बुधवार, 17 अगस्त 2011

बेहोशी की हालत में डॉक्‍टर ने किया महिला से बलात्‍कार

दिल्‍ली। डॉक्‍टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। लेकिन दिल्‍ली में हवस में अंधे हो एक डॉक्‍टर ने इलाज कराने आई एक महिला को ही अपनी हवस का शिकार बना डाला। यह घटना साउथ दिल्‍ली के नजफगड़ इलाके की है। जहां एक डॉक्‍टर ने बेहोशी की दवा देकर एक महिला के साथ बलात्‍कार किया। 20 वर्षीय यह महिला हरियाणा की रहने वाली है और दिल्‍ली में अपना इलाज कराने के लिए आई थी। उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया जिसके बाद आरोपी डॉक्‍टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपी डॉक्‍टर का नाम देवराज है।

पीडि़त महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी ननद के साथ इलाज कराने के लिए ननद के साथ इलाज कराने के लिए डॉक्‍टर के क्‍लीनिक गई थी। डॉक्‍टर इलाज के लिए उसे एक कमरे में ले गया। यहां जांच के बहाने उसे दवा दी। जिसे खाने के बाद वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो उसे यह अहसास हुआ कि डॉक्‍टर ने उसके साथ बलात्‍कार किया है। इसके बाद पीडि़त महिला ने इसके बारे में अपनी ननद को बताया।

इसके बाद पीडि़त महिला के रिश्‍तेदार भी मौके पर पहुंच गए। जब वे फोन कर पुलिस को बुलाने लगे तो आरोपी डॉक्‍टर उनके सामने गिड़गिड़ाते हुए अपनी गलती मानने लगा। पुलिस ने मौके पर पहुंच डॉक्‍टर को धर दबोचा। पीडि़त महिला को जांच के लिए भेजा गया जहां उसके साथ बलात्‍कार की पष्टि हुई। आरोपी डॉक्‍अर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी डॉक्‍टर पिछले कई साल से नजफगड़ में क्‍लीनिक चला रहा है। वह आयुर्वेद का डॉक्‍टर है। पुलिस ने बताया कि पहले तो डॉक्‍टर बलात्‍कार के आरोप को झूठा बता रहा था। महिला के साथ बलात्‍कार की पुष्टि हो जाने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इस घटना ने डॉक्‍टर और मरीज के रिश्‍ते को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है।

महिला जायरीन का सड़क पर प्रसव

महिला जायरीन का सड़क पर प्रसव

अजमेर। गरीब नवाज के दर पर हाजिरी देने आई जायरीन गुवाहाटी निवासी इस्लाम की पत्नी को दरगाह से लौटते वक्त बीच रास्ते प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

क्षेत्र की हिन्दू महिलाओं ने एक बंद दुकान की चबूतरी पर उसका प्रसव कराया और अपने घर ले जाकर उसकी देखरेख भी की। इंसानियत का जज्बा और कौमी मोहब्बत देख प्रसूता और उसके पति की आंखें छलक आई। महिला ने बेटे को जन्म दिया। बाद में क्षेत्र की महिलाएं प्रसूता को अपने घर ले गई और उसे हल्दी मिला दूध पिलाया।

शादी के दो दिन बाद दुल्हन गायब

शादी के दो दिन बाद दुल्हन गायब

भीनमाल। निकटवर्ती दासपां गांव में शादी के दो दिन बाद दुल्हन के गहने व नकदी लेकर भागने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पुलिस थाने में सोमवार को चार लोगों के खिलाफ शादी के नाम पर रूपए हड़प कर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस के मुताबिक दासपां निवासी कपूराराम पुत्र केसाजी पुरोहित ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रानीवाड़ा थाना क्षेत्र के दहीपुर गांव निवासी भीखे खां पुत्र गाजी खां मोयला, धानोल निवासी कृष्ण पुत्र रूपाराम पुरोहित, जयंतीलाल व उसकी पत्नी सूकीदेवी ने मिलकर उसके भाई ताराराम की शादी तीन लाख रूपए लेकर संगीता नाम की लड़की से करवाई।

रविवार रात दुल्हन संगीता घर से सोने-चांदी के गहने व नकदी लेकर वहां से भाग गई। लेकिन ये लोग अब ना तो रूपए वापस दे रहे हैं और ना ही दुल्हन को ससुराल भेज रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

यूक्रेन में महिलाओं का कपडे उतार कर प्रदर्शन

यूक्रेन में महिलाओं का कपडे उतार कर प्रदर्शन

कीव। यूक्रेन में महिलाओं के अधिकारों के लिए सक्रिय संगठन फेमेन से जुड़ी दो युवतियों ने मंगलवार को अर्धनग्न होकर पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया मोशेंको की गिरफ्तारी का विरोध किया। मोशेंको पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2009 में रूस के गैस समझौते के समय अपने पद का दुरूपयोग किया।

