गुरुवार, 5 मार्च 2015

वायुसेना का जगुआर विमान खेत में गिरा, धमाका



अंबाला. भारतीय वायु सेना का एक लडाकू विमान गुरूवार को डेढ़ बजे के आसपास शाहाबाद के गाव लंडी के ऊपर से गुजर रहा था तो अचानक लड़ाकू विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई। ऐसा देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। उन्हें लगा कि विमान उनके गांव में ही गिर रहा है, लेकिन पायलट ने सूझ-बूझ से विमान गांव से दूर ले गया और जान-माल का नुकसान होने से बचा लिया। पुलिस ने बताया कि जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटना में विमान का पायलट घायल हो गया। अंबाला से वायुसेना के जवान हेलीकॉप्टर द्वारा घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से वे घायल पायलट को अस्पताल ले गए।







चंडीगढ़ से तकरीबन 70 किलोमीटर दूर स्थित शाहबाद शहर में एक खेत में जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और अंबाला वायुसेना अड्डे के लिए लौट रहा था। विमान ने अंबाला वायुसेना अड्डे से ही उड़ान भरी थी। लड़ाकू विमान के खेत में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। भारतीय वायुसेना सूत्रों ने कहा कि विमान के पायलट ने विमान से बाहर बच निकलने से पहले मुसीबत का संदेश भेजा था। भारतीय वायुसेना सूत्रों ने बताया कि पायलट को विमान में तकनीकी परेशानी हो रही थी जिस कारण वह विमान से बाहर निकलने पर मजबूर हुआ। विमान ने चंडीगढ़ से 45 किलोमीटर दूर अंबाला वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी।



जैसलमेर खबरदार, महिला सैलानियों को परेशान किया तो



खबरदार, महिला सैलानियों को परेशान किया तो




जैसलमेर होली पर्व के नाम पर देसी-विदेशी महिलाओं को परेशान करने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। विगत होली के दिनों में होली पर्व के दौरान महिला सैलानियों को परेशान करने की घटनाएं सामने आने पर इस बार पुलिस महकमे ने सख्त रुप अपना लिया है।


ऐसे में होली की मस्ती में सैलानियों, विशेषकर महिला पर्यटकों को परेशान करने वाले लोगों को अब सावधान होने की जरुरत है।


पुलिस मोबाइल टीमों व पुलिस जाब्ते के साथ-साथ ऐसे पुलिसकर्मियों को भी नियुक्त किया गया है, जो सादे वस्त्रों में दिखेंगे और पहचान में भी नहीं आएंगे, लेकिन उनका काम होगा ऐसे असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना। ये पुलिसकर्मी जैसलमेर के सोनार किले सहित गोपा चौक, हनुमान चौराहा, सदर बाजार, गड़ीसर मार्ग, स्वर्णनगरी चौराहा, रिंग रोड, शिव रोड, गांधी चौक, गांधी कॉलोनी सहित मुख्य मार्गों पर नजर रखेंगे। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति या समूह होली मनाने के नाम पर यदि महिला सैलानियों को जबरन रंग या गुलाल लगाते या परेशान करते पाए गए तो सादे वस्त्रों में ये पुलिसकर्मी तुरंत ऐसे लोगों की धरपकड़ करेंगे।


न तर्क काम आएगा और न ही सिफारिश
गत वर्षों में होली की हुड़दंग के नाम पर विदेशी महिलाओं से हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए इस बार पुलिस महकमे ने सख्त रुप बना लिया है। न कोई तर्क और न ही कोई सिफारिश नहीं सुनने का मानस भी पुलिस के मुखिया बना चुके हैं। हर बार होली पर्व के दौरान स्वर्णनगरी में शांति व सुकून के पल बिताने आने वाले सैलानियों को कुछ लोग परेशान करते है और न केवल उन्हें जबरन रंग या गुलाल लगाते हैं, बल्कि छेड़छाड़ करने से भी बाज नहीं आते। इस कारण स्वर्णनगरी की साख भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब होती है।


