नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उसका कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाए जाने का कोई विचार नहीं है।
लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी देते हुए कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि उसके समक्ष के ंद्रीय सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाए जाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
मीडिया में आई कुछ खबरों में दावा किया गया था कि मंत्रालय ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को चिट्ठी लिखी थी और इस मामले में केंद्रीय मंत्रिमंडल की सहमति भी मांगी थी।
सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के मामले पर केंद्र सरकार के इस रूख से कर्मचारी निराश हैं। गौरतलब है कि देशभर में फैले विभिन्न विभागों में लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी काम करते हैं।
लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी देते हुए कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि उसके समक्ष के ंद्रीय सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाए जाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
मीडिया में आई कुछ खबरों में दावा किया गया था कि मंत्रालय ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को चिट्ठी लिखी थी और इस मामले में केंद्रीय मंत्रिमंडल की सहमति भी मांगी थी।
सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के मामले पर केंद्र सरकार के इस रूख से कर्मचारी निराश हैं। गौरतलब है कि देशभर में फैले विभिन्न विभागों में लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी काम करते हैं।