गुरुवार, 10 अगस्त 2017

गांव के हुआ सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार, सीएम वसुंधरा समेत कई नेता मौजूद

गांव के हुआ सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार, सीएम वसुंधरा समेत कई नेता मौजूद
गांव के हुआ सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार, सीएम वसुंधरा समेत कई नेता मौजूद
जयपुर.सांवरलाल जाट के निधन के बाद उनके गांव गोपालपुरा उनकी अंतिम संस्कार हुआ। इससे पहले बीजेपी ऑफिस में अंतिम दर्शन के बाद अजमेर के रास्ते शव को गोपालपुरा लाया गया है। यहां बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं ने जाट के अंतिम दर्शन किए। बता दें कि पहले जाट का शव हवाई जहाज से लाया जा रहा था। लेकिन खराब मौसम के चलते कार्यक्रम बदला गया है। बीजेपी ऑफिस में होंगे अंतिम दर्शन...
गांव के हुआ सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार, सीएम वसुंधरा समेत कई नेता मौजूद
- गोपालपुरा में जाट के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है।

- सीेएम वसुंधरा राजे खुद यहां पहुंची हैं। अशोक परनामी, राजेंद्र सिंह राठौर समेत राजस्थान के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं।
गांव के हुआ सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार, सीएम वसुंधरा समेत कई नेता मौजूद
- जयपुर बीजेपी ऑफिस में जाट के अंतिम दर्शन के लिए खुद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत प्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंचे।

- इसके बाद जाट का शव जयपुर के शिप्रा पथ पर उनके आवास में भी रखा गया।

- इस दौरान जाट का शव जहां-जहां से गुजरा लोग बड़ी संख्या में उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।

- अब शव उनके गांव गोपालपुरा लेकर जाया जा रहा है। इस दौरान भी बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर मौजूद हैं।
गांव के हुआ सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार, सीएम वसुंधरा समेत कई नेता मौजूद
- इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए शव को कुछ देर अजमेर के आदर्श पार्क में भी रखा गया।

- सीएम वसुंधरा राजे भी इस दौरान सांवरलाल जाट के गांव पहुंचेगीं। जहां जाट का अंतिम संस्कार होगा।

सीएम वसुंधरा ने जताया शौक

- जाट के निधन पर सीएम ने शौक जताते हुए लिखा कि हमारे परिवार के अभिन्न अंग सांवर लाल जी जाट का निधन राजस्थान के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करती हूँ।

- एक दूसरे पोस्ट में सीएम ने लिखा कि किसान नेता, सांसद व किसान आयोग के अध्यक्ष सांवर लाल जी का प्रदेश के विकास में योगदान हमेशा याद रहेगा, उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।

बाड़मेर जीएसएस व्यवस्थापक को हटाने एवं ग्रामसेवक को चार्जशीट देने के निर्देश



बाड़मेर जीएसएस व्यवस्थापक को हटाने एवं ग्रामसेवक को चार्जशीट देने के निर्देश

- जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कई प्रकरणांे मंे मौके पर समाधान किया। वहीं अन्य मामलांे मंे विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

