मंगलवार, 26 मार्च 2019

जैसलमेर पक्षियों के परिंडे लगा ,मूक पक्षियों के लिए दानापानी की व्यवस्था की

जैसलमेर  पक्षियों के परिंडे लगा ,मूक पक्षियों के लिए दानापानी की व्यवस्था की

जैसलमेरA  सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्य पार्षद पर्वत सिंह भाटी ने गर्मी शुरू होने से पहले ही पेड़ो पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का कार्य शुरू कर एक पहल की। ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की ग्रुप फ़ॉर पीपल सदस्य  पर्वत सिंह भाटी और ग्रुप की टीम ने मंगलवार को कच्ची बस्ती गफ्फूर भट्टे पर स्थित पेड़ो पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए।भाटी ने बताया कि गर्मी के मौसम से पहले पहले पक्षियों के लिए दानापानी की व्यवस्था के लिए जगह जगह घने पेड़ो पर परिंडे लगाए जाकर जिम्मेदारी तय की जाएगी।प्रतिदिन परिंडों में पानी भरने की व्यवस्था की गई है ।ग्रुप के साथ मिल कर शहर भर में दो हजार परिंडे लगाए जाएंगे।

बाड़मेर जादू टोना करने के बहाने भोले भाले लोगों को फंसाकर गहना लूटने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया गहना बरामद करने में सफलता

बाड़मेर जादू टोना करने के बहाने भोले भाले लोगों को फंसाकर गहना लूटने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया गहना बरामद करने में सफलता 


