गुरुवार, 10 अगस्त 2017

डोकलाम हमारा: भूटान, चीन बोला- भारत का रुख खतरनाक, समझौता नहीं करेंगे

डोकलाम हमारा: भूटान, चीन बोला- भारत का रुख खतरनाक, समझौता नहीं करेंगे
डोकलाम हमारा: भूटान, चीन बोला- भारत का रुख खतरनाक, समझौता नहीं करेंगे, national news in hindi, national news
बीजिंग. डोकलाम पर जारी विवाद के बीच पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (चीनी सेना) ने कहा है कि इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वहीं, भूटान की तरफ से पहली बार इस मामले में कोई रिएक्शन सामने आ रहा है। भूटान के ऑफिशियल सोर्सेस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा- हमने डोकलाम मुद्दे पर चीन को मैसेज भेज दिया है। हमने कहा है कि चीन हमारे इलाके में सड़क बनाने की कोशिश कर रहा है। ये दोनों देशों के बीच 1988 और 1998 में हुए समझौतों का वॉयलेशन है। बता दें कि करीब सात हफ्तों से सिक्किम के ट्राइजंक्शन इलाके में भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने हैं। पीएलए ने अब क्या कहा...

- मीडिया से बातचीत में पीएलए के सीनियर कर्नल झोउ बो ने कहा- चीन की जनता, सरकार और सेना डोकलाम मामले में भारत के खतरनाक रवैये से खफा है। चीन इस मामले में अब तक शब्दों का भी संभलकर इस्तेमाल कर रहा है।

- बो ने कहा- हम उम्मीद करते हैं कि आगे सबकुछ बेहतर होगा। लेकिन, ये भी तय है कि हम कोई समझौता नहीं करेंगे। दोनों देशों की जनता की भलाई इसी में है कि भारत वहां से बिना किसी शर्त के अपनी सेना को वापस बुला ले।

कश्मीर में दखल का इशारा

- झाओ ने भारत को फिर धमकी दी। कहा- मुद्दे का हल यही है कि भारत अपनी सेना हटाए नहीं तो चीन को भी ताकत का इस्तेमाल करना होगा। सच्चाई सिर्फ इतनी है कि भारत ने चीन के इलाके में घुसपैठ की कोशिश की है। हम ये कहना चाहते हैं कि जब भूटान ने भारत से सैन्य मदद नहीं मांगी थी तो भारतीय फौज वहां क्यों गई?

- झाओ ने कहा- पाकिस्तान हमारा दोस्त है। सोचिए, अगर चीन पाकिस्तान के कहने पर बॉर्डर क्रॉस करता है तो भारत को कैसा लगेगा?

अमेरिकी सांसद ने कहा- भड़का रहा है चीन

- इलिनोइस से सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने भारत और चीन के बीच जारी डोकलाम विवाद पर रिएक्शन दिया। राजा ने कहा- डोकलाम में जो कुछ हो रहा है, उसकी वजह ये है कि चीन वहां भड़काउ कदम उठा रहा है।

- राजा हाल ही में भारत आए थे और उन्होंने यहां नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। राजा ने कहा- इस मुद्दे का डिप्लोमैटिक सॉल्यूशन निकाला जाना चाहिए।

भूटान बोला- डोकलाम हमारा एरिया

- डोकलाम विवाद पर अब तक चुप रहने वाले भूटान ने भी भारत का साथ दिया है। न्यूज एजेंसी से बातचीत में भूटान सरकार के एक आॅफिशियल सोर्स ने कहा- हमने चीन को ये मैसेज भेज दिया है कि आप हमारे इलाके में सड़क बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच 1988 और 1998 में समझौते हो चुके हैं। और सड़क बनाने की ये कोशिश उन एग्रीमेंट्स का वॉयलेशन है।

अजमेर सेक्स स्कैंडल केस : आरोपी चिश्ती की जमानत अर्जी खारिज

अजमेर सेक्स स्कैंडल केस : आरोपी चिश्ती की जमानत अर्जी खारिज

अजमेर सेक्स स्कैंडल केस : आरोपी चिश्ती की जमानत अर्जी खारिज
जयपुर. हाईकोर्ट ने 1992 के चर्चित अजमेर सेक्स स्कैंडल केस के आरोपी सलीम चिश्ती की जमानत अर्जी बुधवार को खारिज कर दी। साथ ही अधीनस्थ अदालत को गवाही और ट्रायल जल्द पूरी करने का निर्देश दिया। न्यायाधीश बीएल शर्मा ने यह आदेश सलीम चिश्ती की अर्जी को खारिज करते हुए दिया।

