गुरुवार, 30 मार्च 2017

जैसलमेर अमर शहीद सागरमल गोपाजी का 71 वां बलिदान दिवस 4 अप्रेल को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा



जैसलमेर अमर शहीद सागरमल गोपाजी का 71 वां बलिदान दिवस 4 अप्रेल को

समारोहपूर्वक मनाया जाएगा





जैसलमेर 30 मार्च । स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारववर्ष के स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलनों में अपना सक्रीय बलिदान न्यौछावर करने में प्रमुख अग्रणीय स्थान रखने वाले एतिहासिक जैसलमेर मरु भूमि के स्वतंत्रता सेनानी वीर सपूत अमर शहीद सागरमल गोपा जी 71 वां बलिदान दिवस आगामी 4 अप्रेल मंगलवार (रामनवमी) के अवसर पर गड़सीसर प्रौल स्थित शहीद गोपा जी के स्मारक स्थल पर समारोहपूर्वक मनाया जाएगा।

अमर शहीद सागरमल गोपा जी के मुख्य परिवार सदस्य बालकृष्ण गोपा ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बलिदान दिवस के मौके पर नगर के प्रमुख जनप्रतिनिधिगणों , गणमान्य नागरिेकों , जन नेताओं के साथ ही अधिकारीगण और शहर के आमजन को विषेष रुप से आमंत्रित किया गया है। उन्होंने जिले के सभी आमनागरिेकों, जनप्रतिनिधियों , जिलाधिकारियों ,मीडियाकर्मियों व विभिन्न आदि से विनम्रतापूर्वक आग्रह किया गया है कि वे अधिकाधिक संख्या में बलिदान दिवस पर पधार कर जनसहभागिता बढावें।

-----000----

 
-----000----



आंगनवाडी पाठषाला में अभिभावकों की मासिक बैठक सुसम्पन्न



जैसलमेर 30 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च गुरुवार को जैसलमेर शहर स्थित गफूर भट्टा में आंगनवाड़ी पाठषाला वार्ड संख्या 4, 8 तथा 28 पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण की अध्यक्षता में उपनिदेषक,महिला एवं बाल विकास विभाग जैसलमेर श्रीमती स्नेहलता चैहान की माॅजूदगी में अभिभावकों की मासिक बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान उपनिदेषक श्रीमती स्नेहलता ने प्रारंभिक बाल्यावस्था षिक्षा की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने प्रारंभिक बाल्यावस्था षिक्षा के बारे में ें उपस्थित सभी महिलाओं को प्रौत्सहित करते हुए कहा कि प्रतिदिन बच्चों को समय पर आंगनवाड़ी पाठषालाओं पर भिजवाना सुनिष्चित करावें जिससे अधिकाधिक संख्या बालक-बालिकाएं विद्यालयों में प्रवेष ले सकें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री चारण ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र अब आंगनवाड़ी पाठषाला हो चुका है। उन्होंने बताया कि 3 से 4 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए किलकारी , 4 से 5 वर्ष तक के बच्चों को उमंग ,5 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को तरंग वर्क-बुक के संबंध में जानकारी दी गई जिससे बच्चों का सर्वागींण बौद्धिक विकास हो सकें। अंत में उपनिदेषक श्रीमती चैहान में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

---000--

 

जैसलमेर , बाल विवाह की रोकथाम विषय पर साक्षरता शिविर आयोजित



जैसलमेर , पालनहार षिविर में बायोमैट्रिक अपडेषन करावें
जैसलमेर , 30 मार्च। जिले में पालनहार योजना में लाभान्वित हो रहे पालनहारों का भामाषाह एवं बच्चों के आधार व अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र नवीन एसएसओ पोर्टल पर अद्यतन करवाने के लिए राज्य सरकार के दिषा निर्देषानुसार आगामी माह अप्रैल में विषेष अभियान चलाया जा रहा है।

सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्ममतसिंह कविया ने बताया कि इस क्रम में दिनांक 01, 07, 14 एवं 21 अप्रैल 2017 को जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में एवं दिनांक 02, 08, 15 एवं 22 अप्रैल 2017 को पंचायत समिति सांकड़ा परिसर में षिविरों का आयोजन रखा गया है।