  दिनांक 24.03.2019 को पीड़ित महिला ने थाना पर लिखित रिपोर्ट पेष कर मुकदमा दर्ज करवाया कि सिणधरी कस्बा में मुझे एक व्यक्ति मिला। जिसने मुझे कहा कि मैं भविश्य जानता हुं। तथा आपकी राषि को राहु लगा हुआ तथा भविश्य में आपके उपर संकट आने वाला है। इसके प्रभाव से आगामी तीन साल में आपकी एवं आपके पति की मृत्यु हो सकती तथा जादू टोना कर संकट दूर करने के बारे में बताया। तथा मुझे संकट दूर करने हेतु जादू-टोना करने के बहाने सुनसान जगह पर बुलाकर अकेली देखकर मेरे पहनी हुई सोने की कंठी एवं 5100/- रुपये लूट लिये। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अन्वेशण आरम्भ किया गया।  पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्रीमति राषि डोगरा डूडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री रतनलाल भार्गव, वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीणा के निर्देषन में श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी के नेतृत्व में अन्वेशण अधिकारी श्री जेठाराम सउनि, श्री लूम्भाराम हेड कानि 714, श्री आईदानराम कानि 634, श्री मनोहरलाल कानि 1022, श्री भंवराराम कानि 1264, श्री वेलाराम कानि. 1631, वस्ताराम 430 की टीम द्वारा तत्परता से मुलजिमान की तलाष पतारसी कर घटना में षरीक मुलजिमान 1. दीपनाथ पुत्र पूनमनाथ जाति जोगी निवासी सिणधरी हाल निवासी गादेसरा एवं 2. राजुनाथ पुत्र जवाहरनाथ जाति जोगी निवासी गोल उम्मेदाबाद को गिरफ्तार कर मुलजिमान के कब्जा से लूटी गई कंठी एवं रुपये बरामद किये गये है। तथा मुलजिमान को पेष अदालत किया गया जहां से न्यायालय द्वारा मुलजिमान को 15 दिन के लिये न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेष दिये गये है।
तरीका वारदातः- मुलजिमान भोली भाली महिलाओं को धर्म के नाम पर भय दिखाकर झांसे में लेते है तथा स्वयं को ज्योतिश तथा भविश्य का जानकार बताकर कश्ट निवारण हेतु जादू टोना करने के नाम पर रुपये एंेठते है। तथा जादू टोना करने हेतु अकेली महिलाओं को सुनसान स्थान पर बुलाकर मौका देखकर महिलाआंें द्वारा पहना हुआ गहना लूटकर फरार हो जाते है।
छः स्थाई वारन्टी गिरफतार व निस्तारण करने मे सफलता
                   पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 के मध्य नजर वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री खीमसिह भाटी, श्री विजयसिह वृताधिकारी वृत बाडमेर के निर्देषानुसार श्री किषनलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के निर्देषन मंे गठित टीम श्री अमरसिह उनि. के नेतृत्व में  श्री  लुणाराम सउनि,  घमण्डाराम हैड कानि 479, श्री मोहनलाल कानि 672, श्री हनुमानराम हैड कानि 84, श्री शेरसिह 953, श्री नारायणसिह कानि 1456, श्री रावताराम कानि 252, श्री रतनसिह कानि 272, श्री जयराम कानि 1146 द्वारा वारन्टी पूराराम पुत्र विशनाराम जाति जाट निवासी गुमाने का तला पीएस बीजराड बाडमेर कोर्ट केष न. 673/09 श्रीमान ऐसीजेएम  साहब बाडमेर, रमेष उर्फ रेखाराम पुत्र जीयाराम जाति जाट निवासी कगाउ पीएस सदर बाडमेर कोर्ट केष नम्बर 560/09 अदालत श्रीमान ऐसीजेएम बाडमेर, लोगेखां पुत्र वागेखां मुसलमान निवासी खालतोवाला पीएस झिझनियाली जैसलमेर सीसी नम्बर 529/03 ,जो 17 वर्ष से फरार, हीरसिह पुत्र लक्ष्मणसिह जाति राणाराजपुत निवासी बाडमेर आगौर हाल कुम्बडिया पीएस गिराब बाडमेर सीसी नं. 243/12 ग्राम न्यायालय बाडमेर से फरार स्थायी वारन्टियों को गिरफतार कर न्यायालय में पेष करने में सफलता प्राप्त की गई व स्थायी वारन्टी छेलसिह पुत्र नरेन्द्रसिह जाति रावणराजपुत निवासी नेहरू नगर बाडमेर ,जोगाराम पुत्र विषनाराम जाति जाट निवासी सेतराउ पीएस रामसर के स्थायी वारन्टो का निस्तारण करवाया गया इस प्रकार कुल 06 स्थायी वारन्ट का निस्तारण करवाया है।
बालश्रम की रोकथाम एवं गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु विषेष
  अभियान ’’आॅपरेशन खुशी -प्प्’’ की बैठक कार्यवाही का विवरण
पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 26.3.2019 को जिले के समस्त थानो के गठित टीम प्रभारियों व जिले के स्टेट होल्डर के अध्यक्ष, सदस्यों की उपस्थिति मंे बालश्रम की रोकथाम एवं गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु विषेष अभियान ’’आॅपरेशन खुशी -प्प्’’ चलाये जाने के संम्बध में अभियान के बारे मंे जानकारी व कार्य योजना हेतु बैठक का आयोजन किया जाकर ज्यादा से ज्यादा नाबालिग बच्चों को स्क्रीनिंग किया जाकर बालश्रम की रोकथाम एवं गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु कार्यवाही की जाने बाबत आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

राजस्‍थान: ससुराल से हुई गायब तो पीहर से युवक भी लापता, प्रेम-प्रसंग मान तलाश में जुटी पुलिस

राजस्‍थान: ससुराल से हुई गायब तो पीहर से युवक भी लापता, प्रेम-प्रसंग मान तलाश में जुटी पुलिस
राजस्‍थान: ससुराल से हुई गायब तो पीहर से युवक भी लापता, प्रेम-प्रसंग मान तलाश में जुटी पुलिस


अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र से एक विवाहिता के गायब होने का रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रही है. थाने में महिला के पति सुनील कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी सीमा 3 जनवरी से गायब है और उसका पता नहीं चल पा रहा है. उसी दिन से विवाहिता के मायका पक्ष से एक युवक भी गायब है. सिरौली खुर्द तहसील तिजारा निवासी मोहनलाल फौजी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका पुत्र संदीप कुमार (उम्र 20 वर्ष) 3 जनवरी से गायब है, उसका पता नहीं चल पा रहा है. दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट अलग-अलग थानों में दर्ज हुई है.