रोकेंगे जबरन होली खेलने वालों को
जैसलमेर में होली के दिन मुख्य चौराहों व रास्तों पर पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा और मोबाइल गाडिय़ां भी संचालित होगी। पर्यटन स्थलों पर पुलिस की निगरानी रहेगी, ताकि सैलानियों को परेशान करने की घटनाओं को रोका जा सके।
- डॉ। राजीव पचार, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर


सीसुब के जवान उत्साहित
जैसलमेर । होली पर्व पर अपने परिवार से सैकड़ों किमी दूर रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवान, अपने साथियों के साथ खुशियां मनाएंगे। वे मन में तो परिवार व परिचितों के साथ होली खेलने की आरजू रखते हैं, लेकिन अगले ही पल उन्हें सरहद की निगरानी के दायित्व का बोध होता है और वे जुट जाते हैं कर्तव्य पथ पर निर्वहन करने को। पर्व की खुशियों से उत्साहित गुलाल से होली खेलने के दौरान फिल्मी गीतों पर नाचते भी है और गाते भी हैं।


अपने परिजनों से सैकड़ों किमी दूर ऐसे सुरक्षा प्रहरियों को होली पर घर जैसा माहौल देने का प्रयास सीमा सुरक्षा बल की ओर से किया जा रहा है। अलग प्रदेश, स्थान, माहौल व भाषा होने के बावजूद सभी जवान एक दूसरे से होली खेलकर पर्व की खुशियां मनाने को लेकर उत्साहित है, वहीं वे विविधता में एकता का संदेश भी देना चाहते हैं।


गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल के जवान अपने परिवार से दूर रहकर पर्व का लुत्फ नहीं उठा पाते, ऐसे में सीसुब जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए जवानों व अधिकारियों का सामूहिक रुप से होली पर्व मनाने का प्रयास करता है, ताकि जवानों को यहां परिवार जैसा महसूस हो और घर व परिजनों की कमी महसूस नहीं हो।

रोचक खबर: धूलण्डी पर गांव में रहती हैं सिर्फ महिलाएं



रोचक खबर: धूलण्डी पर गांव में रहती हैं सिर्फ महिलाएं 
मालपुरा (टोंक)क्षेत्र के नगर गांव में होली का त्योहार मनाने की अनूठी परम्परा है। धूलण्डी के दिन गांव के सभी पुरूष गांव से बाहर जाकर मेले का आयोजन करते हैं और पूरे दिन गांव में कोई पुरूष प्रवेश नहीं करता। 

पीछे से महिलाएं और युवतियां रंग-गुलाल से जमकर होली खेलती हैं। इस दौरान भूलवश कोई पुरूष का प्रवेश हो भी जाए तो महिलाएं उसे निशाने पर ले लेती हैं। उसे ना केवल बुरी तरह रंगा जाता है, बल्कि पिटाई भी की जाती है। इसके बाद उसे गांव से बाहर निकाल दिया जाता है।

ग्रामीणों के अनुसार गांव के सभी पुरूष व युवा सुबह दस बजे गांव से जुलूस के रूप में रवाना होकर तीन किलोमीटर दूर चावण्डा माताजी के मंदिर पहुंचते हैं। वहां मेले का आयोजन किया जाता है।

इसमें विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। तीसरे पहर समाजवार अलग-अलग बैठकों का आयोजन कर समाज सुधार के निर्णय लिए जाते हैं।

गांव में महिलाएं और युवतियां मंदिरों में पहुंचती हैं और भगवान के रंग लगाने के बाद होली खेलती हैं। लोगों ने बताया कि यही इस त्योहार पर यहां की अनूठी विशेषता है।