सभी पालनहारों से अपील की गई है कि वे षिविर में आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड, अध्ययनरत प्रमाण पत्र एवं बैंक डायरी के साथ उपस्थित होकर अपने डाटा पोर्टल पर अपडेट करवा लेंवे।

---000---

बाल विवाह की रोकथाम विषय पर साक्षरता शिविर आयोजित
जैसलमेर 30 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बाल विवाह की रोकथाम विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

पूर्णकालिक सचिव डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल ने शिविर में बालिकाओं को विधिक जानकारियां देते हुए बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत विवाह की सही उम्र लडकी कम से कम 18 वर्ष व लडके की कम से कम 21 वर्ष है। उन्होनें यह भी कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है एवं कानूनन दण्डनीय अपराध है। उन्होने विधिक जानकारियां देते हुए यह बताया कि यदि कहीं बाल विवाह होने जा रहा है, तो कोई भी व्यक्ति पुलिस या न्यायालय के समक्ष रिपोर्ट या परिवाद दायर कर सकता है। पुलिस आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करती है। न्यायालय बाल विवाह रोकने के लिए अविलंब स्टे जारी कर सकता है। बाल विवाह के अपराध पर इनमें से सहयोंग व प्रेरित करने वाले परिवारजन, पण्डित, नाई, बाराती, बैण्ड वाले व अन्य सभी दोषियों को 2 वर्ष की अवधि का कारावास व 1 लाख रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया जा सकता है।

उन्होनें शिविर के दौरान राजस्थान दिवस पर हिन्दुस्तान स्काउट गाईड करवाए गए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में भाग लेकर प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। शिविर मंे उपस्थित सभी बालिकाओं को प्राधिकरण की ओर से अल्पाहार भी दिया गया। शिविर में अधिवक्ता जहांगीर मलिक, शिविर में अधिवक्ता जहांगीर मलिक, मांगीलाल पंवार, ज्योत्सना व्यास तथा पीएलवी संगीता मीना ने सहयोग किया।

---000---

जैसलमेर पुलिस थाना नोख में किशोर न्याय एवं बालकों की देखरेख और संरक्षण हेतु बैठक



जैसलमेर पुलिस थाना नोख में किशोर न्याय एवं बालकों की देखरेख और संरक्षण हेतु बैठक
पुलिस थाना नोख में बाल कल्याण समिति जिला जैसलमेर के अध्यक्ष श्री ब्रजमोहन रामदेव की अध्यक्षता में थाना परिसर में किशोर न्याय एवं बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत किशोर बालकों से श्रम करवाने की रोकथाम हेतु बैठक आयोजित की जाकर बालकों की देखरेख एवं सरंक्षण के संबंध में तथा बालकों पर होने वाले अत्याचार व उन अत्याचार को रोकने के सम्बध में एवं मिटिंग में मोजूद सदस्यों को बालकों के अधिकारों के बताया गया व बालकों के विरूद्ध हो रहे अपराधों की रोकथाम करने हेतु तरीके बताये गये। चाईल्ड हैल्प लाईन, पालन हार योजना के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में प्रभारी थाना कुशल सिंह सउनि, चाईल्ड लाईन जैसलमेर के अधिकारी/कर्मचारी, सी.एल.जी. सदस्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोख के प्रधानाध्यापक श्री विजय कुमार, मय अध्यापक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नोख के कर्मचारी, जिले के मानव तस्करी विरोधी युनिट के सदस्य सम्मिलित हुए।

बाद बैठक प्रभारी थाना नोख ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

जोधपुर पंजाब का हार्डकोर क्रिमिनल लॉरेंस बिश्नोई आठ दिन रिमाण्ड पर, अब जोधपुर में हुई गैंगवार का हो सकेगा खुलासा



जोधपुर पंजाब का हार्डकोर क्रिमिनल लॉरेंस बिश्नोई आठ दिन रिमाण्ड पर, अब जोधपुर में हुई गैंगवार का हो सकेगा खुलासा


चिकित्सक व ट्रैवल्स मालिक के मकान पर फायरिंग के मामले में मुख्य सूत्रधार पंजाब के हार्डकोर लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट ने गुरुवार को रिमाण्ड पर भेज दिया। अब आरोपी से रंगदारी के लिए हमला करवाने वाले स्थानीय व्यक्ति तथा हमलावरों के संबंध में पूछताछ की जाएगी।




पुलिस के अनुसार प्रकरण में आरोपी पंजाब के फाजिल्का में अबोहर तहसील के दुतारवली निवासी लॉरेंस बिश्नोई को कड़ी सुरक्षा के बीच बासनी थाने से सुबह कोर्ट लाया गया, जहां उसे महानगर मजिस्ट्रेट संख्या-7 में पेश किया गया। पुलिस ने अनुसंधान के लिए उसका दस दिन का रिमाण्ड मांगा, लेकिन कोर्ट ने आठ दिन का रिमाण्ड मंजूर किया। पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में बासनी थाने लेकर लौट गई।गौरतलब है कि गत चार मार्च को जैन ट्रैवल्स के ऑफिस में एक नकाबपोश युवक हथियार लेकर घुसा था। फायर न कर पाने के बाद वह साथी के साथ भाग निकला था। इसके तेरह दिन बाद यानि सत्रह मार्च की सुबह छह से साढ़े छह बजे के बीच समन्वय नगर निवासी डॉ सुनील चाण्डक तथा सेक्टर सात निवासी मनीष जैन के मकान पर छह युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। साथ ही मनीष जैन के घर के बाहर खड़ी मर्सडीज को भी जला दिया था। प्रतापनगर व शास्त्रीनगर थाने में जानलेवा हमले के मामले दर्ज किए गए थे।




रंगदारी के लिए करवाए हमले

जांच में सामने आया कि पंजाब की फरीदकोट जेल में बंद लॉरेंस ने इंटरनेट कॉल करके दोनों को वसूली यानि रंगदारी के लिए धमकाया था। वह दोनों से मोटी राशि एेंठने की फिराक में था। पुलिस छह हमलावरों में से तीन की पहचान कर पाई है। जिसमें जोधपुर के झंवर थानान्तर्गत खुडाला गांव निवासी विष्णु बिश्नोई तथा दो युवक हरियाणा के बताए जाते हैं। अभी तक एक भी हमलावर पकड़ में नहीं आया है।

पिण्डवाड़ा .फिल्म अभिनेता जोजो की कार पर पथराव

पिण्डवाड़ा .फिल्म अभिनेता जोजो की कार पर पथराव
फिल्म अभिनेता जोजो की कार पर पथराव
 बॉलीवुड अभिनेता जीतू वर्मा उर्फ जोजो पुत्र बद्रीप्रसाद वर्मा पर मोरस टोल प्लाजा के कुछ पहले मंगलवार शाम पहाड़ी से अज्ञात लोगों ने लूट की नीयत से पथराव कर दिया। उनकी दार्इं आंख के पास व हाथ पर चोटें आईं। पिण्डवाड़ा के निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद आबूरोड ट्रोमा सेन्टर रैफर किया। वे आबूरोड में ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यक्रम में आए थे और किसी
अन्य कार्यक्रम के लिए चितौडग़ढ़ जा रहे थे।
जोजो ने बताया कि टोल प्लाजा के कुछ पहले ही अचानक पहाड़ी से पथराव होने लगा, चालक ने तेजगति से टोल प्लाजा पहुंचकर कार रोकी। वहां अन्य लोगों ने भी पत्थरबाजी की शिकायत की। वर्मा की शिकायत पर टोल कर्मचारियों ने कहा कि इस प्रकार के हादसे तो आए दिन होते रहते हैं। हम भी क्या कर सकते हंै। गनीमत रही कि हादसे में वर्मा की दार्इं आंख के पास ही लगी अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। उन्हें पिण्डवाड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद आबूरोड स्थित ट्रोमा सेण्टर में भर्ती करवाया था। पिण्डवाड़ा थाने से नैनाराम ने ट्रोमा सेंटर में बयान व रिपोर्ट ली। बुधवार को हालत में सुधार होने पर छुट्टी दी गई। वे उदयपुर चले गए।
सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न
राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पिण्डवाड़ा होकर गुजरता है और हाईवे में तब्दील होने के बाद काफी सुरक्षित माना जाता था लेकिन अब लोगों को जान को हथेली पर रखकर गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है। घटना ने पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मार्ग से आए दिन कई बड़ी हस्तियां गुजरती हैं।