गुरुवार, 30 मार्च 2017

सिरोही.मौत को गले लगाने से पहले व्हाट्सएप पर भेजी तस्वीर, साथी बचाते उससे पहले ही झूल गया हैडकांस्टेबल



सिरोही.मौत को गले लगाने से पहले व्हाट्सएप पर भेजी तस्वीर, साथी बचाते उससे पहले ही झूल गया हैडकांस्टेबल
मौत को गले लगाने से पहले व्हाट्सएप पर भेजी  तस्वीर, साथी बचाते उससे पहले ही झूल गया हैडकांस्टेबल
यहां पुलिस लाइन में गुरुवार दोपहर सरकारी कमरे में एक कांस्टेबल फंदे पर झूल गया। मौत को गले लगाने से पहले हेड कांस्टेबल ने फंासी लगाने की तैयारी सम्बन्धी तस्वीरें व्हाटसएप पर भेजी। भनक लगते ही साथी उसे बचाने पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वह वहां पंखे पर झूलता मिला।

पुलिस के अनुसार दोपहर करीब १२ बजे सूचना मिली कि यातायात में तैनात हेड कांस्टेबल लूणसिंह ने पुलिस लाइन में स्थित सरकारी आवास में पंखे पर फंदे पर लटक कर जान दे दी। आत्महत्या से पहले हैड कांस्टेबल ने अपने सहकर्मियों को व्हाट्स एप पर फंदे की फोटो भेजी थी। साथी उसके कमरे तक पहुंचे तक तक उसने जान दे दी थी। सिपाहियों ने दरवाजा तोडक़र उसके शव को फंदे से उतारा। कांस्टेबल ने अपने परिवार जनों को बुधवार को ही गांव भेज दिया था और दूसरा भाई आबूरोड के कॉलेज में पढ़ाई करने गया था। वह घर में अकेला था। पीछे उसने फंदा लगाया तथा पुलिस वर्दी में ही जान दे दी। पिछले कुछ समय से अवसाद में था और दवाएं दे रहा था।

मदनगंज किशनगढ़।टीचर के साथ शर्मनाक करतूत पर भड़के लोग, प्रिंसिपल के साथ कर डाली ये हरकत



मदनगंज किशनगढ़।टीचर के साथ शर्मनाक करतूत पर भड़के लोग, प्रिंसिपल के साथ कर डाली ये हरकत
टीचर के साथ शर्मनाक करतूत पर भड़के लोग, प्रिंसिपल के साथ कर डाली ये हरकत

यहां के माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल में कथित तौर पर महिला शिक्षिका से छेड़छाड़ को लेकर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ।




शिक्षिका के साथ आए परिजनों और लोगों ने जमकर गुबार निकाला। लोगों ने प्राचार्य का मुंह काला कर दिया। मौके पर पुलिस को पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी।




स्कूल में पिछले दिनों कथित तौर पर महिला शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ हुई। इसको लेकर गुरुवार को शिक्षिका अपने परिजनों और स्थानीय लोगों के साथ स्कूल पहुंच गई।




यहां प्राचार्य अपने कक्ष में बैठे थे। उनको देखते ही महिला शिक्षिका और लोग भड़क गए। उन्होंने प्राचार्य के साथ हाथापाई कर दी।




इस दौरान एक शख्स ने उसके हाथ पकड़ लिए। पीछे शिक्षिका ने प्राचार्य के मुंह पर काला रंग डाल दिया।




पुलिस ने किया मामला दर्ज

स्कूल में हंगामे की सूचना मिलते ही मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से प्राचार्य को छुड़वाया। इस मामले में शिक्षिका ने प्राचार्य के खिलाफ शिकायत दी है।

जयपुर.जयपुर में अब छात्र ने लगाई फांसी, 3 दिन पहले ही किराये पर लिया था कमरा



जयपुर.जयपुर में अब छात्र ने लगाई फांसी, 3 दिन पहले ही किराये पर लिया था कमरा
जयपुर में अब छात्र ने लगाई फांसी, 3 दिन पहले ही किराये पर लिया था कमरा

जयपुर के चौमू क्षेत्र में तीन दिन पहले ही प्रतियोगी परीक्षाएं देने के लिए किराए पर कमरा लेकर रहे छात्र का शव देख हर कोई भावुक हो उठा, परिजनों का हाल बुरा हो गया। कमरे से बरामद नोट से पता चला है कि उसने सुसाइड कर लिया...




