सोमवार, 28 अगस्त 2017

बाड़मेर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समारोह का सीधा प्रसारण होगा



बाड़मेर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समारोह का सीधा प्रसारण होगा
बाड़मेर, 28 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को उदयपुर मंे आयोजित समारोह के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गाें एवं नई परियोजनाआंे का शुभारंभ करेंगे। इस समारोह का दोपहर 12 बजे से सीधा प्रसारण होगा। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई है।

उदयपुर मंे आयोजित समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय उच्च मार्ग-325 बालोतरा-सिवाना-जालोर-सांडेराव का भूमि पूजन करेंगे। जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन को आमंत्रित किया गया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का webcast.rajasthan.gov.in

सीधा प्रसारण पर होगा। यह प्रसारण आम जनता तक पहुंचाने के लिए पंचायत समिति एवं अटल सेवा केन्द्रांे पर स्थित ई-मित्र कियोस्कांे, वेबकास्ट का प्रसारण राजनेट एवं अन्य नेटवर्क से करने के निर्देश दिए गए है। ताकि अधिकाधिक लोगांे को यह प्रसारण दिखाया जा सके। ई-मित्र कियोस्क पर वेबकास्ट से सीधा प्रसारण दिखाए जाने के लिए 100 रूपए प्रति घंटा दर निर्धारित की गई है। इसका भुगतान विभाग की ओर से किया जाएगा।

स्वच्छता पखवाड़े के तहत होगी रेलवे स्टेशनांे की सफाई -मंगलवार को बालोतरा रेलवे स्टेशन पर चलेगा सफाई अभियान

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 5 सितंबर को
बाड़मेर, 28 अगस्त। कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर, दांता की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 5 सितंबर को प्रातः 11.30 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र,दांता मंे रखी गई है।
वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्य सचिव ने बताया कि इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के भ्रमण, गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, वर्ष 2016-17 की कृषि विज्ञान केन्द्र की वार्षिक प्रगति, वार्षिक कार्य योजना, वार्षिक लेखांे के अनुमोदन के साथ विभिन्न बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

स्वच्छता पखवाड़े के तहत होगी रेलवे स्टेशनांे की सफाई
-मंगलवार को बालोतरा रेलवे स्टेशन पर चलेगा सफाई अभियान

बाड़मेर, 28 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे बालोतरा, बायतू एवं बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह के तहत वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमंे रेलवे कार्मिकांे के साथ नगर परिषद, जन प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि एवं आमजन शामिल होंगे।
रेलवे की ओर से 31 अगस्त को स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत रेलवे स्टेशनांे पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आरडीओ के प्रबंधक राजेश गुप्ता ने बताया कि रेलवे, केयर्न आयल एंड गैस, आरडीओ, नगर परिषद के कार्मिकांे के साथ जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक 29 अगस्त को बालोतरा रेलवे स्टेशन, 30 को बायतूू रेलवे स्टेशन एवं 31 को बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान मंे शामिल होंगे। उन्हांेने बताया कि यह सफाई अभियान प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा। इसमंे अधिकाधिक आमजन से शामिल होने की अपील की गई है। उनके मुताबिक सफाई अभियान को लेकर मुख्य अभियंता मैकेनिकल शशिकरण के निर्देशन मंे तैयारियां चल रही है। गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आरडीओ बायतू एवं गिड़ा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतांे मंे कार्य कर रही है। करीब 15 हजार शौचालयांे के निर्माण के साथ सामाजिक दायित्व के निर्वहन मंे अग्रणी भूमिका निभा रही है।
सांसद ने जिला मुख्यालय पर सुनी आमजन की समस्याएंबाड़मेर, 28 अगस्त। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र मंे आमजन की समस्याएं सुनी।
सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने आमजन की समस्याएं सुनने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियांे को इनका तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कई समस्याआंे के संबंध मंे दूरभाष पर भी संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। सांसद की जन सुनवाई मंे जिले के विभिन्न स्थानांे से पहुंचे लोगांे ने अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इस दौरान डिस्काम के अधिशाषी अभियंता मांगीलाल जाट, अश्विनी कुमार जैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार पूनिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अगस्त माह के बिल के साथ डीडीओ का प्रमाण पत्र भेजेंबाड़मेर, 28 अगस्त। समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे वित्त विभाग के निर्देशांे की पालना मंे स्वयं एवं अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिकांे की सेवा पुस्तिका मंे किए गए वेतन स्थिरीकरण, वृद्वि की जांच करने के बाद इस आशय का प्रमाण पत्र अंकित करवाएं।
कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि माह अगस्त के वेतन बिल के साथ इस आशय का प्रमाण पत्र संलग्न करने के निर्देश दिए गए है। ताकि किसी कार्मिक को अधिक भुगतान नहीं हो। उनके मुताबिक वित विभाग के इन आदेशों की पालना नहीं करने पर राज्य सरकार की ओर उत्तरदायित्व निर्धारित कर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 7 सितंबर कोबाड़मेर, 28 अगस्त। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 7 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। उन्हांेने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

