बाडमेर ऐतिहासिक वोट बारात, हम भी नाचेंगे-गाएंगे,वोट डालकर आएंगे
- जिला प्रशासन एवं वन विभाग की मतदान के लिए अनूठी पहल, बारातियांे को भेंट किए पौधे।
बाड़मेर, 22 अप्रैल। बाड़मेर जिला प्रशासन एवं वन विभाग ने पृथ्वी दिवस के मौके पर मतदाता जागरूकता की अनूठी पहल करते हुए ऐतिहासिक वोट बारात के जरिए मतदाताआंे को 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया। इस दौरान बारातियांे को वन विभाग की ओर से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे भी भेंट किए गए।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सोमवार को मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन एवं वन विभाग की ओर से साझा प्रयास के तहत गाजे-बाजांे के साथ वोट बारात निकाली गई। वोट बारात गांधी चौक से रवाना होकर स्टेशन रोड़ होते हुए डाक बंगला पहुंची। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने मतदाता बाराती की भूमिका निभाते हुए हम भी नाचेंगे, गाएंगे, वोट डालकर आएंगे के स्लोगन के साथ आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। वोट बारात मंे सजे धजे साफे पहने बाराती, डीजे, ऊंट, सजी-धजी गाडि़यां, नृत्य करते मतदाता, गुब्बारांे से सजावट आमजन मंे विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। इस दौरान बारातियांे के लिए रेलवे स्टेशन एवं विवेकानंद सर्किल के समीप शिकंजी तथा डाक बंगला परिसर मंे नाश्ते की व्यवस्था की गई। वोट बारात मंे शामिल मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, सहायक वन संरक्षक उदाराम सियोल, इंजीनियरिंग कालेज जालीपा के प्राचार्य डा. संदीप राकांवत, सहायक प्रोफेसर मुकेश पचौरी, डा.रामेश्वरी चौधरी, महेश दादाणी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने आमजन से अपील की कि वे स्वयं मताधिकार का प्रयोग करने के साथ परिचितों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। वोट बारात मंे जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कार्मिक, वन विभाग के कार्मिकांे के साथ इंजीनियरिंग कालेज के सैकड़ांे विद्यार्थी शामिल हुए। इन्हांेने मतदाता जागरूकता के संदेश देने वाले गीतांे पर नृत्य करते हुए आमजन को खासा आकर्षित किया। इस दौरान जगह-जगह पर 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील करने वाले निमंत्रण पत्र भी वितरित किए गए। वोट बारात का विभिन्न स्थानांे पर जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंहल समेत कई व्यवसायियांे तथा आमजन ने फूल बरसाकर स्वागत किया। वोट बारात के डाक बंगला परिसर मंे पहुंचने पर वन विभाग की ओर से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बारातियांे को पौधे वितरित किए गए।
विशेष प्रकार की कुमकुम मत पत्रीः वोट बारात के लिए जिला प्रशासन की ओर से 4 गुना 2.5 फीट की कुमकुम मत पत्री मुद्रित करवाई गई। इसमंे मांगलिक कार्यक्रमांे के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोकसभा चुनाव मंे 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया गया है। इसके अलावा 3.5 गुना 2.5 फीट का दुल्हा वीवीपेट को बनाया गया। सभी बारातियांे को साफे पहनाने के साथ तीन तरह के मतदाता जागरूकता का संदेश देने वाले टेग भी लगाए गए।
26 अप्रैल तक मतदाता जागरूकता गतिविधियांः बाड़मेर जिले मंे मतदाता जागरूकता के लिए 26 अप्रैल तक सतरंगी सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि 23 अप्रैल को प्रातः 8 बजे महावीर पार्क में वोट करूंगी तभी तो बढूंगी महिला मार्च का आयोजन होगा। इसी तरह 24 अप्रैल को प्रातः 7 से 8 बजे तक सिणधरी चौराहे से चौहटन चौराहे तक जिम्मेदारी का अहसास है, वोट डालने को तैयार है, मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संदेश दिया जाएगा। सतरंगी सप्ताह के छठे दिन 25 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट से विवेकानंद सर्किल होते हुए वापिस कलेक्ट्रेट तक अधिकार का प्रयोग करेंगे, हम भी वोट करेंगे थीम आधारित ट्राई साइकिल रैली निकाली जाएगी। रतनू ने बताया कि 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे मल्लीनाथ सर्किल से महावीर पार्क तक वोट मैराथन का आयोजन होगा।
मतदान के 2 दिन पहले तक प्रचारित-प्रकाशित
करवानी होगी आपराधिक मामलों की जानकारी
बाड़मेर, 22 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव लड़ने वाले ऐसे उम्मीदवार जिनके विरूद्ध कोई अपराधिक मामले दर्ज हैं, तो उसकी घोषणा प्रिन्ट मीडिया में कम से कम तीन बार अलग-अलग तारीखों में और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करवाना अनिवार्य होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तारीख के बाद वाले दिन से लेकर मतदान की तारीख से दो दिन पहले तक की अवधि में कम से कम तीन अलग-अलग तारीखों में अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक प्रसार वाले समाचार पत्रों में प्रकाशित करवानी होगी। साथ ही मतदान समाप्ति में निर्धारित समय से 48 घंटे पहले तक 3 बार अलग-अलग तिथियों में प्रसारित करवानी होगी।
