बुधवार, 3 अप्रैल 2019

बाडमेर प्रेमी युगल ने फंदे पे लटक के जान दी

बाडमेर प्रेमी युगल ने फंदे पे लटक के जान दी


चौहटन(बाड़मेर)
प्रेम प्रसंग के चलते एक और प्रेम युगल ने की आत्महत्या
युवक ने नाबालिग लड़की के साथ फंदे पर लटककर दी जान
एक खेत में पेड़ पर फंदा लगाकर दोनों ने की आत्महत्या
सुचना मिलने पर चौहटन पुलिस पहुंची मोके पर
दोनों के शव अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की शुरू
प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला
चौहटन थाना क्षेत्र के सनाऊ सरहद राणीसर की घटना।

मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

पूर्व आईपीएस महेंद्र सिंह चौधरी ने भाजपा की सदस्य्ता ली

पूर्व आईपीएस महेंद्र सिंह चौधरी ने भाजपा की सदस्य्ता ली 

वी आर एस ले चुके आईपीएस अधिकारी महेंद्र चौधरी ने आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पहुंचकर ली भाजपा की सदस्यता

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मौजूदगी में ज्वाइन की भाजपा

जैसलमेर बाड़मेर सीट से भाजपा चौधरी को बना सकती है अपना प्रत्याशी

जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा हिरण शिकार व हत्‍या के प्रयास में फरार जिले के टॉप 10 वांछित अपराधी नगाराम व जितेन्‍द्रसिह गिरफतार*

जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा हिरण शिकार व हत्‍या के प्रयास में फरार जिले के टॉप 10 वांछित अपराधी नगाराम व जितेन्‍द्रसिह गिरफतार*

जिला पुलिस अधीक्षक डा. किरण कंग द्वारा जिले मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के निर्देशन एव मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के निकट सुपरविजन मे आज दिनांक 02.04.2019 को जिले के टॉप 10 वांछितो की सूची मे शामील नगाराम पुत्र पाबूराम जाति भील निवासी मानासर व जितेन्‍द्रसिह उर्फ जितु बना पुत्र गुलाबसिह जाति राजपूत निवासी फलसूण्‍ड पुलिस थाना फलसूण्‍ड को गिरफतार करने मे सफलता मिली।

*घटना एवं कार्यवाही पुलिस* - मुल्जिम नगाराम व जितेन्‍द्रसिह पुलिस थाना फलसूण्‍ड के प्रकरण संख्‍या 97/2018 धारा 307 भादस, 3/25 आर्म्‍स एक्‍ट व 09/51 डब्‍ल्‍यु॰ एल॰ पी॰ एक्‍ट में फरार चल रहे थे। मुल्जिम नगाराम व जितेन्‍द्रसिह की दस्‍तयाबी हेतु पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा काफी समय से प्रयास किये जा रहे थे। आज दिनांक 02.04.2019 को थानाधिकारी वगतसिह उनि॰ के नेतृत्‍व में हैड कानि॰ दिनेश कुमार मय जाब्‍ता मूलदान कानि॰, इंद्राराम कानि॰, कौशलाराम कानि॰ द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से साईबर टीम से सहयोग प्राप्‍त करते हुए हत्‍या के प्रयास व हिरण शिकार के संगीन अपराध में जिला स्‍तर पर टॉप 10 में चयनित वांछित अपराधी नगाराम व जितेन्‍द्रसिह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वाछित अपराधियो की धरपकड् का अभियान जारी रहेगा।

जेसलमेर कर्नल मानवेन्द्र सिंह ख्याला मठ पहुंच धोक लगाई,गुरु गोरखनाथ जी का आशीर्वाद लिया*

जेसलमेर कर्नल मानवेन्द्र सिंह ख्याला मठ पहुंच धोक लगाई,गुरु गोरखनाथ जी का आशीर्वाद लिया*

*जेसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह आज अपनी धर्मपत्नी चित्रा सिंह के साथ म्याजलार स्थित मठ ख्याला पहुंचे।।मानवेन्द्र  सिंह चुनाव प्रचार से पूर्व धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना कर रहे।।इसी कड़ी में सोढाण क्षेत्र में चमत्कारिक आस्था के केंद्र मठ ख्याला पहुंचे।।जंहा उनका ग्रामीमो द्वारा स्वागत किया गया।।मानवेन्द्र सिंह और चित्रा सिंह ने ख्याला मठ के गादीपति गुरु गोरखनाथ जी से आशीर्वाद लेकर पूजा अर्चना की।।मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी संस्कृति है शुभ कार्य से पहले धार्मिक स्थलों पर धोक देते है।।आज ख्याला मठ के दर्शन के साथ गुरु गोरखनाथ जी का आशीर्वाद मिला।।उन्होंने कहा कि जनता केंद्र सरकार के जुमलों से उब चुकी है।।जनहित के कार्य करवाने की बजाय देश मे अस्थिरता का माहौल पैदाकिया जा रहा है।।उन्होंने कहाकि बाडमेर जेसलमेर मेरा घर है घर के सदस्य मुझ पर विश्वास रखते है।इसी विश्वास के कारण पार्टी ने टिकट योग्य मां अधिकृत प्रतासी घोषित लिया। उच्च नेतृत्व का हार्दिक आभार।।

उनके साथ,गुमान सिंह दोहट, गंगा सिंह म्याजलार,शिव के पूर्व प्रधान गंगा सिंह कोटड़ा श्याम सिंह सुंदरा,जेठू सिंह भाटी
सजन सिंह सोढा,अभय कुमार राठी,तन सिंह सोढ़ा,मुकन्दर मेहर डलु खान मेहर तथाहिन्दू सिंह राठौड़ थे।

जैसलमेर साले मोहम्मद के साथ मानवेन्द्र सिंह पहुंचे विकास व्यास के कार्यालय

जैसलमेर साले मोहम्मद के साथ मानवेन्द्र सिंह पहुंचे विकास व्यास के कार्यालय

काबीना मंत्री साले मोहम्मद ,कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह ,अमरदीन फकीर ,गोविंद भार्ग ,अशौक तँवर,चन्दन सिंह भाटी,मनोहर सिंह नरावत,चन्द्र शेखर पुरोहित, युवा अध्यक्ष विकास व्यास के कार्यालय पहुंचे। जहां साले मोहम्मद और मानवेन्द्र सिंह के बीच खुशनुमा चर्चाएं होती रही।।इस अवसर पर जेसलमेर की समस्त मीडिया उपस्थित थी।।