बुधवार, 10 अगस्त 2011

श्री कृष्ण शरणम ममः ॥ जय श्री कृष्णा ॥




श्री कृष्ण शरणम ममः
॥ जय श्री कृष्णा ॥ 

भगवान श्री कृष्ण परमब्रह्म पुरुषोत्तम हैं, उनकी अनन्यभाव से भक्ति करने वाले जीवों का सर्व विधि कल्याण है।





शुद्धाद्वैत सम्प्रदाय एवं पुष्टिमार्ग में शरण, समर्पण और सेवा का क्रम निश्चित किया गया है, जिनमें नवधा भक्ति का समावेश हो जाता है इसलिए हमारे आचार्य श्री के उपदेशानुसार प्रथम प्रभु की शरण में जाने का आदेश है। जीव प्रभु का अंश है, प्रभु से वियोग होने के कारण वह विविध दोष तथा दुःखों से युक्त हो रहा है। आचार्य श्री ने समस्त दोषों तथा दुःखों की निवृत्ति के लिये एवं निर्दोष बनने के लिये तथा आत्यन्तिक सुख प्राप्ति के लिये भगवान श्री कृष्ण की शरण में जाने की शिक्षा तथा दीक्षा दी है। इसी दीक्षा के अवसर पर आचार्य श्री ने शरण भावना प्रधान अष्टाक्षर महामन्त्र का उपदेश देकर सदैव शरण भावना रखने की शिक्षा दी है।


जीव के दोष मात्र का कारण उसका अहंकार तथा अभिमान है। इस अहंकार का उदय न हो तथा दीनताभाव सदैव सुदृढ रहे इसके लिये “श्री कृष्ण शरणम ममः” अर्थात मेरे लिये श्री कृष्ण ही शरण हैं, रक्षक हैं, आश्रय हैं – वही मेरे लिये सर्वस्व हैं। मैं दास हूं, प्रभु मेरे स्वामी हैं और मैं आपकी शरण में हूँ। इस भावना से दीनता बनी रहती है, तथा अहंकार का उदय नही होता ।

मंगलवार, 9 अगस्त 2011

एक ने पति का गला घोंटा, तो दूसरी ने जला डाला


लखनऊ।। यूपी के दो जिलों में पति-पत्नी के रिश्ते पर अवैध संबंधों का रिश्ता भारी पड़ गया। अलीगढ़ में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं सीतापुर में भी एक पत्नी ने अपने पति को सोते समय मिट्टी का तेल छिड़ककर जला डाला। पुलिस ने दोनों घटनाओं में आरोपी पत्नियों और उनके प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पहली घटना अलीगढ़ की है। वहां पत्नी ने अपने पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। पकड़े जाने पर पत्नी ने अपने पति पर बच्चों के लालन-पालन के लिए पैसे न देने और मारपीट से आजिज आकर हत्या करने की घटना स्वीकार कर ली है। पुलिस का कहना था कि महिला का पड़ोस के युवक से अवैध संबध था और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की।

उधर, सीतापुर के हरगांव के मदारपुर गांव में पप्पू ब्रजवासी नामक युवक को उसकी पत्नी लता ने सोते समय मिट्टी का तेल छिड़ककर जला डाला। नब्बे प्रतिशत झुलसे युवक की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार अवैध संबंध में रुकावट बने पति को लता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मारा।

अमानवीय हत्या करने पर हाईकोर्ट ने नहीं दिए जमानत

अमानवीय हत्या करने पर हाईकोर्ट ने नहीं दिए जमानत

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने एक व्यक्ति को मारपीट कर नीचे गिराने के बाद उस पर ट्रैक्टर चला कर निर्दयता पूर्वक हत्या करने के आरोपियों को जमानत खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायाधीश निशा गुप्ता ने प्रार्थी आरोपी डीसा निवासी आसिफ उर्फ लाला, सदराम व राजूराम सहित अन्य की ओर से दायर जमानत याचिका की सुनवाई में दिए।
अदालत में सरकारी वकील अनिल जोशी ने कहा कि सांचोर थाना में शिकायतकर्ता भगवती देवी ने मामला दर्ज कराया कि 24 जनवरी 2011 की शाम सदराम खेत में धारिया लेकर आया व उसके पति को पीछे से चोट मार कर गिरा दिया। साथ में आए राजू, दिनेश व आसिफ लाला ने पति को पकड़ कर लेटाया और देवा ने पति के ऊपर ट्रैक्टर चला दिया। सरकारी वकील ने कहा कि आरोपियों ने अमानवीय तरीके से हत्या की है तथा आरोपियों के यहां से ट्रैक्टर, कुदाली व धारिया इत्यादि बरामद हुए हैं