संदीप कुमार के पिता मोहनलाल फौजी का कहना था कि उनका पुत्र एनआईआईटी कॉलेज अलवर में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था. वह अलवर शहर के मोती नगर में किराए के मकान में रहता था. वह 3 जनवरी से लापता है. रिश्तेदारी में और अन्य जगह भी पता किया लेकिन पता नहीं चला.

उल्लेखनीय है कि सीमा की शादी मालाखेड़ा निवासी सुनील कुमार के साथ हुई थी. युवती भी सिरौली खुर्द तिजारा तहसील की निवासी है. संदीप कुमार भी वहीं का रहने वाला है. युवक-युवती दोनों एक ही गांव के हैं. संदीप कुमार अविवाहित है और युवती का विवाह मालाखेड़ा में किया गया था. थाना अधिकारी रामकिशोर ने बताया कि सुनील कुमार ने उसकी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है इसके लिए टीम गठित की गई है. महिला के नैहर में और अन्य स्थानों पर पुलिस की टीम उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. सीमा जिस कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी वहां भी तलाश की जा रही है.

ससुराल में फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

ससुराल में फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

ससुराल में फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी


डेढ़ साल पहले शादी के जोड़े में ससुराल आई विवाहिता का शव ऊंदरा गांव में फांसी के फंदे पर लटका मिला. महिला की इस तरह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची चिकसाना थाना पुलिस ने मृतका के शव को फंदे से उतरवाया और आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने पति सहित ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका देने का मामला दर्ज कराया है.

पुलिस में कुम्हेर के नगला जीवना निवासी ओमवीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी पुत्री विद्या उर्फ़ गुड़िया की शादी डेढ़ साल पहले चिकसाना क्षेत्र के मनोज जाट के साथ की थी. शादी के समय उन्होंने अपनी बेटी को अपनी हैसियत के मुताबिक दान-दहेज देकर विदा किया था. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही गुड़िया के ससुरालीजन उसके साथ मारपीट कर उससे नई नई मांग मायके से पूरी कराने के लिए प्रताड़ित करने लगे.

आए दिन होने वाले झगड़ों से परेशान होकर गुड़िया पिछले 4 महीनों से अपने पीहर में रहने लगी. मायके वालों का आरोप है कि दो दिन पहले गुड़िया का पति मनोज जाट अपनी ससुराल नगला जीवना पहुंचा और आगे से कभी भी गुड़िया को परेशान नहीं करने का आश्वासन देकर वापस अपने गांव ऊंदरा ले गया. यहां आकर फिर से ससुरालवालों  ने गुड़िया के साथ मारपीट की और फिर उसे फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या कर दी.

प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी, सात माह पहले की थी लव मैरिज

प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी, सात माह पहले की थी लव मैरिज

प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी, सात माह पहले की थी लव मैरिज


लव मैरिज करके साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले युवक-युवती ने करीब सात माह बाद ही जहर खाकर मौत को गले लगा लिया. मृतक युवक युवती के परिजन दोनों की मौत की खबर सुनकर कोटा पहुंचे. एमबीएस की मोर्चरी में रखवाये गए दोनों के शवों का आज पोस्टमार्स्टम कर परिजनों का सुपर्द कर दिया गया. पुलिस को मिले सोसाइड नोट में दोनों ने मौत के कारणों का जिक्र नहीं किया लेकिन दोनों ने एक साथ अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई. दोनों ने क्यों इस तरह अपनी जीवनलीला किस वजह से समाप्त की, पुलिस और घर वालों के लिए यह पहेली बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार लाखेरी निवासी ज्योति की नर्सिंग की पढ़ाई के दौरान फरीदाबाद निवासी खुशप्रीत से पहले दोस्ती और फिर प्यार हो गया. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया से शुरू होने की बात भी सामने आ रही है. दोनों लव मैरिज के बाद कई माह से जमाल चौक पर किराए का कमरा लेकर निवास कर रहे थे. सोमवार को दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के परिवार वाले आज कोटा पहुंचे. वहीं गुमानपुरा थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों के परिवार वालों से बात की कि कहीं किसी की ओर से दोनों को लव मैरिज के बाद डराया-धमकाया तो नहीं जा रहा था.