शुक्रवार, 8 मार्च 2019

नाबालिग छात्रा को डायन बताकर दुष्कर्म करने के वाले तांत्रिक को हुई उम्रकैद

नाबालिग छात्रा को डायन बताकर दुष्कर्म करने के वाले तांत्रिक को हुई उम्रकैद
नाबालिग छात्रा को डायन बताकर दुष्कर्म करने के वाले तांत्रिक को हुई उम्रकैद
डूंगरपुर जिले की पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग छात्रा को डायन बताकर टोना-टोटके के बहाने दुष्कर्म करने के मामले में तांत्रिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है . विशिष्ठ लोक अभियोजक भारत भूषण पंड्या ने बताया की मामला अक्टूबर 2017 में बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र का है . पीड़िता के भाई ने थाने में शिकायत की थी उसकी बीमार बहन को डायन बताकर तांत्रिक बावलवाड़ा निवासी महेंद्र डामोर एक कमरे में लेकर गया था और काफी देर तक बाहर नहीं आया. इस पर दरवाजा खोलकर वे लोग भीतर गए तो उनकी बहन के कपड़े फटे हुए थे. साथ ही बहन को पूरे शरीर पर काट लिया था, जिससे वो इतनी सहम गई थी कि बोल नहीं पा रही थी.

लोगों को कमरे में देखकर तांत्रिक महेंद्र भाग गया था . पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था . मामले में पोक्सो कोर्ट ने अंतिम सुनवाई करते हुए पोक्सो एक्ट में दोषी तांत्रिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया.

सीकर में प्रेम प्रसंग के चलते मासूम का अपहरण कर हत्या की, शव गटर में डाला

सीकर में प्रेम प्रसंग के चलते मासूम का अपहरण कर हत्या की, शव गटर में डाला

सीकर के रामगढ़ थाना इलाके के खोटिया गांव में एक महीने पहले अपहरण किए गए 13 वर्षीय मासूम पवन की हत्या कर दी गई. मासूम का शव शुक्रवार को उसके गांव में ही बने एक गटर की कुई से बरामद किया गया है. पवन की हत्या उसके ही पड़ोसी ने प्रेम प्रसंग के चलते की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक और अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.
सीकर में प्रेम प्रसंग के चलते मासूम का अपहरण कर हत्या की, शव गटर में डाला

पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह ने बताया कि खोटिया गांव के पवन का एक महीने पहले उसके पड़ोसी भूप सिंह ने अपहरण कर लिया था. भूप सिंह का पवन के परिवार की एक युवती से प्रेम प्रसंग था. पवन ने कई बार उन दोनों को मिलते हुए देख लिया था. इसके चलते भूप सिंह ने पवन को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. प्लान के तहत एक माह पहले वह किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया. इस दौरान भूप सिंह अपने साथ पवन को भी ले गया.उसके बाद भूप सिंह ने सुनसान जगह पर ले जाकर मासूम पवन की हत्या कर दी और उसके शव को पॉलिथीन की थैली में डाल कर उसे गटर में फेंक दिया. शुक्रवार को इस बारे में सुराग मिलने पर पुलिस ने पवन के शव को बरामद कर लिया. प्रांरभिक तफ्तीश के बाद पुलिस ने आरोपी भूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मामले में एक अन्य आरोपी की और तलाश की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.

मारवाड़ में फिर गरमाई सियासत, बाड़मेर सांसद पहुंचे सीएम से मिलने, इंतजार कर वापस लौटे

मारवाड़ में फिर गरमाई सियासत, बाड़मेर सांसद पहुंचे सीएम से मिलने, इंतजार कर वापस लौटे

मारवाड़ में फिर गरमाई सियासत, बाड़मेर सांसद पहुंचे सीएम से मिलने, इंतजार कर वापस लौटे
मारवाड़ की राजनीति में आज एक बार फिर गरमाहट आ गई. बाड़मेर से बीजेपी के सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करने के लिए जोधपुर सर्किट हाउस पहुंचे. सोनाराम को सर्किट हाउस में देखकर वहां सियासी चर्चाओं को दौर शुरू हो गया कि क्या कर्नल घर वापसी कर रहे हैं ?


दरअसल सीएम अशोक गहलोत फिलहाल जोधपुर दौरे पर हैं. शुक्रवार को सीएम सर्किट हाउस में लोगों से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम सर्किट हाउस आए. उन्होंने वहां सीएम के ओएसडी से सीएम से मुलाकात करवाने का आग्रह किया. उसके बाद कर्नल एक रूम में जाकर बैठ गए. इस बीच मीडिया के लोग वहां पहुंचे तो सोनाराम ने सीएम से अनौपचारिक मुलाकात करने की बात कही. सर्किट हाउस में आधे घंटे के इंतजार के बाद भी सोनाराम की सीएम से मुलाकात नहीं हुई. इस पर सोनाराम वहां से वापस लौट गए.

