सोमवार, 21 अगस्त 2017

633 वां जग विख्यात रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारम्भ बुधवार बाबा की बीज से



633 वां जग विख्यात रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारम्भ बुधवार बाबा की बीज से
मंगला आरती एवं स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ होगा मेले का आगाज
जैसलमेर, 21 अगस्त। द्वारकाधीष भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा शुक्ला द्वितीया से 633 वां अन्तर प्रान्तीय जग विख्यात रामदेवरा मेला 23 अगस्त, बुधवार से विधिवत रूप से प्रारम्भ हो रहा है। बुधवार को प्रातः बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ 633 वां भादवा मेले का शुभारम्भ होगा।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि रामदेवरा मेले में मेलार्थियों की भारी संख्या की आवक को दृष्टिगत रखते हुए रामदेवरा मेले मे विधिवत शुभारम्भ से पूर्व ही 8 अगस्त से ही जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन तथा मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियांे के लिए प्रषासनिक व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है वहीं चिकित्सा, पेयजल,विद्युत,सफाई व्यवस्था एवं अन्य आवष्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से जुटाई जाकर संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियों की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले की हर गतिविधियों पर कडी नजर रखने के लिए क्लौज सर्किट कैमरे लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेला व्यवस्थाओं से जुडे सभी अधिकारीगण अपनी सेवाऐ निरन्तर दे रहे है। उन्होंने बताया कि रामसरोवर तालाब पर आरएससी के कुषल तैराक वहां तैनात है। उन्होंने बताया कि विषेष रूप से मेलार्थियों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिलती रहे इसके लिए समय-समय पर खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए जा रहे हैं एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए गए खाद्य निरीक्षक पूर्ण सजगता के साथ दुकानों की चैकिंग कर रहे हैं। भारी संख्या में मेलार्थी शांतिमय वातावरण में बाबा की समाधी के दर्षन कर रहे है तथा रामदेवरा स्थित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है।

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि रामदेवरा मेले में आने वाले लाखों श्रद्वालुओं के लिए सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए है एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात है वहीं सादी वर्दीधारी के पुलिसकर्मी भी अपनी चैकस सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि रामसरोवर तालाब पर भी पुलिस के पुख्ता इंतजाम है। उन्होंने बताया कि मेले में यातायात की व्यवस्था के लिए भी पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिस कर्मी तैनात है।

मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण रणसिंह ने बताया कि मेले में दर्षनार्थियों की भारी गहमागहमी रह रही है तथा सवेरे-सवेरे से ही भक्तजन लम्बी-लम्बी कतारों में खडे होकर अपनी बारी के अनुरूप श्रद्धा भावना सहित अपने ईष्ठ देव बाबा रामसापीर की समाधि के दर्षन कर रहे है। उन्होंने बताया कि श्रृद्धालुओं को बाबा की समाधी के सुचारू रूप से सुविधापूर्वक दर्षन करवाने की व्यवस्था सुनिष्चित की गयी है। उन्होंने बताया की 22 घण्टे नीज मन्दिर खुला रह रहा है जिससे भक्त जन आसानी से दर्षन कर रहे है।

उन्होंने बताया कि मेले में वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था होने से मेले में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पूरी सुरक्षा है वही पार्किग होने के कारण मेला परिसर में वाहन भी अन्दर नही आ रहे है। उन्हेाने बताया कि पार्किग स्थल पर बडी गाडियां,छोटी गाडिया व दुपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग जगह चिन्हित की जाकर उनकी पार्किग व्यवस्था रखी गई है इसके साथ ही पार्किग स्थल पर टेन्ट व शीतल मीठे पेयजल की व्यवस्था की गई है। मेलार्थियों के लिए अस्थाई व चल शौचालय पर्याप्त मात्रा में लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि मेले में मुख्य सडकों व मुख्य मोड पर संकेत बोर्ड लगाए गए है वहीं रामदेवरा दर्षक मानचित्र भी लगाए गए है। मेले में आने वाले यात्रियों को आर0ओ के मीठे पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं बीलिया फिल्टर प्लांट से मीठे पानी की आपूर्ति की गई है। विद्युत आपूर्ति 24 घंटे निरबात रूप से चलती रहें एवं ट्रिपिंग की समस्या ना हो इसके लिए 6 नये ट्रांसफाॅर्मर लगाए गए है। एवं एक ट्रांसफाॅर्मर रिजर्व में रखा गया है।

विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार ने बताया कि मेले सफाई व्यवस्था को छः जोन में विभक्त किया जाकर पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से रामदेव नगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा किया जा रहा है। इसके साथ ही सूचना केन्द्रो के संचालन होने से अपने परिजनों से बिछुडने वालो को पुनः मिलाया जा रहा है। वही इन केन्द्रो के माध्यम से जेब कतरों से सावधान रहने, अपने समान की हिफाजत स्वयं करने के साथ ही मेलाधिकारी के आवष्यक संदेष प्रसारित किये जा रहे है। सरपंच श्रीमती भूरी देवी ने बताया कि मेले में मेलार्थियों की सुविधा के लिए बडे डोम भी लगाए गए है जिसमें वे आसानी से विश्राम कर रहें है।

उपअधीक्षक पुलिस नानकसिंह ने बताया कि मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है जो हर गतिविधि पर कडी नजर रख रहे है वही कतार में खडे भक्त जनों को दर्षन कराने में पुरा सहयोग दे रहे है।

मेले में जलदाय विभाग द्वारा कतार में खडे भक्तजनों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। विभाग द्वारा टुंटियां लगे हुए टैंकर खडे किये हुए है वही स्काउट गाईड द्वारा लोगो को मीठा पानी पिलाया जा रहा है। मेले में मन्दिर समिति द्वारा भी बाबा के भक्तों के लिए अच्छी व्यवस्थाएं की गई है। इसके साथ ही विद्युत विभाग द्वारा मेले में 24 घण्टे विद्युत सप्लाई दी जा रही है जिससे मेले में रोषनी कर उचित व्यवस्था है वहीं रामसरोवर तालाब पर भी मास्क लाईट की भी उचित व्यवस्था की गई है।

----000----

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने जैसलमेर शहर में पेयजल आपूर्ति सुधार के दिये सख्त निर्देष

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने जैसलमेर शहर में पेयजल आपूर्ति सुधार के दिये सख्त निर्देष
जलदाय विभाग के अधिकारी भी करें सहयोग, 5 अतिरिक्त मोटर पंप खरीदें

