बुधवार, 30 जुलाई 2014

बाड़मेर मुंषी प्रेमचंद की जयंती पर आज होगी कई प्रतियोगिताएं


बाड़मेर मुंषी प्रेमचंद की जयंती पर आज होगी कई प्रतियोगिताएं

-राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में होगा आयोजन

बाड़मेर, 30 जुलाई। महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर 31 जुलाई को विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया जाएगा।

राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष जगदीश कुमार गर्ग ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता दो समूहांे मंे आयोजित होगी। इसके तहत छात्र-छात्रा समूह के लिए भाषण प्रतियोगिता का विषय मेरे प्रिय साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद का जीवन एवं कृतित्व एवं बुद्विजीवी वर्ग के लिए विषय मुंशी प्रेमचंद का हिन्दी साहित्य मंे योगदान रखा गया है। गर्ग ने बताया कि मंुशी प्रेमचंद की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता दोपहर 3.30 बजे से राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में आयोजित होगी। प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को समारोह मंे सम्मानित किया जाएगा।

नई दिल्ली प्रधानमंत्री से मिले राजस्थान के सांसद

नई दिल्ली प्रधानमंत्री से मिले राजस्थान के सांसदDisplaying 1907414_686923311382086_8415874183982259020_n.jpg
नई दिल्ली - बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने बुधवार को राजस्थान हाउस मे सांसदो की बैठक के दोरान माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर बाड़मेर-जैसलमेर के विकास को लेकर चर्चा की क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। सांसद ने राजस्थान में पर्यटन को बढावा देने हेतु जैसलमेर मे आधारभूम सुविधाए विकसित करने जैसलमेर मे यात्री हवाई अड्डे की सेवाएं प्रारम्भ करने तथा सामरिक एंव वाण्जियक महत्वता को मध्यनजर रखते हुए बाड़मेर जैसलमेर काडला मार्ग हेतु रेलवे लाईन बिछाने के साथ ही बाड़मेर को दक्षिण भारत से सिधे जोडने हेतु रेल सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ ही मण्डोर एक्प्रेस को बाड़मेर तक बढाने,मालाणी एक्सप्रेस मे अतिरिक्त कोच लगाने तथा बाड़मेर से जोधपुर के बिच एक यात्री गाडी चालू करने की मांग की। राष्टिय मरू उद्यान क्षे़त्र मे निवासित लोगो को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध हो इस हेतु योजना बनाने एंव दूर संचार विभाग मे मरूस्थलिय क्षेत्र मे टावर लगाने महिला एंव बाल विकास विभाग मे आंगनवाडी केन्द्र खोलने एंव चिकित्सा विभाग मे उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के मानदण्डो मे जनसख्या के आधार पर पहाडी क्षेत्रो की तर्ज पर शिथलता प्रदान करने का आग्रह किया। युवाओं केा रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु बाड़मेर मे पेंट्रोकेमीकल उद्योग विकसित करने के साथ रिफायनरी के मिुद्दे पर विस्तृत भी चर्चा की तथा केयर्न स्थ्ति कम्पनीयो मे प्राथमिकता के आधार पर स्थानिय युवाओं को रोजगार दिलवाने एंव सिमावर्ती मरूस्थलीय ़क्षेत्र के विकास की मांग को मुख्य रूप से माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष रखा गया। जिस पर माननीय प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया की आप द्वारा रखे गये मुद्दे जायज है मरूस्थलिय क्षेत्र की जनता के हितो का पुूरा ध्यान रखा जाएगा। यह जानकारी सांसद के निजी सचिव अशोक कुमार शर्मा ने दी।

बाड़मेर जसवंत सिंह के सुझाव पर राज्य सरकार ने मरू विकास बोर्ड के गठन की घोषणा की

जसवंत सिंह के सुझाव पर 
  
राज्य सरकार ने मरू विकास बोर्ड के गठन की घोषणा की ,बोर्ड का मुख्यालय बाड़मेर में रहेगा


