रविवार, 6 जुलाई 2014

जैसलमेर में फिर एक दर्दनाक हादसा। 6 की मौत, 8 घायल। शादी की खुषिया मातम में बदली।


जैसलमेर में फिर एक दर्दनाक हादसा। 6 की मौत, 8 घायल। शादी की खुषिया मातम में बदली।

जैसलमेर से 6 किलोमीटर दूर सम रोड पर मूल सागर के पास एक बोलेरो केंपर के पलटी खा जाने से 6 जनो की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा 8 घायल। मृतकों में 4 महिलाऐं व 2 पुरुष शामिल हैं। कनोई गांव के ये लोग जैसलमेर में एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर मायरा की रस्म अदा कर वापिस गांव लौट रहे थे, जितने में मूल सागर गांव से एक किलोमीटर आगे आलाजी के थान के पास गाड़ी का टायर फटा जिसे गाड़ी हवा में उछल कर एक पेड़ से टकरा कर कई बार पलटी खाई। इस दर्दनाक हादसे में 6 की मौत हो गई व 8 गंभीर रुप से घायल हो गए जिनमें 6 को जोधपुर रैफर किया गया हैं। घायलों में 4 पुरुष, 2 बच्चे व 2 महिलाऐं शामिल हैं। बोलेरो केंपर में सवार सभी कुंभार जाति के लोग थे जो शादी में हिस्सा लेकर वापिस लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, भाजपा नेता कंवराज सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भारीरथ शर्मा, एस.डी.एम गजेन्द्र सिंह चारण सहित कही पुलिस व प्रषासनिक अधिकारी तथा जन प्रतिनिधि पहुंचे तथा घायलो आदि की चिकित्सा व्यवस्था देखी तथा घायलों की कुषलक्षेम पूछी। उधर इस दर्ददान हादसे के बाद विवाह की खुषिया मातम में बदली।

राजीव गांधी के हत्यारों पर नरमी नहीं दिखाएगी मोदी सरकार



केंद्र सरकार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को छोड़े जाने के तमिलनाडु सरकार के फैसले का विरोध जारी रखेगी। नरेंद्र मोदी सरकार भले ही कांग्रेस और यूपीए के खिलाफ जोरदार संघर्ष के बाद सत्ता में पहुंची है लेकिन उसने पॉलिटिकल मतभेदों से अलग इस अहम मुद्दे पर यूपीए के स्टैंड को कायम रखने का फैसला किया है।
Rajiv
19 फरवरी को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने राजीव गांधी की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सात लोगों को रिहा करने का फैसला किया था। यूपीए सरकार ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। फिलहाल इनकी रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्टे लगा है।

बीजेपी जहां एक ओर कांग्रेस के खिलाफ कड़े और तीखे संघर्ष के बाद सत्ता में आई है, वहीं वह एआईडीएमके सुप्रीमो जयललिता से अच्छे संबंध भी बनाना चाहती है। फिर भी उसने आतंक और अपराध के खिलाफ अपने कड़े रुख पर कायम रहने का फैसला किया है। उस समय भी अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद जैसे नेताओं ने तमिलनाडु सरकार के कदम का विरोध किया था। अब मोदी सरकार में अरुण जेटली रक्षा और वित्त जबकि प्रसाद कानून जैसे अहम मंत्रालय संभाल रहे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के सात में तीन आरोपियों को पहले फांसी की सजा हुई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने दया याचिकाओं में काफी देरी के कारण उनकी सजा कम करके उम्रकैद में बदल दी थी। इसके बाद तमिलनाडु सरकार ने सातों आरोपियों की बाकी की सजा माफकर उन्हें रिहा करने का फैसला किया था। केंद्र सरकार ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए कहा था कि एक पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या देश के खिलाफ अपराध है। साथ ही यह भी दलील दी गई थी कि इन हत्यारों और साजिशकर्ताओं ने कोई अफसोस नहीं दिखाया है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल उठाया था कि अगर इस देश में एक प्रधानमंत्री के हत्यारों को छोड़ दिया जाता है तो आम आदमी कैसे न्याय की उम्मीद कर सकता है। 25 अप्रैल को कोर्ट ने इस मामले को 5-सदस्यीय संविधान पीठ को सौंप दिया था। मंगलवार को पीठ इस बात पर सुनवाई करेगी कि इन दोषियों को छोड़ना तमिलनाडु सरकार के अधिकार क्षेत्र में है या नहीं। इसके अलावा वह फांसी की सजा को कम करने पर आजीवन कारावास की परिभाषा पर भी विचार करेगी।

