गुरुवार, 10 अगस्त 2017

जालोर‘स्वाधीनता दिवस समारोह के भव्य आयोजन के लिए तय समय पर पूरी करें तैयारियाँ’



जालोर‘स्वाधीनता दिवस समारोह के भव्य आयोजन के लिए तय समय पर पूरी करें तैयारियाँ’

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने की तैयारियों की समीक्षा


जालोर, 10 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने अधिकारियों से कहा कि स्वतंत्राता दिवस समारोह के भव्य आयोजन के लिए सभी अपनी तैयारियां तय समय पर पूरी कर लें। वह गुरुवार को कलेक्टेªट सभागार में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह के आयोजनार्थ सौंपी गई व्यवस्थाओं एवं अब तक सम्पन्न किये गये कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभाग वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए सौंपी गई व्यवस्थाओं की सुनिश्चिता करें। उन्होंने जिला जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूली बच्चों के व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अभ्यास पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न करवाये वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग को कहा कि वे नगर परिषद के सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा स्टेडियम परिसर में वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए वाटर प्रूफ टेन्ट अपनी देखरेख में लगवाये। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों को पूर्वाभ्यास के लिए लाने व ले जाने आदि की व्यवस्था पर पूर्ण निगरानी रखें।

बैठक में उन्होंने जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए सौंपी गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए नगर परिषद के आयुक्त को निर्देशित किया कि संभावित वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए जालोर स्टेडियम मैदान में आपातकालीन व्यवस्थाओं को भी ध्यान में रखें ताकि आवश्यकतानुसार उसका उपयोग किया जा सकें। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी को निर्देशित किया कि स्वधीनता दिवस के समारोह में स्तरीय गीतों व नृत्यों को शामिल करें।

बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी.धानिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

---000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में हुआ समस्याओं का निस्तारण
जालोर 10 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर की अध्यक्षता में गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में नौ व्यक्तियों ने अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की जिन्हें मौके पर सुनते हुए निस्तारण किया गया।

जालोर निवासी मीठालाल सांखला ने शहर के राजेन्द्र नगर में आवारा कुत्तों की समस्या से अवगत कराते हुए पकड़कर निजात दिलाने की मांग की। भीनमाल के लतीफ खां ने आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने एवं कब्जाशुदा प्लाॅट का पट्टा बनवाने की गुहार लगाई। इसी प्रकार जालोर के कालूराम माली ने सही ढंग से रीडिंग करवाकर बिल घर भिजवाने, बावड़ी निवासी जयन्तीलाल प्रजापत व आहोर निवासी जोगाराम ने पालनहार राशि का भुगतान करवाने की मांग की। एडीएम बुनकर ने परिवादियों की समस्याओं से रूबरू होते हुए बैठक में उपस्थित अधिकारियों तथा अन्य सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर वीसी से जुडे ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों को प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि वे सम्पर्क समाधान पोर्टल पर दर्ज मामलों में तत्परता से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि एक महीने से ज्यादा पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित कर राहत दिलाएं। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

सतर्कता समिति में एक प्रकरण का निपटारा

जालोर 10 अगस्त। जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में गुरूवार को जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक प्रकरणों की समीक्षा के उपरान्त एक मामले का निस्तारण किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुकनर ने बताया कि नबी निवासी जैताराम पुत्रा वागाजी भील ने इन्दिरा आवास योजना की किश्तें नहीं मिलने की शिकायत की थी। पंचायत प्रसार अधिकारी से जांच करवाने पर योजना के तहत मिलने वाली पूरी राशि 70 हजार रुपए लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर करना सामने आया। इस पर जैताराम के प्रकरण को ड्राॅप कर दिया गया। शेष प्रकरणों की कार्रवाई पूरी नहीं होने पर लम्बित रखा गया है।

----000---

दो मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता मंजूर

जालोर, 10 अगस्त। बाढ़ एवं अतिवृष्टि के दौरान मारे गए दो व्यक्तियों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की गई है।

जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बताया कि अतिवृष्टि के दौरान चितलवाना तहसील के रणोदर निवासी नरसीराम मेघवाल के 25 वर्षीय पुत्रा भुटाराम व सायला तहसील के कोमता निवासी हांसाराम घांची के 24 वर्षीय पुत्रा मदन कुमार की अतिवृष्टि एवं बाढ़ से घटित दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। संबंधित उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों की रिपोर्ट के आधार पर सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने मृतकों के आश्रितों को संवेदना प्रकट की है।

---000---

आजादी सप्ताह के तहत किया आमजन को जागरूक

जालोर 10, अगस्त। नगरपरिषद जालोर की ओर से 9 से 15 अगस्त तक आजादी सप्ताह आयोजित किया जा रहा है जिसमें लोगों को विभिन्न आईईसी गतिविधियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है।

आजादी सप्ताह मंे 10 अगस्त गुरूवार को युवाओं द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने जालोर काॅलेज से नगरपरिषद तक दौड़ लगाई। दौड़ को नगरपरिषद के कनिष्ठ अभियन्ता शैलेन्द्र कुमार व सफाई निरीक्षक महावीर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ के अन्त में कार्यवाहक आयुक्त विनय बोड़ा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागी का उत्साहवर्धन करते हुए फल व ज्यूस का वितरण किया।

इसी प्रकार आजादी सप्ताह के तहत जालोर शहर की सेन्ट राजेश्वरी स्कूल, राज पब्लिक स्कूल, नोबेल वेल फेर स्कूल, शान्तिनाथ टीटी काॅलेज, विद्या भारती स्कूल, सुबोध विद्या मंदिर, विवेकानन्द आदर्श विद्या मंदिर सहित 10 संस्थानों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं का चयन नगरपरिषद व अधिकृत संस्था ग्रीन एण्ड क्लीन एवीजलेण्ड संस्था की कमेटी द्वारा किया जायेगा। सप्ताह के तहत 11 अगस्त को वार्डवार स्व्च्छता प्रतियोगिता करवाया जायेगा जिसमें लोगों सेे खुले में शौच से मुक्ति पर चर्चा एवं शौचालय निर्माण के लिए आग्रह किया जायेगा।

जैसलमेर‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत थाना रामदेवरा के द्वारा कार्यवाही करते हुए 25 बाल मजदूरांे को करवाया मुक्त



जैसलमेर‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत थाना रामदेवरा के द्वारा कार्यवाही करते हुए 25 बाल मजदूरांे को करवाया मुक्त

‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत आज दिनंाक 10.08.17 को गौैरव यादव पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी के नेतृत्व में कस्बा रामदेवरा मुख्य बाजार आॅपरेशन मुस्कान तृतीय व बालश्रम के विरूद्ध कार्यवाही करते हुऐ मेला क्षेत्र मे उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार व राजस्थान के कई जिलों के कुल 25 बालक सिन्दुर रंग, मालाए, उपकरण, बेचते हुए पाये गये जो बालको को मुल अधिकार से वंचित रखकर भारी एंव गर्मी व धुप में कष्ट दायक कार्य करते पाये गये जो बालक से नियोजित तरीके से उसे शारीरिक एव मानसिक कष्ट देते हुए अपने निजी अर्थोपाजन के उदेश्य से किशोरो का उपार्जन कर उनकी स्वतन्त्रता के विरूद विधी विरूद्ध बाल श्रम करवाना पाया गया सभी बालको को देखभाल व पुर्नवास हेतु पुलिस संरक्षण में लिया जाकर जिला बाल कल्याण समिति जैसलमेर को सुपुर्द किया गया।

बालश्रम के संबंध में जिला पुलिस द्वारा आमजन एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों से बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोगों द्वारा नाबालिक बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है तथा लगातार पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है फिर भी कुछ लोग बालश्रम करवा रहे है। आईन्दा इस प्रकार की कोई सुचना मिलती है तो बालश्रम करवाने वालों के खिलाफ ओर कठिन कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

