सोमवार, 8 अप्रैल 2019

बाडमेर लोकसभा चुनाव के लिए तीन नामांकन पत्र दाखिल

बाडमेर लोकसभा चुनाव के लिए तीन नामांकन पत्र दाखिल


बाड़मेर, 08 अप्रैल। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के तहत सोमवार को तीन उम्मीदवारांे ने नामांकन पत्र दाखिल किए। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल को दोपहर 3 बजे नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सोमवार को इंडियन नेशनल कांग्रेस से मानवेन्द्रसिंह पुत्र जसवंतसिंह निवासी मेवानगर, भारतीय जनता पार्टी से कैलाश चौधरी पुत्र तगाराम निवासी वार्ड संख्या 32, जाट कालोनी, समदड़ी रोड़ , बालोतरा एवं बहुजन समाज पार्टी से पंकज कुमार चौधरी पुत्र सदाशिव चौधरी निवासी गांधीनगर, जयपुर ने नामांकन दाखिल किए। उनके मुताबिक लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 9 अप्रैल तक चलेगी। इसके उपरांत 10 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे उम्मीदवारांे के समक्ष स्क्रूटनी होगी। नाम वापसी की तिथि 12 अप्रैल है, इसी दिन उम्मीदवारांे को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।

*CM गहलोत बोले, मानवेन्द्र सिंह को राहुल गांधी ने सोच समझकर दिया है टिकट, पूर्व CM राजे ने जसवंत सिंह से निकाली 'दुश्मनी'*

*CM गहलोत बोले, मानवेन्द्र सिंह को राहुल गांधी ने सोच समझकर दिया है टिकट, पूर्व CM राजे ने जसवंत सिंह से निकाली 'दुश्मनी'*

बाड़मेर।
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में चल रहे प्रचार-प्रसार के लिए सोमवार को मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत बाड़मेर पहुंचे। इस दौरान गहलोत ने यहां चुनावी सभा को संबोधित किया।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने चुनावी सभा में कहा कि मोदी सरकार में राज्य से पांच मंत्री बनाए, पांचों की हालत खराब है जो जनता से वादे किए उसको पूरा नहीं कर पाए। अब ये घर के रहे है न घाट के।

साथ ही उन्होंने तंज कसा कि चार बार जीते वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह को मंत्री नहीं बनाया गया, क्यों नहीं बनाया ये मोदी जाने। गहलोत ने कहा कि मोदी मन की बात थोपते हैं और राहुल ने मन की बात सुनकर कांग्रेस का घोषणा पत्र बनाया है।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर टिप्पणी करते हुए गहलोत ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर में पिछले चुनावों में उन्होंने देश के वित्त, विदेश और रक्षा मंत्री रहे जसवंत सिंह का टिकट कटवाया, इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी फोन करके कहा कि जसवंत सिंह को हराओ। उन्होंने जसवंत सिंह से दुश्मनी निकाली। एेसी राजनीति कांग्रेस में नहीं है। मानवेन्द्र सिंह  को राहुल गांधी  ने सोच समझकर कांग्रेस प्रत्याशी बनाया है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी  पर तंज कसते हुए कहा कि उनको पहली बार सांसद का टिकट मैने ही दिलवाया था। उन्होंने मेरे से बड़ा प्रेम रखा। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें भाजपा से टिकट दिलवाया। गहलोत व्यंग्यात्मक अंदाज में बोले कि 'कर्नल तो कर्नल है'। हर बात मुंह पर कहते है, काफी मजबूत भी है, फिर पांच साल में ही मुख्यमंत्री का मन उनसे कैसे भर गया जो उनका टिकट काट दिया गया। कर्नल का काटकर जिसको दिया है,उसके बारे में सब जानते है।

इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है करके दिखाती है। किसानों की कर्ज माफी, मनरेगा और अन्य योजनाओं के उदाहरण दिए। पांच साल में केन्द्र सरकार फेल रही है। सचिन ने कहा कि सरकार किसी की भी हों देश पर जो भी गलत दृष्टि डाले उसको सबक सिखाया जाएगा, सैनिकों पर राजनीति न करें। इस दौरान महासचिव अविनाश पाण्डे, सचिव विवेक बंसल, राज्य के मंत्री हरीश चौधरी, बीडी कल्ला, रघु शर्मा,सालेह मोहम्मद उपस्थित रहे।