पूर्व प्रेमिका के पति का काटा कान, भेजा गया जेल



अपनी पूर्व प्रेमिका को उसके पति के साथ देखकर भारतीय मूल के एक युवक ने अपना आपा खो दिया और उसका कान काट लिया.

पूर्व प्रेमिका के पति का कान काटने के जुर्म में एक भारतीय को दो साल और तीन महीने की सजा सुनाई गई.

ऑकलैंड डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने एक दिन पहले 28 वर्षीय अनीश राव को जेल भेजने के आदेश दिए. राव ने पिछले साल अपनी पूर्व प्रेमिका विकाशनी आश्री के पति रितेश राम के बाएं कान में काट लिया था.
पूर्व प्रेमिका के पति का काटा कान, भेजा गया जेल

राव, पिछले साल राम के ऑकलैंड के बाहरी इलाके में बने फ्लैट में उस वक्त घुसा था, जब राम पत्नी के साथ सो रहा था. वो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा और उसने राम पर हमला किया और उसका बाएं कान में काट लिया. राव ने इसके बाद आश्री के चेहरे पर भी मुक्का मारा था. अशारी और राम की तीन साल की बेटी भी है.

राम के कान से खून निकलता देखकर राव भाग निकला था. ऑकलैंड डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने राव के कृत्य को संवदेनहीन और ईर्ष्या से भरा मानते हुए उसे सजा सुनाई. उसे दरवाजे को नुकसान पहुंचाने के लिए 500 डालर का जुर्माना भी सुनाया गया.

बाड़मेर अंधेरगर्दी कोतवाली पुलिस ने भगाया ,महिला पुलिस ढूंढ रही हे अब छेड़छाड़ के आरोपी को

बाड़मेर अंधेरगर्दी कोतवाली पुलिस ने भगाया ,महिला पुलिस ढूंढ रही हे अब छेड़छाड़ के आरोपी को

बाड़मेर बाड़मेर पुलिस की सुस्त और कर्तव्यमुंढ कार्यवाही चर्चा में हैं। शनिवार को बीच चौराहे महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को जनता के दबाव में हिरासत में लेने बिना की क़ानूनी कार्यवाही के भगा दिया अब महिला पुलिस थाना उसी आरोपी को तलाश रही हैं। पुलिस विभाग में मची अंधेरगर्दी का ही नतीजा हे की बाड़मेर जैसे शहर में खौफ मनचलो के मन से ख़त्म हो गया ,शहरी क्षेत्र में दिन अहिंसा चौराहे पर सरे आम एक विवाहिता के साथ छेड़छाड़ हुई.जनता ने आरोपी को पकड़ा ,पुलिस के हवाले किया ,मागय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय भीड़ छांटते ही आरोपी को भगा दिया ,अब पीड़ित महिला ने जब महिला थाने में मुक़दमा कराया तो महिला पुलिस तलाश में जुट गयी ,बाड़मेर पुलिस की शिथिल कार्यवाही के कारन ही शहरी क्षेत्र में अब अपराधी सरे राह घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं ,इधर कोतवाली पुलिस की बेशर्मी देखिये दिन भर ठाणे के बेसिक फोन पर कॉल करने के बावजूद कोई उसे उठा ही नहीं रहा ,पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगो में आक्रोश हैं ,इधर छेड़छाड़ के मामले में को चेतावनी दी हैं की छोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की को तत्काल गिरफ्तार किया जाये नहीं तो थानो का घेराव कर प्रदर्शन किया जायेगा ,अब पुलिस के गल्ले आ गयी ,हाथ आये आरोपी को छोड़ने पर पुलिस को जवाब देना भरी पद रहा हैं

