शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

बाड़मेर, अवैध खनन पर लगेगा अंकुश, ई-रवन्ना का विवरण रोजनामचे मंे दर्ज होगा



बाड़मेर, अवैध खनन पर लगेगा अंकुश, ई-रवन्ना का विवरण रोजनामचे मंे दर्ज होगा
बाड़मेर, 11 अगस्त। रवन्नाआंे का दुरूपयोग रोकने एवं अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रत्येक पटटाधारी को सप्ताह मंे सोमवार से रविवार तक जारी एवं उपयोग मंे लिए गए रवन्नाआंे का विवरण संबंधित पुलिस थाने मंे अगले सोमवार को प्रेषित करना होगा। जिसे संबंधित पुलिस स्टेशन तुरंत रोजनामचे मंे दर्ज करेगा।

खनि अभियंता हरसुखराम विश्नोई ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णय की पालना मंे खान विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार प्रत्येक पटटाधारी को ई-रवन्ना से ही खनिज का निर्गमन करना होगा। यदि किसी कारणवश पटटाधारी ई-रवन्ना जारी नहीं कर पा रहा है तो उसके द्वारा प्रतिदिन जारी एवं उपयोग मंे लिए गए रवन्नाआंे का विवरण ई-मेल me.barmer@rajasthan.gov.in के जरिए 24 घंटे के अंदर खनि अभियंता को प्रेषित करना होगा। संबंधित खनि अभियंता पटटेधारी को आनलाइन सूचना प्रेषित करने के स्थान,ईमेल से भी संबंधित सूचना उपलब्ध कराएंगे। परिपत्र के अनुसार खनि अभियंता यह सुनिश्चित करेंगे कि पटटेधारी द्वारा जारी किए जा रहे रवन्नाआंे के प्रत्येक कालम मंे भली-भांति विवरण भरा गया हो एवं जिसमंे वाहन नंबर, दिनांक, समय तथा जहां खनिज भेजा जा रहा है उस स्थान का विवरण, वजन इत्यादि भरे हुए हो। साथ ही रवन्ना जारी करने वाले पटटाधारी, उसके प्रतिनिधि एवं वाहन चालक के हस्ताक्षर हो। वाहन चालक के लिए आवश्यक होगा कि वह खनिज का परिवहन करते समय रवन्ना साथ रखे। निर्देशांे की अवहेलना करने पर संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बाड़मेर, कटारिया रविवार को आपदा प्रबंधन एवं सहायता की समीक्षा करेंगे



बाड़मेर, कटारिया रविवार को आपदा प्रबंधन एवं सहायता की समीक्षा करेंगे
बाड़मेर, 11 अगस्त। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गुलाबचंद कटारिया रविवार को बालोतरा प्रवास के दौरान उपखंड अधिकारी कार्यालय के सभागार मंे राहत गतिविधियांे की समीक्षा करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गुलाबचंद कटारिया रविवार दोपहर 2.30 बजे राहत गतिविधियांे की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे मंे राहत गतिविधियांे की विस्तृत रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

जैसलमेर, भूतपूर्व सैनानियों व भारतीय तटरक्षक के योग्य बच्चों/विधवाओं से व्यावसायिक पाठयक्रमों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित, मिलेगी छात्रवृति



जैसलमेर, विषेष योग्यजनों के पंजीयन के लिए पंचायत समिति में

फील्ड स्टाॅफ का प्रषिक्षण 12 व 13 अगस्त को


जैसलमेर, 11 अगस्त। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर 2017 के अन्तर्गत फील्ड कर्मचारियों को चिन्ह्किरण एवं पंजीयन कार्य का विषेष प्रषिक्षण दिये जाने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर बताया कि 12 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ब्लाॅक जैसलमेर के लिए पंचायत समिति जैसलमेर अटल सेवा केन्द्र में फील्ड स्टाॅफ का विषेष योग्यजन के पंजीयन के लिए प्रषिक्षण रखा गया है। इसी दिन दोपहर 2ः30 बजे से अपरान्ह् 4ः30 बजे तक ब्लाॅक सम के फील्ड स्टाॅफ का प्रषिक्षण पंचायत समिति सम के सभाकक्ष में तथा 13 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ब्लाॅक सांकडा के फील्ड स्टाॅफ का प्रषिक्षण पंचायत समिति सांकडा के अटल सेवा केन्द्र में रखा गया है।

