गुरुवार, 3 अगस्त 2017

सरप्राइज देने पति की आंखों पर बांधी पट्टी, फिर प्रेमी के साथ मिल किया ये

सरप्राइज देने पति की आंखों पर बांधी पट्टी, फिर प्रेमी के साथ मिल किया ये

सरप्राइज देने पति की आंखों पर बांधी पट्टी, फिर प्रेमी के साथ मिल किया ये
बारां। राजस्थान में बारां जिले के छीपाबड़ौद थानाक्षेत्र चार्टेड अकाउंटेंट की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया है। युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला का प्रेमी रिश्ते में उसका भाई लगता है। इसलिए पत्नी और उसके प्रेमी ने की थी हत्या...

- छीपाबड़ौद थानाधिकारी रतनसिंह भाटी ने बताया कि खजूरिया गांव के उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक स्कूल में शनिवार सुबह चार्टेड अकाउंटेंट निर्मल मालव का शव मिला था।

- निर्मल जयपुर में रह रहा था और तीन दिन पहले ही गांव आया था। निर्मल की शादी गांव में पड़ोस की लड़की सीमा मालव के साथ इसी साल 31 मई को हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद निर्मल जयपुर आ गया।

- 19 जुलाई को सीए के एग्जाम का रिजल्ट आया था। निर्मल ने सीए फाइनल क्लीयर किया था। रिजल्ट आने के बाद निर्मल जब गांव अाया, तो परिजन खुश थे।

- शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे निर्मल को फोन कॉल आया था। निर्मल छाता लेकर निकल गया।

- रात करीब ढ़ाई बजे तक नहीें लौटने पर परिजनों की उसकी तलाश की, फोन किए, मोबाइल पर कुछ देर घंटी जाती रही, लेकिन बाद में मोबाइल भी स्वीच ऑफ आने लगा।

- शनिवार सुबह बच्चों ने स्कूल के बरामदे में उसका शव पड़ा होने की सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस की जांच में खुल गया निर्मल की हत्या का राज

- पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच। साथ ही निर्मल की पत्नी से पूछताछ की।

- पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी सीमा और सीमा की बुआ के लड़के सुरेंद्र मालव को गिरफ्तार किया है।

- एएसओ भाटी ने बताया कि सीमा का प्रेम संबंध उसकी सगी बुआ के लड़के सुरेंद्र मालव के साथ करीब चार साल से चल रहा था। इसके बीच इसी साल सीमा का विवाह हो गया। शादी के बाद से ही सीमा मायके में रह रही थी।




ऐसे दिया वारदात को अंजाम




- एसएचओ भाटी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि मृतक पत्नी सीमा ने उसके प्रेमी सुरेंद्र को फोन कर खजुरिया बुलाया और सरकारी स्कूल परिसर में छिपा दिया।

- सीमा ने उसके पति निर्मल को फोन कर स्कूल में मिलने के लिए बुलाया। जब निर्मल स्कूल में पहुंचा, तो सीमा ने निर्मल से कहा कि मैं आज आपको सरप्राईज देना चाहती हूं, आप अपनी आंख बंद करो यह कहकर सीमा ने निर्मल की आंख पर शॉल की पट्टी बांध दी।

- दूसरे टुकड़ों से उसके हाथ व पैर बांध दिए। तभी इशारा पाकर स्कूल में छिपा सीमा का प्रेमी सुरेंद्र आ गया। दोनों ने शॉल के कपड़े से गला घोंटकर निर्मल की हत्या कर दी।

प्राइवेट केबिन में पकड़े गए कपल्स, पुलिस को देख लड़की ने कही ये बात

प्राइवेट केबिन में पकड़े गए कपल्स, पुलिस को देख लड़की ने कही ये बात
प्राइवेट केबिन में पकड़े गए कपल्स, पुलिस को देख लड़की ने कही ये बात
झांसी. यूपी के झांसी में बुधवार को पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में छापा मारकर 6 कपल को आपत्त‍िजन‍क स्थ‍िति‍ में पकड़ा। पकड़े जाने पर कपल्स अलग-अलग बहाने बनाने लगे। किसी ने कहा- सर, हम चाय पीने आए थे, एक लड़की ने कहा- पढ़ाई करने आए थे, शांत जगह नहीं मिल रही थी, इसलिए यहां आ गए।