जैसलमेर, 21 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने आयुक्त नगरपरिषद को सख्त निर्देष दिये कि वे जैसलमेर शहर में पेयजल आपूर्ति में शीघ्र ही सुधार लावंे एवं इसके लिए 5 अतिरिक्त मोटर पंप एवं अन्य उपकरण खरीद की आज ही निविदा जारी करवाकर उसकी खरीद करें वहीं पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए डाबला से भी पेयजल आपूर्ति चालू करानें, शहर में पेयजल आपूर्ति सुधार के लिए अधीक्षण अभियंता जलदाय एवं अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे इसमें पूरा सहयोग करें ताकि शहरवासियांे को 48 घण्टे के अन्तराल में पीने का पानी अवष्य ही उपलब्ध हों।
मोटर पंपांे की करें खरीद
जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली, चिकित्सा के साथ ही अन्य समसामयिक गतिविधियांे की साप्ताहिक बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होंने शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर नाराजगी जताई एवं नगरीय निकाय एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे हर हालत में पेयजल आपूर्ति मंे सुधार लावंे। उन्होंने शहर में हो रही जोन वार पेयजल आपूर्ति पर लगे कार्मिकों की पूरी रिपोर्ट पेष करने के निर्देष दिये। उन्हांेने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे सूलीडंूगर बुस्टिंग स्टेषन के लिए भी शीघ्र ही पंप की खरीद कर दें। इसके साथ ही उन्होंने गजरूप सागर पर क्लोरीनेषन प्लांट, फिल्टर इनोवेषन इत्यादि कार्यो के लिए भी निविदा जारी कर लिक्विड क्लोरीनेषन प्लांट को चालू करावें। उन्हांेने इस कार्य को गंभीरता से लेेने के निर्देष दिये।
टंैकरांे से भी पीने का पानी उपलब्ध करावंे
उन्हांेने सहायक अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे दर्जी पाडा, खत्री पाडा, जेठा पाडा, सोनार पाडा जहां पर संकडी गलिया होने से टैंकर आपूर्ति नहीं हो वहां पर प्राथमिकता से पाईपलाईन से पानी आपूर्ति करावंे वहीं जहां आसानी से टैंकर जा सकते है वहां पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कर नगरवासियों को पीने का पानी समय पर उपलब्ध करावें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में भी पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाएं रखने के निर्देष दिये। उन्होंने बाडमेर लिफ्ट पेजयल परियोजना के अभियंता को निर्देष दिये कि वे पैकेज वार पूर्ण रिपोर्ट बनाकर पेष करें।
राजश्री व जननी सुरक्षा योजना में भुगतान शून्य की स्थिति में लावंे जिला कलक्टर ने उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे रामदेवरा में चिकित्सा टीम सभी स्वास्थ्य चैकियों पर तैनात हो जाएं यह व्यवस्था सुनिष्चित कर लें ताकि मेले में आने वाले मेलार्थियों को चिकित्सा का पूरा लाभ मिलें। उन्होंने राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना में भुगतान के जितने भी पुराने मामलें है उनमें आगामी स्प्ताह तक भुगतान करवाकर शून्य की स्थिति में लावंे। उन्होंने मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों पर विषेष चैकसी बरतनें के लिए चिकित्सा अधिकारियों को पाबंद करने के निर्देष दिये वहीं सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध रखंे। उन्हांेने पानी की सेम्पल जांच भी प्रभावी ढंग से कराने के निर्देष दिये। उन्होंने रामदेवरा में खाद्य पदार्थों की नियमित रूप से सेम्पल जांच कराने के निर्देष दिये।
ये थे उपस्थित
बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीणा, जलदाय जे.पी.जोरवाल, अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी, प्रोजेक्ट पी.एस.तंवर, पीडब्ल्यूडी एस.के.चावडा, आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह चैहान, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.बुनकर उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों की विस्तार से बैठक में जानकारी दी।
-----000-----









बाड़मेर एक सप्ताह मंे शहर का सीवरेज सिस्टम को सुधारेंः नकाते

बाड़मेर  एक सप्ताह मंे शहर का सीवरेज सिस्टम को सुधारेंः नकाते
-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा।

बाड़मेर ,21 अगस्त। नगर परिषद एवं रूडिप शहर के सीवरेज सिस्टम को एक सप्ताह की अवधि मंे सुधार सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ धारा 133 के तहत कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद एवं रूडिप के अधिकारियांे को इस संबंध मंे निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियांे को बाड़मेर शहर मंे मौसमी बीमारियांे रोकथाम के लिए समुचित गतिविधियां संचालित कऱने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियांे को शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर शिविर लगाकर काढ़ा पिलाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों को प्राथमिकता से क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि शहर मंे सड़कांे पर पेचवर्क का कार्य अथवा जरूरत होने की स्थिति मंे पूरी सड़कांे का नवीनीकरण कराया जाए। उन्हांेने रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित को नगर परिषद से सीवरजेट मशीन लेकर आगामी एक सप्ताह तक गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी को 16 करोड़ के कार्याें के प्राथमिकता से टंेडर करवाने को कहा। उन्हांेने कुड़ला की पानी की समस्या का स्थाई सधामान करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, नर्मदा नहर परियोजना के अधीक्षण अभियंता शंकरलाल, डिस्काम के मांगीलाल जाट, अधिशाषी अभियंता हजारीराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण आज सेबाड़मेर, 21 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे फसल कटाई प्रयोग खरीफ वर्ष 2017-18 के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण 22 अगस्त से रखा गया है। प्रशिक्षण मंे अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकांे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर के मिटिंग हाल मंे 22 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे बाड़मेर, रामसर, बायतू, शिव एवं गडरारोड तहसील, 23 अगस्त को पंचायत समिति बालोतरा के मीटिंग हॉल में 11.00 पचपदरा, सिवाना, समदडी, गिडा एवं सिणधरी तहसील तथा 23 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति धोरीमन्ना के मीटिंग हाल मंे धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, चौहटन एवं सेड़वा क्षेत्र का फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण रखा गया है।
उन्हांेने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के समस्त ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आफिस कानूनगो एवं समस्त भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, पंचायत समितियों के प्रगति प्रसार अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। संबंधित अधिकारियांे को अधीनस्थ अधिकारियांे को इस प्रशिक्षण मंे भाग लेने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर 21 अगस्त 35 जूडो खिलाड़ीयों का हुआ राज्य स्तर के लिये चयन