जिला कलक्टर के आदेष के अनुसार इस प्रषिक्षण में ग्रामीण एवं पंचायतीरात, षिक्षा, सर्वषिक्षा अभियान, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगरीय निकाय के कर्मचारी/फील्ड कर्मचारी एवं कार्यक्रर्ता तथा ब्लाॅक क्षेत्र में संचालित ई-मित्र के संचालक भाग लेंगें। संबंधित विभाग के जिलाधिकारी उनको अपने स्तर से प्रषिक्षण में भाग लेने के लिए सूचित कर उन्हें पाबंद करेगें। संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी प्रषिक्षण के लिए बैठक एवं अन्य व्यवस्थाएं सुलभ कराएगें।

-----000-----

जैसलमेर, भूतपूर्व सैनानियों व भारतीय तटरक्षक के योग्य बच्चों/विधवाओं से

व्यावसायिक पाठयक्रमों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित, मिलेगी छात्रवृति

जैसलमेर, 11 अगस्त। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की और से प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना वर्ष 2017-18 के लिए भूतपूर्व सैनानियों व भूतपूर्व भारतीय तटरक्षक के योग्य बच्चों/विधवाओं से व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। शैक्षणिक सत्र 2017-18 के दौरान दाखिला लेने वाले छात्रों पर यह योजना लागू होगी।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल(से.नि.) भोजराजसिंह राठौड ने बताया कि इसके लिए छात्रवृति की राषि लडकों के लिए 2 हजार रूपये व लडकियों के लिए 2250 रूपये प्रतिमाह की दर से वार्षिक दिया जाएगा।प्रधानमंत्री छात्रवृति आवेदक फाॅर्म भरने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2017 है। उन्होंनें बताया कि यह छात्रवृति केवल भूतपूर्व सैनिकों(आर्मी/नेवी/एयरफोर्स/कोस्ट गार्ड) के आश्रित बच्चों एवं विधवाओं के लिए है। इस संबंध में केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट ूूूणेइण्हवअण्पद पर आॅन लाईन आवेदन कर सकते है। वेबसाईट से प्रधानमंत्री छात्रवृति लिंक पर क्लिक करके चेकलिस्ट एवं अन्य जानकारी ठीक ढंग से पढें ताकि आवेदन खारिज न हो आॅन लाईन फाॅर्म भरें।

उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों के बच्चें एवं विधवाएं जो प्रोफेषनल डिग्री कोर्स कर रहें है वे भी प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के तहत आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। मेरिट के आधार पर कुल 5500 अभ्यर्थियों के लिए छात्रवृति राषि स्वीकृति की जाएगी।

-----000-----

रामदेवरा मेले के दौरान वाहनो की गति सीमा निर्धारित
जैसलमेर, 11 अगस्त। जिले में सडक दुर्घटनाओ को रोकने, आमजन की सुरक्षा सुनिष्चित करने एवं रामदेवरा मेले के दौरान घटित होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट कैलाष चन्द मीना ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 112(2) सपठित राजस्थान मोटर यान नियम 1990 के अध्याय आठ के नियम 8.1(1) के तहत प्रदत्त शक्तियांे का प्रयोग करते हुए एक अधिसूचना जारी कर रामदेवरा मेले के दौरान वाहनों की गतिसीमा निर्धारित की है।

जिला कलक्टर के आदेष के अनुसार पोकरण व रामदेवरा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो के लिए भारी वाहनों(बस व ट्रक ) के लिए 50 किलोमीटर प्रतिघण्टा, कार व जीप के लिए 60 किलोमीटर प्रतिघण्टा व मोटर साईकिल 45 किलोमीटर प्रतिघण्टा गतिसीमा निर्धारित की है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र मार्ग पर रामदेवरा/पोकरण भारी वाहनों(बस व ट्रक ) के लिए 30 किलोमीटर प्रतिघण्टा, कार व जीप आदि हल्के वाहन के लिए 35 किलोमीटर प्रतिघण्टा, मोटर साईकिल 25 किलोमीटर व स्कूल बस 25 किलोमीटर प्रतिघण्टा गतिसीमा निर्धारित की है। यह आदेष 16 अगस्त से 6 नवम्बर तक प्रभावषील रहेगा।

