सोमवार, 22 अप्रैल 2019

बाडमेर ऐतिहासिक वोट बारात, हम भी नाचेंगे-गाएंगे,वोट डालकर आएंगे - जिला प्रशासन एवं वन विभाग की मतदान के लिए अनूठी पहल, बारातियांे को भेंट किए पौधे

बाडमेर ऐतिहासिक वोट बारात, हम भी नाचेंगे-गाएंगे,वोट डालकर आएंगे
- जिला प्रशासन एवं वन विभाग की मतदान के लिए अनूठी पहल, बारातियांे को भेंट किए पौधे।

बाड़मेर, 22 अप्रैल। बाड़मेर जिला प्रशासन एवं वन विभाग ने पृथ्वी दिवस के मौके पर मतदाता जागरूकता की अनूठी पहल करते हुए ऐतिहासिक वोट बारात के जरिए मतदाताआंे को 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया। इस दौरान बारातियांे को वन विभाग की ओर से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे भी भेंट किए गए।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सोमवार को मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन एवं वन विभाग की ओर से साझा प्रयास के तहत गाजे-बाजांे के साथ वोट बारात निकाली गई। वोट बारात गांधी चौक से रवाना होकर स्टेशन रोड़ होते हुए डाक बंगला पहुंची। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने मतदाता बाराती की भूमिका निभाते हुए हम भी नाचेंगे, गाएंगे, वोट डालकर आएंगे के स्लोगन के साथ आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। वोट बारात मंे सजे धजे साफे पहने बाराती, डीजे, ऊंट, सजी-धजी गाडि़यां, नृत्य करते मतदाता, गुब्बारांे से सजावट आमजन मंे विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। इस दौरान बारातियांे के लिए रेलवे स्टेशन एवं विवेकानंद सर्किल के समीप शिकंजी तथा डाक बंगला परिसर मंे नाश्ते की व्यवस्था की गई। वोट बारात मंे शामिल मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, सहायक वन संरक्षक उदाराम सियोल, इंजीनियरिंग कालेज जालीपा के प्राचार्य डा. संदीप राकांवत, सहायक प्रोफेसर मुकेश पचौरी, डा.रामेश्वरी चौधरी, महेश दादाणी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने आमजन से अपील की कि वे स्वयं मताधिकार का प्रयोग करने के साथ परिचितों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। वोट बारात मंे जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कार्मिक, वन विभाग के कार्मिकांे के साथ इंजीनियरिंग कालेज के सैकड़ांे विद्यार्थी शामिल हुए। इन्हांेने मतदाता जागरूकता के संदेश देने वाले गीतांे पर नृत्य करते हुए आमजन को खासा आकर्षित किया। इस दौरान जगह-जगह पर 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील करने वाले निमंत्रण पत्र भी वितरित किए गए। वोट बारात का विभिन्न स्थानांे पर जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंहल समेत कई व्यवसायियांे तथा आमजन ने फूल बरसाकर स्वागत किया। वोट बारात के डाक बंगला परिसर मंे पहुंचने पर वन विभाग की ओर से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बारातियांे को पौधे वितरित किए गए।
विशेष प्रकार की कुमकुम मत पत्रीः वोट बारात के लिए जिला प्रशासन की ओर से 4 गुना 2.5 फीट की कुमकुम मत पत्री मुद्रित करवाई गई। इसमंे मांगलिक कार्यक्रमांे के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोकसभा चुनाव मंे 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया गया है। इसके अलावा 3.5 गुना  2.5 फीट का दुल्हा वीवीपेट को बनाया गया। सभी बारातियांे को साफे पहनाने के साथ तीन तरह के मतदाता जागरूकता का संदेश देने वाले टेग भी लगाए गए।
26 अप्रैल तक मतदाता जागरूकता गतिविधियांः बाड़मेर जिले मंे मतदाता जागरूकता के लिए 26 अप्रैल तक सतरंगी सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि 23 अप्रैल को प्रातः 8 बजे महावीर पार्क में वोट करूंगी तभी तो बढूंगी महिला मार्च का आयोजन होगा। इसी तरह 24 अप्रैल को प्रातः 7 से 8 बजे तक सिणधरी चौराहे से चौहटन चौराहे तक जिम्मेदारी का अहसास है, वोट डालने को तैयार है, मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संदेश दिया जाएगा। सतरंगी सप्ताह के छठे दिन 25 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट से विवेकानंद सर्किल होते हुए वापिस कलेक्ट्रेट तक अधिकार का प्रयोग करेंगे, हम भी वोट करेंगे थीम आधारित ट्राई साइकिल रैली निकाली जाएगी। रतनू ने बताया कि 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे मल्लीनाथ सर्किल से महावीर पार्क तक वोट मैराथन का आयोजन होगा।
  मतदान के 2 दिन पहले तक प्रचारित-प्रकाशित
करवानी होगी आपराधिक मामलों की जानकारी
बाड़मेर, 22 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव लड़ने वाले ऐसे उम्मीदवार जिनके विरूद्ध कोई अपराधिक मामले दर्ज हैं, तो उसकी घोषणा प्रिन्ट मीडिया में कम से कम तीन बार अलग-अलग तारीखों में और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करवाना अनिवार्य होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तारीख के बाद वाले दिन से लेकर मतदान की तारीख से दो दिन पहले तक की अवधि में कम से कम तीन अलग-अलग तारीखों में अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक प्रसार वाले समाचार पत्रों में प्रकाशित करवानी होगी। साथ ही मतदान समाप्ति में निर्धारित समय से 48 घंटे पहले तक 3 बार अलग-अलग तिथियों में प्रसारित करवानी होगी।