मौजूदा विक्टर यूकोंविच सरकार के अनुसार इस सौदे के कारण उक्रेन को अधिक मूल्य पर गैस का आयात करना पड़ा था। दोनों युवतियां अदालत परिसर के बाहर खडे कैदियों को लाने ले जाने वाले वाहन की छत पर चढ़ गईं और अपने ऊपरी वस्त्र उतार कर अपनी मांग के समर्थन में नारे लगाए। बाद में पुलिस ने बड़ी जद्दोजहद के बाद उन्हें उतारा।

अपने प्रदर्शन को उचित ठहराते हुए इन्ना शेवचेंको (21) और ओकांसा सचेखो (23) ने कहा कि यह मुकदमा दरअसल दो गिरोहों में हुई तनातनी का नतीजा है और इसे ऎसे पेश किया जा रहा है कि यह लड़ाई अच्छे और बुरे के बीच है। फेमेन से जुड़ी एक अन्य युवती ने प्रदर्शन के पक्ष में कहा कि याद रखना होगा कि जब वे विपक्ष को जेल का रास्ता दिखाते हैं तो जेल की गाडियां उनके लिए भी लाई जा सकती हैं।

यह संगठन इस तरह के नाटकीय प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध है। इसने यूक्रे न को बतौर यौन पर्यटन वाले देश के रूप में प्रचारित करने और मध्य एशिया में महिलाओं पर होने वाले जुल्मों के खिलाफ आवाज उठाई है। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इन महिलाओं पर जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर उन्हें चेतावनी देकर रिहा कर दिया जाएगा।

एक परिवार के आठ लोगों की मौत

इंदौर। क्लर्क कॉलोनी में रहने वाला जोशी परिवार शिर्डी से लौटते समय सोमवार रात धूलिया में सड़क हादसे का शिकार हो गया। इसमें दंपति, बेटा-बहू, पोता, बेटी-दामाद, नाती व कार चालक समेत 9 लोगों की मौत हो गई। पोती और नातिन की ही जान बच सकी। आईटीआई के सामने सुरेंद्र अपार्टमेंट में रहने वाले अखिलेश पिता केशवराव जोशी रविवार शाम पूरे परिवार के साथ घूमने के लिए शिर्डी गए थे। वापसी में सोमवार रात करीब 12.30 बजे धूलिया में उनकी टवेरा आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि श्री जोशी की पत्नी अंजू उर्फ रानी, बेटा विशाल, बहू प्राची, छह माह का पोता, बेटी ज्योति, दामाद दिव्येश व छह वर्षीय नाती धर्मेश तथा नंदननगर निवासी ड्राइवर संजय पिता दयाराम ओछाने की मौके पर ही मौत हो गई। श्री जोशी, उनकी आठ वर्षीय नातिन उमा व ढाई वर्षीय पोती सौम्या को पुलिस ने शासकीय अस्पताल पहुंचाया और इंदौर में परिजन को खबर की।

अन्ना के साथ अनशन करेंगे बाबा

अन्ना के साथ अनशन करेंगे बाबा 
 

नई दिल्ली। जन लोकपाल बिल को लेकर लड़ाई लड़े रहे अन्ना हजारे को देश भर से समर्थन मिल रहा है। अन्ना को मिले व्यापक समर्थन को देखते हुए योग गुरू बाबा रामदेव उनका साथ देने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। खबर है कि अगर अन्ना जेपी पार्क में फिर से अनशन पर बैठते हैं तो बाबा भी अपने समर्थकों के साथ अनशन पर बैठेंगे। बाबा तिहाड़ जेल जाएंगे और अन्ना से मुलाकात करेंगे। इससे पहले बाबा बाबा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील से मिलेंगे। बाबा राष्ट्रपति से 11.45 बजे मिलकर उनको ज्ञापन देंगे।

"अन्ना को लेकर कांग्रेस डबल गेम ना खेलें"

"अन्ना को लेकर कांग्रेस डबल गेम ना खेलें"

नई दिल्ली। आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर मंगलवार देर रात तिहाड़ जेल पहुंचे। वह अन्ना से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन जेल प्रशासन ने उनको इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बाद श्री श्री ने तिहाड़ जेल के बाहर बैठे अन्ना समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने अन्ना समर्थकों से शांति बनाए रखने को कहा।

इससे पहले श्री श्री ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में अन्ना को लेकर सरकार और कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाए। श्रीश्री ने कहा कि अन्ना को लेकर कांग्रेस डबल गेम खेल रही है। पहले कांग्रेस के नेता अन्ना को गाली देते हैं। अन्ना को भ्रष्ट कहा जाता है लेकिन बाद में कहा जाता है कि अब अन्ना पर निजी हमले नहीं किए जाएंगे। कांग्रेस पार्टी को ऎसा नहीं करना चाहिए।

