गुरुवार, 3 अगस्त 2017

बाड़मेर। जिला प्रशासन की अनूठी पहल ,आपदा प्रबंधन में ड्रोन का इस्तेमाल

बाड़मेर। जिला प्रशासन की अनूठी पहल ,आपदा प्रबंधन में ड्रोन का इस्तेमाल


बाड़मेर । अतिवृष्टि से प्रभावित इलाको में आपदा प्रबंधन में बाड़मेर जिला प्रशासन पहली मर्तबा आपदा प्रबंधन में ड्रोन की मदद ले रहा है। इसके जरिए प्रभावित इलाको में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकंलन किया जा रहा है।

No automatic alt text available.

आमतौर पर ड्रोन का नाम आते ही आसमान में फोटोग्राफी करने का अंदाजा लगाया जाता है। लेकिन बाड़मेर जिला प्रशासन ने ड्रोन के जरिए आपदा प्रबंधन करने की अनूठी पहल की है।

बाड़मेर में ऐसे स्थान पर जहां कार्मिक नहीं पहुंच पा रहे है वहां ड्रोन के जरिए सर्वे किया जा रहा है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के मुताबिक बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी में अतिवृष्टि प्रभावित गांवो में ड्रोन के जरिए पहली बार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजे के लिए सर्वे किया जा रहा है।

इसके अलावा सड़को की स्थिति, अतिवृष्टि से हुए नुकसान का भी आकंलन किया जा रहा है। उनके मुताबिक ड्रोन से सर्वे राजस्व कार्मिको के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। इससे प्रभावित इलाको में पानी में फंसे पशुओ का पता लगाने के साथ अतिवृष्टि से हुए नुकसान के आकंलन में खासी मदद मिल रही है।

बाडमेर से कुर्जा पैदल यात्रा संघ शनिवार को होगा रवाना

बाडमेर से कुर्जा पैदल यात्रा संघ शनिवार को होगा रवाना 

रिपोर्ट :- कपिल मालु / बाड़मेर 

बाडमेर । मां संच्चियाय भक्त मण्डल के तत्वाधान में बाडमेर से कुर्जा संच्चियाय माता पैदल यात्रा संघ श्रावण सुदी तेरस 5 अगस्त शनिवार को प्रातः5.30 बजे माणक होस्पीटल से रवाना होगा। मां संच्चियाय भक्त मण्डल के प्रकाश मालू व कपिल मालू ने बताया कि मालू भाईपा समाज द्वारा नवनिर्मित मालू गौत्रीय कुलदेवी मां संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा में मां संच्चियाय भक्त मण्डल द्वारा हर माह की चांदनी तेरस को मेले आयोजन किया जाता है।मालू ने बताया कि मा संच्चियाय भक्त मण्डल द्वारा कल्पेश मालू व विक्रम मेहता के नेतृत्व में 5 अगस्त श्रावण सुदी तेरस शनिवार को प्रातः 5.30 बजे माणक हास्पीटल से बाडमेर से कुर्जा पैदल यात्रा संघ का आयोजन किया गया है जो संघ माणक हासपीटल से रवाना होकर कल्याणपुरा,प्रताप जी पोल,करमु जी की गली,चैहटन चैराहा होते हुए संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा पहुचेगे जहां पहुच कर दर्शन,पूजा के बाद आरती का आयोजन होगा उसके पश्चात प्रसादी का आयोजन किया जायेगा। मालू ने बताया कि पैदल संघ में जाने वाले भाई-बहन माणक हास्पीटल पर अपना नाम लिखावे।

बाड़मेर। शहर में मच्छरों की भरमार, लोगों का जीना हुआ बेहाल , प्रशासन जल्द शुरू करे फोंकिग का कार्य

बाड़मेर। शहर में मच्छरों की भरमार, लोगों का जीना हुआ बेहाल , प्रशासन जल्द शुरू करे फोंकिग का कार्य

रिपोर्ट - छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 
बाड़मेर का स्वास्थ्य विभाग बेखबर है और शहर में आमजन मच्छरों की मार झेल रहा हैं। गत दिनों बाड़मेर में हुई बरसात के कारण शहर में आसपास के क्षेत्र में मच्छरों की भरमार हो गई है। जिसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोगो किसी भयंकर बिमारी फैलने का भी डर सता रहा है। मच्छरों की बढ़ती संख्या से विभाग की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। नतीजा, शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, हैजा व टाइफाइड जैसी बीमारियों के पनपने का डर बना हुआ है।

शहर के प्रत्येक वार्ड में फोकिंग करने के साथ-साथ आस-पास के गांवो में भी फोंकिग का कार्य प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द शुरू कर देना चाहिए ताकि आमजन को मच्छरों व बीमारियों से निजात मिल सके। 

Image may contain: one or more people


बाड़मेर । विश्वविख्यात पथमेड़ा गौशाला मे आज बाड़मेर के युवा करेगे 80 हजार का चारा भेट

बाड़मेर । विश्वविख्यात पथमेड़ा गौशाला मे आज बाड़मेर के युवा करेगे 80 हजार का चारा भेट
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर । जालोर स्थित विश्वविख्यात पथमेड़ा गौशाला में बारिश ने इतनी ताबाही मचाई है कि दो लाख गायों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है जिसको देखते हुये बाड़मेर के स्वर्णकार समाज के एक युवाओ के एक संघठन ने पहल करके करीबन 80 हजार रुपये की सहयोग राशि एकत्रित की । आज स्वर्णकार समाज के युवाओ का दल एकत्रित की गई सहयोग राशि से गों वंश के लिये चारा , दाला ,गुड़ लेकर बाड़मेर से पथ मेड़ा के लिये रवाना होगा। दल के हरीश सोनी ने बताया की बारिश के कहर के बाद से पथमेड़ा गौशाला मे जो गोवंश है उनके जीवन पर खतरा मंडरा रहा है जिसके देखते हुये हमारे संघठन ने स्वर्णकार समाज के जनसहयोग से 80 हजार रूपये इक्कठे किये उन पैसो से आज हमारा संघठन गायों के लिये चारा , दाला ,गुड़ लेकर पथमेड़ा गौशाला जायेगे। 

Image result for पथमेड़ा गौशाला

बुधवार, 2 अगस्त 2017

*बाड़मेर हिन्दू सिंह सोढा के निधन पर मुख्यमंत्री ने फोन कर संवेदना प्रकट की*

*बाड़मेर हिन्दू सिंह सोढा के निधन पर मुख्यमंत्री ने फोन कर संवेदना प्रकट की*

*बाड़मेर सोढाण के शेर माने जाने वाले हिन्दू सिंह सोढा के निधन पर आज सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनके पुत्र ईश्वर सिंह को फोन कर संवेदना प्रकट की।वसुंधरा राजे ने सोढा के परिवार को दुख की इस घड़ी में हिम्मत से कम लेने तथा हिन्दू सिंह जी के बताए रास्ते पर चलने की बात कही।उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वो उनके साथ हैं। जिला प्रभारी प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ ने भी हिन्दू सिंह सोढा के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की।*