ऑस्ट्रेलियाई मंत्री की लेस्बियन पत्नी प्रेग्नेंट

ऑस्ट्रेलियाई मंत्री की लेस्बियन पत्नी प्रेग्नेंट

केनबरा। सुनने में अजीब लगे लेकिन यह सच है। ऑस्ट्रेलिया की एक वरिष्ठ पेनी वोंग मंत्री ने घोषणा की है कि उसकी लेस्बियन पार्टनर प्रेग्नेंट है। वोंग ऎसी पहली मंत्री लै जिन्होंने खुलेआमत समलैंगिक होने का बात स्वीकारी है।

ऑस्ट्रेलिया की वित्त मत्री पेनी वोंग ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि उनकी लेस्बियन पार्टनर सोफी एलुचे गर्भवती हैं औरवे दिसंबर तक पहले बच्चे की आस लगाए बैठे हैं। एलुचे ने इनविट्रो फर्टिलाइजेशन (कृत्रिम गर्भाधान) के जरिए गर्भधारण किया है।

इस घटना के बाद प्रधानमंत्री जूलियन गिलार्ड पर गे मैरिज को मान्यता देने का दबाव बढ़ गया है। गौरतलब है कि गिलार्ड की सेंटर-लेफ्ट सरकार दिसंबर में गे मैरिज पर बैन लगाने के लिए प्रस्ताव ला रही है। लेकिन मंत्री की समलैंगिक पत्नी द्वारा बच्चा पैदा करने के बाद उन्हें इस नीति में बदलाव करना पड़ सकता है।

बाड़मेर में बरसे बदरा ...दो बच्चो की मौत

बाड़मेर में बरसे बदरा ...दो बच्चो की मौत 

 बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में मंगलवार शाम बदरा जम कर बरसे .लगभग एक घंटे तक चली बरसात ने शहरी जन जीवन की अस्त व्यस्त कर दिया वन्ही शहर चल रहे विकास कार्यो के लिए खोदे गए गद्दों में गिराने से दो मासूम बच्चो की अकाल मौत हो गई .बाड़मेर में शाम को अच्छी बरसात से जन्हा किसानो के मुरझाये चेहरों पर मुस्कान लौट आई वन्ही शहर में विकास कार्यो के लिए खोदे गए गद्दों में गिराने से एक डेढ़ द्साल तथा एक नौ साल के बालक की मौत हो गई .

जंतर मंतर पर चलीं लाठियां, पत्‍थर और आंसू गैस के गोले



नई दिल्ली. भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मुहिम में अन्‍ना हजारे के अनशन से पहले मंगलवार को जंतर मंतर पर भाजपाइयों ने ताकत दिखाई। लेकिन पुलिस ने उन्‍हें कुचल दिया। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के इस्‍तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे।

संसद के घेराव के बाद बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 'भ्रष्टाचार मिटाओ और शीला दीक्षित हटाओ' के नारे लगाते हुए जंतर-मतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। थोड़ी देर में प्रदर्शन हिंसक हो गया। कार्यकर्ता पुलिस का घेरा तोड़ कर संसद परिसर की तरफ निकल गए। काफी संख्या में प्रदर्शनकारी नारे लगाते हुए संसद के वीआईपी एरिया में पहुंच गए जहां किसी भी प्रदर्शनकारी को जाने की इजाजत नहीं होती है। प्रदर्शकारियों को बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठी चार्ज शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें भी छोड़ी गईं। सुरक्षा बलों ने घटना को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों को भी नहीं बख्‍शा। उन्‍होंने उनसे बदसुलूकी और मारपीट की। यहां तक कि फोटो जर्नलिस्‍ट शेखर घोष का कैमरा भी छीन लिया।
भाजपा नेताओं ने लोकसभा में यह मामला उठाया और विरोध को कुचले जाने को मुद्दा बना कर हंगामा किया। इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्‍थगित कर दी गई।





वहीं, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने बिना किसी वजह के लाठीचार्ज किया है। पुलिस के मुताबिक दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से करीब 25-30 हजार युवाओं ने संसद मार्ग पर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