बाड़मेर पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह द्वारा पूर्व में राज्य सरकार को मरू क्षेत्र के विकास के लिए मरू विकास बोर्ड के गठन के सुझाव को मान बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मरू विकास बोर्ड के गठन की घोषणा की साथ ही इस बोर्ड का मुख्यालय बाड़मेर में रहेगा। पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने गत बार बार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मरू क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मरू विकास बोर्ड के गठन का सुझाव दिया था ताकि विकास से पिछड़े क्षेत्रो को विकाश शील किया जा सके। मरू विकास बोर्ड के गठन से मरू क्षेत्र के समस्त जिलो को सीधा फायदा होगा। 

बीकानेर।... और वह मृत पति को ले गई रामदेवरा

बीकानेर। यह सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन हकीकत है। चिकित्सकों की ओर से राजसिंह को मृत घोषित करने के बाद भी उसकी पत्नी रामप्यारी को यकीन नहीं हुआ कि उसके पति की मौत हो गई है।
woman dead husband took away ramdevra temple in bikaner

वह उसके मृत शरीर को लेकर रामदेवरा चली गई। उसे आस थी कि वहां बाबा के दरबार में जाने से उसके पति की सांसें लौट आएंगी लेकिन ऎसा नहीं हुआ। आखिर भगवान के आगे हार मानकर महिला ने प्रशासन के सहयोग से पति का दाह संस्कार करवा दिया और चिता को खुद ही मुखाग्नि दी ।

यह है मामला
हरियाणा की मूल निवासी व हाल बीकानेर केसमतानगर निवासी रामप्यारी का पति राजसिंह (45) पिछले 13 साल से बीमार चल रहा था। वह पिछले कई दिनों से पीबीएम के टीबी अस्पताल में भर्ती था, जहां सोमवार दोपहर 2 बजे उसकी मौत हो गई, लेकिन उसे अपने पति की मौत पर यकीन नहीं हुआ और एम्बुलेंस किराए पर लेकर उसके मृत शरीर को रामदेवरा ले गई।

महिला मंदिर में धोक लगाने चली गई। इस बीच एम्बुलेंस के चालक को पता चला कि यहां महिला का घर नहीं है वह तो मंदिर में धोक गलाने आई है। वह परेशान हो गया कि महिला व शव को कहां छोड़े। रात करीब दो बजे वह वापस बीकानेर आ गया। महिला रातभर शव के साथ पीबीएम के आगे एम्बुलेंस में बैठी रही।

पहले बच्चों और अब पति ने छोड़ा साथ
रामप्यारी के भरा-पूरा परिवार था। उसके दो बेटे व दो बेटियां थी। 10 साल पहले चारों बच्चे एक के बाद एक भगवान को प्यारे हो गए। उसका पति भी बीमार रहता था। सोमवार को वह भी साथ छोड़ गया।

अब जी कर क्या करूंगी
रामप्यारी की आंखों से आंसू सूख गए है। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। वह रूंध गले से कहती है बाबूजी अब मैं भी जी कर क्या करूंगी। मेरा सब कुछ भगवान ने छीन लिया। राज मेरा बहुत ख्याल रखता था।

15 साल पहले बीमार पड़ती तो चार महीने तक इसने खूब सेवा की मेरी। मरे बच्चों की मौत के बाद वह मुझे हमेशा कहता था चिंता मत कर तुझे छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा।

वह बताती है कि पिछले आठ सालों से बाबा रादेव के धोक लगाने पैदल जाती हूं। इतना कुछ करने के बावजूद भगवान ने मरा सब कुछ छीन लिया।

साल्टलेक।सड़क पर बिखरी चांदी की गेंदें, टूट पड़े लोग!