35 जूडो खिलाड़ीयों का हुआ राज्य स्तर के लिये चयन

25 से 27 अगस्त तक राज्य पर करेंगें बाड़मेर का प्रतिनिधित्व

बाड़मेर 21 अगस्त

सब जूनियर व कैडेट वर्ग सत्र 2017 की ओपन जूडो प्रतियोगिता का आयोजन बीएसएफ इन्स्पेक्टर जूडो कोच मेहर सिंह व जूडो संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान जूडो संघ के सह सचिव रेखाराम सियोल के निर्देषानुसार राउमावि सुथारों का तला (गरल) में किया गया।

जूडो कोच खेमाराम चौधरी एवं माधव सियोल ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये बाड़मेर से 35 खिलाड़ीयों का चयन किया गया। ये खिलाड़ी अब 25 से 27 अगस्त तक नवलगढ झुंझुनु में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में बाड़मेर का प्रतिनिधित्व करेंगें। प्रतियोगिता के समापन पर बीएसएफ के राष्ट्रीय खिलाड़ी पाबुराम व जालाराम व लक्ष्मणसिंह के मध्य शो मैच किया गया। जूडो ट्रायल से पूर्व ट्रायल में भाग लेने आये खिलाडि़यों को डॉ. नृसिंह राजपुरोहित स्मृति कोष संस्थान प्रमुख मुख्य आयकर आयुक्त महाराष्ट्र राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने खिलाडि़यों को हौसला अफजाई करते हुए अपने खेल के क्षैत्र में और निखार लाने की बात कही। यह जानकारी जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने दी।

इन्होनें निभाई निर्णायकों की भूमिका

खेमाराम चौधरी, भगराज मायला, रमेष कुमार सियोल, देवेन्द्र मायला, माधव सियोल, दुर्गाराम, भागीरथ सिंवल, अमेदाराम भादू, तेजाराम हुड्डा व भीयाराम भादू ने निभाई।