रविवार, 7 अप्रैल 2019

बाडमेर सड़क हादसे में चार की मौत,चार घायल

बाडमेर सड़क हादसे में चार की मौत,चार घायल

बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर से आठ किलोमीटर दूर जोधपुर रोड स्थित कवास हाई वे पर दो वाहनों की आमने सामने की भिंडन्त में चार लोगों की मौत हो गई।चार जने घायल हो गए।।घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया।।मृतक रामदेवरा से दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे। कवास के पास हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा मय पुल्स दल मौके पे पहुंची।।मृतकों के शव मोर्चरी पोस्ट मार्टम के लिए भेजे गए

बाड़मेर रावत भाराजी मन्दिर एवं स्मृति स्थल का हुआ षिलान्यास


बाड़मेर रावत भाराजी मन्दिर एवं स्मृति स्थल का हुआ षिलान्यास

बाड़मेर 07 अप्रैल। भाराणी वंष के संस्थापक रावत भाराजी के मन्दिर एवं
स्मृति स्थल का मंहत नारायणपुरी, मानवेन्द्रसिह जसोल, तेजदान देथा,
हीरसिह रणधा, आजादसिहं राठौड़, राजेन्द्रसिह चौहान, भवंरसिह गेहूं  के कर
कमलों द्वारा षिलान्यास किया गया। प्रवीणसिह आगोर ने बताया कि निर्माण
स्थल पर भजन गायक दुर्जनसिह आकोड़ा, मोहनलाल मेघवाल, देरावरसिह गेहूं,
उदयसिह भवंरलाई द्वारा रात्री जागरण में मधुर भजनों का गायन किया गया।
उसके बाद मौजूद लोगो द्वारा वकील छेलसिह लूणू के नेत्तृव मे वित कमेटी का
गठन किया गया। यह कमेंटी मन्दिर निर्माण एवं स्मृकति स्थल के निर्माण के
कार्य की देखरेख करेगी। उसके बाद महाप्रसादी का वितरण हुआ जिसमें हजारो
लोगो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान छोटूसिह भूरटीया, छगनसिह षिवकर,
षिवसिह दानजी की होदी, देवीसिह कुण्डल, प्रेमसिह महाबार, रिड़मलसिह
दांता, समुन्द्रसिह देदूसर, थानसिह आंटा, कमलसिह गेंहूं सहित काई मन्दिर
कार्यकर्ता व भगतगण उपस्थित रहें।

अवैध शराब के खिलाफ जैसलमेर कलेक्टर ने रेस्टोरेंट्स में मारा छापा, मचा हड़कंप

अवैध शराब के खिलाफ जैसलमेर कलेक्टर ने रेस्टोरेंट्स में मारा छापा, मचा हड़कंप
अवैध शराब के खिलाफ जैसलमेर कलेक्टर ने रेस्टोरेंट्स में मारा छापा, मचा हड़कंप

राजस्थान के जैसलमेर में जिला कलेक्टर ने शनिवार रात अवैध रूप से चला रहे बीयर बार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. जिला कलेक्टर मेहता ने अपने आवास के सामने चल रही तीन रेस्टोरेंट्स में छापा मारा जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी की रेस्टोरेंट्स में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है, जिसके चलते ये छापेमारी की गई.

जानकारी के अनुसार बीती रात कलेक्टर नमित मेहता ने रामगढ़ रोड स्थित तीन रेस्टोरेंट्स में तहसीलदार और स्वंय के गनमेन को शराब परोसने की पुष्टि के लिए भेजा, उसके बाद जैसे ही शराब की पुष्टि हुई तो जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पुलिस जाब्ते की साथ छापा मारा.

अचानक हुई छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके से शराब बरामद कर कई लोगों को पकड़ा लिया. वहीं कई रेस्टोरेंट संचालक रेस्तरां छोड़ मौके से फरार हो गए.साथ ही जिला कलेक्टर ने अवैध शराब परोसने वाले संचालकों और ग्राहकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.