दूसरे दिन साथ खेलते हैं होली

धूलण्डी के अगले दिन गांव में महिला एवं पुरूष सामूहिक रूप से होली खेलते हैं। इसमें गांव में जगह-जगह रंग से भरे कड़ाहे रखे जाते हंै और इसके चारों और महिलाएं कोड़े लिए खड़ी रहती हैं।

जब पुरूष रंग लेकर महिलाओं को रंगने का प्रयास करते हैं तो महिलाएं पुरूषों को रोकने के लिए कोडे से पीठ पर वार करती है। यह सिलसिला सुबह से दोपहर बाद तक चलता है।

बाड़मेरपाक मुस्लिम धर्म गुरु हुसैन की गिरफ़्तारी हो : अमीन खां

  बाड़मेर पाक मुस्लिम धर्म गुरु हुसैन  की गिरफ़्तारी हो : अमीन खां
बाड़मेर. कुछदिन पूर्व जयपुर की एक शाही शादी में पाक से आर मुस्लिम धर्म गुरु पीर सैय्यद ताज हुसैन को धार्मिक सभाओं के लिए वीजा देने का मामला पूर्व अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां ने उठाया है। खां ने सरकार पर आरोप लगाया कि हमीरसिंह सोढ़ा के बेटे की शादी के बाद सरकार ने जयपुर तक वीजा होने के बावजूद भी धार्मिक वीजा देकर हुसैन को मुस्लिमों की सभाएं करने के लिए बाड़मेर भेजा है। पिछले कुछ दिनों से बाड़मेर जिले में अलग-अलग सभाएं लेकर हुसैन जिलानी वसुंधरा सरकार का गुणगान कर रहे है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि हम भी पाकिस्तान जाते है, लेकिन हमने तो कभी सभाएं नहीं की। बाड़मेर में राजपूत वोट बैंक के कांग्रेस की तरफ डायवर्ट होने के बाद भाजपा सरकार की मुखिया अल्पसंख्यकों को अपनी तरफ खिंचने के लिए पाक के पीर जिलानी को सभाएं करने के लिए भेजा है, जो न्यायसंगत नहीं है। ऐसे धर्म गुरुओं की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

बाड़मेर शराब पकड़ने गए आबकारी दस्ते ने कार्रवाई में बुजुर्ग का पैर तोड़ा


बाड़मेर शराब पकड़ने गए आबकारी दस्ते ने कार्रवाई में बुजुर्ग का पैर तोड़ा



बाड़मेर |शहर केसिणधरी रोड पर बुधवार देर रात अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी दस्ते की कार्रवाई में आरोपी तो भाग गए, लेकिन दस्ते ने दबंगई दिखाते हुए एक निर्दोष बुजुर्ग के साथ मारपीट कर पैर फैक्चर कर दिया। हालांकि आबकारी का कहना है कि वह स्वत: ही गिर कर चोटिल हुआ है। बुजुर्ग तेजमालसिंह पुत्र कालू सिंह का आरोप है कि आबाकारी की गाड़ी रुकी तो कुछ लोग भाग गए, पुलिस ने उसके पीछे से आकर पैर पर लाठी मारी, इसके बाद कुछ नजर नहीं आया। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी बताया कि बुजुर्ग आबाकारी की कार्रवाई में घायल हुआ है।
जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया के मुताबिक सिणधरी चौराहे पर आबकारी थानाधिकारी राजीव परिहार समेत जाब्ता मौके पर गया था। वहां धनसिंह पुरोहित निवासी इब्रे का तला समेत 3-4 जने भाग गए। जाते वक्त किसी का धक्का लगने से बुजुर्ग गिर गया था। इससे उसका पैर फैक्चर हो गया।
जामलगाया :घटना के बाद मौके पर लोगों ने जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी आनंद सिंह मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। वहीं घायल को निजी वाहन के जरिए अस्पताल पहुंचा इलाज शुरू करवाया।