बाडमेर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी चौधरी ने चौहटन विधानसभा मे किया जनसंपर्क

बाडमेर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी चौधरी ने चौहटन विधानसभा मे किया जनसंपर्क



भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने बताया आज सोमवार को भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कैलाश चौधरी वह लोकसभा प्रभारी आदूराम मेघवाल ने चौहटन विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया जिसमें कोनरा, इटाडा,रबासर, गोडकातला ,तालसर, सरुपेकातला, मिठडा,गुमानेकातला,बिजासर, मिठेकातला, बावडीकला, बुठराठौडान,कापराऊ, सहित कई बॉर्डर के गांवों में जनसंपर्क कर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की जनसंपर्क साथ में रूप सिंह राठौड़ चौहटन राजाराम भादू चौहटन प्रधान कुंभाराम सेवर सेड़वा मंडल अध्यक्ष पुरखाराम मांजू धनाऊ मंडल अध्यक्ष लेखराज तवर सहित भाजपा के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया

मानवेन्द्र सिंह ने जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी सभाए कर समर्थन जुटाया ,जगह जगह ढोल थाली ,पुष्पवर्षा से स्वागत

 मानवेन्द्र सिंह ने जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में  बड़ी सभाए कर समर्थन जुटाया ,जगह जगह ढोल थाली ,पुष्पवर्षा से स्वागत 


राष्ट्र भक्ति के ढोल बजाने वालो की सात पीढ़ी में कोई सेना में नहीं रहा मानवेन्द्र सिंह




