सोमवार, 7 अगस्त 2017

बाड़मेर रक्षा बंधन के दिन पटवारियों ने धरना दिया ,तहसीलदार पर प्रताड़ित करने का आरोप

बाड़मेर रक्षा बंधन के दिन पटवारियों ने धरना दिया ,तहसीलदार पर प्रताड़ित  करने का आरोप 





राजस्थान पटवार संघ बाड़मेर जिलाध्यक्ष भंवराराम गोदारा ने बताया कि पटवारियों के रिक्त पद ज्यादा होने से ज्यादातार पटवारियों के पास तीन तीन पटवार मण्डलों का प्रभार है। कई पटवारियों के पास चार सर्किल भी है। पटवारियों के पास पिछले वर्ष से जमाबंदी फीडिंग , गिरदावरी तहरीर जैसे मूल कार्यो के साथ साथ सेग्रीगेषन, बकाया तरमीम, कृषिगणना, मतदाता सूची पुनरीक्षण, सम्पर्क पोर्टल जैसी कार्य अधिकता बनी हुई है। राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार षिविरों व पट्टा अभियानों के कार्य के साथ साथ सभी पटवारी कृषि आदान-अनुदान सूचियों का कार्य अपनी सम्पूर्ण क्षमता करने के साथ ही अतिवृष्टि व बाढ में जी जान से रात दिन एक करके पिछले 20 दिनों से लगे हुए है। इसके बावजूद विभिन्न तहसीलों में तहसीलदारों में पटवारियों को रातभर व छुट्टी में भी कार्य करके कम्प्युटर से स्वयं के खर्चे पर आदान-अनुदान की सूचियों में हजारों काष्तकारों के नाम के आगे बैंक शाखा का नाम आईएफसी कोड नम्बर व बैंक खाता संख्या लिखकर एक दो दिन में हर हालत पैष करने का अनुचित दबाव बनाया हुआ है। तहसीलदार धोरीमन्ना ने तो सभी सातों -सात पटवारियों को खिलाफ चार्जषीट बनाकर कार्यवाही प्रस्तावित कर दी गई। तहसीलदार बाड़मेर ने कल रविवार को सभी पटवारीयों को तहसील हेडक्वाटर पर बुलाकर रात को दस बजे तक काम करने के लिए दबाव बनाया तथा आज रक्षाबंधन के दिन सुबह 9 बजे लिस्टे में प्रस्तुत नहीं होने पर कार्यवाही की धमकी दी। आज रक्षाबंधन के दिन सभी पटवारियों ने तहसील बाड़मेर में उपस्थित होकर हम पूर्ण क्षमता से यथासंभव जल्दी से जल्दी कार्य कर देगें। बावजूद इसके तहसीलदार बाड़मेर ने दवाब और द्वेषतापूर्ण कार्यवाही करते हुए रावताराम पटवारी को निलम्बित करने की कार्यवाही प्रस्तावित करके धमकी दी, कि सभी पटवारियों के खिलाफ कार्यवाही करूंगा, इससे आहत व मानसिक रूप से प्रताडि़त होकर आज रक्षाबंधन की छुट्टी के दिन जिला कलेक्टर बाड़मेर के बंद कार्यालय के सामने बिना कुछ बिसाये दो घंटे तक धरने पर बैठकर अंहिसात्मक व गांधीवादी तरीके से न्याय की मांग की। दो घंटे के बाद उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर द्वारा मौके पर आकर वार्ता, समझाईष करके आष्वस्त किया गया कि कल कार्यालय समय पर जिला कलेक्टर बाड़मेर के समक्ष आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा। उपखण्ड अधिकारी द्वारा पटवारियों की समस्या को गंभीरता से लेने व ठोस आष्वासन मिलने पर धरना स्थगित किया। मंगलवार को जिला कलेक्टर बाड़मेर को समस्या समाधान हेतू ज्ञापन दिया जायेगा।

बाड़मेर। जय जसोल माँ संघ की बैठक 9 को

बाड़मेर। जय जसोल माँ संघ की बैठक 9 को 

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर 7 अगस्त। जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ 2017 के आयोजन लेकर संघ के आयोजकों की बैठक बुधवार 9 अगस्त को स्थानीय हमीरपुरा में आयोजित होगी। संघ के नरेश माली ने बताया की बाड़मेर से जसोल पद यात्रा के आयोजन लेकर बैठक आयोजित की जायेगी , इस बैठक में पद यात्रा के आयोजन को लेकर चर्चा कि जायेगा। इस बैठक में पुखराज माली , प्रकाश माली ,स्वरूप सोनी , जगदीश परमार, छगनसिंह चौहान ,गौतम भार्गव , बाबूलाल माली ,सुरेश माली सहित संघ के कई सदस्य मौजूद रहेंगे।
meeting के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर लायंस क्लब द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर 115बी एस एफ में कार्यक्रम आयोजित।



बाड़मेर लायंस क्लब द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर 115बी एस एफ में कार्यक्रम आयोजित।