बाड़मेर 48 घंटे में 27 महिला कैमल सफारी दल ने की बॉर्डर पर 80 किमी की दूरी तय


बाड़मेर 48 घंटे में 27 महिला कैमल सफारी दल  ने की बॉर्डर पर 80 किमी की दूरी तय

 बाड़मेरबीएसएफके पचासवें वर्षगांठ के मौके महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से निकाली महिला कैमल सफारी ने बुधवार रात गडरारोड में प्रवेश किया। इस मौके ग्रामीणों और बीएसएफ के जवानों ने महिला सदस्यों का जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने देशभक्ति के नारों से अंतरराष्ट्रीय सीमा को गुंजायमान कर दिया। महिला कैमल सफारी में शामिल 27 महिलाओं ने सोमवार शाम गुजरात से बाड़मेर जिले की ब्राह्मणों की ढाणी से राजस्थान में प्रवेश किया था। 48 घंटे में कैमल सफारी ने 80 किलोमीटर की दूर तय की। गडरारोड पहुंचने पर सफारी की लीडर पदम श्री से सम्मानित बछेंद्री पाल और प्रेमलता अग्रवाल का बाड़मेर सेक्टर डीआईजी प्रतुल गौतम समेत कई अधिकारियों ने अगवानी की।

बीएसएफ की गडरा फारवर्ड बीओपी से कैमल सफारी गडरारोड कस्बे में पहुंची। यहां मौजूद महिलाओं ने मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद कस्बे के हाई स्कूल में स्वागत कार्यक्रम हुआ। स्वागत कार्यक्रम का आगाज अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खां एण्ड पार्टी ने साजन आया सखी लोकगीत से स्वागत किया। इसके बाद यहां मौजूद स्थानीय महिलाओं और स्कूली छात्राओं में स्वागत की होड़ मच गई। महिला कैमल सफारी सदस्यों को मालाएं पहनाने के लिए महिलाओं की कतार लग गई।

बाड़मेर. बुधवार रात गडरारोड पहुंची कैमल सफारी

बछेंद्री के साथ फोटो की होड़

कस्बेकी छात्राओं में स्वागत करने के बाद एवरेस्ट पर जाने वाली पहली महिला पर्वतारोही बछेंद्री पाल के साथ फोटो खींचने के लिए होड़ मच गई। बछेंद्री भी सभी के साथ आत्मीयता से मिली और कई छात्राओं से बात की। बछेंद्री ने छात्राओं से उनके नाम और कक्षा की जानकारी ली।

नारोंसे गूंजा गडरारोड

महिलाकैमल सफारी के गडरारोड आगमन से लेकर देर रात तक चले स्वागत कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति गीतों और नारों ने वातावरण को गुंजायमान कर दिया। बीएसएफ के बैंड पर जवानों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान डीआईजी प्रतुल गौतम, कमाडेंट एस एस सेहरावत,डा सरोज शिंदे, के तिवारी, रविन्द्र ठाकुर समेत कई अधिकारी और स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

सफारीआज पहुंचेगी सून्दरा

गडरारोडसे कैमल सफारी गुरुवार को रवाना होगी। यहां से बॉर्डर पर स्थित तामलोर, एकेपी, एलकेटी, गोविंद और खड़ीन बीओपी से सूंदरा पहुंचेगी। यहां से कैमल सफारी जैसलमेर जाएगी।

डूडी ने लगाया वसुंधरा राजे पर गंभीर आरोप,पाकिस्तानी धर्मगुरु को शह

डूडी ने लगाया वसुंधरा राजे पर गंभीर आरोप,पाकिस्तानी धर्मगुरु को शह 

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने एक पाकिस्तानी धर्मगुरु का बिना वीजा बाड़मेर के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश और सीमावर्ती गांवों में धर्मसभाओं का मामला दबाने के लिए मंगलवार को विधानसभा में विधायकों के निलम्बन का हथकंडा अपनाया है।

वे इस मामले की जांच के लिए प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री को पत्र लिखेंगे।