इनका हुआ राज्य स्तर के लिये चयन

सब जूनियर छात्रा वर्ग

प्लस 20 किलो भारवर्ग 2007 में मीरों सुथारों का तला

प्लस 25 से 30 किलो भारवर्ग 2006 में गीता सुथारों का तला

प्लस 30 किलो भारवर्ग 2006 में अनिता सुथारों का तला

प्लस 30 से 35 किलो भारवर्ग 2005 में उर्मिला सुथारों का तला

प्लस 35 से 40 किलो भारवर्ग 2005 में रविना ओपनवेल

प्लस 40 किलो भारवर्ग 2005 में जमना सुथारों का तला

प्लस 35 से 40 किलो भारवर्ग 2004 में कमला सुथारों का तला

प्लस 40 से 44 किलो भारवर्ग 2004 में प्रियंका सुथारों का तला

प्लस 44 किलो भारवर्ग 2004 में अनिता सुथारों का तला

प्लस 40 से 44 किलो भारवर्ग 2003 में मीना सुथारों का तला

प्लस 44 से 48 किलो भारवर्ग 2003 में गंगा सुथारों का तला

प्लस 48 किलो भारवर्ग 2003 में दरिया सुथारों का तला

कैडेट छात्रा वर्ग में

40 किलो भारवर्ग में अनिता सुथारों का तला

44 किलो भारवर्ग में अभिलाषा सुथारों का तला

48 किलो भारवर्ग में खेतु खुडासा

52 किलो भारवर्ग में ज्योति सुथारों का तला

56 किलो भारवर्ग में तारी खुडासा

63 किलो भारवर्ग में शांति सुथारों का तला

70 किलो भारवर्ग में भंवरी सुथारों का तला

सब जूनियर छात्र वर्ग में

प्लस 25 किलो भारवर्ग 2007 में गणपत सुथारों का तला

प्लस 30 से 35 किलो भारवर्ग 2006 में खरथाराम ओपनवेल

प्लस 35 से 40 किलो भारवर्ग 2005 में तगाराम नोख

प्लस 40 से 45 किलो भारवर्ग 2005 में जगदीष नोख

प्लस 45 से 50 किलो भारवर्ग 2004 में अर्जुनसिंह गरल

प्लस 55 किलो भारवर्ग 2004 में देवेष द मॉर्डन बाड़मेर

प्लस 45 से 50 किलो भारवर्ग 2003 में प्रहलादराम सुथारों का तला

प्लस 50 से 55 किलो भारवर्ग 2003 में प्रेमसिंह गरल

प्लस 55 किलो भारवर्ग 2003 में लक्ष्मणसिंह गरल

कैडेट छात्र वर्ग में

50 किलो भारवर्ग में मुकेष सुथारों का तला

55 किलो भारवर्ग में घेवरराम बाड़मेर

60 किलो भारवर्ग में उदाराम खुडासा

66 किलो भारवर्ग में धनसिंह सुथारों का तला

73 किलो भारवर्ग में लक्ष्मण गोदारा सुथारों का तला

81 किलो भारवर्ग में देवाराम राणासर

बाड़मेर से 25 वीएलई का दल सीएससी ई-गवर्नेस नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होगा



बाड़मेर से 25 वीएलई का दल सीएससी ई-गवर्नेस नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होगा
बाड़मेर, 21 अगस्त। सीएससी के माध्यम से उभरते अवसरों पर राष्ट्रीय सम्मेलन 22 अगस्त को, सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में मंगलवार को आयोजित होने वाली सीएससी ई-गवर्नेस नेशनल कॉन्फ्रेंस में बाड़मेर के 25 वीएलई का दल शामिल होगा।

सीएससी ई-गवर्नेस व प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के जिला प्रबंधक बाड़मेर चेनाराम चौधरी ने बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाड़मेर जिले के 25 सीएससी धारको का दल सोमवार को दिल्ली पहुंचा। जिले के काम को देखते हुए सीएससी ई-गवर्नेस ने इस वीएलई को आमंत्रित किया है, जिससे जिले के समस्त सीएससी धारको का मनोबल बढ़ेगा है. व सीएससी वीएलई दल अपनी समस्याएं भी रखेंगे। इस दल मंे भेराराम साँई धारासर, हरलालराम नेतराड़, रिड़मलराम शिवकर,विशन दान सांता, भगाराम करमावास, अशोक कुमार सरवडी, सुभाष गोदारा समदड़ी, भेराराम धारणा ,खेताराम दानपुरा, रुघनाथ राम धोरीमना, अशोक कुमार मेहलू, क्रष्ण कुमार बाड़मेर ग्रामीण, धीराराम रोहिली, राणमल राम,धर्मा राम, बाबूराम, रेखाराम,रुघाराम, देवाराम जाखड़ आईदान की ढाणी , बजरंग गौड़ समेत 25 सीएससी धारक नेशनल कॉन्फ्रेंस दिल्ली में हिस्सा लेंगे।