सलीम चिश्ती ने सातवीं बार यह कहते हुए जमानत अर्जी दायर की थी कि पीड़िता गवाही के लिए नहीं रही हैं और वह पांच साल से भी ज्यादा समय से जेल में है। जमानत के विरोध में लोक अभियोजक सुदेश सैनी ने कहा कि 167 गवाहों में से 71 के बयान दर्ज हो चुके हैं और जिनकी गवाही नहीं होना बताया जा रहा है उनके बयान पूर्व में ही हो चुके हैं।

चिश्ती को 3 जनवरी, 2012 को पकड़ा था और उसके खिलाफ जनवरी 2012 में ही सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य अपराधों में चालान पेश किया गया था। कोर्ट ने 8 अभियुक्तों को पूर्व में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अजमेर के गंज पुलिस थाने में तत्कालीन डीएसपी ने 30 मई 1992 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोग लड़कियों को फंसा कर उनका यौन शोषण कर रहे हैं।

खिचड़ी में नशीली दवा मिला दी फिर प्रेमी के साथ गला दबा कर दी पति की हत्या

खिचड़ी में नशीली दवा मिला दी फिर प्रेमी के साथ गला दबा कर दी पति की हत्या
खिचड़ी में नशीली दवा मिला दी फिर प्रेमी के साथ गला दबा कर दी पति की हत्या

कोटड़ा (उदयपुर)।मांडवा थाना क्षेत्र के बिकरणी गांव में पति की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। महिला को कोर्ट ने जेल भेज दिया वहीं उसके प्रेमी को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया। जानिए क्या है मामला ...

- इससे नीलम व कैलाश ने नरेंद्र को अपने रास्ते से हटाने का तय किया।

ऐसे ली जान

- नीलम ने गत छह अगस्त को भोजन में खिचड़ी बनाई थी। खिचड़ी में उसने नशीली दवाई मिला दी जिसे खाने के बाद नरेंद्र बेहोश हो गया।

- इसके बाद नीलम ने कैलाश को घर में बुला लिया तथा दोनों ने रस्सी से गला दबा कर नरेंद्र की हत्या कर दी। फिर शव को फांसी पर लटका दिया जिससे वह आत्महत्या लगे। इसके बाद नीलम अपने बच्चों को लेकर स्कूटी से सिरोही रवाना हो गई।

- पुलिस ने मामले की जांच की तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मर्डर की बात सामने आई। पुलिस ने नीलम से पूछताछ की व जांच में उसके कैलाश से संबंध की बात सामने आई।

- पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों आरोपी पुलिस को आत्महत्या की बात बताकर गुमराह करते रहे।




नामजद रिपोर्ट के कारण पुलिस का शक गहराया

- पूछताछ में कैलाश उसकी प्रेमिका ने युवक का गला दबाकर हत्या करना कबूल कर लिया। इस पर पुलिस ने नीलम शर्मा और उसके प्रेमी सिरोही के खांबल निवासी कैलाश रावल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ मृतक नरेंद्र के पिता बिकरणी निवासी प्रभुलाल शर्मा ने हत्या की नामजद रिपोर्ट दी थी। घटना के बाद से दोनों फरार थे। पुलिस ने दोनों को सिरोही से गिरफ्तार किया। उसके बाद कड़ी पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करना कबूल किया।

प्रेमिका के Ex BF को गोली मार चढ़ा दी कार, लड़की के सामने किया ये हाल

प्रेमिका के Ex BF को गोली मार चढ़ा दी कार, लड़की के सामने किया ये हाल

श्रीगंगानगर.विनोद बेनीवाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी दीपक मलिक फरार है, लेकिन वह बेखौफ हो फेसबुक पर अपनी बात लगातार लिख रहा है। इंदूबाला की गिरफ्तारी के बाद ये सामने आया है कि श्रीगंगानगर में नेतेवाला बाइपास पर दीपक मलिक और उसकी प्रेमिका इंदुबाला जाट ने पहले विनोद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोली मारने के बाद उसके शव को वाहन से भी कुचल दिया था। पहले जिगरी दोस्त बनाया फिर गोली मारी...