इससे पहले बीजेपी की युवा ईकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए संसद का घेराव किया। भाजयुमो के देश भर से आए कार्यकर्ता दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, लोकसभा में पार्टी की नेता सुषमा स्वराज भाजयुमो कार्यकर्ताओं को रामलीला मैदान में संबोधित किया। नितिन गडकरी ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कलमाड़ी की कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए दबाव बनाया और वे ही दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बचाने का काम कर रही हैं।

बाड़मेर तीस आरोपियों को जेल भेजा


बाड़मेर तीस आरोपियों को जेल भेजा




















बाड़मेर जिले में वर्ष 2009 में गुडामालानी थानान्तर्गत गौ वां तस्करी के मामले में पुलिस जीप जलाने, थानाधिकारी के साथ मारपीट एवं पथराव करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को तीस आरोपियों को  अदालत में पेश किया। जहां उनको जेल भेजा गया। इस मामले की कुछ दिन पूर्व सीआईडी सीबी ने जांच करके 31 आरोपियों को दोषी ठहराया था। 

बाड़मेर जिले में वर्ष पुलिस जीप जलाने एवं मारपीट कर पथराव करने के तीस आरोपियों को जेल भेजा। 


2009 में गौ वां तस्करी को लेकर स्थिति बेकाबू होने के साथ आक्रोाित ग्रामीणों ने पुलिस जीप को जला दिया। साथ ही विरोध प्रदार्न करते हुए पुलिस पर पथराव कर थानाधिकारी के साथ मारपीट की थी। इस मामले की सीआईडी सीबी गंगानगर शाखा ने कुछ दिन पूर्व जांच पूरी करते हुए तीस आरोपियों को दोषी ठहराते हुए इनकी गिरफतारी के आदो दिए थे। इस पर मंगलवार को गुडामालानी थानाधिकारी ने इन आरोपियों को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अदालत में पो किया। जहां इनको जेल भेजा गया

नौकरी पर आई आंच तो 41 साल बाद कटवाई दाढ़ी


एडिलेज(ऑस्ट्रेलिया)। 59 वर्षीय रॉड किंग को अपनी दाढ़ी से इतना प्यार था कि 41 वर्षो तक उन्होंने इसे कटवाया ही नहीं। आखिरकार कंपनी की पॉलिसी को मानते हुए उन्हें पिछले दिनों इसे कटवाना पड़ा वरना नौकरी हाथ से चली जाती।
ऑस्ट्रेलिया के पोर्ट लिंकन शहर में रहने वाले रॉड की पत्नी सू के मुताबिक शादी के 35 वर्षो बाद पति का क्लीनशेव चेहरा देखकर वह बहुत खुश हैं। सू ने अपने पति का चेहरा क्लीनशेव नहीं देखा था। एडिलेडनाओ डॉट कॉम डॉट की रिपोर्ट के मुताबिक रॉड की कंपनी की क्लीनशेव पॉलिसी से मजबूर होकर उन्हें अपनी दाढ़ी कटवानी पड़ी।
कंपनी पिछले एक दशक से उन्हें दाढ़ी कटवाने के लिए कह रही थी। आखिरकार उन्होंने अपनी 20 सेमी. लंबी दाढ़ी कटवा डाली। क्लीन-शेव रॉड इस तरह लग रहे थे जैसे वह एक्सट्रीम मेकओवर शो में हिस्सा लेकर आए हों। उनकी पत्नी ने कहा, रॉड बिना दाढ़ी के बहुत सुंदर लग रहे हैं।

महंगाई से मिलेगी मुक्ति, सस्ते होंगे पेट्रोल, डीजल?

नई दिल्ली।। अमेरिकी रेटिंग घटने के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों गिरावट जारी है। इस गिरावट ने डबल डिप मंदी की आशंका जगा दी है। इस बीच इंटरनैशनल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को भी कच्चे तेल के दामों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स की कीमतों में कमी की उम्मीद जग गई है।

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते पेट्रोल की कीमतों में कमी करने पर विचार किया जाएगा। वहीं बीजेपी ने सरकार से मांग की है कि पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी होनी चाहिए।

मंगलवार को एमसीएक्स पर कच्चा तेल 5 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट पर कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार में कच्चे तेल के दाम 3,600 रुपये से नीचे आ गए हैं।

इंटरनैशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव 76 डॉलर के आसपास आ चुका है। खास बात यह है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान कच्चे तेल में करीब 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है जो कि कच्चे तेल का पिछले 10 महीनों का सबसे निचला स्तर है।