बाड़मेर जलदाय विभाग ने बिना टोटी वाले कनेक्शन काटे -गुरुवार को एक दर्जन कनेक्शन काटे



बाड़मेर जलदाय विभाग ने बिना टोटी वाले कनेक्शन काटे

-गुरुवार को एक दर्जन कनेक्शन काटे


बाड़मेर

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते द्वारा अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले जल कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश पर जलदाय विभाग द्वारा शुरू किये गए अभियान के तहत गुरुवार को शहर के आधादर्जन इलाकों में औचक निरक्षण किये गए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अधियन्ता नेमाराम परिहार ने बताया कि शहर के साथ साथ जिले भर में सोमवार की रोज अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई थी। गर्मी और नहर की सफाई के चलते पानी की कमी के चलते व्यर्थ पानी बहाने वालो के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए शुरू किए गए इस अभियान के तहत गुरुवार को विभिन्न मोहल्लो में औचक निरक्षण किये गए। कार्यवाही के लिए नगर खण्ड की तरफ से अलग अलग टीमो का गठन कर शहर के विभिन्न मौहल्लों औचक निरक्षण किया गया। गुरुवार को अभियान एक दर्जन के करीब उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए साथ ही मोटर भी जब्त की गई। परिहार के मुताबित शहर में अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले जल कनेक्शनों के खिलाफ जलदाय विभाग सख्त नजर आ रहा है. जलदाय विभाग ने इनके खिलाफ अभियान चला कर लगातार कार्यवाही कर रहा है इसी अभियान के तहत अधिशांषी अभियंता के नेतृव में जलदाय विभाग के अधिकारियो ने आज शहर के कई इलाको का औचक निरिक्षण किया और उपभोक्ताओं ने बिना टोटी के नल व् बकाया राशि वालो के पानी कनेक्शन काटने की कार्यवाही की। वही निरीक्षण के दौरान कई जगह लोगो ने मोटर लगा कर पानी लिफ्ट कर करने चलते कई लोगो की सप्लाई प्रभावित हो रही थी जिसके बाद उनकी मोटरो को जब्त किया इस दौरान विभाग के अधिकारियो कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा।अधिशांषी अभियंता के साथ विभाग के शहर प्रभारी महेश शर्मा और जलदाय विभाग बाड़मेर के कई क्रमिक और अधिकारी इस निरक्षण में मौजूद रहे। निरक्षण के दौरान जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शनों में किसी प्रकार की शिकायतें थी उन्हें भी मौके पर निपटाया गया।

बाड़मेर, वेस्ट मैनेजमेंट गुरू श्रीनिवासन एवं आमजन की भागीदारी से बनेगा स्वच्छ बाड़मेर



जिला कलक्टर की आलपुरा मंे रात्रि चौपाल स्थगित

बाड़मेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की शुक्रवार को कलस्टर बेरीगांव के तहत आलपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होने वाली रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है।

हेकथन इवेंट मंे युवाओं को भेजने के निर्देश

बाड़मेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्मार्ट राजस्थान के तहत कोटा मंे 17 एवं 18 अगस्त को आयोजित होने वाले हेकथन इवेंट के दौरान युवाआंे को भिजवाने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को हेकथन इवेंट मंे राजकीय महाविद्यालय एवं फिफ्टी विलेजर्स के प्रतिनिधियांे को भिजवाने के निर्देश दिए है। इस इंवेट मंे आईटी के साथ केरियर से जुड़े विविध पहलूआंे पर जानकारी दी जाएगी।

मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए जागरूकता वाहन रवाना
बाड़मेर, 10 अगस्त। बाड़मेर शहर मंे मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता वाहनांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करने के साथ एंटी लार्वा एक्टिविटी संचालित की जाए। जिला कलक्टर ने इस दौरान हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहनों को शहर के विभिन्न वार्डो में रवाना किया। यह वाहन बाड़मेर के सभी वार्डाें मंे पहुंचकर जागरूकता का संदेश देंगे। इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पी.सी. दीपन समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

वेस्ट मैनेजमेंट गुरू श्रीनिवासन एवं आमजन की भागीदारी से बनेगा स्वच्छ बाड़मेर

-स्वच्छ बाड़मेर अभियान के तहत 12 अगस्त को भगवान महावीर टाउन हाल मंे होगा कार्यक्रम।

बाड़मेर, 10 अगस्त। बाड़मेर एवं बालोतरा को स्वच्छ शहरांे मंे शामिल करने के लिए जिला प्रशासन आम आदमी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 12 अगस्त को भगवान महावीर टाउन हाल मंे दोपहर 3 बजे वेस्ट मैनेजमंेट गुरू श्री निवासन के साथ कार्य योजना बनाएगा। इसमंे जन प्रतिनिधियांे, गणमान्य नागरिकांे, शिक्षण संस्थाआंे एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे को आमंत्रित किया गया है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि भगवान महावीर टाउन हाल मंे शनिवार को दोपहर 3 बजे स्वच्छ बाड़मेर अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमंे वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र मंे विभिन्न शहरांे मंे कार्य कर चुके सी श्रीनिवासन भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम मंे जन प्रतिनिधियांे सांसद, विधायक, प्रधान, नगर परिषद के सभापति, वार्ड पार्षद, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य, गौशालाआंे, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियांे, समाजसेवियांे, कंपनियांे, उद्योगपतियांे, विभिन्न सामाजिक संगठनांे के प्रतिनिधियांे, भामाशाहांे, समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयांे के प्राचार्य एवं स्टाफ, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियांे, विभागीय अधिकारियांे, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस, ई-मित्र संचालकांे, होटल व्यवसायियांे, निजी चिकित्सालयांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे को आमंत्रित किया गया है। उन्हांेने बताया कि इसी तरह बालोतरा शहर मंे 13 अगस्त को स्वच्छ बालोतरा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला कलक्टर ने अधिकाधिक लोगांे से इस कार्यक्रम मंे शामिल होकर बाड़मेर शहर के विकास मंे भागीदारी बनने की अपील की है। इधर, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा, फिफ्टी विलेजर्स के डा.भरत सहारन समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ स्वच्छ बाड़मेर अभियान कार्यक्रम की तैयारियांे की समीक्षा की। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को सौंपे गए उत्तरदायित्व के तहत इस कार्यक्रम मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बाडमेर, मृतकों के परिजनों को पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत



बाडमेर, मृतकों के परिजनों को पचास-पचास हजार

रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 10 अगस्त। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सिवाना तहसील क्षेत्र में बाबूसिंह पुत्र हिम्मतसिंह राजपुरोहित निवासी इन्द्राणा, चेनाराम पुत्र परकाराम उर्फ पुरखाराम मेघवाल निवासी धारणा, चेनाराम पुत्र खेताराम मेघवाल निवासी मवडी, पचपदरा तहसील के सोमाराम पुत्र पूनमाराम मेघवाल निवासी बागुण्डी, महादेवाराम पुत्र हराराम मेघवाल निवासी बागुण्डी, बाडमेर तहसील क्षेत्र में वासिद खान पुत्र बशीर खान मुसलमान कोटवाल निवासी राठीयों की प्रोल के सामने सरदारपुरा तथा धोरीमना तहसील में सिमरथाराम पुत्र मंगलाराम जाट निवासी गैनोणियों का तला खुमे की बेरी की मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिवार जनों को पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।

पानी में बहे व्यक्तियों के आश्रितांे को एक-एक

लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाडमेर, 10 अगस्त। पानी में बहने से मृत्यु हो जाने तथा परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर (आ.प्र.सहा. एवं नागरिक सुरक्षा) शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सिणधरी तहसील क्षेत्र में श्रीमती सुआदेवी पत्नी आसूराम जाट निवासी नई राणेरी, दिनेश कुमार पुत्र आसूराम जाट निवासी नई रणेरी तथा टीकमाराम पुत्र मलाराम जाट निवासी नई रणेरी की पानी में बहने से मृत्यु हो जाने पर राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।