ACB की कार्रवाई: 75 लाख रुपए की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार, CBI इंस्पेक्टर फरार

ACB की कार्रवाई: 75 लाख रुपए की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार, CBI इंस्पेक्टर फरार
ACB की कार्रवाई: 75 लाख रुपए की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार, CBI इंस्पेक्टर फरार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई कर एक दलाल को 75 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोप है कि गिरफ्तार दलाल रिश्वत की यह राशि सीबीआई के एक इंस्पेक्टर के लिए ले रहा था. कार्रवाई दौरान आरोपी इंस्पेक्टर फरार होने में सफल हो गया. उसकी तलाश में जगह-जगह दबिशें दी जा रही है. ब्यूरो के मुताबिक आरोपी इंस्पेक्टर परिवादी से बतौर रिश्वत 90 लाख रुपए पहले ही वसूल चुका है. ब्यूरो ने सीबीआई को भी उसके इंस्पेक्टर के खिलाफी की गई कार्रवाई के बारे में सूचित कर दिया है.


ब्यूरो के डीजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि कार्रवाई गुरुवार को की गई. ब्यूरो को सीबीआई के इंस्पेक्टर प्रकाशचंद के खिलाफ परिवादी के जरिए शिकायत मिली थी.  परिवादी ने अपनी शिकायत में बताया कि आनंद भवन गृह निर्माण समिति से संबंधित मुकदमों से नाम हटवाने की एवज में सीबीआई इंस्पेक्टर प्रकाशचंद उससे 90 लाख रुपए की रिश्वत ले चुका है. वह अभी भी और रिश्वत की मांग कर रहा है.30 लाख रुपए नकद और 45 लाख रुपए चैक के रूप में ले रहा था
शिकायत पर ब्यूरो ने उसका सत्यापन कराया तो मामला सही पाया गया. इस पर ब्यूरो ने अपना जाल बिछाया. ब्यूरो ने गुरुवार को परिवादी से 30 लाख रुपए नकद व 11 सेल्फ चेक के रूप में 45 लाख रुपए लेते हुए दलाल शांतिलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान इंस्पेक्टर प्रकाशचंद फरार हो गया. आरोपी इंस्पेक्टर प्रकाशचंद दिल्ली पुलिस से सीबीआई जयपुर में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित है. एसीबी की टीम सीबीआई इंस्पेक्टर के घर की तलाशी ले रही है.


यह है पूरा मामला
आरोप है कि सीबीआई इंस्पेक्टर प्रकाशचंद परिवादी की गृहनिर्माण समिति के 3 मामलों में अनुसंधान अधिकारी था. इस समिति के 18 मामले हाईकोर्ट के आदेश के बाद जांच के लिए सीबीआई को दिए गए थे. इंस्पेक्टर प्रकाश इन सभी मामलों में परिवादी को फंसाने की धमकी दे रहा था. इसके एवज में 90 लाख रुपए की रिश्वत की राशि पहले ही ले चुका था. उसके बाद इंस्पेक्टर प्रकाश दलाल शांतिलाल के जरिए 75 लाख रुपए और मांग रहा था.

बीकानेर में लड़ाकू विमान MIG 21 क्रैश, नाल एयरबेस के पास शोभासर में हुआ हादसा

बीकानेर में लड़ाकू विमान MIG 21 क्रैश, नाल एयरबेस के पास शोभासर में हुआ हादसा
 भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग 21 शुक्रवार दोपहर बाद बीकानेर के नाल एयर बेस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अपनी रूटीन उड़ान के दौरान विमान में किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते यह हादसा होने बताया जा रहा है. हादसे के दौरान पायलट विमान से बाहर निकले में कामयाब रहा और बाल बाल बच गया. भारतीय वायु सेना के अनुसार पायलट अभी सुरक्षित है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी. बता दें कि भारतीय वायु सेना पुराने मिग विमानों को अगले तीन सालों में हटाने वाली है. इन सभी विमानों की जगह अत्‍याधुनिक राफेल विमान लेंगे. इस साल के आखिर तक भारत को राफेल मिलने शुरू हो जाएंगे. मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक इन राफेल विमान के आने के साथ ही मिग-21 विमान को हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. अगली स्लाइड्स में मिग 21 हादसे की तस्वीरों के साथ पढ़ें, विस्तृत जानकारी...
राजस्थान के बीकानेर में भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश हो गया है. बीकानेर में यह हादसा वायु सेना के नाल एयरबेस के पास शोभासर के पास हुआ. ग्रामीणों ने धुंआ और धूल के गुबार के साथ ही पायलट को पैराशूट से नीचे उतरते देखा और मौके की ओर दौड़ कर पहुंचे. सूचना के तत्काल बाद एयर फोर्स के अधिकारी, बीकानेर पुलिस और प्रशासन के आला अफसर भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. प्रारम्भिक तौर पर हादसे के पीछे कारण तकनीकी खामी बताया जा रहा है. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.