पढ़िए क्या था  पूरा मामला 

बाड़मेर
शनिवार को शहर के रेलवे स्टेशन के सामने राह चलती एक महिा के छेड़छाड़ के मामले ने तूल पकड़ लिया। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं सूचना के बाद भी कोतवाली पुलिस काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंची। इस बीच आरोपी एक दुकान में जाकर छिप गया। आक्रोशित लोग महिला थाने पहुंच गए और पुलिसकर्मियों की आनाकानी के बाद मामला दर्ज करवाया।
बाड़मेर शहर में दूसरे दिन भी बीच चौराहे पर महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना ने शर्मसार कर दिया। इतना ही घटनाओं से पुलिस सबक नहीं ले रही है। शनिवार को बलाऊ गांव निवासी एक महिला अपने पति के साथ बच्चों के लिए किताबें कॉपियां लेने बाजार आई थी। खरीदारी के बाद वापस तिलक बस स्टैंड की तरफ जाते व्यक्त अहिंसा सर्किल पर ही एक बाइक सवार युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद बीच-बचाव में आए उसके पति के साथ ही बदतमीज धक्का-मुक्की की। इस घटना को देख आसपास के लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आक्रोश जताते हुए युवक जयेश खत्री को पकड़ने की कोशिश की। इस बीच एक मिठाई की दुकान के कुछ लोग बीच-बचाव में आए और युवक को दुकान के अंदर लेकर चले गए। इस घटना के बाद बवाल मच गया। लोगों ने छेड़छाड़ की घटना की निंदा की। वहीं कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। घटना के आधा घंटा बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को इतर-बीतर कर युवक को पकड़ कर ले गई।




"हरियाणा के सभी कुंवारों की बिहार की लड़कियों से शादी करवा देंगे" -



गुड़गांव। भाजपा नेता और किसान मोर्चो के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने यह बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है कि पार्टी हरियाणा के कुंवारे लड़कों की बिहार की लड़कियों से शादी करवा देगी। निरवाना में शुक्रवार को किसान महासम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बयान दिया।
BJP leader gives controversial statement in Haryana, promises brides from Bihar
हरियाणा में रहने वाले पूर्वाचल के लोगों ने बयान की निंदा करते हुए धनखड़ को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है। धनखड़ ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो पार्टी बिहार से लड़कियां लाकर हरियाणा के सभी पुरूषों की शादी करवा देगी। जब पूर्वाचल के समूहों ने विरोध प्रदर्शन की धमकी दी तो धनखड़ ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है।

बकौल धनखड़ मीडिया ने मेरे बयान को गलत अर्थ में पेश किया गया है। हम चाहते हैं कि बिहार के गरीब क्षेत्रों से तस्करी के जरिए हरियाणा लाई जाने वाली लड़कियों को सुरक्षा और सम्मान दिया जाए। यहां के लड़कों से शादी करवाकर उन्हें सही तरीके से पुनर्वासित किया जाए। पूर्वाचल एकता मंच ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि अगर धनखड़ ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

मंच के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि धनखड़ ने सिर्फ बिहार का जिक्र किया लेकिन यह पश्चिम बंगाल,ओडिशा सहित कई अन्य राज्यों में होता है। हमने लोकसभा चुनाव भाजपा को वोट दिया था। हमें यही अच्छे दिन देखने थे। हरियाणा में लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या सबसे कम है। 2011 के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में 1000 पुरूषों पर महिलाओं की संख्या 879 है।

जमीन के लिए विधवा से अपनों ने की हैवानियत

widow women private parts Put in the wood

उदयपुर। राजसमंद जिले के देवपुरिया गांव में 10 बीघा जमीन के लिए विधवा ऎजीबाई की देवरानी-जेठानियों और उनकी बहूओं ने पीट-पीटकर हडि्डयां तोड़ दी। इतने पर भी जी नहीं भरा तो उसके गुप्तांग में लकड़ी डाल दी। इससे ऎजीबाई तीन घंटे बेसुध पड़ी रही। जख्मों से रिसते खून पर चीटियां चिपटने लगीं लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। यह घटना पिछले 27 जून की है। पीडिता के अनुसार घटना वाले दिन सुबह वह पशुओं को संभालने पहुंची थी। इस दौरान देवरानी-जेठानी और उनकी बहुओं सहित घर की 7 महिलाएं आई और उस पर हमला कर दिया।सबने मिलकर उसे जमकर पीटा। घर की चाबी छीन ली। बाद में पूर्व सरपंच की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया। दोनों पांवों, कुहनी और घुटनों में फ्रैक्चर के चलते उसे 7 यूनिट रक्त चढ़ाया गया। उसका आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज होने के 8 दिन बाद भी पुलिस एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई।