जैसलमेर  लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद और क्षेत्रीय विधायक रूपाराम धंदे ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,जिला अध्यक्ष गोविन्द भार्गव ,पूर्व अध्यक्ष राणजी चौधरी ,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह ,जनक सिंह भाटी ,पूर्व यु आई टी अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर  ने सोमवार को जैसलमेर  विधान सभा क्षेत्र के विभिन मुख्यालयों पर जनसभाए आयोजित कर  कांग्रेस के  जुटाया ,मानवेन्द्र सिंह का जगह जगह ढोल थाली और पुष्प वर्षा से स्वागत किया ,मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को फतेहगढ़ ,झिनझिनियाली ,खुहड़ी ,सम और रामगढ़  में जनसभाओं को सम्बोधित किया ,इससे पूर्व मानवेन्द्र सिंह का फतेहगढ़ चौराहे पर सेकड़ो युवाओं ने पुष्पवर्षा कर ढोल थाली के साथ जोरदार स्वागत किया ,फतेहगढ़ सीमा से  वाहन रैली के साथ उन्हें जनसभा  तक ले जाया गया ,फतेहगढ़  पहुँचने पर मानवेन्द्र सिंह ,मंत्री साले मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदे ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल सहित अतिथियों  का ग्रामीणों ने स्वागत किया ,फतेहगढ़ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की आपने जिस लाड कोड से मेरा स्वागत किया मैं आपका ऋणी हूँ ,आपका स्नेह मुझे संबल देता हैं ,उन्होंने  कहा की भाजपा राष्ट्र भक्ति और देश भक्ति के ढोल बजा रहे हे गीत गा  रहे हे ,भाजपा का यह दिखावा हैं उन्होंने कहा की जो देशभक्ति के ढोल पीट रहे उनके सात पीढ़ी परिवार में सेना से कोई वास्ता नहीं हैं नहीं होगा ,उन्होंने कहाकि हमारा पूरा परिवार तीन पीढ़ियों से सेना में देश सेवा कर रहे हैं हमे देश सेवा और राष्ट्रभक्ति के उपदेश न दे ,उन्होंने ग्रामीणों को आगाह किया की भाजपा देशभक्ति का दिखावा करती हैं असली देश भक्त और राष्ट्रवादी तो सरहद के निवासी हे जो निस्वार्थ सरहद पर डटे हे देश की रक्षा कर रहे ,उन्होंने कहा की नोटबंदी के करम देश में पचास लाख नोकरियो के अवसर समाप्त हो गए  जी एस टी के कारण छोटे व्यापारियों का धंधा खत्म हो गया ,उन्होंने कहा की देश का विकास कांग्रेस ही कर सकती हैं ,इस अवसर पर  केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद  ने कहा की क्षेत्र के विकास को कांग्रेस ने हमेशा प्राथमिकता दी हैं ,अधूरी पड़ी पेयजल योजनाओ को पुनः शुरू करवाया जायेगा ,उन्होंने कहा की क्षेत्र में विकास की संभावनाए बढ़ेगी ,राज्य में कांग्रेस सरकार हे मानवेन्द्र सिंह को जिताकर केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनाएंगे ,उन्होंने कहा की विधानसभा चुनावो में जिस जोश और उत्साह के साथ  आपने मतदान किया उसे बरकरार रखते हुए लोकसभा में मानवेन्द्र सिंह के लिए करेंगे ,सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक रूपाराम धनदे ने कहा की विधानसभा चुनावो में जिस जोश और उत्साह के साथ मतदान किया उस जोश को बरकरार रख अधिक से अधिक मतदान कांग्रेस के पक्ष में कर मानवेन्द्र सिंह को भारी  मतो से जिताये ,बाकी सभी के काम मैं और साले मोहम्मद जी मिलकर करेंगे ,सभा को जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष गोविन्द भार्गव ने भी सम्बोधित किया उनके साथ यूथ जिलाध्यक्ष विकास कुमार व्यास ,प्रवक्ता मालम सिंह जी ,सेवादल अध्यक्ष खटन खान ,दसहित कई मोजिज लोग साथ थे ,जगह जगह मानवेन्द्र सिंह ,साले मोहम्मद और रूपाराम धंदे का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया ,

मानवेन्द्र सिंह मंगलवार को   जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में समर्थन जुटाएंगे

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह मंगलवार  को केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे के साथ कांग्रेस के लिए समर्थ जुटाने के लिए जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे ,मानवेन्द्र सिंह ,साले मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदे मंगलवार को  नो बजे बड़ोडा  गांव ,चांदान ,मोहनगढ़,ताडा ना ,और जैसलमेर शहर में गोपा चौक में जनसभाए करेंगे,




बाड़मेर सेड़वा में भील समाज ने कांग्रेस को दिया पूर्ण बहुमत आज बैठक में लिया फैसला

बाड़मेर सेड़वा में भील समाज ने कांग्रेस को दिया पूर्ण बहुमत आज बैठक में लिया फैसला



बाड़मेर लोकसभा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में चौहटन विधानसभा क्षेत्र के सेड़वा में भील समाज की अहम बैठक चोहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ,पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद ,सुरता राम मेघवाल ,मेघाराम गढ़वीर ,सैयद शोबत अली शाह, बसीर खान, डॉ मोहनलाल डोसी, महन्त बीजाराम, चांदा राम वाघेला पूर्व तहसीलदार ,बुधाराम ताला राम पूर्व सरपंच गोंडा तेजाराम सरपंच गोलियार सवाई राम केलनोर खेता राम ढोक घमुराम  कनीराम सोमजी राम शंकर लाल की उपस्थिति में आयोजित किया गया ,बैठक में सर्वसम्मति से भील समाज ने कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के पक्ष में समर्थन की घोषणा की 