-----000-----

जालोर स्वतंत्राता दिवस की संध्या पर सुन्देलाब तालाब पर होगा कार्यक्रम ‘वन्दे मातरम्’



जालोर स्वतंत्राता दिवस की संध्या पर सुन्देलाब तालाब पर होगा कार्यक्रम ‘वन्दे मातरम्’
जालोर 11 अगस्त। जिला प्रशासन के तत्वाधान में 15 अगस्त को 71वंे स्वतंत्राता दिवस की संध्या पर सुन्देलाव तालाब के तुलसी घाट पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘वन्दे मातरम्’’ का आयोजन किया जायेगा।

जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त को 71वें स्वतंत्राता दिवस की संध्या पर पहली बार जालोर की ऐतिहासिक धरोहर सुन्देलाव तालाब के तुलसी घाट पर सायं 7.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘वन्दे मातरम्’ का आयोजन किया जायेगा जिसमें मुख्य आकर्षण के रूप में स्कूल छात्रा-छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जायेगी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों का सम्मान, उपखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी एवं बाढ़ एवं आपदा प्रबन्धन में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियो, जालोर की ऐतिहासिक धरोहर सुन्देलाव तालाब के विकास, सौन्दर्यकरण एवं स्वच्छता में योगदान करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया जायेगा।

---000---

जालोर उपखण्ड क्षेत्रा में 198 परिवारों को त्वरित सहायता की राशि के प्रस्ताव स्वीकार
जालोर 11 अगस्त। जालोर उपखण्ड क्षेत्रा में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान में कपड़ों, बर्तन एवं मकान क्षति इत्यादि के लिए 198 परिवारों के लिए 7 लाख 54 हजार 100 की राशि के प्रस्ताव स्वीकार किये गये है।

जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जालोर उपखण्ड क्षेत्रा में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान में कपड़ों, बर्तन एवं मकान क्षति इत्यादि के लिए त्वरित सहायता देने के लिए जालोर तहसीलदार से सर्वे करवाया गया। सर्वे में प्राप्त 198 परिवारों की रिपोर्ट के आधार पर 7 लाख 54 हजार 100 रूपयों के प्रस्ताव स्वीकार किये गये हैं वही जालोर तहसीलदार को शेष रहे प्रकरणों को पूर्ण कर प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये गये हैं।

---000---

तीन उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्रा निलम्बित

जालोर 11 अगस्त। जिला रसद अधिकारी ने वितरण कार्य में अनियमितता बरतने पर तीन उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्रा निलम्बित किये हैं।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि भीनमाल प्रवर्तन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर पावटी ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार दिनेशसिंह द्वारा वितरण कार्य में गंभीर अनियमितता बरतने पर डीलर दिनेशसिंह का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है। पावटी ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था नजदीकी डीलर डोरडा ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार विक्रमसिंह को दी गई है। इसी प्रकार भीनमाल प्रवर्तन अधिकारी की रिपेार्ट के अनुसार जेरण ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार शेरसिंह द्वारा वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर डीलर शेरसिंह का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है। यहां की वैकल्पिक व्यवस्था नजदीकी डीलर अरणु ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार मुकनसिंह को सौंपी गई है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जालोर प्रवर्तन निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर सांगाणा ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार नजीर खां पुत्रा सदीक खां द्वारा वितरण कार्य में गंभीर अनियमितता पाये जाने पर डीलर नजीर खां का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है। सांगाणा की वैकल्पिक व्यवस्था नजदीकी डीलर मानाराम पुत्रा बिजलाराम को दी गई है।

---000---

आजादी सप्ताह के तहत लोगों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
जालोर 11 अगस्त। नगरपरिषद जालोर की ओर से आजादी सप्ताह के तहत 11 अगस्त शुक्रवार को आईईसी गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