रेस्टोरेंट में केबिन में बैठने के लिए कपल्स देते थे अलग से चार्ज

झांसी के खुशीपुरा इलाके में बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज है। पास में टक प्वाइंट नाम से रेस्टोरेंट है, जहां खाने-पीने की सुविधा है।

- महिला थाना एसओ अर्चना सिंह ने बताया, मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेस्टोरेंट में गलत काम होता है। इसलिए बुधवार दोपहर अचानक वहां छापा मारा गया। रेस्टोरेंट में अंदर 6 केबिन बने हैं, जिसे देखकर साफ जाहिर है कि वो खास तौर पर कपल्स के लिए ही बनाए गए।

- केबिन के अंदर कूलर और टेबल बेंच पड़ी हुई थी। सभी केबिनों में लड़के-लड़कियां थीं। खाने-पीने के सामान कपल्स को केबिन में ही दे दिए जाते हैं। सभी केबिन में दरवाजे लगे हैं, जिसे अंदर से बंद करने की सुविधा है। पुलिस ने जब अचानक दरवाजा खुलवा तो अफरा-तफरी मच गई।

- कपल्स आपत्तिजनक स्थिति में थे। पुलिस को देख सभी अपना चेहरा छिपाने में लग गए। सभी स्टूडेंटस लग रहे थे। फिलहाल, सभी से पूछताछ की जा रही है।

- जांच में पता चला है कि कपल्स से खाने-पीने के बिल के अलावा 50 रुपए प्रति घंटा अलग से चार्ज किया जाता था। ये केबिन में बैठने की फीस होती थी।







पकड़े जाने पर कपल्स ने बनाए अजीबो-गरीब बहाने







- एसओ ने बताया, पुलिस को देख कपल्स ने अलग-अलग बहाने बनाए। किसी ने कहा, हम तो चाय-कॉफी पीने आए थे। वहीं, एक लड़की ने कहा, कहीं शांत जगह नहीं मिल रही थी, इसलिए यहां पढ़ाई करने आ गए। हमने कोई गलत काम नहीं किया। हमें छोड़ दीजिए प्लीज।

- सभी को थाने लाया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। इनके पैरेंट्स को भी बुलवाया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- रेस्टोरेंट ओनर को भी अरेस्ट कर लिया गया है। खबर मिल रही थी कि रेस्टोरेंट में काफी दिनों से केबिन में अश्लील हरकतें चल रही थीं।

3 शहरों में तीन बीवियां, कभी साली तो कभी मकान मालिक की बेटी से की शादी

3 शहरों में तीन बीवियां, कभी साली तो कभी मकान मालिक की बेटी से की शादी
3 शहरों में तीन बीवियां, कभी साली तो कभी मकान मालिक की बेटी से की शादी
जयपुर. कॉलेज में पढ़ने वाले साथी व सास सहित तीन लोगों की हत्या करने के बाद अपनी पहचान छुपाकर जयपुर में रह रहे आरोपी को सोमवार को झोटवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बूंदी के मोहम्मद रफीक (46) के कब्जे से 6 कारतूस सहित एक पिस्तौल व कार बरामद की है। रफीक 1990 में बूंदी कॉलेज में सहपाठी रहे अमित की हत्या करने के बाद जेल गया और जमानत के बाद फरार हो गया। मकान मालिक की बेटी से की शादी, लेकिन साली और सास को लेकर चला गया..