- जिला प्रशासन एवं वन विभाग की मतदान के लिए अनूठी पहल, बारातियांे को भेंट किए पौधे।
बाड़मेर, 22 अप्रैल। बाड़मेर जिला प्रशासन एवं वन विभाग ने पृथ्वी दिवस के मौके पर मतदाता जागरूकता की अनूठी पहल करते हुए ऐतिहासिक वोट बारात के जरिए मतदाताआंे को 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया। इस दौरान बारातियांे को वन विभाग की ओर से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे भी भेंट किए गए।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सोमवार को मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन एवं वन विभाग की ओर से साझा प्रयास के तहत गाजे-बाजांे के साथ वोट बारात निकाली गई। वोट बारात गांधी चौक से रवाना होकर स्टेशन रोड़ होते हुए डाक बंगला पहुंची। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने मतदाता बाराती की भूमिका निभाते हुए हम भी नाचेंगे, गाएंगे, वोट डालकर आएंगे के स्लोगन के साथ आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। वोट बारात मंे सजे धजे साफे पहने बाराती, डीजे, ऊंट, सजी-धजी गाडि़यां, नृत्य करते मतदाता, गुब्बारांे से सजावट आमजन मंे विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। इस दौरान बारातियांे के लिए रेलवे स्टेशन एवं विवेकानंद सर्किल के समीप शिकंजी तथा डाक बंगला परिसर मंे नाश्ते की व्यवस्था की गई। वोट बारात मंे शामिल मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, सहायक वन संरक्षक उदाराम सियोल, इंजीनियरिंग कालेज जालीपा के प्राचार्य डा. संदीप राकांवत, सहायक प्रोफेसर मुकेश पचौरी, डा.रामेश्वरी चौधरी, महेश दादाणी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने आमजन से अपील की कि वे स्वयं मताधिकार का प्रयोग करने के साथ परिचितों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। वोट बारात मंे जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कार्मिक, वन विभाग के कार्मिकांे के साथ इंजीनियरिंग कालेज के सैकड़ांे विद्यार्थी शामिल हुए। इन्हांेने मतदाता जागरूकता के संदेश देने वाले गीतांे पर नृत्य करते हुए आमजन को खासा आकर्षित किया। इस दौरान जगह-जगह पर 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील करने वाले निमंत्रण पत्र भी वितरित किए गए। वोट बारात का विभिन्न स्थानांे पर जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंहल समेत कई व्यवसायियांे तथा आमजन ने फूल बरसाकर स्वागत किया। वोट बारात के डाक बंगला परिसर मंे पहुंचने पर वन विभाग की ओर से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बारातियांे को पौधे वितरित किए गए।
विशेष प्रकार की कुमकुम मत पत्रीः वोट बारात के लिए जिला प्रशासन की ओर से 4 गुना 2.5 फीट की कुमकुम मत पत्री मुद्रित करवाई गई। इसमंे मांगलिक कार्यक्रमांे के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोकसभा चुनाव मंे 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया गया है। इसके अलावा 3.5 गुना 2.5 फीट का दुल्हा वीवीपेट को बनाया गया। सभी बारातियांे को साफे पहनाने के साथ तीन तरह के मतदाता जागरूकता का संदेश देने वाले टेग भी लगाए गए।
26 अप्रैल तक मतदाता जागरूकता गतिविधियांः बाड़मेर जिले मंे मतदाता जागरूकता के लिए 26 अप्रैल तक सतरंगी सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि 23 अप्रैल को प्रातः 8 बजे महावीर पार्क में वोट करूंगी तभी तो बढूंगी महिला मार्च का आयोजन होगा। इसी तरह 24 अप्रैल को प्रातः 7 से 8 बजे तक सिणधरी चौराहे से चौहटन चौराहे तक जिम्मेदारी का अहसास है, वोट डालने को तैयार है, मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संदेश दिया जाएगा। सतरंगी सप्ताह के छठे दिन 25 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट से विवेकानंद सर्किल होते हुए वापिस कलेक्ट्रेट तक अधिकार का प्रयोग करेंगे, हम भी वोट करेंगे थीम आधारित ट्राई साइकिल रैली निकाली जाएगी। रतनू ने बताया कि 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे मल्लीनाथ सर्किल से महावीर पार्क तक वोट मैराथन का आयोजन होगा।
मतदान के 2 दिन पहले तक प्रचारित-प्रकाशित
करवानी होगी आपराधिक मामलों की जानकारी
बाड़मेर, 22 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव लड़ने वाले ऐसे उम्मीदवार जिनके विरूद्ध कोई अपराधिक मामले दर्ज हैं, तो उसकी घोषणा प्रिन्ट मीडिया में कम से कम तीन बार अलग-अलग तारीखों में और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करवाना अनिवार्य होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तारीख के बाद वाले दिन से लेकर मतदान की तारीख से दो दिन पहले तक की अवधि में कम से कम तीन अलग-अलग तारीखों में अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक प्रसार वाले समाचार पत्रों में प्रकाशित करवानी होगी। साथ ही मतदान समाप्ति में निर्धारित समय से 48 घंटे पहले तक 3 बार अलग-अलग तिथियों में प्रसारित करवानी होगी।