मंगला ने लिखी विकास की नई इबारत -राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादन के आठ साल, अब तक 87 हजार करोड़ का राजस्व हासिल

मंगला ने लिखी विकास की नई इबारत
-राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादन के आठ साल, अब तक 87 हजार करोड़ का राजस्व हासिल

बाड़मेर, 28 अगस्त। आठ वर्ष पूर्व 29 अगस्त को राजस्थान मंें समृद्वि के संदेश के साथ बाड़मेर जिले मंे मंगला क्षेत्र से काले सोने पेट्रोलियम का उत्पादन शुरू हुआ था। इस अंतराल में थार मरूस्थल में हो रहे कच्चे तेल के उत्पादन ने देश की ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में बढते हुए विकास की नई इबारत लिखी है। 
बाडमेर जिले में स्थित देश के सबसे बडे तेल भंडार मंगला के साथ भाग्यम और ऐश्वर्या आज लगभग पौने दो लाख बैरल तेल प्रतिदिन के उत्पादन के साथ देश के घरेलू तेल उत्पादन मंे 27 प्रतिशत योगदान दे रहे है। वर्तमान में यह तेल दुनिया की सबसे लम्बी उष्मीय पाइपलाइन के जरिए बाडमेर से गुजरात खरीददार कंपनियों तक पहुंच रहा है। यह तेल उत्पादन ना केवल राजस्थान को हाइड्रोकार्बन सेक्टर में आगे बढने में मदद कर रहा है बल्कि देश के लिए तेल आयात खर्च को भी कम कर रहा है। कच्चे तेल के उत्पादन ने 2009 में शून्य से शुरुआत कर महज 8 साल में 41 करोड बैरल के कुल तेल उत्पादन का आंकडा पार कर लिया है। राजस्थान का यह तेल क्षेत्र तेल उत्पादन के मामले में भारत में अग्र्रिम पंक्ति में है जबकि वर्ष 2009 पूर्व राजस्थान से तेल उत्पादन आरम्भ ही नहीं हुआ था। इस उत्पादन के कारण केन्द्र एवं राज्य सरकार को 1340 करोड डालर भारतीय कीमत 87 हजार करोड़ रूपए से अधिक का राजस्व हासिल हो चुका है। थार मरूस्थल आज काले सोने की धरती बन चुका है। सन् 2004 की शुरूआत में केयर्न ने बाड़मेर में एक बड़ा तेल क्षेत्र खोजा, जिसको मंगला तेल क्षेत्र का नाम दिया गया। अब तक इस तेल क्षेत्र मंें भाग्यम्, ऐश्वर्या, सरस्वती एवं रागेश्वरी सहित  38 तेल-गैस खोजें हो चुकी हैं।

इंडियन लड़कियों को बता रहे थे थाईलैंड की, स्पा सेंटर में ऐसे खुला ये राज

इंडियन लड़कियों को बता रहे थे थाईलैंड की, स्पा सेंटर में ऐसे खुला ये राज


जोधपुर। देह व्यापार में लिप्त दलाल अब शहर में विदेशी युवतियों को भी बुलाने लगे है। वहीं नार्थ-ईस्ट की लड़कियों को विदेशी बता कर युवकों के सामने पेश किया जा रहा है। शहर पुलिस ने शहर में एक स्पा सेंटर चलाने की आड़ में देह व्यापार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक विदेशी सहित तीन युवतियों को गिरफ्तार किया। एक युवती थाईलैंड की है। जबकि दो भारतीय युवतियां नागालैंड और मिजोरम की रहने वाली है। इसके अलावा इन लड़कियों को बुलाने वाले दो युवकों को भी पकड़ा गया है। ऐसे खुली पोल…