रफीक उर्फ अमन अली उर्फ अर्जुन की क्राइम फाइल

>1990 में बूंदी कॉलेज के साथी अमित की हत्या की

>जमानत मिलने पर बूंदी में ही फिर मारपीट, हत्या का प्रयास, लड़की भगाने के 5 और केस, फरार हुआ।

> आगरा पहुंचा, जन्मतिथि कम करवाकर अमन नाम से 12वीं पास कर फिर एलएलबी की। मार्बल कारोबार से जुड़ा, एक लड़की से शादी की, अपने कारोबारी साथी इश्तियाक की सुपारी देकर हत्या करवा दी

> जयपुर में घाटगेट में किराए से रहने लगा। मकान मालिक की बड़ी बेटी से शादी की, लेकिन साली व सास को लेकर लखनऊ चला गया।

> लखनऊ में सास से विवाद होने पर उसकी हत्या कर दी। पत्नी ने मुकदमा दर्ज करवाया तो जयपुर लौटकर करधनी इलाके में जाली कागजात बनाकर अर्जुन सिंह के नाम से रहने लगा




- डीसीपी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार तड़के स्पेशल के कांस्टेबल प्रवीण व सुरेश को सूचना मिली कि ढहर के बालाजी स्टेशन के पास एक व्यक्ति नैनो कार में हथियार बेचने आया है।

- एसएचओ गुर भूपेन्द्र सिंह टीम के साथ पहुंचे और रफीक को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि अमित मर्डर केस में जमानत मिलने के बाद रफीक पर मारपीट, हत्या के प्रयास व लड़की भगाने जैसे 5 और केस दर्ज हुए हैं।

- उस वक्त वह एलएलबी करने के बाद एलएलएम के साथ आईएएस की तैयारी कर रहा था, लेकिन मुकदमों के कारण परीक्षा नहीं दे सका। उसके बाद वह गिरफ्तारी से बचने को आगरा चला गया, जहां जन्मतिथि कम करवाकर अमन नाम से नए दस्तावेज बनवाए और ओपन बोर्ड से 12वीं पास करके फिर एलएलबी की और फिर आईएएस की तैयारी करने लगा। यहीं वह इश्तियाक नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर मार्बल का व्यवसाय भी करने लगा।

- उसी दौरान उसने एक लड़की से शादी भी कर ली, लेकिन कुछ दिन बाद इश्तियाक से विवाद होने पर 5 लाख रु. की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी और व्यवसाय बेचकर जयपुर में घाटगेट में किराए से रहने लगा।

- यहीं उसने मकान मालिक की बड़ी बेटी से शादी की, लेकिन छोटी बहन व सास को लेकर लखनऊ भाग गया और वहां फिर से मार्बल का व्यवसाय शुरू किया और साली से निकाह कर लिया। दिसम्बर 2016 में सास नईम अख्तर से विवाद हुआ तो उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। लाश को अचनेरा (मथुरा के पास) के पास फेंक गया।

- तब उसकी पत्नी ने लखनऊ में केस दर्ज करवाया, तो वह जयपुर आ गया और नांगल जैसा बोहरा के गणेश नगर में अर्जुन सिंह पुत्र पुरुषोत्तम के नाम से दस्तावेज बनाकर रहने लगा। इसी दौरान लखनऊ से उसकी पत्नी यहां पहुंची तो उसे ठिकाने लगाने के लिए पिछले कुछ दिनों से हथियार बेचकर उसने रुपयों का प्रबंध कर लिया था।

अपराधी ने भी उठा दिए सिस्टम पर सवाल

मुझे तो सजा मिल ही जाएगी, फर्जी दस्तावेज बनाने वाले अफसरों को भी सजा दिलवाओ

रफीक ने बोला- मैंने अपराध किया है तो मुझे कोर्ट सजा देगा। पुलिस उन अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई करे जिन्होंने मेरे फर्जी दस्तावेज बनाए हैं। मैंने दो अलग-अलग नामों से एलएलबी व एलएलएम करने के साथ अलग-अलग शहरों में कई दस्तावेज बनवाए। उन कलेक्टर-तहसीलदार को भी सजा दिलाओ। सास के मर्डर में लखनऊ पुलिस ने 12 हजार का इनाम घोषित कर रखा है।