पति ने पत्नी को जिंदा जलाया



कोटा भीमगंजमंडी इलाके में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में पत्नी पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। आसपास के लोगों ने झुलसी महिला को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पति फिलहाल फरार है।



सीआई जसवंत ने बताया आगरा निवासी आमीन की कोटा में शादी हुई थी। वह कुछ साल से कोटा में भीमगंजमंडी तेलघर में रहा रहा था। उसकी पत्नी नफीसा (30) व उसके बीच आए दिन पारिवारिक विवाद होता रहता था। 14 अगस्त की रात को आमीन शराब पीकर आया और उसने पत्नी नफीसा के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसने नफीसा पर केरोसिन डाला और आग लगा दी। नफीसा झुलसने लगी तो उसने शोर मचाया। आसपास के लोग उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने उसके शरीर में लगी आग को बुझाया और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार तड़के उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके बयान करवा दिए। उसमें भी उसने पति द्वारा जलाने की बात कही है। पुलिस ने आमीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। फिलहाल हत्या की वजह पारिवारिक कलह ही सामने आई है। पुलिस अन्य कारणों का भी पता लगा रही है। नफीसा के तीन बच्चे हैं, एक बच्चा नाना-नानी के पास रेलवे कॉलोनी में रहता है।

पटरी पर लौटने लगी जिंदगी

पटरी पर लौटने लगी जिंदगी

जैसलमेर। जिले के ग्रामीणांचलों में दो दिन पूर्व हुई अतिवृष्टि से प्रभावित इलाको में अब जिंदगियां फिर से पटरी पर लौटने लगी हैं। प्रभावित परिवार अपने घरों में रखे सामान की सार-संभाल में जुट गए हैं और बिखरे आशियाने संभालने मे लगे हैं। इन क्षेत्रों में बारिश के तीन दिन बाद भले ही आफत के बादल छंट गए हैं, लेकिन लोगों के दिलोदिमाग में अभी भी भय छाया हुआ है। धीरे-धीरे मौसम साफ होता देख ये लोग अब राहत महसूस करने लगे हैं।

फतेहगढ़ क्षेत्र के साजीत गांव के बाशिंदे शैतानाराम, नरपतसिंह व गणपतसिंह अपने उजड़े आशियाने फिर से संवारने में लगे हुए हैं, लेकिन अब भी वे जब आसमान मे गुजरते बादलो को देखते हंै तो उनका दिल फिर से बैठ जाता है। फतेहगढ़ क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुई बारिश के दौरान निचले इलाकों में बसे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई थीं।

कुछेक स्थानों पर दो से तीन फीट पानी जमा होने से इन परिवारों को ऊंचाई वाले स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। वहीं घरों में बारिश का पानी घुसने से नुकसान की आशंका घिर आई। ऎसे में न घर मे चूल्हा जला और न ही पेट को ही भूख लगी। जब एक-एक कर धोरे टूटे तो पानी की रफ्तार और बढ़ गई।

बरसाती पानी ने फतेहगढ़, मण्डाई, कुण्डा, रीवड़ी व साजीत पहुंच कर कई परिवारों की मुश्किलें बढ़ा दी। फतेहगढ़ व साजीत मे अब हालात सामान्य हो रहे हंै, लेकिन दो दिन पहले जब यहां बरसाती पानी तेज बहाव के साथ पहुंचा था तो लोगो को पानी के सिवाय कुछ नजर नहीं आ रहा था। साजीत मे कई लोगों को स्कूल मे शरण लेनी पड़ी तो कुछ लोगों ने टीले पर बैठकर सरकारी सहायता के लिए पथराई नजरो से इंतजार किया। आफत बनकर आसमान से बरसा पानी जिले के साजीत, कुण्डा, झिनझिनयाली, बसिया क्षेत्र व आसपास के इलाको में बसे लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया।

सड़कें क्षतिग्रस्त बिजली के तार टूटे
बारिश का दौर थमने के बाद भी अभी तक क्षेत्र के बाशिंदो का जनजीवन पूरी तरह से समान्य नहीं हो पाया है। रफ्तार के साथ आए बरसाती पानी ने उनके आशियानो को तो नुकसान पहुंचाया ही साथ ही मूलभूत सुविधाएं भी प्रभावित हुईं हैं। कहीं पर बिजली के तार टूट गए हैं तो फतेहगढ़ के समीप सड़क भी बरसाती पानी के बहाव से क्षतिग्रस्त हो गया। जगह-जगह सड़को पर कटाव व बिखरा डामर अतिवृष्टि का कहर बयां कर रहे हैं। इन सबके बीच एक बार फिर नई सुबह मे अपनी सामान्य दिनचर्या को जीने की कोशिश मे ग्रामीण जुटे हुए हंै।