बुधवार, 16 अगस्त 2017

देर रात तक चली पार्टी, सुबह मिली एयर होस्टेस की लाश

देर रात तक चली पार्टी, सुबह मिली एयर होस्टेस की लाश


कोलकाता: एक एयर होस्टेस का शव आज यहां के केश्तोपुर में स्थित उसके फ्लैट के सामने एक सड़क पर खून से लथपथ मिला। पुलिस को एक निजी एयरलाइन्स की कर्मचारी शिलांग निवासी खोंगसित कलारा बांशा राय का शव तड़के उसके फ्लैट के सामने पड़ा मिला। ऐसी आशंका है कि लगभग 20 वर्षीय यह महिला इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की खिड़की से गिर गई। पुलिस ने उसकी दो महिला मित्रों को हिरासत में लिया है।

देर रात तक चली पार्टी, सुबह मिली एयर होस्टेस की लाश


तड़के चार बजे शव को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने बेगुइहती पुलिस थाने को इस संबंध में सूचित किया। बिधनानगर पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह पता चला है कि कलारा ने कल रात अपने फ्लैट पर एक पार्टी रखी थी जो देर रात तक चली। दो महिलाएं और एक पुरुष उसके फ्लैट पर गए थे। हमने 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है। हम उनसे बात करके यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि वास्तव में हुआ क्या था।

अश्लील मैसेज भेजना युवक को पड़ा महंगा, घर बुलाकर युवती ने झाड़ू और चप्पल से पीटा

अश्लील मैसेज भेजना युवक को पड़ा महंगा, घर बुलाकर युवती ने झाड़ू और चप्पल से पीटा
अश्लील मैसेज भेजना युवक को पड़ा महंगा, घर बुलाकर युवती ने झाड़ू और चप्पल से पीटा
फिरोजाबाद युवती को फोन पर अश्लील मैसेज भेजना युवक को बहुत महंगा पड़ गया। युवती ने मिलने के लिए आरोपी को घर बुलाया। जैसे ही युवक पहुंचा युवती ने घर में बंद कर लिया और चप्पल, झाड़ू से जमकर पिटाई की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।




मामला फिरोजाबाद जिले के थाना उत्तर के टापा पेठ का है। जहां युवती को आरोपी युवक द्वारा पिछले एक माह से अश्लील मैसेज और कॉल करके परेशान किया जा रहा था। परेशान होकर युवती ने युवक को घर मिलने बुलाया और मौका देखकर कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान युवती ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। पुलिस के आने तक युवती ने आरोपी को झाड़ू, चप्पल और डंडों से जमकर पीटा। लगभग आधा घंटे तक आरोपी की पिटाई हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बाड़मेर । गणेशोत्सव की तैयारी को लेकर सिद्धि विनायक ग्रुप के युवाओ में उत्साह

बाड़मेर । गणेशोत्सव की तैयारी को लेकर सिद्धि विनायक ग्रुप के युवाओ में उत्साह


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर 16 अगस्त । स्थानीय हमीरपुरा चौक में सिद्धि विनायक युवा ग्रुप के तत्वधान में आयोजित होने वाले गणेशोत्सव की तैयारियां ग्रुप के युवाओ ने जोरो शोरो से शुरू कर दी है। खासतौर पर युवाओं ने गणेश प्रतिमा विराजमान करने की रूपरेखा बनाना शुरू कर दी है। पाण्डाल निर्माण, साज - सजावट आदि को लेकर युवाओ ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। 25 अगस्त को श्रेष्ठ मुहूर्त में हमीपुरा चौक के पंडाल में सिद्धि विनायक की स्थापना होगी। शाम को आरती के बाद युवा डांडिया करते हुए भगवान गणेश की भक्ति आराधना करेंगे। गणेशोत्सव को लेकर सिद्धि विनायक ग्रुप के युवाओ में उत्साह नजर आ रहा है।

बाड़मेर। नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की जयकारे से भक्ति मय हुई हमीरपुरा की धरा

बाड़मेर। नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की जयकारे से भक्ति मय हुई हमीरपुरा की धरा



रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर16 अगस्त । मंगलवार को हमीरपूरा मंठ में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई। मंठ मे भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो देर रात तक चला। भक्ति संगीत कार्यक्रम के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंठ के महंत नारायणपूरी महाराज ने अपने सुरों की गंगा बहा पूरे मंठ प्रांगण को भक्ति मय कर दिया। निर्धारित समय पर शुरू हुई भक्ति संध्या में गणपति वंदना, श्री कृष्ण , माँ अम्बे के भजनों को सुना सबको भाव विभोर कर दिया।भक्ति में हिलोरे लेता मंठ प्रांगण में उत्साह जब आ गया जब संत नारायणपूरी ने नीत ऊठ देखू सपना थारा में कद दर्शण पाऊ म्हारी माँ,नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की गाया तो वहां उपस्थित भक्तो ने श्री कृष्ण के जयकारो की गुंज से पूरे हमीरपुरा मठ को गुंजायमान कर दिया।





दही हांडी उत्सव हुआ आयोजित

जय माँ अम्बे युवा ग्रुप के तत्वधान मे स्थानीय हमीरपुरा मे दही हांडी उत्सव आयोजित किया गया । हमीरपुरा मंठ के महंत नारायणपूरी महाराज के द्वारा विधिवत भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की।

जैसलमेर 14 अगस्त को सिन्ध स्मृति दिवस समारोह पूर्वक मनाया किया भारत माता का पूजन

जैसलमेर14 अगस्त को सिन्ध स्मृति दिवस समारोह पूर्वक मनाया किया भारत माता का पूजन


नवीन वाधवानी ।। मोबाइल नंबर = 9928202114

  



जैसलमेर 16 अगस्त 2017 भारतीय सिन्धु सभा तथा पूज्य झूलेलाल सिन्धी पंचायत जैसलमेर व सिन्धु युवा मण्डल द्वारा सोमवार सांय स्थानीय गांधी कॉलोनी स्थित पूज्य झूलेलाल मंदिर  मे सिंध स्मृति दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भारत माता का पूजन कर सिंध प्रदेश के इतिहास, सभ्यता तथा सांस्कृतिक परम्पराओं की जानकारी दी गई। बच्चों ने सिंधी गीत व कविताएं प्रस्तुत की।
भारतीय सिन्धु सभा के अध्यक्ष आशाराम मूलचंदानी ने बताया कि 14 अगस्त 1947 को भारत का विभाजन कर सिन्ध प्रदेश पाकिस्तान को दे दिया गया। इसलिए विवश होकर सिन्ध छोडकर भारत मे आये हिन्दूओं द्वारा प्रतिवर्ष 14 अगस्त को सिन्ध स्मृति दिवस के रूप मे मनाया जाता है। उन्होने बताया कि सोमवार को सिन्ध स्मृति दिवस राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक त्रिलोक चन्द खत्री की अध्यक्षता में मनाया गया। मुख्यवक्ता विद्याभारती के जोधपुर प्रान्त के मंत्री अमृतलाल दैया थें। तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूज्य झूलेलाल पंचायत के अध्यक्ष सांवलदास बृजाणी उपस्थित थें।
भारतीय सिन्धु सभा के जिला मंत्री किशोर तेजवानी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां भारती के छायाचित्र के समक्ष दिप प्रज्जवलित कर तथा पुष्प अर्पित कर किया गया। भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हीरालाल साधवानी ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर यशस्वी तेजवानी, क्रिस तेजवानी, लक्ष्य मूलचंदानी, मेहुल तथा प्रिंस तेजवानी तथा मीनाक्षी मूलचंदानी ने सिंधी गीत तथा कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम के आरंभ मे ़ऋषि तेजवानी तथा अशोक तेजवानी ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह के मुख्यवक्ता अमृतलाल दैया ने सिन्ध प्रदेश के इतिहास, भौगोलिक स्थिति, सिंधी सभ्यता तथा सांस्कृतिक परम्पराओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। समारोह मे ऋषि तेजवानी, अशोक तेजवानी, नवीन वाधवानी, लोकेश साधवानी, कुन्दनलाल वाधवानी, सतुमल अठवानी, किशोर कुमार सिंधी, जय बृजाणी, केवल कुमार ठाकवानी तथा होतूमल सहित महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थें। हीरालाल साधवानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।