प्रेम संबंध टूटने पर युवक ने दी जान, पेड़ से लगा ली फांसी

प्रेम संबंध टूटने पर युवक ने दी जान, पेड़ से लगा ली फांसी

प्रेम संबंध टूटने पर युवक ने दी जान, पेड़ से लगा ली फांसी
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में गुरुवार को एक युवक ने पेड़ पर फंदे से लटककर फांसी लगा ली। युवक के एक टीचर से प्रेम संबंध थे। महिला के पति ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की थी। पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध टूटने के कारण वह तनाव में था। इस कारण उसने सुसाइड कर लिया। जानिए क्या है मामला ....

- भीलवाड़ा के बरुदंनी गांव में जालेश्वर महादेव मंदिर रोड पर ग्रामीणों ने नीम के पेड़ पर लटका शव देखा। उन्होंने गांववालों को इस बारे में बताया। धीरे-धीरे वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए।

- ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में बीगोद थानाधिकारी महावीर प्रसाद वहां पहुंच गए। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा। जांच में उसकी जेब से मिले डॉक्यूमेंट के आधार पर उसकी पहचान हो गई।

- आस-पास मौजूद लोगों ने बताया कि युवक के एक स्कूल टीचर से प्रेम संबंध थे।

- पुलिस ने और जांच की तो पता लगा कि मृतक टोंक, राजमहल निवासी सत्यनारायण पुत्र राजमल खटीक है। वह 25 साल का था।

- बीगोद पुलिस ने राजमहल सरपंच को युवक के मरने की सूचना दी तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मांडलगढ़ चिकित्सालय भिजवाया।

एक ही मकान में रहते थे

- पुलिस के अनुसार सत्यनारायण के एक लेडी टीचर से संबंध थे। वह पास के सिंगोली में उसी मकान में रहता था जिसमें टीचर रहमह थी।

- टीचर शादीशुदा थी। कुछ समय पहले टीचर का पति सत्यनारायण के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा था। इस पर पुलिस ने सत्यनारायण को चेतावनी भी दी थी।

- पुलिस का मानना है कि प्रेम संबंधों के टूटने पर उसने फंसी लगाकर जान दे दी।

एक ही क्लास में पढ़ते थे साथ, एकतरफा प्यार में लड़के ने दी खौफनाक मौत

एक ही क्लास में पढ़ते थे साथ, एकतरफा प्यार में लड़के ने दी खौफनाक मौत
एक ही क्लास में पढ़ते थे साथ, एकतरफा प्यार में लड़के ने दी खौफनाक मौत

बांसवाड़ा.शहर में बुधवार दोपहर एक रहवासी कॉलाेनी में रहने वाली लड़की की उसके ही पड़ोसी ने एकतरफा प्यार में दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। लड़की अपने घर के बरामदे में कपड़े सुखा रही थी कि अचानक लड़के ने धारदार हथियार से उसके गले पर ताबड़तोड़ वार करते हुए उसका गला काट दिया। लड़की ने तड़प-तड़प कर घर में ही दम तोड़ दिया। लड़के की बेरहमी का इसी से पता चलता है कि जिस जगह लड़की पर हमला किया गया, वहां फर्श आैर दीवार खून से सन चुकी थी। एक ही क्लास में पढ़ते थे साथ...

