गुरुवार, 30 मार्च 2017

कांग्रेसियों ने पत्थर फैंक तोड़े बेरिकेड्स, फिर पुलिस ने लाठियां मार-मार कर दौड़ाया, पानी छोड़ा

कांग्रेसियों ने पत्थर फैंक तोड़े बेरिकेड्स, फिर पुलिस ने लाठियां मार-मार कर दौड़ाया, पानी छोड़ा

कांग्रेसियों ने पत्थर फैंक तोड़े बेरिकेड्स, फिर पुलिस ने लाठियां मार-मार कर दौड़ाया, पानी छोड़ा
जयपुर। किसानों के कर्ज माफ करने और मुआवजे की मांग पर गुरुवार को यूथ कांग्रेस ने एक बार फिर उग्र प्रदर्शन किया। जमकर पत्थर फेंके और बेरिकेड्स तोड़ने लगे। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। फिर वाटर कैनन से प्रहार भी किए गए। यूं हुआ प्रदर्शन...




- राज्य सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस की ओर से विधानसभा पर प्रदर्शन किया जा रहा है।

- यूथ कांग्रेस के उग्र प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार ने खासे बंदोबस्त किए हैं।

- इसी बीच आगे बढ़ते यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में नेता यहां रैली के रूप में पहुंचे और बेरिकेड्स की ओर आगे बढ़ गए।

- इसके बाद बेरिकेड्स तोड़ने का प्रयास किया गया। जब सफल नहीं हुए तो कांग्रेसियों ने पुलिस पर पत्थर फैंकना शुरू कर दिया।

- इसके बाद पुलिस को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।

- कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार शुरू कर दी। इसके बाद कांग्रेसी तितर-बितर हुए।

ये थी डिमांड, पूर्व में भी किया था ऐसा प्रदर्शन, कई को आई थी चोटें

- किसानों का ऋण माफ़ करने के लिए सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया।

- यह प्रदर्शन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बरार और प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना के नेतृत्व में किया गया।

- पूर्व में भी एक बार ऐसा ही प्रदर्शन इन दोनों के नेतृत्व में किया गया, जिसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट समेत कई को चोटें आई थीं।

- तब भी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बेरिकेड्स पर चढ़ गए और महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार करने लगे थे।

- इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। वह मामला कई दिन तक विधानसभा में गर्म रहा।

प्रदर्शन से पहले ये सब हुआ

- यूथ कांग्रेस के इस प्रदर्शन से पहले एक सभा भी हुई, जिसे प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी समेत कई नेताओं ने संबोधित किया था।

- इस सभा में ही बरार और चांदना ने आर-पार की लड़ाई की बात कही थी।

- इसके बाद नतीजतन यह उग्र प्रदर्शन किया गया। जिसके बदले पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

बाड़मेर श्री राम जन्म महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन।



बाड़मेर श्री राम जन्म महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन।
रामनवमी को लेकर राम जन्म महोत्सव समिती की बैठक सम्पन हुई। रामनवमी समिति के मिडिया प्रभारी रमेशसिंह इन्दा ने बताया की रामनवमी की तैयारियॉ को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यालय में विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त के सहमंत्री गिरधारीदान चारण व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मधुप की अध्यक्षता में बैठक सम्पन हुई। हर साल की भाति इस साल भी बाड़मेर में भव्य श्री राम नवमी जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा हे।भव्य व विशाल शोभा यात्रा निकलने के लिए अलग अलग व्यवस्थाओ को बाटा गया।बैठक में राम नवमी के लिए धन संग्रह समिति,राम रथ समिति,निम्रत्रन समिति,महिला समिति,प्रसार प्रचार समिति,पुरस्कार समिति,यात्रा मार्ग समिति,झांकी समिति,अतिथियों के मान समान की समिति और व्यवस्था समिति बनाकर सभी को जवाबदारी दी गई।इस बेठक में विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष छतुमल सिंधी,मंत्री चेलाराम

सिंधी,सह मंत्री किशोर भार्गव,कुंजबिहारी जोशी,बजरंग दल सयोजक सुखदेव सोनी,राजूसिंह सोढा,जसवंतसिंह आगोर,राहुल आचार्य,हनवंतसिंह कवास,ओमसिंह,दुर्गेश गौड़, किशन जाटोल,कृष्ण सोनी,माहवीर आचार्य सहित कही जने उपस्थित थे।

बाड़मेर दस दिवसीय एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर एक अप्रैल से



बाड़मेर दस दिवसीय एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर एक अप्रैल से
बाड़मेर। पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला मंडल, जिला माहेश्वरी महिला मंडल एवं श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में दस दिवसीय एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर एक अप्रैल से श्री माहेश्वरी पंचायत भवन बाड़मेर में प्रारंभ होगा।

पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला की प्रदेश उपाध्यक्षा श्रीमती सुशीला मेहता ने बताया कि दस दिवसीय एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर 01 से 10 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं शाम 5 बजे से 8 बजे तक चलेगा। इस शिविर में रेकी एक्युप्रेशर, सुजोक थेरेपी, कलर थेरेपी द्वारा बिना दवा के उपचार किया जाएगा। इस चिकित्सा पद्धति का कोई साईड इफैक्ट नहीं है। इस शिविर में दमा, कब्ज, गैस, लकवा, शुगर, माइग्रेन, पथरी, न्यूकोरिया, ब्लेड प्रेशर, बवासीर, जोड़ों का दर्द, नजर कमजोर, वजन घटाना, कमर का दर्द, साइटिका, सिर दर्द, चक्कर आना, हाईट बढाना, सरवाइकलपेन आदि बीमारियों का ईलाज किया जाएगा। इच्छुक व्यक्तियों को निःशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस शिविर में त्रिमुर्ति प्राकृतिक उपचार एवं प्रशिक्षण शोध संस्थान सुरतगढ के सुजोक थेरेपी चिकित्सक पवन कुमार भारद्वाज, मुरारी शर्मा, रेकी मास्टर अंजनी कुमार, एसहएस परमान भट्ट सेवाएं देंगे।

बाड़मेर नौनिहालांे के लिए आंगनबाड़ी पाठशाला वरदान साबित होगीःशर्मा



बाड़मेर नौनिहालांे के लिए आंगनबाड़ी पाठशाला वरदान साबित होगीःशर्मा

-जूनी आटी मंे जिला स्तरीय समारोह का आयोजन, आंगनबाड़ी केन्द्र बने नौनिहालांे की शिक्षा के केन्द्र।
बाड़मेर, 30 मार्च। राजस्थान सरकार ने महत्वपूर्ण परिवर्तन किया है, आंगनबाड़ी केन्द्र अब आंगनबाड़ी पाठशाला के रूप मंे जाने जाएंगे। आंगनबाड़ी पाठशाला नौनिहालांे के लिए वरदान साबित होगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को आंगनबाड़ी पाठशाला जूनी आटी मंे प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित जिला स्तरीय शिक्षण सामग्री वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी पाठशालाओं मंे नौनिहालांे को सहज भाषा एवं खेल के जरिए प्रारंभिक शिक्षा से जोड़ने की पहल की गई है। इसके लिए ड्रेस,बस्ते एवं शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। उन्हांेने ग्रामीणांे से कहा कि वे छह वर्ष से कम आयु वाले बच्चांे को नियमित रूप से आंगनबाड़ी पाठशाला भेजकर प्रारंभिक शिक्षा से जोड़े। जिला कलक्टर शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी को भी नौनिहालांे की रूचि एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शिक्षण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अध्यक्षीय उदबोधन मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी पाठशाला के जरिए बच्चांे को शिक्षा से जोड़ने के लिए नया कदम उठाया गया है। खेल-खेल के जरिए दुनिया को बदलने की पहल की सराहना करते हुए जिला प्रमुख ने ग्रामीणांे को राजस्थान दिवस की बधाई दी। उन्हांेने कहा कि इस तरह के प्रयास से बच्चांे को आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी। उन्हांेने कहा कि मौजूदा समय मंे बाड़मेर जिला हर क्षेत्र मंे प्रगति कर रहा है। उन्हांेने महिलाआंे को नौनिहालांे को शिक्षा से जोड़े रखने का संदेश दिया। उन्हांेने प्रत्येक क्षेत्र मंे महिलाआंे की भागीदारी को लेकर उनका आभार जताया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने कहा कि सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रांे को आंगनबाड़ी पाठशाला मंे बदलने संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। नाम परिवर्तन के साथ अब इसका उददेश्य भी बदल गया है। उन्हांेने कहा कि आंगनबाड़ी पाठशालाआंे के रूप मंे नई एवं अच्छी शुरूआत हुई है। इससे बच्चांे को प्रारंभिक शिक्षा मिलने के साथ उनमंे स्कूल जाने की प्रवृति पैदा होगी। उन्हांेने उपस्थित जन समुदाय से सरकारी योजनाआंे मंे भागीदारी निभाने का आहवान करते हुए कहा कि विशेषकर महिलाएं अपने बच्चांे को नियमित रूप से टीकाकरण करवाएं। उन्हांेने कहा कि टीकाकरण करवाने से कई बीमारियांे से बचा जा सकता है। जिला स्तरीय समारोह के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, राजवेस्ट पावर लिमिटेड के सीएसआर हेड विनोद विटठल, आटी ग्राम पंचायत के सरपंच रणजीताराम मेघवाल अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहे।

इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने आंगनबाड़ी पाठशाला एवं प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि अब 6 वर्ष तक की आयु के बच्चांे को रचनात्मक गतिविधियांे के जरिए प्रारंभिक शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई है। उन्हांेने अभिभावकांे से अपने बच्चांे को नियमित रूप से आंगनबाड़ी पाठशाला भेजने का अनुरोध किया। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा समेत अन्य अतिथियांे ने शिक्षण सामग्री किलकारी का विमोचन किया। इसके उपरांत आंगनबाड़ी पाठशाला मंे अतिथियांे ने बच्चांे को शिक्षण सामग्री वितरण की। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआती सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं अतिथियांे के स्वागत के साथ हुई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने किया। समारोह के दौरान धारा संस्थान के महेश पनपालिया, समाजसेवी मोहनलाल कुर्डिया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी नरपतसिंह, विद्यालय के संस्था प्रधान, महिला एवं बाल विकास विभाग के देवदत्त शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर हुए बच्चांे से रूबरूः जूनी आटी मंे आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा बच्चांे से रूबरू हुए। उन्हांेने सवाई, जीया समेत कई बच्चांे से उनके बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने बच्चांे से हाथ मिलाकर उनको प्रोत्साहित किया। जिला कलक्टर शर्मा ने आंगनबाड़ी पाठशाला मंे आयोजित होने वाली नियमित गतिविधियांे को देखने के साथ उपस्थित जन समूह एवं अतिथियांे को प्रार्थना तन भी सुंदर,मन हो सुंदर करवाई।

बाड़मेर कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से



बाड़मेर कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से
बाड़मेर, 30 मार्च। कक्षा 9 व 11वीं की वार्षिक परीक्षा 13 से 25 अपै्रल के मध्य दो पारियांे मंे आयोजित होगी। प्रथम पारी का समय प्रातः 7.45 से 11 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 12.15 बजे से 15.30 बजे तक होगी।

जिला समान परीक्षा के संयोजक एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालोतरा के प्रधानाचार्य भल्लाराम पटेल ने बताया कि कक्षा 9 की परीक्षा प्रथम पारी तथा कक्षा 11 की प्रथम एवं द्वितीय दोनों पारियों परीक्षा होगी। उनके मुताबिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 अप्रैल को कक्षा 9वी एवं 11वीं की अग्रेजी अनिवार्य,14को अवकाश तथा 15 अप्रेल को 9वीं की हिन्दी अनिवार्य तथा 11वीं लेखाशास्त्र,भौतिक विज्ञान, राज.विज्ञान, 17 को 9वीं तृतीय भाषा संस्कृत,उर्दू ,गुजराती 11वीं की रसायन विज्ञान ,व्यसायिक अध्ययन ,इतिहास 18 अप्रेल को स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा 11वीं की हिन्दी अनिवार्य 19 को 9वीं की गणित एवं 11वीं की समाज उपयोगी योजनाएं अनिवार्य, 20 अप्रेल को 9 वीं समाज उपयोगी योजनाएं तथा 11वीं की भूगोल ,कृषि विज्ञान 21 को 11वीं अर्थशास्त्र ,अंगेजी साहित्य 22 को 9वीं की विज्ञान 11वीं जीवविज्ञान ,हिन्दी साहित्य ,गुजराती साहित्य ,उर्दू साहित्य ,राजस्थानी साहित्य, कम्प्युटर विज्ञान मल्टी मीडिया इन्फो प्रक्टिसेस 24 को 9वीं की सामाजिक विज्ञान 11वीं की गणित एवं गृहविज्ञान ,संस्कृत साहित्य ,लोक प्रशासन ,समाज शास्त्र, चित्रकला 25 अप्रेल को 9वीं की कम्प्यूटर शिक्षा तथा 11वीं जीवन कौशल शिक्षा की परीक्षाऐं आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 10 अप्रैल को जिले की समस्त पंचायत समितियों के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रश्न पत्रों का वितरण प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रा.उ.मा.वि.बालोतरा से किया जाएगा। प्रश्न पत्र लेने के लिए संबंधित संस्था प्रधान स्वंय साथ में अधिकृत अधिकार पत्र लेकर आवे अन्यथा अपने प्रतिनिधि को मय फोटो प्रमाणित कर अधिकृत पत्र के साथ में भेजें। निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों बाड़मेर एवं बालोतरा शहर के अतिरिक्त के सभी निजी विद्यालयों के प्रश्न-पत्र निकटतम निर्धारित सरकारी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रखे जाएंग। साथ ही यहीं से सम्बन्धित निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संस्था प्रधान को परीक्षा दिवस को सम्बन्धित विषय के प्रश्न-पत्र पैकेट प्राप्त करने होंगे। निजी एवं मान्यता प्राप्त संस्थाओं के संस्था प्रधान को 10 अप्रेल को प्रातः प्रश्न-पत्र लेने के लिए संबंधित सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों के साथ आना होगा।