यह कैसी दीवानगी, प्रेमी के लिए घरवालों को दिया जहर

भरतपुर। जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के गंाव नगला बोहरा में शनिवार रात एक युवती परिजनों को भोजन में विषाक्त पदार्थ खिलाकर घर से जेवरात व नकदी लेकर चंपत हो गई। घटना की जानकारी रविवार सुबह अन्य परिजन के घर पर पहुंचने पर हुई। Young girl gave parents poisoning in Bharatpur
जिस पर चारों अचेत लोगों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जयपुर रैफर कर दिया। उधर, पुलिस कोई जानकारी नहीं दे पा रही, हालांकि मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। जिस कारण अन्य परिजन चुप्पी साधे हुए हैं।

ग्रामीणों के अनुसार गांव नगला बोहरा निवासी अमर सिंह (48) पुत्र फूल सिंह जाट की बड़ी पुत्री (20) ने रात में भोजन में विषाक्त पदार्थ मिला दिया। भोजन करने के बाद अमर सिंह, उसकी पत्नी गंगादेवी (45), पुत्र चेतन (18), पुत्री नीतू (17) अचेत हो गए।

रविवार सुबह अमर सिंह के भतीजे की बहू घर पर चीनी लेने आई थी, उसने परिजनों को जगाया तो नहीं उठे, इस पर उसने घर जाकर सूचना दी।

मौके अमर सिंह के ताऊ व अन्य परिजन पहुंच गए, इनके अचेतावस्था में होने पर चारों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत में सुधार नहीं होने पर उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया। उधर, सूचना मिलने पर एएसआई अर्जुन सिंह अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली है।

जेवरात व नकदी गायब
प्रकरण में अन्य परिवारीजन चुप्पी साधे हुए हैं और ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि भोजन में कुछ गिर गया था, जिससे सभी अचेत हो गए। जबकि घर की एक बुजुर्ग महिला ने बड़ी पुत्री पर जेवरात व नकदी ले जाने की बात कही है।

छोटे भाई-बहन बचे
घटना में अमर सिंह की छोटी पुत्र व पुत्री बच गए। ये लोग शनिवार रात घर में ताऊ व अन्य परिजनों के घर पर ही सो गए थे, जिससे ये भोजन करने से बच गए।

इकलौते 'कल्पवृक्ष' का वजूद खतरे में



वाराणसी। छावनी क्षेत्र में एक ऐसा भी वृक्ष है जिसके साथ लोगों की आस्था और विश्वास जुड़ा है। अनंत फलदायी कल्पवृक्ष के रूप में पूजित वृक्ष कल्पतरु की शाखा है या नहीं, सवाल श्रद्धालुओं की भावनाओं पर ही छोड़ दें तो भी लगभग 34 फीट की विशाल परिधि वाला यह वृक्ष पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी संरक्षण और संवर्धन के प्रयास मांगता है।

चिंता की बात यह है कि समय के थपेड़े झेलते-झेलते जर्जर हो चला पूर्वाचल में अपने वंश का यह बिरला पेड़ वजूद के संकट के दौर से गुजर रहा है। उसकी छाल ढीली पड़ चुकी है और स्थूल तनों तथा सुपुष्ट शाखाओं में कीड़े लग जाने से छिद्र भी दीखने लगे हैं।