साल्टलेक। साल्टलेक के सिटी सेंटर और महकमा अस्पताल के पास मंगलवार सुबह करीब 11 बजे डीडी व सीडी ब्लॉक के बीच लगभग एक किलोमीटर के दायरे में रास्ते पर बिखरे पड़े चांदी के रंग के छोटे-छोटे बॉल बटोरने के लिए लोगों में होड़ मच गई।

चांदी समझ कर बड़ी संख्या में लोगों ने उसे बटोरना शुरू कर दिया। लोगों की भारी भीड़ की वजह से रास्तों को बन्द कर देना पड़ा। साल्टलेक में ट्रैफिक जाम हो गया। लोगों को हटाने के बाद गाडियों की आवाजाही सामान्य हुई।

silver balls spread all over kolkata roads, people dying to pick them up


सूत्रों के अनुसार डीडी तथा सीडी ब्लॉक के बीच लगभग एक किलोमीटर के दायरे में रास्ते पर चांदी के रंग के छोटे-छोटे बॉल बिखरे थे। उन्हें चांदी के समझकर लोग बटोरने में जुट गए। कुछ लोगों का कहना था कि आसमान से चांदी की बारिश हुई है।

इसकी सूचना मिलते ही साल्टलेक के उत्तर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। रास्ते पर से लोगों को हटाया गया। बाद में वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ।

पुलिस ने लोगों के यहां से चांदी के रंग के छोटे-छोटे बॉल को जब्त कर लिया। पुलिस ने बालों को जांच के लिए भेज दिया है। पता लगाया जा रहा है कि चांदी के रंग के छोटे-छोटे बॉल जैसी चीज क्या है? कुछ लोगों का कहना है कि किसी वाहन से गिरकर ये बॉल रास्ते पर बिखर गए।

इनका कहना है

पता लगाया जा रहा है कि चांदी के रंग के छोटे-छोटे बॉल रास्ते पर कैसे बिखर गए? ये कहां से आए? मैंने खुद हाथ में लेकर उसे देखा। छोटे-छोटे बॉल काफी कड़े हैं। चांदी इतनी सख्त नहीं हो सकती। बहरहाल इसकी जांच की जा रही है। -देबाशीष धर, एडीसीपी, साल्टलेक कमिश्नरेट
-  

मंगलवार, 29 जुलाई 2014

बाड़मेर दुर्गादास जयंती पर होगा भव्य समारोह::

बाड़मेर दुर्गादास जयंती पर होगा भव्य समारोह::


बाड़मेर त्याग व बलिदान की अनोखी मिसाल वीरवर दुर्गादास राठौर की जयंती पर आगामी 13 अगस्त 2014 को जिला मुख्यालय पर भव्य समारोह आयोजित किया जायेगा।
वीरवर दुर्गादास राठौर स्मृति समारोह समिति के बैनर तले आयोजित होने वाले इस समारोह में भारत वर्ष के लब्ध प्रतिष्ठित लोग व बाड़मेर जैसलमेर के स्वजातीय बंधू बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
समारोह में समाज के सभी सक्रीय संगठनो का पूर्ण योगदान रहेगा।