डूडी ने कहा कि पाकिस्तानी धर्मगुरु पीर सैय्यद ताज हुसैन जिलानी पिछले दिनों पाकिस्तान से आई एक बारात में शामिल थे और उन्हें जयपुर तक का वीजा मुख्यमंत्री की सिफारिश पर दिया गया था। लेकिन जिलानी बाड़मेर गए और इस सीमावर्ती क्षेत्र में धर्मसभाएं की।

किसी विदेशी का प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश और वहां धर्मसभाएं करना राष्ट्रीय सुरक्षा का गम्भीर मुद्दा है। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को विधानसभा में अभिभाषण पर धन्यवाद बहस के दौरान यह मामला रखते हुए सरकार से जांच करवाए जाने की अपेक्षा की थी, लेकिन सत्ता पक्ष ने इस मामले को दबाने के लिए हंगामे का सहारा लिया।

डूडी का आरोप है कि भाजपा के एक स्थानीय नेता के साथ बाड़मेर पहुंचे पाकिस्तानी धर्मगुरु ने न केवल वीजा नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि सीमावर्ती जिले के कई गांवों में धर्मसभाएं कर अपने अनुयायियों को भाजपा का शुक्रिया अदा करने व अगले चुनाव में उसका समर्थन करने की अपील तक की।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जानी चाहिए कि जिलानी को सीमावर्ती क्षेत्र में जाने की इजाजत किसने और क्यों दी।

शांति के लिए भारत कटिबद्ध-राष्ट्रपति



राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि जिम्मेदार देश होने के नाते भारत सदैव शांति और स्थायित्व चाहता है और इसके लिए हम कटिबद्ध भी हैं।




देश के विकास के लिए शांति और स्थायित्व बहुत जरूरी है। इसमें हमारी मजबूत सेना का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारे जवान निस्वार्थ भाव से सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं। हमारे वायुसैनिक हमारे गौरव हैं।




वे बुधवार सुबह जोधपुर वायुसेना स्टेशन पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शांति और स्थायित्व से ही देश का आर्थिक और सामाजिक विकास होता है।




मुखर्जी ने 21 स्क्वाड्रन अंकुश और 116 हेलिकॉप्टर यूनिट टैंक बस्टर्स स्क्वाड्रन का परिचय देते हुए इसके गौरवाशाली इतिहास की जानकारी भी दी।




राष्ट्रपति ने 116 हेलिकॉप्टर यूनिट और मिग बायसन की 21 स्क्वाड्रन को प्रेसिडेंशियल स्टैंडर्ड प्रदान किए। इससे पूर्व उन्होंने वायुसेना ड्रिल का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली।




इस अवसर पर वायुसेना के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई और सारंग टीम ने हवाई कलाबाजियां दिखा रोमांचक प्रदर्शन किया।




समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह और वायुसेना अध्यक्ष अरुप राहा सहित वायुसेना के कई अधिकारी मौजूद थे।

बाड़मेर कृषि मण्डी चोरी का पर्दाफाश



बाड़मेर कृषि मण्डी चोरी का पर्दाफाश
बाड़मेर

राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कृषि मण्डी में चार दिन पहले हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से 2 कम्प्यूटर 7 चांदी के सिक्के पेन ड्राइव इंटरनेट डोंगल और 3450 नकद बरामद किये।

मिली जानकारी के मुताबिक चार दिन पहले हुई कृषि मण्डी मंडी चोरी का पर्दाफाश करते हुए आरोपी विजय सिंह पुत्र भीम सिंह राणा राजपूत गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 2 कम्प्यूटर 7 चांदी के सिक्के पेन ड्राइव इंटरनेट डोंगल और 3450 नकद बरामद किये। गौरतलब है की 1 मार्च को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और चोरी करने के दुसरे आरोपी चम्पाराम भील की गिरफ्तारी और दो विधि उल्लंघन कर्ता किशोर का पुलिस संरक्षण शेष है।