प्रेमिका के Ex BF को गोली मार चढ़ा दी कार, लड़की के सामने किया ये हाल


- सदर थाना प्रभारी कुलदीप वालिया ने बताया कि हत्या से पहले दीपक मलिक ने विनोद बेनीवाल से गहरी दोस्ती की।

- विनोद ने दोस्ती के नाते दीपक से कुछ रुपए उधार मांगे थे। इस पर दीपक ने विनोद को श्रीगंगानगर बुलाया, लेकिन रुपए देने की बजाय प्रेमिका के साथ मिल हत्या कर दी।

- दरअसल दीपक मलिक सनकी है। उसे विनोद और इंदुबाला के पुराने संबंधों के बारे में पता चला गया था।

- हालांकि इंदुबाला विनोद दोनों लंबे समय से अलग थे। बावजूद इसके दीपक की सनक कम नहीं हुई।

- यह भी पता चला है कि कुछ समय पहले इंदुबाला जब श्रीगंगानगर में पढ़ाती थी, जो दीपक मलिक कॉलेज में फोन करता था। एक बार तो उसने कॉलेज स्टाफ से फोन पर अभद्र व्यवहार भी किया था।

इंदूबाला से जुटाए तथ्य, मेडिकल चैकअप भी हुआ




- सदर थाना पुलिस ने आरोपी इंदूबाला को कोर्ट में पेश किया है। यहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

- इसके बाद इंदूबाला का मेडिकल चैकअप कराया गया। इंदुबाला से भी पुलिस दीपक के ठिकानों के बारे में पूछताछ कर चुकी है। दीपक महंगी पिस्तौलों लग्जरी गाड़ियों का शौकीन है।

एक मित्र ने तो कमेंट कर सलाह दी... सरेंडर कर दो, वही अच्छा रहेगा तुम्हारे लिए




- बता दें मंगलवार को भी दीपक मलिक ने फेसबुक पर संदेश लिख श्रीगंगानगर पुलिस को चुनौती दी थी। उसने कहा था कि श्रीगंगानगर पुलिस के तीन कांस्टेबल मेरे निशाने पर हैं।

- फिलहाल पुलिस की चार टीमें उसकी तलाश में कई जगह दबिश देने में जुटी हैं। उसके फेसबुक अकाउंट पर भी पुलिस तथ्य जुटा रही है।

- राणियां निवासी लैब टेक्नीशियन विनोद बेनीवाल की श्रीगंगानगर में नेतेवाला बाइपास पर दीपक मलिक उसकी प्रेमिका इंदुबाला जाट ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

- गोली मारने के बाद उसके शव को वाहन से कुचल दिया था। पुलिस मामले में इंदुबाला जाट निवासी गांव लालगढ़िया सूरतगढ़ को गिरफ्तार कर चुकी है।

- इंदुबाला श्रीगंगानगर के एक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाती थी। मूल रूप से हरियाणा के भिरानी स्थित नौरंगाबास का रहने वाला दीपक मलिक फरार है।

फेसबुक पर फिर लिखे मैसेज




पुलिस के लिए चुनौती बन चुके दीपक ने बुधवार को सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित के नाम संदेश लिखा। उसने लिखा - मेरी सीओ साहब से ना तो दुश्मनी है और ना ही दोस्ती....हां, उन पुलिसवालों ने प्रेमिका से अच्छा बर्ताव नहीं किया...उन्हें भुगतना पड़ेगा। फेसबुक पर डाले गए इस स्टेटस पर एक युवक ने कमेंट किया है कि - दीपक तुम सरेंडर कर दो, यह तुम्हारे लिए ठीक होगा।

पोकरण (जैसलमेर)।स्कूल वैन का फटा रेडिएटर, हॉस्पिटल में यूं चीखते रहे मासूम बच्चे

पोकरण (जैसलमेर)।स्कूल वैन का फटा रेडिएटर, हॉस्पिटल में यूं चीखते रहे मासूम बच्चे
स्कूल वैन का फटा रेडिएटर, हॉस्पिटल में यूं चीखते रहे मासूम बच्चे

पोकरण (जैसलमेर)।जैसलमेर के पोकरण में गुरुवार को बच्चों को स्कूल ले जा रही एक स्कूल वैन का रेडिएटर फटने से तीन बच्चे झुलस गए। स्कूल के लिए निकले बच्चे अस्पताल पहुंच गए। एक बच्चे की हालत नाजुक होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। जानिए कैसे हुआ हादसा ...

- रामदेवरा रोड स्थित केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को लेकर टाटा एस जा रही थी। वैन में 22 बच्चे सवार थे। गाड़ी में आगे तीन बच्चे बैठे थे। गाड़ी गोमट गांव से गुजर रही थी कि तभी रेडिएटर फट गया।

- रेडिएटर फटने से सारा गर्म पानी कुलदीप पुत्र ओमप्रकाश (7) पर आ गया जिसके कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया। इसके साथ ही गाड़ी में सवार दो और बच्चे भी झुलस गए।

मची चीख-पुकार

- हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर ने बच्चों को संभाला तथा लोगों को मदद के लिए बुलाया। उसने फोन कर और गाड़ियों को बुला लिया जिनसे बच्चों को पोकरण अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर एक बच्चे को जोधपुर रैफर कर दिया गया।

- हादसे की सूचना मिलने पर बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी वहां पहुंच गए।