नगरपरिषद की ओर से ग्रीन एण्ड क्लीन एवीजलेण्ड संस्था, शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शुक्रवार को जालोर शहर के वार्ड नं. 1, 2, 5, 17, 18, 19, 20 व 21 में आईईसी गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसके तहत स्थानीय निवासियों, विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला समूह व पार्षदों ने मिलकर स्वच्छता के लिए घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता की जानकारी दी। साथ ही शौचालय के संबंध में विशेष चर्चा करते हुए लोगों की समस्या का आंकलन कर उसके निवारण का आश्वासन दिया गया। गतिविधि कार्य में 8 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, 22 नगर परिषद प्रतिनिधि, 96 स्कूल के विद्यार्थियों व 3 पार्षदों का सहयोग रहा। इस दौरान नगरपरिषद के कनिष्ठ अभियन्ता शैलेन्द्र कुमार, सफाई निरीक्षक महावीर कुमार, अविनाश सक्सेना व नगरपरिषद कार्मिकों ने विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया।

जालोर नगरपरिषद के कनिष्ठ अभियन्ता शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि इन वार्डवार प्रतियोगिता में स्वच्छता के लिए जागरूकता कार्य में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति को 15 अगस्त को नगरपरिषद के वीरम मंच पर सम्मानित किया जायेगा। 12 अगस्त को विभिन्न संस्थाओं मंे पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्वच्छता थीम ‘मेरा स्वच्छ जालोर शहर’ पर विभिन्न प्रतिभागी पोस्टर बनवायेंगे।

---000---

बाढ़ से प्रभावित खेतो का समतलीकरण ‘‘अपना खेत अपना काम’’ योजना से किया जायें- सांसद देवजी पटेल



सांसद देवजी पटेल ने की नरेन्द्रसिंह तोमर से मुलाकात
बाढ़ से प्रभावित खेतो का समतलीकरण ‘‘अपना खेत अपना काम’’ योजना से किया जायें- सांसद देवजी पटेल



नईदिल्ली। 11 अगस्त, 2017 शुक्रवार।

जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने नईदिल्ली में शुक्रवार को केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही में अतिवृष्टि से आई बाढ़ के कारण टूटे लघु और सिमांत किसानो के खेतो का समतलीकरण ’’अपना खेत, अपना काम‘‘ योजनान्तर्गत करवाने की मांग की।




लघु और सिमांत किसानोे को ‘‘अपना खेत अपना काम’’ योजना से जोड़ा जायेंः सासंद देवजी पटेल ने ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर से मुलाकात के दौरान बताया कि जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र में जुलाई माह में लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदियों एवं नालों के जलस्तर व तेज बहाव के कारण कई बांध टूट गये। जिससे लगभग सभी गांवो ने टापु का रूप ले लिया। तेज बहाव के कारण किसानों की खातेदारी भूमि में कटाव हो जाने से लोगों द्वारा बोई गई फसले नष्ट हो गई एवं भूमि कृषि योग्य नहीं रही। खेतो मे बडे-बडे गढे बन गए। आज लघु और सिमांत किसानो के खेतो को कृषि योग्य बनाने के लिए भूमि को समतलीकरण करने की जरूरत है। प्राकृतिक आपदा को देखते हुए “अपना खेत अपना काम“ योजना के अतंर्गत लघु और सिमांत किसानोे को इससे जोडने की आवश्यकता हैं।

सांसद पटेल ने ग्रामीण विकास मंत्री नरेंन्द्रसिंह तोमर से मांग करते हुए कहा कि बाढ पीडित किसानो के खातेदारी भूमि के समतलीकरण का कार्य मनरेगा की “अपना खेत अपना काम“ योजना के अंतर्गत जल्द से जल्द करवाया जावें। जिससे किसानों की खातेदारी भूमि को कृषि योग्य बनाया जा सके।

सांसद पटेल को आश्वस्त करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री तोमर ने बताया कि अतिवृष्टि एवं बाढ प्रभावित कृषको को इस योजना में शामिल करने हेतु सकारात्मक प्रयास किये जाएंगे।