चौमू के वार्ड 26 में मिला छात्र का शव

पुलिस के मुताबिक, जयपुर में छात्रा का शव मिलने के बाद अब युवक का शव चौमूं से बरामद हुआ है। अमुक युवक शहर के वार्ड 26 में रहता था और तीन दिन पहले ही उसने रूम को किराए पर लिया था।




सुसाइड नोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने चौमूं में रहने गया।




वहीं, राजधानी के करधनी थाना क्षेत्र में मोबाइल पर बात करते हुए पटरी पार करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक की ट्रेन की चपेट में आने से जान चली गई। ट्रेन के पहियों ने अंग कतर दिए। मृतक गोकुल मूलत: बागौर उदयपुरवाटी झुंझुनूं का रहने वाला था।

सांचौर (जालोर) पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह पर सालाना उर्स शुरू

सांचौर (जालोर) पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह पर सालाना उर्स शुरू

पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह पर सालाना उर्स शुरू

सांचौर (जालोर). उपखण्ड मुख्यालय के निकट पीर की जाल स्थित हजरत मख्दूम पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह के सालाना उर्स का आगाज़ बुधवार सुबह नमाज फजर व नेजा (झण्डा) चढ़ाकर किया गया। इस मौके कुर्आनख्वानी भी की गई। कार्यक्रम में सांचौर डीएसपी फाऊलाल मीणा, थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह, प्रधान टाबाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान डा. सैयद शमशेर अली, प्रतापपुरा सरपंच गौरव सारण, पूर्व सरपंच कूपाराम चौधरी, चितलवाना प्रधान हनुमानप्रसाद भादू, पंचायत समिति सदस्य हरीसिंह राव, भाजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष हाजी तैय्यबखान बागवान ने मजार पर चादर चढ़ाकर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। मौलाना हाफिज अवेश सिद्धीकी ने सलाम पेश किया। दरगाह वक्फ कमेटी के सचिव ऊके खांं ने बताया कि सात रोज चलने वाले इस उर्स में मौमीनों के लिए पानी, बिजली व चिकित्सा सहित लंगर का भी इंतजाम किया गया है। इस अवसर पर सदर हाजी गाजीखान मलेक, खजांची मीटूशाह, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष महेन्द्रङ्क्षसह राव, नायब सदर बाबू खां, मुबारकखां राजड़, बंटी, रमजानशाह, सावण खां, कासम, रहीम, मिश्रीशाह व उमरशाह सहित कई लोग मौजूद थे।

PALI: अपराध का ये भी गजब शौक : कच्छा-बनियान पहन करते है अपराध



फालना.PALI: अपराध का ये भी गजब शौक : कच्छा-बनियान पहन करते है अपराध
PALI: अपराध का ये भी गजब शौक : कच्छा-बनियान पहन करते है अपराध

प्रदेश के कुख्यात कच्छा गिरोह के एक बार फिर पाली जिले में सक्रिय होने के संकेत मिले हैं। पाली शहर में दो बार इसी प्रकार से सीसीटीवी फुटेज में कच्छा गिरोह के हथियारों से लैस होकर वारदात करने की जानकारी मिली थी। फालना में भी बीती रात इसी प्रकार एक मकान में कच्छा पहने व हथियार लिए गिरोह के सदस्यों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फालना थाने के सहायक उप निरीक्षक चौथाराम नागौरा ने बताया कि श्रीपाल नगर निवासी हरिसिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके मकान से एक मोबाइल और 43 हजार रुपए चोरी कर ले गए। इस मामले की जांच की गई तो चोरी हुए मकान के सामने वाले मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हुई है। इसमें कुछ युवक कच्छा पहने हुए और हाथ में हथियार लिए वारदात को अंजाम देकर बाहर निकलते दिख रहे हैं।

जानलेवा है यह गिरोह

यह गिरोह चोरी के बाद लोगों के साथ मारपीट करने और कई बार जान से मारने जैसी वारदात भी कर देता है। चोरी करते समय यदि कोई सामने आता है तो ये तलवार और सरिये जैसे हथियार से हमला कर देते हैं।

इसलिए आते हैं कच्छा-बनियान में

यह गिरोह कच्छा और बनियार में चोरी की वारदात को अंजाम देने आता है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार एेसा ये चोरी करते समय पकड़े जाने के डर से करते हैं। साथ ही वे अपने शरीर पर तेल भी लगा कर रखते हैं। जिससे कि कोई पकडने की चेष्टा करे तो बच कर निकल सकते हैं।