बाड़मेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने ग्राम सेवा सहकारी समिति मारूड़ी के व्यवस्थापक को हटाने एवं आलमसर ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कई प्रकरणांे मंे वीडियो कांफ्रेसिंग एवं दूरभाष के जरिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान मारूड़ी के ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के समक्ष परिवाद पेश किया कि ऋण वितरण करने मंे भेदभाव किया गया है। इसके अलावा विभिन्न वित्तीय अनियमिताएं बरती जा रही है। जिला कलक्टर ने सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक को इस मामले की जांच करवाकर किसानांे को राहत पहुंचाने एवं संबंधित व्यवस्थापक के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतांे के कारण हटाने के निर्देश दिए। इसी तरह आलमसर ग्राम पंचायत मंे एक ग्रामीण को पटटा जारी नहीं करने के बावजूद संपर्क पोर्टल पर पटटा जारी करने संबंधित तथ्य अपलोड करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामसेवक के खिलाफ चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। बायतू के ग्रामीणांे की ओर से स्टेट बैंक के मैनेजर की ओर से ग्राहकांे के साथ संतोषजनक व्यवहार नहीं करने तथा केसीसी के तहत ऋ़ण पर चार फीसदी ब्याज का प्रावधान होने के बावजूद 13 फीसदी ब्याज वसूलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बैंक के वरिष्ठ अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई के संबंध मंे अवगत कराया गया। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने महावीर नगर मंे सुचारू विद्युतापूर्ति करवाने का मामला उठाया। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने भाचभर बक्ते की बेरी मंे अतिक्रमण की मौका रिपोर्ट राजस्व अधिकारियांे के दूसरे दल से करवाने, खलीफा की बावड़ी मंे दरगाह का बंद रास्ता खुलवाने, बलदेवनगर कर्मचारी कालोनी मंे अवैध अतिक्रमण हटवाने, पोसाल मंे आबादी भूमि की तरमीम करवाने, टांका एवं शौचालय निर्माण मंे गुणवत्ता की जांच करवाने, चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने, दरूड़ा मंे अवैध खनन हटवाने, आंबेडकर कालोनी मंे विद्युत पोल सही करवाने, शिक्षकांे की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने, विद्युत बिल दुरस्त करवाने समेत विभिन्न मामलांे मंे आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। गुरूवार को आयोजित जन सुनवाई के दौरान आमजन की ओर से 116 परिवाद प्रस्तुत किए गए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, उप महानिरीक्षक मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रोडवेज बसांे के अलावा प्राइवेट वाहनांे का प्रवेश नहीं होः जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पुलिस एवं यातायात विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि रोडवेज की बसांे के अलावा अन्य अवैध वाहन शहर मंे नहीं आने चाहिए।

सतर्कता समिति मंे मामला दर्ज करने के निर्देशः जन सुनवाई के दौरान चौहटन क्षेत्र के एक किसान ने कृषि कनेक्शन के लिए उसका चयन होने के बावजूद डिस्काम के अधिकारियांे की ओर से तथाकथित भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए कनेक्शन नहीं देने संबंधित परिवाद सौंपा। जिला कलक्टर ने यह प्रकरण सतर्कता समिति मंे दर्ज करने के निर्देश दिए।

वरजूदेवी को मिलेगी पेंशनः जन सुनवाई के दौरान प्रायोगियांे की ढाणी वरजूदेवी ने वृद्वावस्था पेंशन एवं अन्य सामाजिक कल्याण की योजनाआंे का लाभ दिलाने की गुहार की। जिला कलक्टर ने बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी को वरजूदेवी को वृद्वावस्था पेंशन स्वीकृत करवाने के निर्देश दिए।

कुड़ला मंे गंदे पानी की समस्या का निस्तारण करेंः जन सुनवाई के दौरान कुड़ला मंे गंदे पानी की समस्या संबंधित प्रकरण मंे बाड़मेर उपखंड अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त एवं रूडिप के अधिकारियांे को मौका मुआयना कर समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह सावरड़ा पटवारी के खिलाफ उपखंड अधिकारी को चार्जशीट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

सांसद पटेल ने की नितिन गडकरी से मुलाकात कर अतिवृष्टि एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त सडको व पुलो का पुर्ननिर्माण लिए CRF से विषेश राषि आवंटित करवाने की मांग

सांसद पटेल ने की नितिन गडकरी से मुलाकात कर अतिवृष्टि एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त सडको व पुलो का पुर्ननिर्माण  लिए CRF से  विषेश राषि आवंटित करवाने की मांग 



नईदिल्ली। जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने नईदिल्ली में गुरुवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर झेरडा (गुजरात) से सिरोही राज्यमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्माण करवाने एवं संसदीय क्षैत्र में अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त सडको व पुलो की मरम्मत व पुर्ननिमार्ण के लिए CRF से  विषेश राषि आवंटित करवाने की मांग रखी।


