शनिवार, 23 मार्च 2019

जालोर में महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, SHO पर लगाए प्रताड़ना के आरोप,आज महापड़ाव ,शव नहीं उठाया अभी तक

जालोर में महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, SHO पर लगाए प्रताड़ना के आरोप,आज महापड़ाव ,शव नहीं उठाया अभी तक 
जालोर में महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, SHO पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

जालोर जिले के सांचौर पुलिस थाने में कार्यरत महिला कांस्टेबल गीता विश्नोई ने गुरुवार रात को अपने क्वार्टर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विश्नोई ने आत्महत्या से पहले अपने भाई को व्हाट्सअप पर सुसाइड नोट भेजा. इस नोट में उसने थानाप्रभारी और एक कांस्टेबल पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल थानाप्रभारी को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है.विश्नोई समाज न्याय की मांग को लेकर शव के साथ आज महापड़ाव कर रहा हे,


जानकारी के अनुसार गीता ने आत्महत्या गुरुवार रात को अपने क्वार्टर पर की. रात को इसका पता चलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतरवाया और स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गीता ने आत्महत्या से पहले अपने भाई को व्हाट्सअप पर एक सुसाइड नोट भेजा. इसमें उसने पिता, भाई व मां से माफी मांगी है. गीता ने सुसाइड नोट में सांचौर थानाधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा व थाने की महिला कांस्टेबल केलम पर ड्यूटी के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. गीता ने सुसाइड करने से पहले तीन-चार बार सांचोर डीवाईएसपी ओमप्रकाश उज्जवल से भी बात की बताई जा रही है.


थानाप्रभारी को हटाकर पुलिस लाइन भेजा

घटना की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को सुबह पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे. परिजनों ने सांचौर थानाप्रभारी और डीवाईएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार दिया. बाद में दोपहर में पुलिस अधीक्षक ने थानाप्रभारी को मौखिक आदेश पर थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया. लेकिन परिजन थानाप्रभारी और डीवाईएसपी को निलंबित करने की मांग पर अड़े हैं और अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है.


प्राथमिकी में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

मृतका के भाई ने दी अपनी प्राथमिकी में थानाप्रभारी व डीवाईएसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल परिजन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी सांचौर में ही डेरा डाल रखा है.

सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार

सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार 
सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार 

सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में गुरुवार को तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई.  करीब 10-12 राउंड की फायरिंग के बाद पुलिस के जवानों ने स्कॉर्पियो में सवार दो तस्करों को दबोच लिया. पुलिस ने स्कॉर्पियो के साथ एक पिस्तौल और एक रिवॉल्वर  को जब्त किया है. बताया जा रहा है  कि सिरोही पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि उदयपुर से स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में डोडा पोस्त भर कर तस्करी की जा रही है. जिसके बाद बरलूट थाना क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान यह वारदात हुई. बताया जा रहा है कि ये तस्कर स्कॉर्पियो में डोडा पोस्त भरने के लिए उदयपुर की तरफ जा रहे थे.

पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने इस गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी के नहीं रोकने पर पुलिस ने इस गाड़ी का पीछा किया, जिसके बाद तस्करों की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई  लेकिन पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए इन तस्करों को दबोच लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कल्याण मल मीणा भी मौके पर पहुंचे. पकड़े गए दोनों तस्कर सुरेश जाट और ओमप्रकाश जाट हैं और बाड़मेर जिले के निवासी हैं. ये हत्या के मामले में फरार बताए जा रहे हैं. दोनों बदमाशों के खिलाफ कई जिलो में मामले दर्ज हैं.

सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार

सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार 
सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार 

सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में गुरुवार को तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई.  करीब 10-12 राउंड की फायरिंग के बाद पुलिस के जवानों ने स्कॉर्पियो में सवार दो तस्करों को दबोच लिया. पुलिस ने स्कॉर्पियो के साथ एक पिस्तौल और एक रिवॉल्वर  को जब्त किया है. बताया जा रहा है  कि सिरोही पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि उदयपुर से स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में डोडा पोस्त भर कर तस्करी की जा रही है. जिसके बाद बरलूट थाना क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान यह वारदात हुई. बताया जा रहा है कि ये तस्कर स्कॉर्पियो में डोडा पोस्त भरने के लिए उदयपुर की तरफ जा रहे थे.

पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने इस गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी के नहीं रोकने पर पुलिस ने इस गाड़ी का पीछा किया, जिसके बाद तस्करों की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई  लेकिन पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए इन तस्करों को दबोच लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कल्याण मल मीणा भी मौके पर पहुंचे. पकड़े गए दोनों तस्कर सुरेश जाट और ओमप्रकाश जाट हैं और बाड़मेर जिले के निवासी हैं. ये हत्या के मामले में फरार बताए जा रहे हैं. दोनों बदमाशों के खिलाफ कई जिलो में मामले दर्ज हैं.

बुधवार, 20 मार्च 2019

माउंट आबू में फंदे से झूलकर प्रेमी युगल ने की जीवनलीला समाप्त


माउंट आबू में फंदे से झूलकर प्रेमी युगल ने की जीवनलीला समाप्त

माउंट आबू में एक प्रेमी युगल  ने नक्की झील के किनारे स्थित एक मंदिर के पीछे गहरी खाई में पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. माउंट आबू वन विभाग के गश्ती दल ने घटना की जानकारी दी. जिसके बाद माउंट आबू पुलिस ने पेड़ से लटके शवों को नीचे उतारा. माउंट आबू पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक प्रवीण सेन मौके पर पहुंचे. दोनों शवों को वहां मौजूद लोगों की सहायता से उतारकर माउंट आबू के राजकीय चिकित्सालय में रखवाया गया, जहां पर स्थानीय चिकित्सक ने पोस्टमार्टम कर शवों परिजनों को सुपुर्द कर दिया. प्रेमी युगल माउंट आबू का ही रहने वाला था.एक दिन घर से पूर्व लापता हुए लड़का और लड़की को परिवारवालों ने खोजने की कोशिश की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया और मंगलवार को पता चला तो दोनों के शव पेड़ से लटके हुए नजर आए. लड़का और लड़की की बात की जाए तो दोनों के बीच तकरीबन 5 से 6 साल से प्रेम संबंध था. जानकार सूत्रों की मानें तो व्हाट्सएप डीपी पर पर एक पोस्ट भी की गई थी जिसमें दोनों के फोटो थे और लिखा था -'जो दिल कहे वही करो जिंदगी आपकी है किसी के बाप की नहीं'. पूरे मामले को लेकर माउंट आबू पुलिस अभी जांच में जुटी नजर आ रही है.

लोकसभा चुनाव २०१९ बारमेर जैसलमेर से कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल उम्मीदवार ,

लोकसभा चुनाव २०१९ बारमेर जैसलमेर से कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल उम्मीदवार ,


राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चौथे और पांचवें चरण में यानी 29 अप्रैल और 6 मई को मतदान होगा. प्रदेश में चौथे चरण में कुल 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होना है. इनमें टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीट शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने राजस्थान की इन 12 सीटों में से 10 सीटों पर प्रत्‍याशियों के नाम लगभग तय कर लिए हैं और दो सीटों पर दो-दो संभावित उम्‍मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्‍ट किए हैं. अगली स्लाइड्स में संभावित सूची के अनुसार पढ़ें कौन सी सीट पर कांग्रेस ने किस नेता पर दांव लगाया है?बाड़मेर-जैसलमेर से मानवेन्द्र सिंह ,झालावाड़-बारां से उर्मिला जैन भाया.राजसमंद से पूर्व गृहराज्य मंत्री लक्ष्मणसिंह रावत का नाम लगभगत तय बताया जा रहा है.चित्तौडगढ़़ से गोपाल सिंह ईडवा,भीलवाड़ा लोकसभा सीट से रामपाल शर्मा के साथ डॉ. सीपी जोशी ,पाली से बद्री जाखड़ ,जोधपुर सीट से सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ,बांसवाड़ा-डूंगरपुर से दो संभावित उम्मीदवारों में एक ताराचंद भगौरा हैं,बांसवाड़ा-डूंगरपुर से दो संभावित उम्मीदवारों में एक रेशम मालविया हैं.,जालोर-सिरोही से रतन देवासी.भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर दो संभावितों में से एक रामपाल शर्मा हैं.कोटा-बूंदी से रामनारायण मीणा.उदयपुर से रघुवीर मीणा .टोंक-सवाईमाधोपुर से नमोनारायण मीणा.