लायंस क्लब द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर 115बी एस एफ में कार्यक्रम आयोजित। लायन सचिव सुबोध शर्मा ने बताया कि भाई बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन के दिन लायंस क्लब बाड़मेर द्वारा 115 बी.एस.एफ, नेहरू नगर बाड़मेर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह त्योहार भाई बहन का त्योहार है । इस त्योहार पर भी बी एस एफ के जवान अपने घर परिवार, भाई बहन से दूर रहकर देश की सेवा करने में लगे रहते हैं। इन फौजी भाइयो के लिए लायंस क्लब बाड़मेर हर वर्ष रक्षाबंधन के पर्व देश के सिपाहियों, जवानों, अफसरो आदि के साथ मनाता है। कार्यक्रम की शुरुआत में सी.ओ प्रदीप शर्मा 115 बी एस एफ के लायंस क्लब परिवार की सुनीता पारख, हिमानी भंसाली, संतोष शर्मा एवम लक्ष्मी सिंघवी, यशस्वी वशिष्ठ आदि ने रक्षासूत्र बांधे। उसके बाद डिप्टी सी ओ राकेश कुमार के रक्षासूत्र बांधे । उसके बाद सभी ऑफिसर्स एवम जवानों को रक्षासूत्र बांधकर इन भनी द्वारा देश की सुरक्षा के लिए खड़े अपने फौजी भाइयों के अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर कार्यक्रम में बोलते हुए सी.ओ प्रदीप शर्मा ने कहा कि लायंस क्लब द्वारा ऐसा कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जो कि बहुत ही सराहनीय कदम है ! हम बी एस एफ के लोग अपने घरों से दूर बॉर्डर पर रहते है । हमारे साथ ऐसा कार्यक्रम करने से हमे परिवार की कमी महसूस नही होती है। इस अवसर पर लायन किशनलाल वडेरा ने रक्षाबंधन पर्व एवम राक्षसूत्र की महत्ता बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के प्यार का त्योहार होता है । एक बहन अपने भाई के जो रक्षासूत्र बांधती है उसमें उस बहन का भाई के प्रति प्यार व उसकी दीर्घायु की कामनाये होती है। यह रक्षासूत्र भाइयों की रक्षा करता है एवम भाई बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है । लायन महेंद्र जैन एवम लायन प्रवीण तापड़िया ने भी इस अवसर पर रक्षाबंधन के पर्व के बारे में उद्बोधन दीया। कार्यक्रम में लायन दिलीप बंसल, ललित छाजेड़ , संजय सिंघवी, शेखर जैन, राकेश सिंघवी एवम लायन परिवार से यशस्वी वशिष्ठ, हिमानी , सुनीता पारख, लक्ष्मी सिंघवी, संतोष शर्मा सहित बी एस एफ के अधिकारी एवम जवान उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने बांधी सुरक्षा में तैनात कमांडोज को राखी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सीएमआर में बांधी राखी



मुख्यमंत्री ने बांधी सुरक्षा में तैनात कमांडोज को राखी

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सीएमआर में बांधी राखी


रक्षाबंधन के मौके पर उनकी सुरक्षा में तैनात आरएसी कमाण्डोज को राखी बांधी

मुख्यमंत्री ने जब उनकी कलाई पर राखी बांधी

तो सभी कमांडो हो गए भावुक

राजे को एसओएस चिल्ड्रन विलेज, शास्त्री नगर से आई बच्चियों ने राखी बांधी

मुख्यमंत्री ने बच्चियों को आशीर्वाद देकर उन्हें उपहार भी दिये

राजे को झालावाड़ के भगवानपुरा से आए भाइयों में बांधी राखी

राम और श्याम दो भाइयों ने राखी बांधी और चुनरी ओढाई

मुख्यमंत्री ने भी दोनों भाईयों को राखी बांधकर उन्हें उपहार दिए

राम और श्याम पिछले कई सालों से आ रहे राखी बांधने

रक्षाबंधन पर राजे को राखी बांधने आते हैं राखी

झालावाड़, जैसलमेर सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोग

मुख्यमंत्री को राखी बांधी और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं

Attachments area

यातायात नियमों की पालना हेतु पुलिस का नवाचार** पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की अनूठी पहल*

यातायात नियमों की पालना हेतु पुलिस का नवाचार**

पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की अनूठी पहल*रक्षाबंधन के त्यौहार पर यातायात शाखा द्वारा बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों को छात्रों द्वारा राखी बंधाकर हेलमेट पहनने का वचन लिया*




ज्ञात रहे कि पुलिस अधीक्षक जैसलमेर गौरव यादव द्वारा शहर जैसलमेर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु लगातार कई अभियान एवं नवाचार चलाये जा रहे है। उन्ही नावचारो के अगले चरण में आज रक्षाबंधन के त्यौहार पर जहाँ एक ओर बहने अपने भाइयों के रखी बांध कर अपनी सुरक्षा का वचन लेती है। आज वही बहने पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की पहल पर वृताधिकारी जैसलमेर नरेंद्र कुमार दवे के निर्देशन में भाखरराम यातायात प्रभारी मय स्टाफ द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर खड़े जोकर बिना हेलमेट आने वाले दुपहिया वाहन चालकों के राखी बंधवाकर आइन्दा दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने का वचन लिया गया। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा सभी शहरवासियों को रक्षाबधंन की बधाई देते हुए अपील की है कि यह तो पुलिस की एक छोटी सी पहल है जो कि हर व्यक्ति के लिए उसकी जिंदगी में बहुत अहमियत रखती है। आप सभी जैसलमेर पुलिस के इस अभियान के साथ जुड़े ओर अपने जिंदगी में दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट को अपनी जिंदगी का हिसा बनाये ओर जिंदगी को खुशी से जिये यही हम सब की दुआ है। जिला पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं इसलिए आप सब का दायित्व भी है कि पुलिस के बनाये गए नियमो इर व्यवस्थाओ की पालना करे जो कि आपके लिए भी बहुत अहमियत रखते है। हम यह आशा करते है कि रखी बँधाकर वचन लेने वाले स्वयं भी दुपहिया वाहन चलते वक्त हेलमेट का उपयोग करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए समझाईस ओर प्रेरित करेंगे।