Image may contain: 2 people, people sitting and indoor

झेरडा से सिरोही राज्यमार्ग को राष्ट्रीय मार्ग में निर्माण करवाया जायें: सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान बताया कि गुजरात स्थित डीसा से धानेरा राष्ट्रीय राज्यमार्ग (168 ए) घोषित किया गया है। गुजरात स्थित झेरडा से सिरोही राज्यमार्ग वाया मंडार, रेवदर होते हुए यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 62) से मिल जाता है। झेरडा से सिरोही मार्ग पर दिन प्रतिदिन गाडियांे की संख्या बढती जा रही हैं। दोनो तरफ से यह सडक राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलने के कारण भारी वाहनों को आवागमन बढता जा रहा हैं। उन्होंने मंत्री से झेरडा से सिरोही मार्ग पर यातायात के बढते दबाव को देखते हुए इस मार्ग को राष्ट्रीय राज्यमार्ग घोषित कर निर्माण करवाने की मांग की।

अतिवृष्टी एवं बाढ सें क्षतिग्रस्त सड़को एवं पूलो के मरमत एवं पुर्ननिर्माण हेतु ब्त्थ् से विषेष राषि निर्गत करवाई जायें: पटेल

सांसद पटेल ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकत के दौरान बताया कि राजस्थान प्रदेश के जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र में जुलाई माह में लगातार हुई मूसलाधार बारिश (औसत से लगभग 251 प्रतिषत से ज्यादा बारिष हुई) जिसके कारण नदियों एवं नालों के जलस्तर व तेज बहाव के कारण कई बांध टूट गये। जिससे जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र की अनेक महत्वपूर्ण सडके लगभग 350 जगहो से और कई पुलिये पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत निर्मित एवं निर्माणाधिन सड़कें भी पानी के बहाव से जगह-ंजगह से टूट गई हैं। लगातार बारिष में साधनों के आवागमन से भी कई सड़क क्षतिग्रस्त हुई हैं। सांसद पटेल ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से आग्रह करते हुए कहा कि अतिवृष्टि एवं बाढ के कारण क्षतिग्रस्त सडको व पुलो के मरम्मत व पुर्ननिमार्ण के लिए ब्त्थ् से विषेष राषि आवंटन करवाई जाए।

बुधवार, 9 अगस्त 2017

बाड़मेर,पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर,पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 09 अगस्त। भारत सरकार की ओर से वर्ष 2017-18 में देय पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स नवीनीकरण छात्रवृति के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए छात्र-छात्राएं आगामी 31 अगस्त तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। 


जीएसटी पोर्टल पर करों का भुगतान 20 तारीख तक

बाड़मेर, 09 अगस्त। जी.एस.टी. में करदाताआंे को करों का भुगतान आगामी माह की 20 तारीख तक करना आवश्यक होगा। भुगतान करने की नियत तिथि के बाद देय कर राशि को ब्याज सहित चुकाना होगा। 

शासन सचिव वित्त राजस्व प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पंजीकृत करदाता को जी.एस.टी.एन. पोर्टल ¼gst.gov.in½ पर लॉगिन कर चालान में देय कर भुगतान राशि का विवरण भरना होगा। इस विवरण को भविष्य में अपडेट या अमेंड करने के लिए जी.एस.टी.एन. पोर्टल पर सात दिन तक सुरक्षित रखा जा सकता है। गुप्ता ने बताया कि एक बार चालान को अंतिम रूप दिए जाने के बाद चालान आइडेन्टिफिकेशन नम्बर (सीपीआईएन) जारी हो जायेगा। इसके बाद चालान में परिवर्तन संभव नहीं होगा। सीपीआईएन जारी होने के बाद चालान 15 दिनों के लिए वैध होगा। इस अवधि में भुगतान नहीं करने पर उसे सिस्टम से अपने आप हटा दिया जाएगा। हालांकि, करदाता अपनी सुविधा के लिए एक और चालान उत्पन्न कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जीएसटी के लिए कर का भुगतान सीपीआईएन जनरेट होने के बाद निर्धारित तरीकों से किया जा सकता हैं। यह भुगतान अधिकृत बैंकों के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग द्वारा अथवा डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड द्वारा किया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड से भुगतान के लिए जी.एस.टी.एन. के आम पोर्टल पर क्रेडिट कार्ड का पूर्व पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। यह भुगतान किसी भी बैंक से नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) या रियल टाईम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) द्वारा भी किया जा सकता है। नकदी, चौेक या डिमांड ड्राफ्ट से प्रति चालान दस हजार रूपये तक की राशि अधिकृत बैंकों के माध्यम से काउंटर पर पेमेन्ट के द्वारा भी जमा की जा सकती है। चौक या डिमांड ड्राफ्ट से सरकारी खाते में राशि जमा करने की तारीख सरकार के खाते में वास्तविक जमा की तारीख को माना जायेगा। गुप्ता ने बताया कि जी.एस.टी. में रजिट्रेशन एवं भुगतान की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए जी.एस.टी. पोर्टल पर विडियो लिंक दिया गया है। 

https://www.gst.gov.in/help/video/taxpayerregistrationparta

https://tutorial.gst.gov.in/cbt/payments/gstpayments/index.html

उन्होंने बताया कि जीएसटी के अन्तर्गत शुरूआती दौर में करदाताओं के लिये सरलीकृत रिटर्न जीएसटीआर-3बी भरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा जुलाई 2017 एवं अगस्त 2017 में की गई सप्लाई के सम्बन्ध में दी गई है। व्यापारी जुलाई 2017 की रिटर्न जीएसटीआर-3बी 5 अगस्त से जी.एस.टी.एन. पोर्टल पर भर सकते हैं। इसे भरने की अंतिम तारीख 20 अगस्त 2017 निर्धारित की गई है।

बाड़मेर के गोविन्द राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार से सम्मानित-प्रदेश में 27 हजार आर्टिजनों के कार्ड बनेंगे

बाड़मेर के गोविन्द राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार से सम्मानित-प्रदेश में 27 हजार आर्टिजनों के कार्ड बनेंगे

बाड़मेर, 09 अगस्त। उद्योग भवन मंे आयोजित समारोह के दौरान राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार के प्रथम विजेता बाड़मेर निवासी गोविन्द को सम्मानित किया गया। इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा और उद्योग आयुक्त कुंजी लाल मीणा ने राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कारों का वितरण किया।

राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कारों में पहला पुरस्कार बाड़मेर के गोविन्द को पट्टू साड़ी, दूसरा कोटा की श्रीमती वाहिदा को कोटा डोरिया, तीसरा बीकानेर के मगन मेघवाल को परपंरागत खेस और सांत्वना पुरस्कार संयुक्त रुप से जयपुर के टाडावास की सुगनी देवी को र्शर्टिंग और दौसा के सोनू गौतम को दरी के लिए प्रशस्ति पत्र देते हुए पुरस्कार राशि का डिजिटल भुगतान किया गया। बुनकर सेवा केन्द्र उद्योग विभाग और केन्द्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से संयुक्त रुप से आयोजित तीसरे राष्ट्रीय हथकरघा दिवस और राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुद्रा योजना, स्टेण्ड अप, स्टार्ट अप व रोजगार सृजन योजना और डिजीटल इण्डिया की चर्चा करते हुए सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि कि बुनकरों को कौशल विकास और ऋण योजनओं के माध्यम से बुनकर से उद्यमी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 27 हजार बुनकरों को आर्टिजन कार्ड वितरित किए जाएंगे। उद्योग आयुक्त कुंजीलाल मीणा ने नई पीढ़ी को नई तकनीक व डिजाइन के साथ आगे लाने की जरुरत बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में प्राथमिकता से 25 लाख रुपये तक का अनुदानित ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। मीणा ने कहा कि प्रदेश के बुनकरों को दूसरे प्रदेशों एवं विदेशों में होने वाले मेलों में हिस्सा दिलाया जाएगा, ताकि उन्हें बाजार मिल सके। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से हैण्डमेड पोर्टल पर विस्तार से योजनाओं की जानकारियां उपलब्ध कराई गई है।.