इंडियन लड़कियों को बता रहे थे थाईलैंड की, स्पा सेंटर में ऐसे खुला ये राज



- डीसीपी वेस्ट समीर कुमार ने बताया सरदारपुरा स्थित प्राइड चॉइस स्पा सेंटर में हैयर कटिंग व ब्यूटी सैलून की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। इसके बाद वहां पर एक पुलिस वाले को फर्जी ग्राहक बना कर भेजा गया।

- इस फर्जी ग्राहक के सामने स्पा संचालक दिनेश सैन ने तीन युवतियों को खड़ा कर दिया। इसमें से एक लड़की का सौदा तय होते ही ग्राहक बने पुलिस वाले ने अपने अधिकारियों को इशारा कर दिया। उसका संकेत मिलते ही पहले से तैयार पुलिस टीम ने छापा मारा।

- स्पा सेंटर से थाईलैंड की नोंगनूच, नगालैंड की अंगुकली और मिजोरम की एंजल को पकड़ा गया। इसके अलावा स्पा के मालिक दिनेश और वहां काम करने वाले इरफान अहमद को गिरफ्तार किया गया।



देसी को भी बताते थे विदेशी



- पुलिस का कहना है कि इस स्पा सेंटर में पांच माह से देह व्यापार का काम चल रहा था। ये सभी लड़कियां पांच माह से जोधपुर में ही थी। नार्थ-ईस्ट और थाईलैंड के लोगों की शक्ल काफी मिलती है। ऐसे में स्पा मालिक तीनों युवतियों को विदेशी बता कर ऊंची दर पर इनके सौदे तय करता था।

- पकड़े जाने के बाद लड़कियों ने बातचीत करने से इनकार कर दिया। पुलिस थाने में भारतीय मूल की दोनों लड़कियां टेबल के पीछे छिप कर बैठ गई। जबकि थाइलैंड की लड़की आराम से खड़ी रही, लेकिन उसने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।

राजस्थान में स्वाइन फ्लू से विधायक कीर्ति कुमारी की मौत, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था इलाज

राजस्थान में स्वाइन फ्लू से विधायक कीर्ति कुमारी की मौत, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था इलाज
राजस्थान में स्वाइन फ्लू से विधायक कीर्ति कुमारी की मौत, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था इलाज

जयपुर।भीलवाड़ा के मांडलगढ़ से भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी का निधन हो गया। वे स्वाइन फ्लू से पीड़ित थीं। उनका जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में उपचार किया जा रहा था। रविवार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद से ही वें वेंटीलेटर पर थीं। कीर्ति कुमारी ने हाल ही में अपना 50वां बर्थडे मनाया था।




- विधायक कीर्ति कुमारी ने सुबह करीब सात बजे अंतिम सांस ली। फोर्टिस अस्पताल के एमआर्इसीयू में मौजूद चिकित्सकों ने उनके निधन के बारे में जानकारी दी।

- इसके बाद उनके परिजनों के साथ ही अन्य परिचितों में शोक की लहर फैल गर्इ। वे बिजोलिया के पूर्व राजघराने की बेटी थीं।

- कीर्ति कुमारी को गत 26 अगस्त को कोटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

- बाद में परिजनों के कहने पर उन्हें फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।

- कीर्ति कुमारी के निधन का समाचार सुनकर बड़ी संख्या में भाजपा नेता आैर कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे। वहीं मांडलगढ़ में शोक पसर गया।

- लोगों ने कहा कि मांडलगढ़ के लिए उन्होंने काफी काम किया है। वे हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी।

- अस्पताल के बाहर उनके समर्थक एक दूसरे से गले लगकर रो पड़े। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी वी सतीश सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

- एक विधायक होने के साथ ही कीर्ति कुमारी विधानसभा की कर्इ समितियों से भी जुड़ी रहीं आैर प्रदेश भाजपा में भी विभिन्न पदों पर रहीं।

- हम आपको बता दें कि कीर्ति कुमारी ने 2013 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के विवेक को बड़े अंतर से शिकस्त दी थी। उन्हें चुनाव में 83 हजार से ज्यादा वोट मिले थे वहीं पर उनके प्रतिद्वंद्वी विवेक को 64544 मतों से ही संतोष करना पड़ा था।