- अगरपुरा कॉलोनी में बुधवार दोपहर 12 बजे ये वारदात हुई। जिसमें फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली 18 साल की वैशाली और उसके पिता पिंकेश शर्मा घर पर थे। विकलांग पिता घर में ऊपर की मंजिल पर थे और वैशाली नीचे की बालकनी में बाई के साथ कपड़े सुखाने के लिए आई थी। तभी पड़ोसी जगदीश बंजारा दीवार फांद कर घुस गया और वैशाली की गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया।

- इधर, मृतका के पिता पिंकेश ने बताया कि जगदीश और उसका भाई रमेश, दोनों वैशाली को लंबे समय से परेशान कर रहे थे। इसकी शिकायत वैशाली ने अपने घरवालों से भी कर रखी थी। कॉलोनी वालों ने जगदीश के आए दिन उधम मचाने की शिकायत पुलिस को की। परिजनों ने बताया कि वैशाली और जगदीश पहले एक ही क्लास में साथ पढ़े हैं।

बचाव में नौकरानी लट्‌ठ मारती रही पर वह गला काटने तक नहीं रुका

मामले की चश्मदीद बाई नीमा ने बताया कि दोपहर में मैं वैशाली के साथ बरामदे में कपड़े सुखा रही थी। इसी दौरान पड़ोस वाला लड़का जगदीश अचानक घर में आ गया और आते ही धारदार हथियार से वैशाली पर हमला करने लग गया। पहले तो मैं सहम गई, लेकिन मैंने हिम्मत करते हुए पास में पड़े लट्ठ को उठाया और जगदीश को मारने लगी, ताकि वह वैशाली को छोड़ दे। मैं उसे लगातार मारती रही, लेकिन वह वैशाली पर वार करने से नहीं रुका। उस पर मानों खून सवार था। उसके बाद वह मौके से भाग खड़ा हुअा।

- चश्मदीदों ने बताया कि जगदीश के साथ एक आैर लड़का भी था। वैशाली की मौत की खबर मिलते ही पड़ोसी जगदीश और उसके परिजन घर पर ताला लगाकर भाग गए। दो काॅन्स्टेबल उसे ढूंढ़ते हुए अमरदीप नगर पहुंचे। जहां पुरानी खंडहर झोपड़ी के अहाते में उगी झाड़ियों में जगदीश छुपा हुआ था। हत्या के बाद जगदीश ने खून से सनी शर्ट नहर में फेंक दी।

निशक्त पिता घर में थे, पर बेटी को बचाने आ नहीं सके

- वारदात के बाद एसपी कालूराम रावत फोर्स के साथ वैशाली के परिजनों से मिलने पहुंचे। बेटी के खून से सनी सीढ़ियों पर बिलखते निशक्त पिता पिंकेश को हताश हाल में देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें भीग गई।

- भाई और परिजनों की आंखों में आंसू थे, तो घटना को लेकर गुस्सा भी साफ नजर आ रहा था। पिंकेश घर में ऊपर की मंजिल पर ही थे, लेकिन बेटी को बचाने सीढ़ियां नहीं उतर पाए। इस बात का वे बार-बार मलाल जताते रहे।

- इसी दौरान भाई सोनू और उसके रिश्तेदार काफी गुस्से में आरोपी जगदीश के घर की तरफ बढ़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा दिया।

- पिता पिंकेश ने एसपी से कहा कि, साहब! मेरी बेटी के गुनहगारों को छोड़ना मत। कानून में उन्हें कुछ भी सजा मिले, लेकिन भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

- वहीं भाई सोनू ने कहा कि 5 दिन बाद राखी है। बहन को गिफ्ट देता, लेकिन बदमाशों ने इससे पहले ही उसकी जान ले ली।

- चाची कोमल ने बताया कि वैशाली की बड़ी बहन इंदौर में मामा के पास रहती है। सोनू और वैशाली चाचा के साथ रहते थे। चाचा सुबह ही उदयपुर गए थे।

40 फीसदी कट चुकी थी गर्दन

- माेर्चरी में वैशाली के परिजन की मांग पर लाश का पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि हथियार काफी धारदार था और काफी तेज झटका लगने से वह गर्दन में काफी गहराई घुस गया। करीब 40 फीसदी तक गर्दन कट चुकी थी। गर्दन के मसल्स और नसें कटने से मौत हुई। हालांकि, अभी रिपोर्ट आने का इंतजार है।