गुरुवार, 4 अगस्त 2011

देवका का सूर्य मंदिर


देवका का सूर्य मंदिर  

बाड़मेर। पुरातत्व विभाग ने राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के देवका गांव में स्थित बारहवीं शताब्दी के जीर्ण-शीर्ण ऐतिहासिक सूर्य मंदिर के संरक्षण के लिए कार्ययोजना बनाई है।बाड़मेर-जैसलमेर मार्ग पर स्थित देवका का सूर्य मंदिर इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसमें शिव, कुबेर और विष्णु के मंदिर विद्यमान हैं। सूर्य पूजा के प्राचीन महत्व को दर्शानेवाले इस मंदिर के संरक्षण के लिए पुरातत्व विभाग ने 2004 में लगभग चार लाख रुपए की राशि खर्च की थी। इससे मंदिर परिसर के चारों ओर चार दीवारी के निर्माण के साथ टूटी दीवारों की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन बजट की कमी के कारण संरक्षण का बाकी काम पूरा नहीं हो सका था। इस पूर्वाभिमुख शिखरवाले सूर्य मंदिर के भीतर गर्भगृह और आगे सभामंडप बना हुआ है। सभामंडप के उत्तर और दक्षिण में मकर तोरण हैं, जिनकी बनावट अत्यंत सुंदर है। सभामंडप के एक स्तम्भ पर संवत 1631 फाल्गुन सुदी 7 और बाईं ओर संवत 1674 के लेख उत्कीर्ण हैं।सूर्य मंदिर के शिखर पर छोटे-छोटे छिद्र हैं और इसे लघुपट्टिकाओं के जोड़ से बनाया गया है। शिखर के ऊपर गोलाकार पाषाण है, जिस पर रेखाएं अंकित हैं। इसके पीछे पश्चिम में परशुराम, उत्तर में कुबेर और दक्षिण में ब्रह्माजी की प्रतिमाएं स्थापित हैं। इन मूर्तियों के पास कुछ और मूर्तियां भी हैं, जो जीर्ण-शीर्ण होने के कारण पहचान में नहीं आती हैं।मंदिर के चारों कोनों पर चार छोटी देवकुलिकाएं अंकित हैं। इसके उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में दो देवलियां विद्यमान हैं। उत्तराभिमुखी देवली कुबेर की है, जिसके बाहरी भाग पर पूर्व में शिव-पार्वती, पश्चिम में ब्रह्मा और दक्षिणी भाग में सपत्नीक कुबेर की मूर्तियां बनी हैं। अग्रिम भाग में मूल देवली के प्रवेश द्वार पर कुबेर की लघु आकृतियां बनी हुई हैं। इसके सामने बनी शिव देवली के बाहरी भाग पर पूर्व में गणेश और दक्षिण में सूर्य की मूर्तियां हैं। मंदिर के पार्श्व भाग की पट्टी पर नवगृह और मध्यम में शिव की मूर्तियां विद्यमान हैं। टूटी-फूटी सीढ़ियों से नीचे उत्तर की ओर गोवर्धन स्तम्भ पर उमा, महेश, सूर्य, गणेश और गोवर्धन पर्वत धारा किए कृष्ण की मूर्तियां हैं।
सूर्य मंदिर और विष्णु मंदिर आमने-सामने हैं। विष्णु मंदिर की प्रवेश द्वार पट्टिका पर ब्रह्मा, सूर्य, नवग्रहों, राहु-केतु और विष्णु की मूर्तियां बनी हुई हैं। परिक्रमा स्थल पर भी मूर्तियां बनी हैं, लेकिन उनकी आकृतियां अस्पष्ट हैं। समीप ही प्राचीन शिलालेख विद्यमान है, जो पुरातत्ववेत्ताओं के लिए खोज का विषय है।सूर्य मंदिर के चारों कोनों पर चार अप्रधान मंदिर पालीवालों ने बनवाए थे। इस मंदिर के परिसर में दो और मंदिर हैं, जिनमें एकल पत्थर पर बनी गणेशजी की मूर्तियां बहुत सुंदर लगती हैं।