चित्रा सिंह ने बाड़मेर शहर में मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन जुटाया छतीस कौम का विकास हमारी प्राथमिकता चित्रा सिंह

चित्रा सिंह ने बाड़मेर शहर में मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन जुटाया

छतीस कौम का विकास हमारी प्राथमिकता चित्रा सिंह




 बाड़मेर  काँग्रेस प्रत्याशी मानवेन्द्रसिंह के समर्थन मे चित्रासिह ने बाड़मेर विधानसभा से  जनसभा का शुभारंभ रावतसर धुणा के महाराज धर्मनाथ सैलानी के सानिध्य में न्यू अम्बेडकर सर्किल तिलक नगर बाड़मेर के संविधान निर्माता बाबा साहेब डाँ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिलक नगर में जनसभा को सम्बोधित किया जिसमे दलित वर्ग के बहुत सी महिलाए पुरुष उपस्थित हुए   चित्रासिह जसोल ने कहा की वह हमेशा दलित और शोषित वर्ग के साथ है उन्होंने व उनके परिवार ने हमेशा एससी एसटी वर्ग के लिए कार्य किए है,उन्होंने कहा की आपके स्नेह से अभिभूत हूँ,हम छतीस कौम के वकास का विशवास दिलाते हैं ,आपकी समस्याओ का समाधान प्राथमिकता से बिना किसी भेदभाव  के होगा,उन्होंने कहाकि मानवेन्द्र सिंह के समय कई योजनाए लागू करवाई गयी थी मागत पिछली सरकार ने बजट जारी नहीं किया जिससे योजनाए बंद सी हो गयी ,शहर में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के पुरजोर प्रयास किये जाएंगे  

सभा को काँग्रेस के युवा नेता आजादसिह राठौड़ ,प्रवक्ता मुकेश जैन पार्षद दमाराम माली रणजीत चौधरी  पूर्व वार्ड पंच रबिया खिजली, निलम लीलावत ,मरूओ देवी ,नाथ जोगी समाज अध्यक्ष बंशीनाथ जोगी ने जनसभा को संम्बोधित किया जनसभा मे युवाओं ने मानवेन्द्रसिंह का टीशर्ट पहनकर मानवेन्द्रसिंह का समर्थन दिया तथा चित्रासिह को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया जनसभा मे सुरेश टाक ओमप्रकाश बामणिया प्रकाश मेघवाल बाबुनाथ मोहम्मद इंताज खिलजी मुलनाथ चोथी देवी भील मुलनाथ सहित कई संख्या मे जन समूह उपस्थित था कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत ने किया तथा आभार विश्वास पवांर ने जताया।चित्रा सिंह ने सोमवार को वार्ड 13 और 14 माली समाज की महिलाओ की बैठक ,आचार्य मोहला ,महावीर सर्किल रोहिड़ा पाड़ा ,तथा माहेश्वरी समाज की महिलाओ की बैठके आयोजित कर मानवेन्द्र सिंह के पक्ष में समर्थन जुटाया ,जिला महिला अध्यक्ष मूली चौधरी, संतोष चौधरी, शांति गहलोत ने विभिन वार्डों में जनसम्पर्क किया वही सोमवार को  बाड़मेर कांग्रेस भवन पर महिला कांग्रेस ने एक बैठक का आयोजन किया।जिसमें श्रीमती चित्रा सिंह, मुली देवी, संतोष चौधरी, एडवोकेट सुनीता चौधरी, रेखा कंवर, नीलम राठौर, पप्पू देवी, शान्ति गहलोत, लक्ष्मी सोढ़ा, स्वरूप कंवर, प्रेमसिंह जी, मेवाराम सोनी जी,  लोकसभा क्षेत्र 17- बाड़मेर जैसलमेर पर्यवेक्षक ठा०अनिल सिंह सोंलकी व राजेश कुमार जी  ने माननीय मानवेन्द सिंह को जीतने की अपील की व घर घर जाकर प्रचार करने के लिये कहा।