी तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती

राजस्थान में तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती रीट के माध्यम से की जाएगी। अध्यापक भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा रीट 2015 के आयोजन की प्रक्रिया अप्रैल में प्रारंभ कर दी जाएगी।

पूर्व में आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रीट 2015 के आयोजन से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।


प्रारंभिक शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव पवन कुमार गोयल ने रविवार को बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने आरटेट परीक्षा 2013 के लिए आवेदन किया था, उन्हें रीट 2015 के लिए पुन: आवेदन फार्म तो भरना पड़ेगा लेकिन परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।


उनकी फीस का समायोजन कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी पूर्व में आरटेट उत्तीर्ण है, वे भी चाहे तो परिणाम उन्नयन के लिए रीट 2015 में आवेदन कर सकते हैं। रीट और आरटेट परीक्षा का स्तर समान है।


यदि कोई अभ्यर्थी आरटेट तथा रीट दोनों परीक्षाएं उत्तीर्ण करता है तो उसके द्वारा उत्तीर्ण सभी परीक्षाओं में सर्वोच्च परिणाम का लाभ उसे मिलेगा।


गोयल ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में आरटेट परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे अध्यापक भर्ती में मेरिट निर्धारण के लिए पात्र होंगे।

जोधपुर बस व बाइक में टक्कर, यात्री की हालत गंभीर



जोधपुर पाल रोड पर रविवार सुबह तेज गति से जा रही एक सिटी बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो युवकों सहित बस में बैठा एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया।

दरअसल टक्कर लगते ही सिटी बस के चालक ने तत्काल ब्रेक लगा दिया। तेज गति के बीच जोर से ब्रेक लगाने के कारण इसके अंदर बैठी सवारियों को संभलने का अवसर ही नहीं मिल पाया।

इसी वजह से आगे की तरफ बैठा एक आदमी उछला और सिटी बस के अगले हिस्सी का कांच फोड़ते हुए बस से बाहर जा गिरा। इस कारण इस व्यक्ति के काफी चोट आई।

वहीं, बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हो गए। उस समय राह से गुजर रहे लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सिटी से बाहर आकर गिरे व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बाड़मेर सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत

बाड़मेर सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत 


बाड़मेर शहर के करीब महाबार में एक मोटर बाइक और टर्बो की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी 

महाबार रोड शिव मंदिर के पास मोटर बाइक और टर्बो में भिड़ंत से बाइक सवार युवक भोमाराम उम्र ३५ थोरियो की ढाणी गुड़ामालानी की मौके पर मौत हो गयी ,घटना की जानकारी के बाद सादर पुलिस मौके पर पहुंची।       , ,

बाड़मेर पतासर में नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला

बाड़मेर पतासर  में नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला 

बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड के पटसार गांव में एक नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार का मामला प्रकश में आया हैं ,मंडली थाना में रविवार को मामला दर्ज हुआ। 

घटना  की हे जब नाबालिग बालिका घर मर में अकेली थी ,गांव के किसी व्यक्ति ने बालिका को अकेला पा कर बलात्कार किया , परिजनों ने रविवार को मामला दर्ज कराया ,पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं