शुक्रवार, 4 अगस्त 2017

बाड़मेर। सर्वे के दोरान अतिकुपोषित बच्चो की पहचान करेगी आशा - भाटी

बाड़मेर। सर्वे के दोरान अतिकुपोषित बच्चो की पहचान करेगी आशा - भाटी

बाड़मेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चोधरी के निर्देशानुसार जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी की अध्यक्षता में बाड़मेर शहरी आशा सहयोगिनियो की मासिक बैठक का आयोजन जिला स्वास्थ्य भवन में किया गया | बैठक के दोरान भाटी ने आशाओ को अपने कार्यक्षेत्र में टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु जानकारी दी एवं समस्त आशा सहयोगिनियो को पाबंद किया गया की आपके कार्यक्षेत्र में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नही रहे, जिन बच्चो का टीकाकरण नही हुआ है उन बच्चो का आशा प्रत्येक घर घर जाकर 0 से 2 वर्ष के समस्त बच्चो का हेड काउट कर लिस्ट तेयार करे एव आगामी टीकाकरण दिवस पर बच्चो को आवश्यक रूप से लेकर आये | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बैठक के दोरान माह जुलाई 17 में आशाओ द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की गई, जिन आशाओ द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पूर्ण भागीदारी नही है उनको कार्य में सुधार करने हेतु पाबंद किया गया | जिन आशाओ द्वारा लगातार दो माह में स्वास्थ्य विभाग की किसी भी गतिविधि में भाग नही लिया जा रहा है, उन आशाओ को नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही
की जायेगी | बैठक के दोरान सभी आशाओ को निर्देशित किया गया की दिनांक 20 अगस्त 17 तक सभी आशा सहयोगिनी अपने अपने वार्ड में 6 माह से 5 साल तक समस्त बच्चो का सर्वे कर अतिकुपोषित बच्चो की पहचान करेगी एवं अति कुपोषित बच्चो को कुपोषण उपचार केन्द्र जिला अस्पताल में रेफर करेगी | बैठक के दोरान भाटी ने बताया की कोई भी आमजन 104 एवं 108 टोल फ्री नंबर पर फोन कर स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श ले सकता है, इस नंबर पर बिलकुल फ्री में बात की जा सकती है | आगनवाडी क्षेत्र में सभी गर्भवती महिलाओ का प्रथम तिन माह में आवश्यक रूप से पंजीयन किया जाये एवं गर्भावस्था के दोरान चार जाँच एएनएम के पास ले जाकर करवाए ताकि गर्भावस्था के दोरान महिला को कोई खतरा नही हो | प्रसव पश्चात माँ एवं बच्चो की 42 दिन तक जाँच करने हेतु एवं खतरे के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत प्रभाव से रेफर करने हेतु जानकारी दी गई | भाटी ने बताया की आशा सहयोगिनी द्वारा किये जाने वाले समस्त कार्यो को आशा डायरी में आवश्यक रूप से इन्द्राज करे | बैठक के दोरान डॉ मुकेश गर्ग, मूलशंकर द्वे,जितेन्द्र सिंह एवं बाड़मेर शहर में कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनी एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा उपस्थित रही |

Image may contain: 3 people, people sitting and indoor

बाड़मेर ब्र्रेकिंग राहुल गाँधी ने धोरीमन्ना बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो का हवाई दौरा किया ,सांचोर में मिल रहे पीड़ितों से

बाड़मेर ब्र्रेकिंग राहुल गाँधी ने धोरीमन्ना बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो का हवाई दौरा किया ,सांचोर में मिल रहे पीड़ितों से 


बाड़मेर राष्ट्रिय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी आज बाड़मेर उत्तरलाई हवाई पीटीआई पर पहुंचे जहाँ राष्ट्रिय सचिव हरीश चौधरी ,हेमाराम चौधरी सहित चौबीस नेताओ ने अगवानी की ,करीब बीस मिंट ठहराव और कांग्रेस नेताओ से वार्ता के बाद हेलीकॉप्टर से बाड़मेर से सांचोर रवाना हुए जहाँ धोरीमन्ना के आपदाग्रस्त इलाको का उन्होंने हेलीकॉप्टर से जायजा लिया ,तत्पश्चात वो सांचोर पहुंचे जहाँ प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने उनकी अगवानी की ,बाद में वो पीड़ितों से मिलने चले गए 

बाड़मेर। युवाओ ने पथमेड़ा गोशाला में पहुंचाई राहत सामग्री

बाड़मेर। युवाओ ने पथमेड़ा गोशाला में पहुंचाई राहत सामग्री


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान /बाड़मेर 
बाड़मेर। गत दिनों हुई जोरदार बारिश देश की सबसे बड़ी पथमेड़ा गोशाला की गायों के लिए काल बन कर बरसी। जिसमे सैकड़ो गायों की मौत हो गई।  बारिश के पानी में गायो का चारा बह गया। गोशाला में बारिश ने इतनी ताबाही मचाई है कि अब लाखो गायों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। गोशाला के संचालक विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं और ग्रामीणों की मदद से गायों को बचाने की मुहिम में जुटे है। गायों को बचाने की इस मुहिम का हिसा बन बाड़मेर के स्वर्णकार समाज के युवाओ की एक टोली ने पहल कर स्वर्णकार समाज के जनसहयोग से गायों के लिये चारा ,दाला ,गुड़ आदि राहत सामग्री गुरुवार को पथमेड़ा गोशाला के संचालक को सौंपी। 


गुरुवार, 3 अगस्त 2017

जोधपुर। जेडीए अध्यक्ष ने किया शहर का तूफानी दौरा

जेडीए अध्यक्ष ने किया शहर का तूफानी दौरा


कई अभियन्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए आदेश

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रो. राठौड़ ने पीडब्ल्यूडी चौराहे से रेल्वे स्टेडियम रोड, रेल्वे स्टेडियम रोड से डीआरएम ऑफिस रोड, डीआरएम ऑफिस रोड से शास्त्रीनगर होते हुए पाल रोड डीपीएस सर्कल, डीपीएस सर्कल से बोरानाड़ा रोड, बोरानाड़ा रोड से सांगरिया पुलिया, सांगरिया पुलिया से शताब्दी सर्कल व पाली रोड़, पाली रोड़ से रिक्तियां भैरूजी ओवरब्रिज, रिक्तियां भैरूजी ओवरब्रिज से भाटी चौराह सर्किट हाउस होते हुए सारण नगर आरओबी, सारण नगर आरओबी से आरटीओ ऑफिस तक का तूफानी दौरा जोधपुर विकास आयुक्त दुर्गेश कुमार बिस्सा, निदेशक अभियांत्रिकी डीके मीणा, सुखराम चौधरी व उनकी टीम के साथ किया।
पीडब्ल्यूडी चौराहे से रेल्वे स्टेडियम व डीआरएम ऑफिस के सामने स्थित सडक़ों को बार-बार मरम्मत करने पर भी टूटने से नाराजगी जताते हुए अध्यक्ष ने सवाल किया कि यह रोड किसने बनाई है? उस संवेदक के प्रति दायित्व का निर्धारण करते हुए शीघ्र ही सडक़ को मोटरेबल करते हुए तत्काल जनता को राहत प्रदान कराई जाएं। प्रो. राठौड़ ने कहा कि सडक़ ही विकास का दर्पण है। प्रो. राठौड़ ने उक्त सडक़ का स्थायी समाधान करने के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि आईन्दा शहर की सडक़ों की मरम्मत व स्थायी समाधान मानसून आने से पूर्व ही किया जाएं। जनता के दर्द का हवाला देते हुए प्रो. राठौड़ ने कहा कि पानी की निकासी, ड्रेनेज की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
डीपीएस चौराहे पहुंचने पर प्रो. राठौड़ आमजन से रूबरू होते हुए उनकी तकलीफों को ध्यान से सुना। प्रो. राठौड़ ने सडक़ों के हालात तुरन्त ठीक करने के निर्देश प्रदान करते हुए धीमी गति व गुणवत्ता से कार्य न करने वाले अभियन्ताओं को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किए गए। प्रो. राठौड़ ने सारण नगर आरओबी को गति प्रदान करते हुए दोनों तरफ की सर्विस रोडों को तुरन्त सीसी सडक़ बनाने के निर्देश प्रदान करते हुए आरटीओ आरओबी की ड्राईंग तैयार कर निविदा आमंत्रित करने, रेल्वे क्रासिंग के पास वैकल्पिक मार्ग को तुरन्त दुरूस्त कराने के दिए निर्देश। अध्यक्ष के कठोर रूख को देखते हुए आज प्राधिकरण के अभियन्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर चल रहे सडक़ मरम्मत कार्यों को गति प्रदान करते हुए अपने कार्यों से संबंधित फोटो प्राधिकरण के वाट्स ऐप ग्रुप में भेजते हुए अपनी-अपनी क्षमताओं का परिचय दिया। प्रो. राठौड़ ने अभियन्ताओं को स्पष्ट निर्देश प्रदान किए कि तीन दिवस के भीतर-भीतर शहर के हालात बदलने चाहिए। तीन दिवस बाद अध्यक्ष अथवा आयुक्त द्वारा दौरा किए जाने के उपरान्त शहर की तमाम मुख्य सडक़ें मोटरेबल नहीं पाई गई तो अभियन्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएंगी। प्रो. राठौड़ ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता के दर्द से समझौता नहीं किया जाएगा।
उच्चाधिकारियों से की वार्ता
प्राधिकरण अध्यक्ष प्रो. राठौड़ द्वारा दौरे के दौरान पीडब्ल्यूडी, एनएच, नगरनिगम, विद्युत विभाग, सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ उनके कार्य क्षेत्र में यातायात में आ रही बाधाओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि प्राधिकरण युद्धस्तर पर अपने कार्य करने को कृत संकल्प हो चुका है। जिसका रिजल्ट आगामी तीन माह में जोधपुर शहर में दिखायी पड़ेगा। प्रो. राठौड़ ने विभिन्न एजेंसियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र के कार्य प्राधिकरण से समन्वय करते हुए पुन:गठित कर राजधर्म निभाते हुए आमजन को राहत प्रदान करने में भागीदारी निभाने के लिए आमंत्रित किया।

जेडीए ने हटाया अतिक्रमण, यातायात हुआ सुगम
जोधपुर विकास प्राधिकरण दस्ते द्वारा मंगलवार को उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में अणदाराम स्कूल से डालीबाई मन्दिर चौराहे तक अतिक्रमण हटाए गए। अतिक्रमियों द्वारा कई टीनशेड लगाकर कच्ची व पक्की दुकानें, केबीन, कच्चे पक्के मकान, साईन बोर्ड, छपरे, दुकानों के बाहर चबूतरियां इत्यादि लगाकर अतिक्रमण किया गया था जिसे प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा ध्वस्त कर हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू की गई जो शाम 7 बजे तक चली। मौके पर अतिक्रर्मियों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का विरोध भी किया गया जिसे उच्च अधिकारियों द्वारा समझाइश कर शांत किया गया। अतिक्रमण हटाते समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य नियंत्रक रघुनाथ गर्ग, प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत, प्रवर्तन निरीक्षक अनिल शर्मा, अतिक्रमण निरोधक दस्ता एवं हाउसिंग बोर्ड थाना के प्रभारी अधिकारी तनसिंह पुलिस जाब्ता सहित मौके पर मौजूद थे। 2 जेसीबी 8 टै्रक्टर की सहायता से सडक़ मार्ग में बाधक अतिक्रमणों को बड़ी मात्रा में ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा मौके से अतिक्रमण ध्वस्त करने के दौरान करीब 70 ट्रोली मलबा हटाया गया। आम निवासियों में खुशी की लहर छा गई। प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

मरने से पहले हड्डियों का ढांचा रह गया था ये एक्टर, ऐसी हो गई थी हालत

मरने से पहले हड्डियों का ढांचा रह गया था ये एक्टर, ऐसी हो गई थी हालत


मुंबई।कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में विलेन का रोल प्ले कर चुके एक्टर रामी रेड्डी को उनके क्रूर किरदारों के लिए जाना जाता है। फिर चाहे 1993 में आई फिल्म 'वक्त हमारा है' में कर्नल चिकारा का रोल हो या 'प्रतिबंध' में अन्ना का, रामी हर विलेन किरदार में जान डाल देते थे। हालांकि 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके रामी को लिवर की बीमारी ने घेर लिया था, जिसकी वजह से वो अक्सर बीमार रहने लगे थे।मरने से पहले हड्डियों का ढांचा रह गए थे रामी...


मरने से पहले हड्डियों का ढांचा रह गया था ये एक्टर, ऐसी हो गई थी हालत




- लिवर की बीमारी के चलते रामी का ज्यादा वक्त घर पर ही बीतता था और धीरे-धीरे वो पब्लिक गैदरिंग में भी जाने से बचने लगे। हालांकि एक बार वो एक इवेंट में नजर आए थे, जहां उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया था।

- दरअसल, रामी उस दौरान काफी कमजोर और दुबले-पतले नजर आ रहे थे। उन्हें देख कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा था कि ये वही रामी रेड्डी हैं, जो फिल्मों में काम कर चुके हैं।

- रामी को लिवर के बाद किडनी की बीमारी ने भी घेर लिया था, जिसकी वजह से मौत के पहले वो सिर्फ हड्डियों का ढांचा रह गए थे। हालांकि ये भी कहा जाता है कि उन्हें कैंसर भी हो गया था।

- कुछ महीनों तक इलाज चलने के बाद 14 अप्रैल, 2011 को सिकंदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में रामी रेड्डी की मौत हो गई।