बंगला नंबर 29 है पता - हरियाले छावनी क्षेत्र में वृक्ष का पता बंगला नंबर 29 है जो स्व. प्रो. बीबी सिंह बिसेन के नाम है। बताते हैं कि करीब पांच वर्ष पूर्व स्व. श्री विसेन के बंगले पर मांगलिक समारोह था जिसमें शामिल होने के लिए तत्कालीन वन संरक्षक (वाराणसी मंडल) आर हेमंत कुमार भी पहुंचे थे। उनकी नजर वृक्ष पर पड़ी तो वे ठिठक गए। सुबह फिर बंगले पर पहुंचे तो जांच में वृक्ष कल्पतरु निकला। 134 फीट मोटा है वृक्ष का तना - बताते हैं कि जब आर हेमंत कुमार ने जांच की थी तो उस वक्त पेड़ के तने की मोटाई करीब 30 फीट थी लेकिन वर्तमान में उसके तने की मोटाई करीब 34 फीट हो गई है। पेड़ की दो शाखाओं की मोटाई भी काफी अधिक है

वृक्ष से जुड़ी जरूरी जानकारियां

-फ्रांसीसी वैज्ञानिक माइकल अडनसन ने वर्ष 1775 में अफ्रीका में सेनेगल में सर्वप्रथम देखा था। पाया जाता है फ्रांस, इटली, दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया। भारत में रांची, अल्मोड़ा, नर्मदा के तटीय क्षेत्रों और कर्नाटक आदि में। औसत आयु 2500-3000 साल। मोटा तना, टहनी लंबी, कमल के फूल में रखी किसी छोटी गेंद में निकले मरमरी रेशे वाले फूल, नारियल की तरह फल।

वृक्ष से स्वास्थ्य लाभ

आयुर्विज्ञानियों के अनुसार वृक्ष की 3 से 5 पत्तियों का सेवन करने से दैनिक पोषण की जरूरत पूरी, उम्र बढ़ाने में सहायक।

कब मिलेगी रेल लाइन की स्वीकृति

जैसलमेर। जैसलमेर से बाड़मेर को जोड़ने के लिए रेल लाइन बिछाने की योजना अभी भी स्वीकृति के इंतजार में है। रेल बजट से पहले इस रेल लाइन को मंजूरी मिलने का जैसलमेर व बाड़मेर के बाशिंदे हर बार इंतजार करते हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगती है। जैसलमेर से बाड़मेर के बीच रेल लाइन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी जाए तो यह लाइन जैसलमेर को बड़े स्टेशनों से सीधा जोड़ने के साथ देश की सुरक्षा को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगी। जैसलमेर से बाड़मेर से बीच प्रस्तावित रेल लाइन को सीमा के सटे गांवों से निकालने का प्रस्ताव तो बना था, लेकिन अभी तक इसे स्वीकृति मिलनी शेष है। there is a hidden treasure in this stream
कई बार हो चुका सर्वे
जैसलमेर से बाड़मेर के बीच रेल लाइन बिछाने को लेकर रेलवे विभाग व सुरक्षा एजेंसियां कई बार सर्वे करवा चुकी है और इस रेल लाइन के स्वीकृति की अनुशंसा भी कर चुकी है, बावजूद इसके इस लाइन को स्वीकृति नहीं मिल पा रही है।

सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण
जैसलमेर-बाड़मेर की प्रस्तावित रेल लाइन को इस रेल बजट में स्वीकृति मिले तो पश्चिमी छोर की सुरक्षा को मजबूती मिल सकेगी। भारत-पाकिस्तान सीमा का बड़ा भाग बाड़मेर व जैसलमेर से सटा होने के कारण यह लाइन देश की सुरक्षा व भारतीय सेना के लिए बड़ी उपयोगी साबित हो सकती है।

आय में भी बढ़ोतरी
जैसलमेर-बाड़मेर के बीच रेल लाइन चलाने से जैसलमेर व बाड़मेर में निकल रहे खनिज की ढुलाई कर रेलवे को इस लाइन से करोड़ों की आय अर्जित हो सकेगी। बाड़मेर में निकले पेट्रोल और जैसलमेर का लाइम स्टोन व अन्य खनिज देश रेल लाइन के सहारे देश व भारतीय रेल की आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकेंगे।

लोकसभा क्षेत्र में नहीं रेल लाइन
जैसलमेर-बाड़मेर एक ही लोकसभा क्षेत्र मे शामिल हैं, बावजूद इसके दोनों को जिलों को अभी रेल लाइन से जुड़ने का इंतजार ही है। दोनो जिलो के बाशिंदो को रेल लाइन बिछने और ट्रेन शुरू होने की उम्मीद अभी भी है।