अंबाला. भारतीय वायु सेना का एक लडाकू विमान गुरूवार को डेढ़ बजे के आसपास शाहाबाद के गाव लंडी के ऊपर से गुजर रहा था तो अचानक लड़ाकू विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई। ऐसा देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। उन्हें लगा कि विमान उनके गांव में ही गिर रहा है, लेकिन पायलट ने सूझ-बूझ से विमान गांव से दूर ले गया और जान-माल का नुकसान होने से बचा लिया। पुलिस ने बताया कि जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटना में विमान का पायलट घायल हो गया। अंबाला से वायुसेना के जवान हेलीकॉप्टर द्वारा घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से वे घायल पायलट को अस्पताल ले गए।
चंडीगढ़ से तकरीबन 70 किलोमीटर दूर स्थित शाहबाद शहर में एक खेत में जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और अंबाला वायुसेना अड्डे के लिए लौट रहा था। विमान ने अंबाला वायुसेना अड्डे से ही उड़ान भरी थी। लड़ाकू विमान के खेत में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। भारतीय वायुसेना सूत्रों ने कहा कि विमान के पायलट ने विमान से बाहर बच निकलने से पहले मुसीबत का संदेश भेजा था। भारतीय वायुसेना सूत्रों ने बताया कि पायलट को विमान में तकनीकी परेशानी हो रही थी जिस कारण वह विमान से बाहर निकलने पर मजबूर हुआ। विमान ने चंडीगढ़ से 45 किलोमीटर दूर अंबाला वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी।