सोमवार, 7 अगस्त 2017

बाड़मेर रेल यात्रियों से वसूली करने का आरोपी जीआरपी कांस्टेबल सस्पेंड

रेल यात्रियों से वसूली करने का आरोपी जीआरपी कांस्टेबल सस्पेंड

रेल यात्रियों से वसूली करने का आरोपी जीआरपी कांस्टेबल सस्पेंड
राजस्थान के बाड़मेर से शुक्रवार शाम 6 बजे रवाना हुई मालाणी एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी कांस्टेबल द्वारा यात्रियों से वसूली का मामला सोने आया है.इसके बाद जीआरपी एसपी ललित माहेश्वरी ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच बाड़मेर थाना प्रभारी को सौंपी गई है. वे इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट जोधपुर के जीआरपी एसपी को भेजेंगे.




जानकारी के अनुसार बाड़मेर से मालाणी एक्सप्रेस गाड़ी शाम 6 बजे रवाना हुई थी. इस दौरान कुछ यात्री जनरल का टिकट लेकर स्लीपर कोच में चढ़ गए थे. इस दौरान ट्रेन गार्ड नरपतसिंह यात्रियों से अवैध वसूली करने लगा. ट्रेन में सवार बाड़मेर शहर के बलदेव नगर निवासी हरीश मूढ़ ने कांस्टेबल के अवैध वसूली करने का वीडियो बना लिया और कांस्टेबल के वसूली की शिकायत रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर दी. इसके एक घंटे में ही कांस्टेबल नरपतसिंह को जोधपुर जीआरपी एसपी ललित माहेश्वरी ने सस्पेंड कर दिया. मामले की जांच बाड़मेर जीआरपी पुलिस थाना इंचार्ज उम्मेदसिंह को दी गई है. एक ट्वीट का इतना असर पहली बार देखने को मिला है. मामला बायतु के पास का है, लेकिन ट्रेन बालोतरा पहुंची तब तक कांस्टेबल संस्पेंड हो चुका था.




बता दें कि मालाणी एक्सप्रेस में प्रत्येक स्लीपर कोच में गार्ड लगाए गए हैं, जिनका काम यात्रियों की सुरक्षा का है. जबकि वे ट्रेन में सवार यात्रियों से ही वसूली मे लग गए. शिकायत को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल इस पर कार्रवाई की.

शनिवार, 5 अगस्त 2017

बाड़मेर हत्या के आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

बाड़मेर हत्या के  आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा 

बाड़मेर आज अपर जिला सैषन न्यायाधीष संख्या दो सुरेन्द्र खरे द्वारा हत्या के मामले में अभियुक्त रमेष कुमार व महेन्द्र सिंह को दोषसिद्ध करार देते हुए आजीवन कारावास व पंाच हजार रूपये के अर्थदण्ड से दडित किया।

अपरलोक अभियोजक संख्या दो सुरेष मोदी ने बताया कि दिनांक 25/08/2014 को परिवादी हितेष ने पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर में एक रिपोर्ट इस आषय की प्रस्तुत की कि मेरा चचेरा भाई ओम प्रकाष कल सुबह 11 बजह घर से निकला था उसके बाद तलाष करने पर भी नहीं मिला अभी दो बजे केे आज पास मुझे पुलिस का फोन आया कि एक लाष मिली है आप आकर उसकी षिनाख्त करों जिस पर मे व मेरे परिवार वाले मोर्चरी मे गये और देखा की मृतक मेरा चचेरा भाई ओम प्रकाष ही है मेरे भाई ओम प्रकाष के शरीर पर लगी चोटे व उसके सिर पर लगी चोट के अनुसार मेरे भाई ओम प्रकाष की किसी ने हत्या की है, मेरे भाई के हत्यारों का पता कर उनके विरूद्ध कानुनी कार्यवाही करावें। जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ की एंव अनुसंधान के बाद अभियुक्त रमेष कुमार पुत्र मोहनलाल जाति सुथार निवासी रेलवे कुआ नम्बर 3, बाड़मेर एंव महेन्द्र सिंह पुत्र मुल्तान सिंह जाति रावणाराजपुत निवासी रामनगर, सिणधरी चौराहा बाड़मेर के विरूद्ध अपराध अन्तर्गत धारा 302/34 भा.द.स. में आरोप पत्र माननीय न्यायालय मंे प्रस्तुत किया।

अभियोजन पक्ष द्वारा माननीय न्यायालय मंे कुल 37 गवाहों को परिक्षित करवाया एंव 70 दस्तावेजों को प्रर्दषित करवाया।

साक्ष्य समाप्ति के बाद बहस सुनी गई एंव न्यायालय द्वारा अभियुक्त रमेष व महेन्द्र सिंह को अपराध अन्तर्गत धारा 302/34 भा.द.स. में दोषसिद्ध करार देते हुए दोनों अभियुक्त गण को आजीवन कारावास व पंाच हजार अर्थ दण्ड से दडित किया।

इस प्रकरण मंे सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक सुरेष मोदी एंव गणपत गुप्ता ने अभियुक्तगण की ओर से एडवोकेट स्वरूप सिंह भदरू एंव परिवादी पक्ष की ओर से एडवोकेट कन्हैया लाल जैन, सवाई माहेष्वरी द्वारा पैरवी की गई।

बाड़मेर मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सर्तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया निरिक्षण



बाड़मेर मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सर्तक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया निरिक्षण

बाड़मेर 05 अगस्त। अतिवृश्टि के बाद मौसमी बिमारियांे से बचाव व उपाय के कार्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये जा रहे है। पुरे जिले में मेडिकल टीमो का गठन कर आवष्यक कार्य संचालित किये जा रहे है। इसकी मोनिटिरिंग को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कमलेष चैधरी एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेल्थ डाॅ प्रेमचन्द दीप्पन ने जिले के सेन्टरो व सब सेन्टरो का निरिक्षण कर आवष्यक दिषा निर्देष जारी किये। उन्होने सीएचसी धोरीमन्ना,पीएचसी अरणीयाली में चल रहे कैम्प,सीएचसी गुडामालानी,पीएसची भाखरपुरा,भैडाणा,सब सेन्टर चैनपुरा का निरिक्षण किया ओर एमएलओ को इक्कठे् हुए पानी में एन्टी लार्वा करवाने,टेलीफोर्स,क्लोरिन टेबलेट बटवाने,ब्लचिंग आदि डलवाने के निर्देष जारी किये। भाखरपुरा ,अरणीयाली सहित कई स्थानो में आवष्यकता अनुसार फांेगिग करवाने एवं के निर्देष जारी किये। उन्होने सभी को मौसमी बिमारियों के मद्देनजर रखते हुए सजग रहते हुए समय पर स्वास्थ्य सम्बन्धित मामलो को प्राथमिकता से करवाने के निर्देष दिये ताकि लोगो को किसी भी तरह की परेषानी का सामना न करना पडे। इसी कडी में ब्लाॅक सीएमओं सिणधरी की मासिक बैठक लेते हुए सभी को आवष्यक दिषा निर्देष दिये।

अजमेर,फेस्टीवल आॅफ एज्यूकेशन को देखने उमड़ी छात्रा-छात्राओं की भीड़



अजमेर,फेस्टीवल आॅफ एज्यूकेशन को देखने उमड़ी छात्रा-छात्राओं की भीड़

अजमेर, 5 अगस्त। राजस्थान सरकार और जेम्स एज्यूकेशन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान म¬ें जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में¬ आयोजित दो दिवसीय फेस्टीवल आॅफ एज्यूकेशन के पहले दिन छात्रा-छात्राओं म¬ अपार उत्साह देखने को मिला। प्रदेश के कई जिलों से इस फेस्टीवल म¬ हिस्सा लेने के लिए आए बच्चों के चेहरों पर मुस्कान के साथ कुछ नया सीखने की लालसा स्पष्ट दिखाई दे रही थी।

उल्लेखनीय है कि फेस्टीवल आॅफ एज्यूकेशन प्रदेश ही नह° देश का पहला ऐसा आयोजन है, जिसम¬ शिक्षा, विज्ञान और मनोरंजन का समन्वय देखने को मिल रहा है। फेस्टीवल म¬ देश-विदेश म¬ें शिक्षा के क्षेत्रा में¬ हो रहे नवाचारों और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से शिक्षण की सुगमता से संबंधित विशेष प्रदर्शनी आयोजित की गई है। फेस्टीवल को देखने आई राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, एयरपोर्ट जयपुर की छात्रा बुलबुल चैहान ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में¬ इस तरह का पहला मेला देखा है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिन बातों को हम किताबों में¬ पढ़ते थे, उनके बारे में¬ प्रेक्टिल करके दिखाया जा रहा है। विज्ञान से जुड़ी कठिन बात¬ भी, हम¬ यहां आसानी से समझ म¬ें आ रही ह®।

उल्लेखनीय है कि यहां डायनासोर लाइन, रोबोटीकल इंजीनियरिंग, द रन, एनीमल सलेक्टेड रन, मेक योर म्यूजिक, स्टार्स बैटल, मून वाॅक, नो योर सोलर सिस्टम, फ्लाई हाई, स्केलटन्स, विजुअल एज्यूकेशन, वाॅक विद डायनासोर थीम पर बच्चों को विज्ञान से जुड़ी बारीकियां बताई जा रही ह®।

यहां फेस्टीवल आॅफ एज्यूकेशन को देखने आई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, संागानेर की कक्षा हृद्द में¬ पढ़ने वाली फरीन का कहना था कि यह उनके जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है। यहां उसने बबल्स मरीना में¬ बबल्स बनाए और इस पूरी प्रकिया को समझा। इसके साथ ही उसने यहां गियर मशीन्स के बारे में¬ जानकारी ली। उसका कहना है कि इस आयोजन में¬ आने से न केवल उसके ज्ञान म¬ें वृद्धि हुई है बल्कि यहां नया अनुभव भी मिला है। इसी तरह का ही अनुभव डकलिंग स्कूल की छात्रा सत्यम जायसवाल का रहा।

डैªगन बन गए बच्चे

फेस्टीवल आॅफ एज्यूकेशन में¬ साइंस फेस्टीवल के दौरान नाइट्रोजन गैस के माध्यम से कई प्रयोग किए गए। एक प्रयोग म¬ें नाइट्रोजन को गर्म करके एक बाॅक्स में¬ डाला गया, जिसम¬ बिस्कुट डाले गए और वो बिस्कुट जब बच्चों ने खाए, तो उनके मुंह व नाक से धुंआ निकालते हुए ड्रैगन जैसी आकृति बनाई गई। इस फेस्टीवल में¬ बच्चों को विभिन्न गैसों की क्रियाओं और प्रतिक्रियाओं के बारे में¬ बताया गया।

लगा हम चन्द्रमा पर आ गए

स्कूली बच्चों ने जब मून वाॅक माॅडल को नजदीकी से देखा तो उन्होंने कहा कि उन्ह¬ जैसे वो चन्द्रमा पर आ गए ह®। यहां उनकी चन्द्रमा से जुड़ी सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इसके साथ ही फेस्टीवल म¬ें विभिन्न विज्युअल माध्यमों से ज्ञान-विज्ञान से जुड़ी बातों को रोचक अंदाज म¬ें समझाया गया।




फेस्टिवल आॅफ एज्यूकेशन जयपुर

कार्यक्रम में भाग लेंगे अजमेर संभाग के मेधावी विद्यार्थी एवं भामाशाह

अधिकारियों व शिक्षकों का भी होगा सम्मान


अजमेर, 5 अगस्त। राज्य सरकार की ओर से कल 5 व 6 अगस्त को जयपुर में आयोजित होने वाले 2 दिवसीय फेस्टिवल आॅफ एज्यूकेशन में अजमेर संभाग के मेधावी विद्यार्थियों, भामाशाहों एवं शिक्षकों का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षा अधिकारी भी भाग लेंगे।

अजमेर संभाग के शिक्षा उपनिदेशक श्री सीताराम गर्ग ने बताया कि कार्यक्र में अजमेर, नागौर, टोंक व भीलवाड़ा जिले के 25 शिक्षा अधिकारी भाग लेंगे। कार्यक्र में 19 शिक्षकों का सम्मान होगा। साथ ही 5 पंचायत शिक्षा अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। संभाग के 5 उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में संभाग के 5 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही खींवसर मण्डल नागौर के दो भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में विवेकानन्द माॅडल स्कूल के 29 तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के 38 शिक्षकों को भी बुलाया गया है।

अजमेर की राजकीय केन्द्रीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अंशु बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय की कुमारी अनुशिका बाकोलिया और मनीषा गुप्ता भाग लेंगी। इसी तरह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मसूदा की प्रधानाध्यापक राधा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय की बालिका प्रियंका रावत एवं किरण कुमावत भाग लेंगी

कोटा दो को रंगे हाथो पकड़ा

  कोटा दो को  रंगे हाथो पकड़ा 

करप्शन ब्यूरो (ACB) की कोटा इकाई को लगातार शिकायतें मिल रही थीं परिवहन विभाग के अधिकारियों का दस्ता ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के नाम पर अवैध वसूली करते हैं। एसीबी के एएसपी चंद्रशील ठाकुर ने सूचना को पुख्ता करने के लिए पूरी टीम के साथ बूंदी रोड़ पर स्थित कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की रात में ही डेरा डाल दिया। एसीबी की मौजूदगी से अन्जान परिवहन विभाग का दस्ता रात भर ओवरलोड ट्रकों से वसूली करता रहा। इसके बाद जब सारे पुख्ता सबूत जुटा लिए गए तो शनिवार तड़के एसीबी ने छापा मारकर आरटीओ की जीप में बैठे उपनिरीक्षक तनसुख और रामनिवास के साथ-साथ चार सिपाहियों और एक दलाल को रंगे हाथ धर दबोचा।

एक रात में उगाहे 16 हजार रुपए

एसीबी की टीम ने जब छापा मारकर परिवहन विभाग के दस्ते को दबोचा तो हड़कंप मच गया। परिवहन विभाग का दस्ता पहले तो कार्रवाई का विरोध करने लगा, लेकिन एसीबी की टीम ने जब गस्त पर निकली सरकारी गाड़ी की अगली सीट से 16 हजार रुपए की रकम बरामद की तो सभी के होश उड़ गए। एएसपी एसीबी चंद्रशील ने बताया कि छापे के दौरान मिली रकम के साथ-साथ परिवहन विभाग की दो गाड़ियां भी जब्त की गई हैं।