बाड़मेर में बनेगा महात्मा ईसर दास का भव्य स्मारक

मरुधरा के महान संत ईसरदास की पावन जन्म धरा पर आकर मिला सुकून:लखावत

-महात्मा ईसरदास की 556 वीं जयंती पर भक्तिमय हुआ भादरेश
-राजस्थान के अलावा गुजरात सहित विभिन्न प्रांतों से आए भक्तों ने लगाई धोक
-बाड़मेर में बनेगा महात्मा ईसर दास का भव्य स्मारक
राजस्थान सदियो से वीरो की धरती के रूप मे जाना जाता है। उसके साथ पश्चिमी राजस्थान देवताओ के लिए विख्यात है इस धरती मे कई देवियो ने जन्म लिया उसके साथ इस क्षेत्र मे ऐसे कवि हुए जिन्हे साक्षात भगवान भी प्रश्न होकर अपना दर्शन देते थे। ऐसे ही एक महान कवि व संत हुए महात्मा ईसरदास जिनके कई ग्रंथ आज भी देश मे प्रच्चलित है। मंगलवार को उनकी जन्म भुमि भादरेश गांव मे 556 वीं जयंती समारोह धुमधाम से मनाया गया । मंदिर में आयोजित जन्मोत्सव समारोह के भक्तिमय में माहौल में भक्तो का उत्साह नजर आया। सुबह भगवती आई श्री लक्ष्मी माँ के सानिध्य में हवन के साथ कार्यक्रम के आगाज के बाद दिनभर पूजा अर्चना का दौर जारी रहा। राजस्थान के अलावा गुजरात सहित विभिन्न प्रांतों से आए भक्तों ने धोक लगाकर मन्नते मांगी। मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत ने कहा मरुधरा के महान संत ईसरदास की पावन जन्म धरा पर आकर सुकून मिला। भादरेस की धरा धन्य है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे हुई राजस्थान धरोहर सरक्षंण एंव प्रोन्नति प्राधिकरण की पहली बैठक मे बाड़मेर से महात्मा ईसरदास के लिए (पेनोरमा) दर्शनीय स्थल बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया है जिसको जल्द ही मुर्त रूप दिया जायेगा। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि महात्मा ईसरदास के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। और विधायक ने महात्मा ईसरदास मंदिर के लिए विधायक कोटे से दस लाख रूपए देने की भी घोषणा की जिसके बाद भादरेश गांव के ग्रामीणो ने विधायक का आभार जताया। सौराष्ट्र विश्व विद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ.अम्बादान रोहडि़या ने सम्बोधित करते हुए कहा की भादरेश गांव मे इस महान संत के जीवन परिचय को जीवित रखने के लिए जिस तरह का आयोजन हुआ है वो तारीफ ए काबिल है महात्मा ईसरदास न केवल पश्चिमी राजस्थान मे पूजे जाते है बल्कि इन्हे गुजरात मे भगवान की तरह पूजा जाता है। क्योकि सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतिक की छवि होने के कारण हिन्दूओ के साथ मुस्लिम भी इन्हे देवता मानते है। कार्यक्रम मे विधायक मेवाराम जैन,आयकर आयुक्त करणीदान देथा,डॉ.गुलाबसिंह,सौराष्ट्र वि·ाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ.अम्बादान रोहडि़या,मुरारदान गुंगा,अक्षयदान बारहठ,भीखदान,प्रेमदान देथा सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमर दान लालसा ने किया।

औरंगाबाद। 28 कांवडियों को ट्रक ने रौंदा, 10 की मौत

औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले में मंगलवार को एक सड़क हादसे में 10 कांवडियों की मौत हो गई तथा 18 घायल हो गए।
10 kanwarias pilgrims killed in Aurangabad

पुलिस ने यहां बताया कि झारखंड़ के देवघर से जलाभिषेक करके बस से लौट रहे कांवडिये मुफसिल थाना क्षेत्र में बाई पास फार्म के निकट सड़क किनारे सो रहे थे। तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

दुर्घटना में चार महिलाओं समेत 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को सदर अस्पाल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया। हादसे के शिकार लोग रोहतास जिले के अपूही गोला थाना क्षेत्र केरहने वाले थे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। - 

हिसार।ननिहाल आई विवाहिता को उठा ले गए दरिंदे, गैंगरेप

हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के घघाला गांव में अपने ननिहाल आई एक विवाहिता का तीन युवकों ने अपहरण कर गैंगरेप किया।
married woman gangraped in haryana

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के सादपुरा गांव में ब्याही महिला घघाला गांव अपने ननिहाल आई हुई थी। शनिवार देर रात वह शौच के लिए गई थी। इसी दौरान गांव का रमेश और उसके दो साथियो ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा कर सुनसान जगह ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।

बाद में वे उसे एक होटल में ले गए और उसे एक कमरे में बंद कर दिया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला किसी तरह उनके चुगंल से भागकर घर पहुंची और मामले के बारे में परिजनों को बताया।

थाना प्रभारी जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि सोमवार को मेडिकल जांच में गैंगरेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप, अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -