इंदौर। एक माह पहले खंडवा से भागकर इंदौर आए प्रेमी जोड़े ने होटल में जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव एक-दूसरे को बांहों में मिले। कमरे में 20 पन्नों में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें घरवालों से माफी के साथ उनकी प्रेम कहानी लिखी हुई है। दोनों मौसेरे भाई-बहन थे और युवती उम्र में 6 साल बड़ी थी।
घटना रेडिसन होटल के सामने स्कीम 94 में स्काई होटल के कमरा नंबर 202 में हुई। होटल संचालक दर्शन पारिख ने बताया, मंगलवार रात एक बजे दोनों होटल में आए। युवती मीनाक्षी ने कहा, रोहित उसका छोटा भाई है और उसे परीक्षा दिलाने यहां आई है।
बुधवार रात 10.30 बजे उन्होंने बाहर से खाना मंगाया, तब दोनों को आखिरी बार देखा था। गुरूवार दोपहर को सफाई के लिए कमरा नहीं खुलने पर कर्मचारी ने संचालक को बताया। उन्होंने कमरे के फोन पर कॉल किया। दरवाजा नहीं खुला तो खजराना पुलिस को सूचना दी। टीआई सीबी सिंह ने डुप्लीकेट चाबी से कमरा खुलवाया तो दोनों के शव जमीन पर मिले। कमरे में केक, मिठाई, कोल्ड ड्रिंक के साथ सफेद पावडर मिला है। फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सुधीर शर्मा ने जांच की। आशंका है, लेबोरेटरी में काम आने वाले जहरीले पावडर को खाने में मिलाकर खाया है।
रिश्तेदार की शादी में मिले, फोन पर बढ़ी बात
टीआई सीबी सिंह ने बताया, दोनों की पहचान सूरगांव बंजारी (खंडवा) की मीनाक्षी उर्फ मीनू (25) पिता महेंद्र वर्मा और चरूआ लावडिया, खिरकिया के रोहित (19) पिता सोहनसिंह राजपूत के रूप में हुई है। रोहित ने हाल ही में 12वीं पास की थी। मीनू बीए की पढ़ाई कर रही थी। दोनों सालभर पहले देवास में रिश्तेदार की शादी में मिले थे। दोस्ती के बाद दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लिए। एसएमएस और बातचीत के बाद 24 अक्टूबर को मूंदी और अलग-अलग स्थानों पर मिलते रहे। दोनों को पता था, रिश्ते और उम्र के अंतर के कारण घरवाले शादी के लिए नहीं मानेंगे। 15 जून को रोहित मीनू के गांव गया और दोनों इंदौर आ गए। यहां राजनगर में किराए का कमरा लिया।
पकड़कर पुलिस को सौंपा था : 24 जून को रोहित गृहस्थी चलाने के लिए बर्तन व पैसे लेने के लिए गांव जा रहा था। रास्ते में उसे मीनू के भाई व अन्य परिजन मिले। वे पकड़कर उसे थाने ले गए, क्योंकि दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहां से उसे मूंदी और फिर इंदौर लेकर आए। वह पुलिस व परिजन को राजनगर ले गया, जहां से दोनों उन्हें चकमा देकर फिर भाग खड़े हुए और होटल बदल-बदलकर रूकने लगे। बाद में होटल स्काई पहुंचे और आत्महत्या करने का निर्णय लिया।
300 रूपए ही बचे थे
कमरे में दोनों के पास तीन सौ रूपए ही मिले। होटल संचालक पारिख ने बताया, रोज उनसे कमरे के पैसे ले रहे थे। सुबह 500 रूपए लेना थे। सुसाइड नोट में उन्होंने ये पैसे (300 रू.) आधे-आधे कर रोहित की भांजी और मीनू के भतीजे को देने की बात लिखी है। दोनों ने अपने कपड़े व अन्य सामान भाई-बहन को देने को लिखा है।
नई दिल्ली। शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बार फिर साई बाबा के खिलाफ विवादित बयान दिया है। शंकराचार्य ने साई बाबा को वैश्या पुत्र बताते हुए कहा कि उन्होंने वैश्या की संतान के रूप में जन्म लिया।
शंकराचार्य ने कहा, इंटरनेट में यह बताया गया है कि पिंडारी बहरूद्दीन, जो अफगानिस्तान का रहने वाला था, वह अहमदनगर आया और एक वेश्या के यहां रहा। वहीं ये चांद मियां पैदा हुए, जो शिरडी का साई बाबा है।
शंकराचार्य यहीं नहीं रूके। उन्होंने तो साई बाबा के बढ़ते भक्तों को संक्रामक बीमारी की तरह बताया, `हिंदू तो हिंदू रहेगा, चाहे वो किसी का भी भक्त हो, आखिर वो दिखाएगा कि वो हिंदू है।
हम लोग जो बात कह रहे हैं, वो दूसरी दृष्टि से कह रहे हैं। उदाहरण के लिए समझिए, जैसे बंगला रोग होता है, आंख लाल हो जाती है, लोग कहते हैं ना कि ये संक्रामक रोग है, दूर रहो। वैसे ही ये संक्रामक रोग जैसा फैल रहा है।
जब शंकराचार्य से पूछा गया कि कहीं उन्हें ईष्र्या तो नहीं हो रही है, जो वो अचानक साई बाबा के खिलाफ लगातार बोल रहे हैं, तो शंकराचार्य ने कहा कि साई के भक्त हिंदू धर्म के अनुयायियों को ठग रहे हैं, जो आपत्तिजनक है।
शंकराचार्य ने कहा, हमको उनसे ईष्र्या तो नहीं हो रही है, लेकिन आपत्ति है। आज उनके जो अनुयायी हैं, वो साई को विराट रूप में दिख रहे हैं। बंसी बजाते दिखा रहे हैं, शेषनाग के रूप में दिखा रहे हैं, कहीं अवतार के रूप में दिखा रहे हैं।
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जोहरा सहगल का निधन हो गया है. वह 102 वर्ष की थीं. 1912 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जन्मी जोहरा सहगल ने डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद बॉलीवुड में अपने लिए अनोखा मकाम हासिल किया.
जोहरा सहगल ने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में शाम करीब 4:30 बजे अंतिम सांस ली. उनकी बेटी किरण ने बताया, ‘दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वे पिछले तीन-चार दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं.’ उनके निधन पर प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है.
जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।सरगना की पत्नी भी मैरिट मेंसरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।एक ही परिवार के 20 टॉप-50 मेंसरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।
जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।सरगना की पत्नी भी मैरिट मेंसरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।एक ही परिवार के 20 टॉप-50 मेंसरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।
जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।सरगना की पत्नी भी मैरिट मेंसरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।एक ही परिवार के 20 टॉप-50 मेंसरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।
जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।
आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।
इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।
गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।
इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।
सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।
एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।
जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।
आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।
इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।
गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।
इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।
सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।
एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।
जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।
परीक्षा को आरपीएससी अगले दो माह फिर से कराएगी। यह फैसला गुरूवार को आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया।
आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित हुई थी और 11 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया था।
इस परीक्षा में 2 लाख 95 हजार 246 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 22 हजार 548 छात्रों ने उत्तीर्ण की थी।
गौरतलब है कि बुधवार को एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का भड़ाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।
इनके पास से 10.50 लाख रूपए, एक पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। यह गिरोह आगामी 12 जुलाई को होने वाली स्कूल प्राध्यापक परीक्षा (ग्रेड प्रथम) में भी तीन-तीन लाख की रकम ऎंठ कर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में भी था।
सरगना की पत्नी भी मैरिट में
सरगना अमृत लाल मीणा, संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार समेत अमृत की पत्नी भी आरएएस प्री की मैरिट में आए थे।
एक ही परिवार के 20 टॉप-50 में
सरगना अमृत लाल के परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग आरएएस प्री की टॉप-50 मैरिट में आए। इन सभी पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का आरोप है।