गुरुवार, 31 अगस्त 2017

बाड़मेर: टांके में डूबने से एक युवक की मौत

बाड़मेर: टांके में डूबने से एक युवक की मौत

बाड़मेर: जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक के टांके में गिरने से मौत हो गई. पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र के सुदाबेरी गांव निवासी बाबुराम पुत्र मोटाराम ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई गुणेशाराम गुरुवार तड़के उसके खेत में टांके में से पानी निकाल रहा था. इसी दौरान उसका अचानक पैर फिसलने से टांके में गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई.
बताया गया कि टांका पानी से लबालब भरा होने के कारण डूबने से मौत हो गई. टांके में गिरने की आवाज सुन ग्रामीण दौड़कर आए तथा बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सुपुर्द कर दिया. तथा रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई.

चौहटन(बाड़मेर) ए एन एम् ने दी गलत दवा बच्चे की मौत

चौहटन(बाड़मेर) ए एन एम् ने दी गलत दवा बच्चे की मौत 

चौहटन(बाड़मेर)बिग ब्रेकिंग न्यूज विपिन भंसाली

दस्त की दवा खाने पर छः वर्षीय बच्चे की मौत

एएनएम पर गलत दवाई देने का परिजनों ने लगाया आरोप

दस्त की दवाई खाने से छः वर्षीय कैलाश की मौत का आरोप

सुचना मिलने पर चौहटन पुलिस पहुंचे मोके पर

बीसीएमओ कालूराम विश्नोई भी पहुंचे घोनिया

परिजनों ने शव को पीएससी के बहार रखकर किया हंगामा शुरू

चौहटन थाना के घोनिया गांव स्धित पीएससी पर हुआ हंगामा

पूर्व सरपंच बींजाराम भील समेत दर्जनों लोग पहुंचे पीएचसी केंद्र

परिजनों और ग्रामीणों ने शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे रखकर किया घेराव लोगो मे रोष

पोकरण पुलिस ने किया गौ तस्करों और गौ तस्करी में लिप्त लोगों का पर्दाफाश



पोकरण पुलिस ने किया गौ तस्करों और गौ तस्करी में लिप्त लोगों का पर्दाफाश
पुलिस की कामयाबी चोरों और बदमाशों में हड़कंप, नवनियुक्त एसएचओ की नई स्पेशल टीम को कामयाबी, गौ तस्करी के प्रयास का मामला, एसपी गौरव यादव की कड़ी मॉनिटरिंग से जांबाजो का हौसला अफजाई, मात्र 6 दिनों में पुलिस ने किया गौ तस्करों और गौ तस्करी में लिप्त लोगों का पर्दाफाश, वाक्य नवनियुक्त एसएचओ माणकराम बिश्नोई का बेहतरीन टीम वर्क, लगातार आधुनिकीकरण उपकरण सहित तमाम पुलिस सूत्रों से मिली कामयाबी, टीम सदस्यों की रात-दिन कि कड़ी मेहनत से मिली सफलता, बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने का सर्च अभियान जारी, जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे सभी गौ तस्कर और सहयोगी, पोकरण पुलिस ने लगभग 1 साल बाद गेजगति से पहली बार गौ तस्करी जैसे गंभीर मामले का किया पर्दाफाश, आम लोग व गौ भक्त भी पोकरण पुलिस और पुलिस एसपी की कर रहे जमकर तारीफ, पुलिस को सफलता मिलने पर स्पेशल टीम में " हैड़ कांस्टेबल खेतसिंह भाटी, अनोपाराम बिश्नोई व मोहन पालीवाल का रही अहम भूमिका।

पोकरण जीप जीप टेंकर भिड़ंत एक की मौत



पोकरण जीप जीप टेंकर भिड़ंत एक की मौत
शक्ति स्थल के पास हुआ हादसा,जीप और टैंकर की हुई भिड़ंत, जीप चालक की हुई घटनास्थल पर मौत, एक व्यक्ति हुआ घायल, घायल का चल रहा है स्थानीय अस्पताल में उपचार, चिकित्सको ने जीप चालक को किया मृत घोषित, टैंकर चालक हुआ मौके से फरार |

बाड़मेर शहीद दिवस पर ग्रुप फ़ॉर पीपल शहीद स्थल पर करेगा विशाल रक्तदान शिविर,शहीदों के परिजनों का सम्मान।।

बाड़मेर  शहीद दिवस पर ग्रुप फ़ॉर पीपल शहीद स्थल पर करेगा विशाल रक्तदान शिविर,शहीदों के परिजनों का सम्मान।।

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल नौ सितंबर शहीद दिवस पर शहीद स्मारक स्थल गडरारोड में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करेगा साथ ही शहीद हुए 27 जनों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।आयोजन को लेकर ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रेलवे शाहिद दिवस नौ सितंबर को गडरारोड में शहीद मेला स्थल पर ही विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।।उन्होंने बताया सदस्यो की सहमति के आधार पर आयोजन मेला स्थल पर करने का निर्णय लिया गया।
 ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि भारत पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए 17 रेलवे कर्मचारी शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।साथ ही समस्त 17 शहीदों के बिरंगणो और  परिवार जनों को सम्मानित किया जाएगा।इसके लिए ग्रुप सदस्यो द्वारा तैयारियां आरम्भ कर दी हैं।उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के लिए रेलवे यूनियन,मजदूर संघ,सीमा सुरक्षा बल,ब्लड डोनेशन सोसायटी से संपर्क कर उनके शाहयोग से आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि युद्ध के दौरान साहसिक कार्यो को अंजाम देते हुए जिले के रेलवे कर्मचारियो के साथ बड़ी  संख्या में सिविलियन भी शहीद हुए थे।।वरहिद स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन  किया जा रहा हैं बैठक डॉ लक्ष्मीनारायण जोशीें संजय शर्मा,रमेश सिंह इन्दा,जोगेंद्र सिंह चौहान ,नरेंद्र खत्री,महेश पनपालिया,आदिल भाई,,सुरेश जाटोल ,जय परमार,छोटू सिंह पंवार,राजेन्द्र लहुआ,महेंद्र सिंह भाटी,छगन सिंह चौहान,जगदीश परमार,रतन भवानी,मदन बारूपाल,अमित बोहरा,रमेश कड़वासरा,स्वरुप सिंह भाटी,धीरज गोटी जसपाल सिंह डाभी,ललित छाजेड़,हितेश मूंदड़ा,अशोक मंगस,भुवनेश शर्मा,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।बैठक में शीघ्र आयोजन कमिटी के गठन कर जिम्मेदारियां देने का निर्णय लिया गया।।