पैसों का लालच, पत्नी को बहन बना रचाई दूसरी शादी

जालंधर . रोपड़ . गांव नया गाऊं के एक शादीशुदा व्यक्ति द्वारा रोपड़ की एक युवती से पैसे हथियाने के लिए पहली पत्नी के सहयोग से धोखे से दूसरी शादी रचाने का मामला सामने आया है। इस संबंधी गांव खैराबाद की पीड़िता सोनिया बाला ने समाज सेवी संस्था ‘इंसाफ’ के सहयोग से एसएसपी रोपड़ से शिकायत की है।
सोनिया बाला ने बताया कि वह 2008 में रेणु कम्युनिकेशन के शोरूम में काम करती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात नया गाऊं के युवक हेम राज से हुई जो कि मोबाइल कनैक्शन लेने के लिए आया था। उनमें नजदीकियां बढ़ गईं। हेम राज को पता था कि उसके पिता ज्ञान चंद एनएचपीसी से रिटायर्ड हुए हैं और उन्हें रिटायरमेंट के बाद 17-18 लाख रुपए मिले हैं। हेम राज ने 2009 में उससे शादी कर ली और उसके पास एक छोटी बच्ची भी है।
हेमराज की पत्नी सिमरन, जोकि खुद को उसकी बहन बताया करती थी, उनके घर रिश्ता लेकर आई थी। हेमराज ने बताया था कि सिमरन का पति विदेश गया हुआ है और वे अपने दो बच्चों के साथ उनके साथ ही रहती है। धोखे की शादी में हेम राज का पूरा परिवार व दोस्त भी शामिल थे। सोनिया बाला ने बताया कि शादी में उसके परिजनों ने हेमराज को 2 लाख रुपए नकद तथा 11 तोले सोने के गहने दिए थे।
आपत्तिजनक हालत में देखा
पति के फरेब का उसे उस समय पता चला जब उसने सिमरन और हेमराज को बैडरुम में आपत्तिजनक हालत में देखा। हेम राज सफाई देने लगा कि यह उसकी पहली पत्नी है जिसे उसने तलाक दे रखा है। जब उसने तलाक के दस्तावेज दिखाने की बात की तो हेम राज और सिमरन ने उसके साथ मारपीट की। इसके बारे में किसी को बताने पर उसकी बच्ची और उसे जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी रोपड़ जतिंदर सिंह औलख ने मामले की जांच डीएसपी (एच) को सौंप दी है।

Rukma Devi, Manganiyar singer

Rukma Devi's influence on the Manganiyar community is immeasurable. She was perhaps the first of the female Manganiyar singers, and challenged societal norms with her singing and dhol playing. Her beautiful voice, and laughter will be missed by all.

आबकारी के बाबू पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार


आबकारी के बाबू पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार
बाड़मेर
शहर की रॉय कॉलोनी रोड पर बीती 11 अक्टूबर की रात आबकारी के लिपिक पर देशी कट्टे से गोली चलाने के बाद फरार हुए एक स्थाई वारंटी को बुधवार को कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश स्थित उसके गांव से गिरफ्तार कर बाड़मेर लेकर आई। पुलिस के अनुसार इस मामले में फरार चल रहे देवेंद्र कुमार को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को उसके गांव बीलपुरा अलीगढ़ से दस्तयाब कर बुधवार को बाड़मेर लाया गया। 

क्या है मामला
 

आबकारी के लिपिक प्रदीप जोशी पर 11 अक्टूबर की रात्रि को 11.30 बजे पुराने पावर हाउस के पास आरोपी देवेन्द्र कुमार ने अपने साथी परेश के साथ मिलकर देशी कट्टे से फायर कर फरार हो गया था। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पूर्व में पीडि़त लिपिक की पत्नी लीना जोशी, उसके आशिक व रिश्ते में देवर परेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में देवेंद्र तब से फरार चल रहा था।

Main Jis Din Bhula Doon[Police Public-1990]

Main jiss din bhula doon tera pyar dil se woh aakhri ho meri zindagi ka

Sanu ik pal chain na aawe

sanu chain na aave sajana tere bina...nusrat sab

सड़क पर प्रसव, चिकित्सक और मेल नर्स कार्यमुक्त

सड़क पर प्रसव, चिकित्सक और मेल नर्स कार्यमुक्त 
 

माण्डल(भीलवाड़ा)। करेड़ा गांव में बुधवार को एक प्रसूता को लेकर उसके परिजन अस्पताल से लेकर चिकित्सकों के घर तक भटकते रहे, लेकिन उनकी पीड़ा किसी ने नहीं सुनी। आखिरकार प्रसव बीच सड़क पर ही हो गया। प्रसूता ने बालिका को जन्म दिया है।


इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा विभाग ने करेड़ा अस्पताल के एक चिकित्सक व मेल नर्स को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है। धुंवाला गांव की प्रसूता गैणा पत्नी अमृतनाथ कालबेलिया को परिजन सबसे पहले डॉ. प्रभाकर अवताड़े के घर लेकर गए। जहां से उसे अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर वहां मौजूद मेल नर्स राजेंद्र सिंह ने प्रसूता को भर्ती नहीं किया। इसके बाद परिजन जब डॉ. सुनीता मीणा के घर जा रहे थे, तभी प्रसूता गैणा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और उसने बीच सड़क ही बालिका को जन्म दे दिया।

जांच के आदेश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरसी सामरिया ने डॉ. अवताड़े व मेल नर्स राजेंद्र सिंह को कार्यमुक्त करने व विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं

घूस लेने के आरोप में एएसआई गिरफ्तार

घूस लेने के आरोप में एएसआई गिरफ्तार 
 

अलवर। राजस्थान पुलिस ने अलवर के बानसूर में तैनात एक एसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सूत्रों की मानें तो बानसूर थाने में तैनात आरोपी एएसआई दोजीराम मीणा के खिलाफ वसूली के आरोप में वारंट जारी किया गा था। लेकिन मीणा ने बार बार वारंट की तामील की जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का विचार किया। सूत्रों की मानें तो एडिशनल एसपी बिशनराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बानसूर में छापा मारा और भूपसेड़ा इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया